बाड़मेर फिर मिले साठ ज़िंदा बम ....गुरूवार बमों का होगा निस्तारण
बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा गृह रक्षा दल के प्रांगन में चल रही खुदाई के दौरान आज फिर साठ ज़िंदा बम मिलने शहरी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई गौरतलब हे की दो रोज पूर्व इसी स्थान पर खुदाई के दौरान दस ज़िंदा बम मिले थे।बम मिलाने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे से बमों का निस्तारण करने के लिए सेना का बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुँच बमों का निरिक्षण किया .बम भारत पकिस्तान के मध्य उनीस सौ पेंसठ और इकहतर के युद्ध के दौरान के बताये जा रहे हें .जो अनफटे रह गए थे .बम निरोधी दस्ते द्वारा गुरूवार को बमों का निस्तारण किया जाएगा
बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा गृह रक्षा दल के प्रांगन में चल रही खुदाई के दौरान आज फिर साठ ज़िंदा बम मिलने शहरी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई गौरतलब हे की दो रोज पूर्व इसी स्थान पर खुदाई के दौरान दस ज़िंदा बम मिले थे।बम मिलाने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे से बमों का निस्तारण करने के लिए सेना का बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुँच बमों का निरिक्षण किया .बम भारत पकिस्तान के मध्य उनीस सौ पेंसठ और इकहतर के युद्ध के दौरान के बताये जा रहे हें .जो अनफटे रह गए थे .बम निरोधी दस्ते द्वारा गुरूवार को बमों का निस्तारण किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें