गुरुवार, 27 जून 2013

मवेशियों के तारबंदी में घुसाने का किया विरोध

मवेशियों के तारबंदी में घुसाने का किया विरोध
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच एक सीमा स्तंभ पर कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान सिंध रेंजर्स स्तरीय मासिक बैठक बुधवार कोपाकिस्तान के खोखरापार पिलर814 कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।


सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कमांडेंट आरके नेगी ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।बैठक में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बंकर, मोर्चा व ओपी टावर के निर्माण पर नाराजगी जताई । बैठक में मवेशी चराने की आड़ में तस्करी बढऩे की आशंका जताने के साथ ही पाकिस्तान के मवेशी सीमा पार कर भारतीय इलाके में प्रवेश करते हैं जिस पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से बैठक में सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की ओर से होने वाली सालाना फायरिंग पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई। भारतीय दल का नेतृत्व कोमंदेंत एम् एल गर्ग और पाक रेंजर का नेतृत्व मोहम्मद सिद्दीक ने किया

राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस




राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस

. चन्दन सिंह भाटी


 राजस्थान में प्रस्तावित रिफाइनरी बाड़मेर के पचपदर में ही लगेगी। इस घोषणा का सबसे बड़ा फायदा आने वाले विधानसभा चुनावो और
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा इतना बड़ा होगी कि कांग्रेस राज्यमें दुबारा सरकार बनाने का सपना सपना न रह जाए सूबे मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत से लेकर कांग्रेस से छोटा बाड़मेर नेता इस बात को लेकर पुरे राजस्थान मेंसरकार की अब तक के इतिहास की सबसे से बड़ी उप्लब्दी के रूप में गिना रहेथे लेकिन लिलाला की जगह पचपदरा शिफ्ट करने का फेसला सरकार को भारी पड़ सकता है इस बात का आप अंदाजा सकते हो कि पचपदरा में घोषणा के बादकांग्रेस के मुख्यमंत्री,मंत्री .विधायक या नेता ने किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है फेसले के बाद राजनीति केजानकार यह मान रहे है कि पहले ही मारवाड़ और पुरे राजस्थान में जाट मतदाताभवरी प्रकरण में महिपाल मदेरणा के साथ जो कुछ हुआ उसके लेकर गहलोत और कांग्रेस से खासे नाराज है उसके बाद राजस्थान में मारवाड़ और यह तक किपुरे राजस्थान में जाटो के कदावर नेता कर्नल सोनाराम चोधरी के विधानसभाइलाके से प्रस्तावित रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट करने की घोषणा को जाट मतदाताओ में यह सन्देश जा रहा है कि एक बार सूबे के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने कर्नल सोनाराम चोधरी साइड में कर दिया है इस बात को लेकर कर्नल सोनाराम चोधरी ने भी साफ़ कहा कि यह सब कुछ सूबे के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के कहने पर हुआ है





बाड़मेर जिले की पाच विधानसभासीटो जिनमे से बायतु ,बाड़मेर ,चोहटन शिव और गुदामालानी पर तो इसका सीधानुक्सान कांग्रेस को होगा इसके आलावा भी मारवाड़ के पाली जोधपुर जालोर जैसलमेर और नागोर में जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान इसी साल होने विधानसभा में पंहुचा सकते है साथ पुरे राजस्थान में भी इस जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर असर पड़ सकता है एक अनुमान के मुताबिक इस घोषणा से कांग्रेस को एक दर्जन सीटो पर नुकसान हो सकता है
जानकार यह भी मानते है कि अगले साल होने वाले लोकसभा सीटो पर भी इस घोषणा का खामियाजा तीन से चार लोकसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान पंहुचा सकते है यह वह लोकसभा सीटे है जहा पर कांग्रेस के साथ यह मतदाता पिछले कई दशको से हुए है बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा ,जोधपुर .पाली .जालोर -सिरोही लोकसभा इसके साथ ही नागोर लोकसभा के मतदाताओ पर भी कर्नल सोनाराम चोधरी दबदबा मान  
जाता है  इसी महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर ,बाड़मेर और जैसलमेर आकर चले गए थे लेकिन रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलो जब से रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति को लेकर विवाद हुआ तो सताधारी पार्टी के बाड़मेर जिले कांग्रेस विधायक ,मंत्री और सांसद को मानो साप सुंग गया कोईभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है या आप कह सकते है  कि आलाकमान ने 

चुप रहने फरमान सुना रखा हो भाजपा अपनी सुराज संकल्प अगले माह जोधपुर संभाग में शरू करेगी महारानी वसुंधरा इस में मुदे को अब पूरी तरीके से भुनाएगी कि कांग्रेस सरकार को तो रिफायनरी लगानी
ही नहीं है इस साल होने विधानसभा चुनावो में वोट बटोरने के लिए थोठी घोषनाए कर रही है इस तरह कांग्रेस के बड़ा घाटा और भाजपा को मोटा फायदा होगा


