बुधवार, 30 जनवरी 2013

आरएएस के नए पैटर्न पर उठे सवाल

आरएएस के नए पैटर्न पर उठे सवाल

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने राजस्थानी के पाठ्यक्रम प्रतिशत को माना नाकाफी, कहा- अन्य प्रदेशों की तरह अपनी भाषा को क्यों नहीं प्राथमिकता?
बाड़मेर आरएएस के नए पैटर्न में जहां आरपीएससी ने राजस्थानी भाषा और साहित्य को तवज्जो दिए जाने का दावा किया है वहीं अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ने राजस्थानी के पाठ्यक्रम प्रतिशत को नाकाफी माना है।
समिति केसंभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थानी भाषा को जितना भी स्थान दिया गया है वह स्वागत योग्य है, परन्तु आरपीएससी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसे राजस्थान में नियुक्त किए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी तैयार करने हैं और राजस्थान मूल के ही अभ्यर्थियों का चयन करना है। भाटी ने पंजाब, गुजरात व महाराष्ट्र सहित कई अन्य प्रांतों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां प्रांतीय भाषाएं इन परीक्षाओं की माध्यम भाषाएं तो हैं ही, प्रांतीय भाषा व निबंध के अनिवार्य प्रश्र पत्र भी होते हैं। साथ ही वहां की भाषा और उसके साहित्य को वैकल्पिक विषय के रूप में चुने जाने की सुविधा भी अभ्यर्थी को मिलती है। उन्होंने सवाल उठाया कि अन्य प्रदेशों की तरह आएएएस का पाठ्यक्रम निर्माण क्यों नहीं किया जाता? वर्तमान पाठ्यक्रम में राजस्थानी भाषा ज्ञान के लिए 100 अंक का अनिवार्य प्रश्र पत्र निर्धारित करने की वकालत करते हुए भाटी ने कहा कि तभी राजस्थानी प्रतिभाओं के साथ न्याय हो सकेगा। नहीं तो पूर्व की भांति बाहरी अभ्यर्थी ही लाभ में रहेंगे। समिति ने कहा है कि आरएएस, एडीजे, पीआरओ, चिकित्सा एवं इन्जिनियरिंग सहित अन्य पदों हेतु आयोजित परीक्षाओं में भी राजस्थानी भाषा के प्रश्र पत्र को अनिवार्य किए जाने से ही लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अधिकारी सही मायने में लोक सेवक सिद्ध हो सकेंगे। लोक भाषा के ज्ञान के बिना लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अधिकारी लोक दण्डक साबित होंगे।

बाड़मेर फिर मिले साठ ज़िंदा बम ....गुरूवार बमों का होगा निस्तारण

बाड़मेर फिर मिले साठ ज़िंदा बम ....गुरूवार बमों का होगा निस्तारण

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा गृह रक्षा दल के प्रांगन में चल रही खुदाई के दौरान आज फिर साठ ज़िंदा बम मिलने शहरी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई गौरतलब हे की दो रोज पूर्व इसी स्थान पर खुदाई के दौरान दस ज़िंदा बम मिले थे।बम मिलाने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे से बमों का निस्तारण करने के लिए सेना का बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुँच बमों का निरिक्षण किया .बम भारत पकिस्तान के मध्य उनीस सौ पेंसठ और इकहतर के युद्ध के दौरान के बताये जा रहे हें .जो अनफटे रह गए थे .बम निरोधी दस्ते द्वारा गुरूवार को बमों का निस्तारण किया जाएगा

बाड़मेर अपराध समाचार ........आज की खबरे

बाड़मेर अपराध समाचार ........आज की खबरे 
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देशानुसार रतनलाल स.उ.नि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा मोजा चालकना में मुलजिम भजनलाल पुत्र जयराम विश्नोई निवासी चालकना को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 14 पव्वे अंग्रेजी शराब व मोजा सोनड़ी में मुलजिम सुखराम पुत्र सांवताराम मेगवाल नि. सोनड़ी के कब्जा से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
सड़क हादसे में एक मौत
बाड़मेर नारायणा पुत्र दुर्गाराम जाट नि. बायतू चिमनजी ने मुलजिम हनवन्तसिंह पुत्र केशाराम जाट नि. भूरटीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन आरजे 04 पीएम 0796 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के छोटे भाई के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

