बुधवार, 3 जुलाई 2013

दूदू में अघोषित कर्फ्यू,घरों में कैद हुए ग्रामीण

दूदू में अघोषित कर्फ्यू,घरों में कैद हुए ग्रामीण
जयपुर/बिचून। खनन कार्य के विरोध में मंगलवार को दूदू के मोर डूंगर में भड़की विरोध की आग दूसरे दिन भी ठंठी नहीं पड़ी है। गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी और कर्फ्यू जैसे हालात में लोग घरों में कैद हो गए है। उगरियावास गांव में स्कूल,बाजार सब बंद हैं और सन्नाटा पसरा पड़ा है। उधर,पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही माहौल सामान्य हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दूदू मंडल के मोर डूंगर में जारी खनन कार्य के विरोध में मंगलवार को ग्रामीण उग्र हो गए थे। करीब 700-800 ग्रामीणों ने खनन कार्य में लगी मशीनों और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी। समझाइश को मौके पर पहुंचे डीएसपी से भी मारपीट की गई और उनके बचाव में आए गनमैन की रिवॉल्वर से एक छात्र मरलीधर जख्मी हो गया था।


पुलिस टीम को बचाने पहुंचा अतिरिक्त बल

मंगलवार को डीएसपी के साथ मारपीट के दौरान गोली लगने से छात्र के घायल होने के बाद और उग्र हुई भीड़ से डीएसपी,गनमैन और पुलिस के वीडियोग्राफर गजेन्द्र को बचाने पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता पहुंचा और उन्हें छुड़ाया। जयपुर ग्रामीण एसपी अशोक नरूका के अनुसार हमले में डीएसपी सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएमएस अस्पताल में गनमैन महेन्द्र की हालत गंभीर है।

महिला सहित 8 गिरफ्तार

पुलिस ने भीड़ को उकसाने के मामले में सरपंच नेमीचंद बैरवा,गजानंद कुमावत,प्रेमचंद कुमावत,कान्हाराम बैरवा,हनुमान बैरवा,लक्ष्मणराम कुमावत,कन्हैयालाल कुमावत और संतारी को गिरफ्तार किया है। जबकि पकड़े गए रामप्रसाद जाट की भूमिका की जांच कर रही है।

दो माह से जारी है विवाद

पहाड़ी को खनन कार्य के लिए लीज पर देने का ग्रामीण दो माह से विरोध कर रहे थे। कलक्टर और एसपी के साथ बैठक भी हो चुकी थी। साथ ही खान विभाग ने इस खनन कार्य को सही बताया था,लेकिन ग्रामीणों का आरोप था कि खनन से पहाड़ी पर बने मंदिर को नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने आमसभा की और जुलूस के रूप में पहाड़ी पर बने गोरखनाथ मंदिर रवाना हुए। डीएसपी राजपाल सिंह ने समझाने का प्रयास किया,लेकिन वे पहाड़ी के पास लगे गेट को तोड़ अंदर घुस गए। चार पोपलीन मशीन,दो डम्पर व ट्रैक्टर के अलावा थड़ी एवं टैंट में आग लगा दी।

पुलिस ने सेक्स करते पकड़ा, फिर पॉर्न फिल्म बना इंटरनेट पर डाल दी


पुलिस ने सेक्स करते पकड़ा, फिर पॉर्न फिल्म बना इंटरनेट पर डाल दी

 
ये वाकया इंफाल के पास चूड़चंद्रपुर इलाके का है.पिछले हफ्ते की एक रात थी और इंडियन रिजर्व बटालियन के चार लोग खूगा डैम इलाके में गश्त पर थे. इस इलाके में नागरिकों की एंट्री की मनाही है. गश्त के दौरान इन जवानों ने एक आदमी और औरत को यहां आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा.

आरोप है कि पहले इन जवानों ने कपल को पीटा और महिला के साथ छेड़छाड़ की और फिर उन्हें दोबारा सेक्स करने के लिए मजबूर किया. इस दौरान एक जवान ने अपने मोबाइल फोन पर इस एक्ट की फिल्म बना ली. अगले ही दिन उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया और कुछ ही दिनों में यह क्लिप वायरल हो गई.
porn
इसके बाद स्थानीय लोगों को पता चला कि इस पूरी हरकत के पीछे सुरक्षा बल हैं. प्रदर्शन शुरू हो गए और आंदोलनकारी आईआरबी जवानों की बर्खास्तगी की मांग करने लगे. मामले की सच्चाई चंद्रचूड़पुर इलाके के एक एनजीओ के महिला से पूछताछ के बाद सामने आई. फिर एनजीओ महिला को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गया और शिकायत दर्ज करवाई गई.

पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसकी जानकारी मिलने पर प्रदर्शनकारी थाने पहुंच गए और आरोपियों को उन्हें सौंपने की मांग करने लगे. कुछ ही देर में प्रदर्शन हिंसक हो गया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.




 

डूबने से विवाहिता सहित दो की मौत

डूबने से विवाहिता सहित दो की मौत

बाड़मेर ।सरहदी जिले बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में एक विवाहिता सहित दो जनों की पानी में डूबने से मौत हो गई चौहटन थानान्तर्गत बूठ राठौड़ान गांव में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। एएसआई खीमसिंह ने बताया कि बूठ राठौड़ान गांव के निवासी देवचंद ने मामला दर्ज करवाया कि उसका चचेरा भाई द्वारकाराम (27) पुत्र घमुराम मेघवाल मंगलवार दोपहर एक बजे गांव के ओपनवेल पर खड़ा था कि पैर फिसलने से वह अन्दर गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृत अवस्था में युवक को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इसी तरह पुलिस थाना शिव के अन्तर्गत जोरानाडा गांव की सरहद में सोमवार शाम को टांके में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। गेनाराम पुत्र बस्ताराम निवासी जोरानाडा ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार शाम छह बजे उसकी पत्नी ईनिया (22) पुत्री भोमाराम की टांके से पानी भरते समय पांव फिसलने से अन्दर गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंगलवार सुबह उपखण्ड अधिकारी मोहनसिंह राजपुरोहित द्वारा मौका स्थिति का मुआयना कर मेडीकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव को परिजन को सुपुर्द कर मामले की जांच उपखण्ड अधिकारी स्वयं कर रहे है।

जेल में फंदा लगाकर झूला दुष्कर्मी



जेल में फंदा लगाकर झूला दुष्कर्मी
भरतपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सजा भुगत रहे एक कैदी ने बुधवार को जेल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला डीग कस्बे के उपकारागृह का है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस के अनुसार करीब तीन महीने पहले पहाड़ी क्षेत्र के मातूकी गांव में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गोविंदगढ़ निवासी प्रीतम नाम के युवक को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद इस युवक को डीग उपकारागृह मेंं भेज दिया गया। यहां जेल में बुधवार सुबह प्रीतम का शव फंदे से लटका मिलने पर जेल प्रशासन की ओर स्थानीय थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को स्थानीय राजकीय अस्पताल में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी।

सोमवार, 1 जुलाई 2013

माउंट आबू में दो लड़कियों से रेप

माउंट आबू में दो लड़कियों से रेप
जयपुर। राजधानी से घर छोड़ भागी दो किशोरियों के साथ माउंट आबू में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़कियां जिन 2 युवकों के साथ जयपुर से भागी थीं उन्हीं की हवस का शिकार हुई। रविवार रात पुलिस ने लड़कियों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद घटनाक्रम की पुष्टि की है।

जयपुर के ज्योति नगर थाना प्रभारी मोहर सिंह पूनिया के अनुसार सहकार मार्ग निवासी 16 वष्ाीüय किशोरी अक्सर फोन पर एक युवक से बात करती थी। इसे लेकर किशोरी की परिजनों से कहासुनी हो गई। नाराज किशोरी अपने यहां काम करने वाली महिला की 13 साल की लड़की को लेकर घर से निकल गई।

दोस्त के साथ पहुंची माउंट आबू

पुलिस के अनुसार लड़की ने घर से निकल कर अपने दोस्त नीतेश को बुला लिया। नीतेश अपने साथ सुशील नाम के लड़के को लेकर सहकार मार्ग पहुंचा। यहां से चारों अजमेर गए। दिनभर घूमने के बाद चारों माउंट आबू पहुंचे। यहां सुशील ने अपने एक मित्र से दो कमरों का मकान किराए पर लेने की बात कही। मकान मिलने के बाद आरोपियों ने किशोरियों को अलग-अलग कमरों में रखकर दुष्कर्म किया।

फरार आरोपी यूपी के हैं

माउंट आबू में लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना आरोपियों के मित्र ने किशोरी के घर फोन कर दी। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और जयपुर की किसी फैक्ट्री में काम करते हैं।