इस बार कांग्रेस के परम्परागत जाट मतदाता नाराज चल रहे है उपर से गहलोत सरकार का निर्णय जाट मतदाताओको दूर करेगा का मतलब साफ है कि अब गहलोत को न तो खाते बन रही है और नही उगलते

बुधवार, 26 जून 2013

बाड़मेर आपसी संघर्ष में दो की मौत आधा दर्जन घायल



बाड़मेर आपसी संघर्ष में दो की मौत आधा दर्जन घायल

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती गागरिया गाँव में समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच हुए खुनी संघर्ष में दो जनों की मौत की खबर हें .वाही इस संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए .घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार के लिए भर्ती कराया हें .सूत्रानुसार पुराना गगरिया गाँव में खेत के पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए .एक घंटे चले इस खुनी संघर्ष में दो जनों की मौत की खबर हें मरने वालों में सतर वर्षीय इमाम और इलियास शामिल हें ,खुनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए .घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया .घटना की विस्तृत रिपोर्ट आणि शेष हें .
--

ओलम्पियन मजदूरी को मजबूर



ओलम्पियन मजदूरी को मजबूर

श्रीगंगानगर। गांव की गलियों में जब उसकी साइकिल चलती है तो लगता है जैसे वह उड़ रही है। उसकी रफ्तार देख गांव वाले उसे रफ्तार का जादूगर कहते हैं।
शंघाई में हुए विशेष ओलम्पिक में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाला यह रफ्तार का जादूगर है सादुलशहर के गांव लाधूवाला का राजेश वर्मा। राजेश सरकारी नौकरी न मिल पाने से निराश हो मनरेगा में मजदूरी कर रहा है। नौकरी के 10 किमी दूरी 15 मिनट में तय
विमंदित बालकों की संस्था तपोवन मनोविकास विद्यालय के छात्र राजेश ने वर्ष 2007 में शंघाई में हुए अंतरराष्ट्रीय विशेष ओलम्पिक में हिस्सा लिया। राजेश ने राष्ट्रीय स्पर्द्धा में 10 किलोमीटर दूरी 16 मिनट में पूरी की, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा में यही दूरी 15 मिनट में पूरी कर गोल्ड मैडल जीता। शंघाई से वापसी पर घोषणाएं तो बहुत हुई पर पूरी एक भी नहीं हो पाई। तत्कालीन सरपंच ने उसे नि:शुल्क भूखंड देने की घोषणा की जो आज तक नहीं मिला।

कर्ज लेकर साइकिल खरीदी
बेटे का शौक देखकर पिता धनराज वर्मा ने बीपीएल चयनित होने के बावजूद कर्ज लेकर साइकिल खरीदी। चितौड़गढ़ में 1991 में हुई राज्य स्तरीय बहुविकलांग खेलकूद प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद तो वह लगातार सफलता हासिल करता गया।
लिए जयपुर तक चक्कर लगा चुका है, परन्तु उसे निराशा ही हाथ लगी। राजेश का कहना है कि विमंदित समझ कर उसे कोई काम नहीं देता। सरकारी नौकरी मिल जाए तो वह मां-बाप की सेवा कर पाएगा।

बेटे से शादी का झांसा देकर विधायक ने किया रेप, रिकॉर्डिंग कर कोर्ट में घसीटा



तिरुअनंतपुरम।। जेडी(एस) के एक विधायक और उसके बेटे पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने सबूत के तौर पर पूरे वाकये की विडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली।
mms
पीड़ित महिला की शिकायत पर केरल पुलिस ने पूर्व मंत्री और विधायक थेटायिल और उनके बेटे आदर्श के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि शादी का वादा कर बाप और बेटे दोनों ने उसके साथ रेप किया।

महिला को जैसे ही शादी न करने की साजिश की भनक लगी, उसने सबूत के तौर कोर्ट में पेश करने के लिए अंतरंग दृश्यों का विडियो बना लिया। महिला की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि विधायक के बेटे आदर्श के साथ शादी का वादा कर बाप-बेटे करीब दो साल से उसका यौन शोषण कर रहे थे।

महिला ने कहा कि आदर्श ने उसके साथ शादी का वादा किया था, इसलिए उसने शारीरिक संबध बनाए। इसके बाद उसे विधायक के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया और ऐसा न करने पर आदर्श के साथ उसकी शादी नहीं कराने की बात कही गई।

पीड़ित महिला के मुताबिक, उसे काफी समय बाद पता चला कि आदर्श किसी और लड़की से शादी कर रहा है। इसके बाद उसने मामले का पर्दाफाश करने के लिए अपने कमरे में कैमरा लगाकर विधायक और उसके बेटे के साथ अंतरंग दृश्यों का विडियो बना लिया।