सोमवार, 29 अप्रैल 2013

परिचय पत्र हेतु मतदाताओं को फोटो जमा करवाने के लिए अंतिम मौका मंगलवार है अंतिम दिन


परिचय पत्र हेतु मतदाताओं को फोटो जमा करवाने के लिए अंतिम मौका
मंगलवार है अंतिम दिन
       जैसलमेर, 29 अप्रेल/वर्तमान में जैसलमेर तहसील में मतदाता सूची में नाम जोड़नेनाम हटाने व अशुद्ध नाम को शुद्ध करने के कार्य के साथ-साथसमस्त मतदाताओं को शत-प्रतिशत फोटो परिचय पत्र जारी करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
       निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) अशोक चौधरी ने जैसलमेर के सभी मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदाताआें को परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है अथवा जिन मतदाताओं के फोटो मतदाता सूची में नहीं हैंवे मतदाता अपना पासपोर्ट साईज का फोटो 30 अप्रेल मंगलवार को ही संबंधित बीएलओ या पटवारी के पास जमा करवा दें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 30 अप्रेल के पश्चात फोटो परिचय पत्र से शेष रहे मतदाताओं को बोगस अथवा फर्जी मतदाता अथवा यहाँ से स्थानान्तरित होना मानते हुए उनके नाम हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
      बीएलओ को दी चेतावनी
       निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) ने चुनाव कार्य में लगे सभी बीएलओ को भी चेतावनी दी है कि या तो सभी मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र प्राप्त कर पेश करें तथा सभी के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सूची जमा कराएं अथवा मंगलवार 30 अप्रेल के पश्चात ऎसे मतदाताओं को बोगस या फर्जी अथवा स्थानान्तरित मानते हुए उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही जेन्डर अनुपात व ई/पी अनुपात (1000 जनसंख्या पर 540 मतदाता) भी हासिल करेंअन्यथा उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के नियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगीजिसके तहत किसी भी लापरवाह बीएलओ के विरूद्ध कभी भी गाज गिर सकती है।
       उन्होंने बीएलओ से कहा है कि वे सचेत रहकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने-अपने भाग के लक्ष्य हासिल करें व निर्धारित मानदण्ड पूरे करें।
---000---
छठी आर्थिक गणना के लिए क्षेत्रवार प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
जैसलमेर, 29 अप्रेल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले मे छठवीं आर्थिक गणना का क्षेत्रीय कार्य दिनांक 16 मई 2013 से आरम्भ किया जा रहा है। यह कार्य 15 जून 2013 तक चलेगा।
 अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने इससे संबंंधित गणना कार्य के लिए  छठवी आर्थिक गणना-2012 मे नियुक्त प्रगणक/सुपरवाईजरो का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है।
इसके अनुसार चार्ज क्षेत्र तहसीलजैसलमेर के लिए 02-03 मई को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभा कक्षकलेक्ट्रेट जैसलमेर में चार्ज क्षेत्र तहसील पोकरण के लिए 08-09 मई को तहसील पोकरण - सभा कक्ष में,चार्ज क्षेत्र तहसील फतेहगढ़ के लिए 04-05 मई को राजीव सेवा केन्द्रफतेहगढ़ मेंचार्ज क्षेत्र  तहसील भणियाना के लिए 10-11 मई को तहसील भ्णियाना - सभा कक्ष मेंचार्ज क्षेत्र  नगर परिषद जैसलमेर के लिए 03-04 मई को नगर परिषद जैसलमेर- सभा कक्ष में तथा चार्ज क्षेत्र  नगर पालिका,पोकरण के लिए 05-06 मई को नगर पालिका पोकरण के सभा कक्ष में प्रशिक्षण होगा।
इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने चार्ज अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार से प्राप्त सीडी का प्रदर्शन एवं प्रत्येक प्रगणक एवं पर्यवेक्षक से प्रायोगिक तौर पर दस-दस परिवारों की अनुसूचियाँ 6-ए में भरवाकर तथा उसी के आधार पर 6-बी एवं 6-सी अनुसूचियाँ तैयार कर स्वयं तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा जांच कर त्रुटियों का निवारण करेंगे। 
यह भी निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक प्रगणक/सुपरवाईजर निर्धारित तिथियों में प्रातः 10.00 बजे प्रशिक्षण  स्थल पर  अनिवार्य रूप से भाग लेंइसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

फुटबॉल खिलाड़ी ब्रुनो को 22 साल कैद

फुटबॉल खिलाड़ी ब्रुनो को 22 साल कैद

ब्राजिलिया। ब्राजील में अपनी महिला मित्र की हत्या की साजिश रचने वाले फुटबॉल खिलाड़ी ब्रुनो फर्नाडिस और हत्या करने वाले एक पूर्व पुलिस अधिकारी को न्यायालय ने 22 साल के कारावास की सजा सुनाई है। "बोला" नाम से चर्चित मार्कोस एपरीसिडो डॉस सैंटोस नाम का यह शख्स एलिजा सामुडियो की हत्या का दोषी पाया गया था।

एलिजा का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। ब्रुनो के मित्रों की गवाही को लेकर अभियोग पक्ष के वकील ने न्यायाधीश के सामने यह दलील दी थी कि ब्रुनो ने एलिजा की हत्या करने के लिए बोला को किराए पर लिया था।

ज्ञात हो कि एलिजा की हत्या वर्ष 2010 में हुई थी। ब्रुनो शादीशुदा थे, इसके बावजूद वह पोर्न स्टार एलिजा से मिले और उनके साथ अपना प्रेम संबंध बनाया। इस जोड़े से एक बेटा भी हुआ, लेकिन तब तक इस जोड़ी में अलगाव हो चुका था। ब्रुनो के अनुसार एलिजा बच्चे को लेकर उन पर काफी दबाव डाल रहीं थी, जिसके कारण उन्होंने एलिजा की हत्या की साजिश रची थी।

करीब डेढ़ महीने पहले जब ब्रुनो दोषी पाए गए, तब उन्होंने स्वीकार किया कि वह एलिजा की मौत के बारे में जानते हैं और उन्होंने अपने कई मित्रों से समस्या का हल निकालने में उनकी मदद करने को कहा भी था।

"पत्नी"से परेशान हो रहे हैं भाजपा नेता

"पत्नी"से परेशान हो रहे हैं भाजपा नेता
रांची। झारखंड में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता "पत्नी" से परेशान हो रहे हैं। मीडिया के सामने आकर पत्नी होने का दावा कर नेताओं के लिए असहज परिस्थिति पैदा कर रही हैं। जनवरी तक अर्जुन मुंडा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे बैजनाथ राम इस कड़ी में सबसे ताजा उदाहरण हैं।

शनिवार को अनुसूचित जाति शाखा की उपाध्यक्ष सीमा राय नई दिल्ली में मीडिया से मुखातिब हुई और कहा कि उनके "पति" ने उन्हें संकट में लाकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि भगोड़ा पति कोई और नही राम हैं। वे पहले से ही शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं।

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सोमवार को बताया कि बैजनाथ राम और सीमा राय दोनों को पार्टी से निलंबित किया जा चुका है। इस तरह के आरोप का सामना करने वाले बैजनाथ राम पहले भाजपा नेता नहीं हैं। अर्जुन मुंडा सरकार में ही जनवरी तक मंत्री रहे सत्यानंद झा बतुल पर भी ऎसे ही आरोप लग चुके हैं।

सोनी देवी नाम की शिक्षिका ने 2011 में आरोप लगाया था कि बतुल उनके पति हैं और उनसे उन्हें एक बच्चा भी है। बतुल ने इस आरोप से इनकार किया, लेकिन सोनी देवी मीडिया के सामने अपना दावा दोहराती रही।

भाजपा ने बतुल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उनसे कोई कारण भी बताने के लिए नहीं कहा गया। बतुल ने पार्टी से इस्तीफा भी नहीं दिया। इस तरह का दोहरा मापदंड अपनाने पर पार्टी के भीतर ही कई लोगों की भृकुटि तन गई है।

अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर भाजपा के एक नेता ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से पार्टी की छवि पर असर पड़ता है। दोनों ही आरोपी नेता पूर्व मंत्री हैं। दोनों नेताओं पर लगे आरोप में पार्टी को एक समान मापदंड अपनाने का साहस दिखाना चाहिए।

इससे पहले भाजपा को तब भी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था जब इसके पहले पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ऎसे ही आरोपों के कारण सुर्खियों में आए थे। लेकिन मरांडी ने 2006 में पार्टी छोड़ दी और अपनी अलग से पार्टी बना ली।

ब्राजील की मॉडल से सेक्‍स करने पर विवाद में घिरे रोनाल्‍डो


एक ओर जहां स्‍मार्टफोन पर जरा सी लापरवाही से शादीशुदा जिंदगी में दरार की नौबत आ गई वहीं मध्‍य प्रदेश सरकार लिव-इन रिलेशनशिप को हरी झंडी देने की तैयारी में है। लेकिन, फुटबॉल के सुपर स्‍टार क्रि‍स्‍टीनो रोनाल्‍डो ब्राजील की एक मॉडल के साथ शारीरि‍क संबंध बनाने पर वि‍वाद में आ गए हैं। माना जा रहा है कि इस मॉडल के साथ संबंध बनाने को लेकर रोनाल्‍डो ने अपनी रशि‍यन गर्लफ्रेंड और सुपरमॉडल इरीना शायक को भी अंधेरे में रखा। मामला तब खुला, जब ब्राजीलि‍यन मॉडल और वहां पर 'मि‍स बम बम' के खि‍ताब से नवाजी जा चुकी एंड्रेसा उरैच ने एक समाचार पत्र से हुई बातचीत में इसका खुलासा कि‍या। एंड्रेसा का कहना था कि रोनाल्‍डो का शरीर परफेक्‍ट है, जैसे कि‍सी भगवान की तरह। उनके शरीर से मादक खुशबू आती है। 
 ब्राजील की मॉडल से सेक्‍स करने पर विवाद में घिरे रोनाल्‍डो
27 वर्ष की ब्राजीलि‍यन मॉडल एंड्रेसा उरैच ने ब्राजील के मॉडलिंग कंपटीशन में इस बार मि‍स बमबम का खि‍ताब जीता है। उन्‍होंने लंदन के अखबार द सन से हुई बातचीत में खुलासा कि‍या कि उनका फुटबॉल स्‍टार रोनाल्‍डो के साथ अफेयर है। द सन से हुई बातचीत में उन्‍होंने बताया कि कैसे उनकी और रोनाल्‍डो की आंखे पहली बार चार हुईं। 

पुरुष फौजी को अगवा कर हफ्ता भर गैंगरेप करती रहीं चार महिलाएं, फिर पत्‍थर मार कर पहाड़ों में फेंका

स्‍टार फुटबॉलर रोनाल्‍डो भले ही नई सुपरमॉडल से सेक्‍स करने के कारण विवादों में आ गए हों, लेकिन जिम्‍बाब्‍वे में यौन उत्‍पीड़न का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चार महिलाओं ने एक पुरुष सैनिक को अगवा कर करीब हफ्ते भर उसके साथ गैंगरेप किया। इन महिलाओं के गिरोह ने पुरुष सैनिक को पत्‍थर भी मारे और पहाड़ों में फेंक कर फरार हो गईं।
पुरुष फौजी को अगवा कर हफ्ता भर गैंगरेप करती रहीं चार महिलाएं, फिर पत्‍थर मार कर पहाड़ों में फेंका
25 साल के इस पीडित शख्‍स के साथ अनहोनी की शुरुआत उस वक्‍त हुई जब उसने जिम्‍बाब्‍वे के मुटारे शहर में इन महिलाओं से लिफ्ट मांगी। इस मर्सिडीज कार में दो महिलाएं और एक पुरुष पहले से सवार था। कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने कार दूसरी तरफ मोड़ ली। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सैनिक ने जब कार दूसरी तरफ मोड़ने की वजह पूछी तो कार में सवार लोगों ने उसे चाकू से डराया-धमाकाया।मेनिकालैंड पुलिस के प्रवक्‍ता असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर नुजोनडिवा क्‍लीन ने स्‍थानीय अखबार को बताया कि रूट डायवर्ट होने के बाद सैनिक ने जब उन लोगों से पूछा कि वो उसे कहां ले जा रहे हैं तो उनका जवाब था कि वो कुछ खाने का सामान लेने जा रहे हैं। इस पर सैनिक ने उनसे अनुरोध किया कि वो उसे कार से उतार दें। इतना सुनते ही ड्राइवर ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी दी। कार में बैठी एक महिला ने इस शख्‍स की आंखों पर काली पट्टी बांध दी।पुलिस प्रवक्‍ता के मुताबिक आरोपी इस शख्‍स को एक सुनसान मकान में ले गए। उसे नंगा कर दिया गया और उसकी जेब से 35 डॉलर भी निकाल लिए। आरोपियों ने इस शख्‍स को उस मकान में 19 से 23 अप्रैल तक बंधक बनाए रखा। इन्‍होंने इस सैनिक को कई मर्तबा अपने ग्रुप की एक महिला से सेक्‍स के लिए मजबूर किया। इसके बाद उन्‍होंने फिर से आंखों पर काली पट्टी बांध दी और डंगमवुरा की पहाडियों पर फेंक कर फरार हो गए। सैनिक के बाएं पैर पर पत्‍थर मारने के भी निशान थे, जिस वजह से उसके गंभीर चोट आई है।

इस सैनिक ने सकुबुवा पुलिस स्‍टेशन में अपने साथ हुए हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।