मारपीट का मामला दर्ज 
बाड़मेर .श्रीमति सुशीला पत्नि ईश्वरसिंह राव नि. नोसर ने मुलजिम सतीदान पुत्र भूरदान राव नि. नोसर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा प्लोट में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह श्रीमति नथुदेवी पत्नि नरपतदान राव नि. नोसर ने मुलजिम मोहनदान राव नि. नोसर वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा प्लोट में प्रवेश कर मुस्तगीसा व परिवार वालो के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर श्री देवकरण पुत्र रामपाल मीणा नि. राजपुरा अलवर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा महावीर नगर में खड़े मुस्तगीस के ट्रक में भरे 426 कार्टन बीयर के चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4 साल की बच्ची से आंगनबाडी में दुष्कर्म



4 साल की बच्ची से आंगनबाडी में दुष्कर्म
छिंदवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा विकास खंड के ग्राम पेंडोनी में सोमवार शाम एक आंगनबाडी केन्द्र में चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार की सनसनी खेज जानकारी सामने आई है। इस घटना के बाद पीडित बालिका के परिजन थाने में रिपोर्ट लिखवाने और बालिका के उपचार के लिए करीब दस घंटे तक भटकते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पेंडोनी के आंगनबाडी केन्द्र में सोमवार शाम आंगनबाडी कार्यकर्ता ललिता परतेती के पुत्र विक्की धनराज परतेती ने अपनी मां की अनुपस्थिति में वहां खेल रही 4 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किया। इस दुष्कृत्य से बालिका बेहोश हो गई। पीडिता की मां को इस घटना की जानकारी मिलते ही वह आंगनबाडी पहुंची और बच्ची को लेकर पांढुर्णा अस्पताल पहुंची तो उसे पहले रिपोर्ट लिखाने की सलाह देते हुए अस्पताल कर्मियों ने उसे पांढुर्णा थाना भेजा गया।थाने के पुलिस कर्मियों ने उसे अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय जाने को कहा। इस दौरान पीडित बच्ची का रक्तसाोव होता रहा। इस दौरान कुछ नागरिकों ने हस्तक्षेप कर पीडिता को पांढुर्णा के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल में कोई उपचार नहीं किया गया तथा मंगलवार दोपहर पीडिता को करीब एक सौ किलोमीटर दूर छिंदवाडा जिला अस्पताल भेजा गया जहां शाम को 5.30 बजे इलाज शुरू हो पाया। पीडित बालिका की मां देवकी चौधरी ने आरोप लगाया है कि पांढुर्णा कस्बे में पुलिस और अस्पताल के डाक्टरों का रवैया अमानवीय था तथा पुलिस कर्मियों ने उसे इधर-उधर भटकाने का काम किया। अस्पताल में महिला चिकित्सक भी नदारद थी। बालिका की मां ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही से बलात्कारी लड़का फरार हो गया।

भारतीय जांबाज का सिर कलम करने वाले को पाकिस्‍तानी सेना ने दिया 5 लाख का इनाम



भारतीय जांबाज का सिर कलम करने वाले को पाकिस्‍तानी सेना ने दिया 5 लाख का इनाम

नई दिल्ली. एक पत्रिका में छपे शाहरुख खान के लेख पर बेतुकी बयानबाजी करने वाले पाकिस्‍तान ने भारत को उकसाने वाली एक और कार्रवाई की है। मेंढर में भारतीय जांबाज शहीद हेमराज का सिर कलम करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के नामी आतंकी अनवर खान को आईएसआई और पाकिस्तानी सेना की तरफ से इस कुकृत्य के लिए पांच लाख रुपए का इनाम मिला है। आईबी और रॉ के साथ मिलिट्री इंटेलीजेंस की गोपनीय जानकारी से यह खुलासा हुआ है। फोन इंटरसेप्ट से जुटाई गई जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई है। पूछने पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने   कहा, ‘अभी इस विषय में मैं कुछ कह नहीं सकता। कई रिपोर्ट मिली हैं। हम उनका बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं।’
खुफिया जानकारी में बताया गया है कि पाक सरकार और आईएसआई के अधिकारियों ने आतंकी संगठनों और उनके स्थानीय प्रशिक्षुओं के साथ यह योजना बनाई थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के 10 और जैश-ए-मोहम्मद 5 के आतंकी शामिल थे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आईएसआई की टाटापानी यूनिट के सूबेदार जब्बार खान ने पाक सेना की मुजाहिद रेजीमेंट के साथ इस घटना को अंजाम दिया।