रविवार, 30 सितंबर 2012

सोमवार सुबह आठ बजे वन्य जीव सुरक्षा जागरूकता रेली हें आप सादर आमंत्रित हें





सोमवार सुबह आठ बजे वन्य जीव सुरक्षा जागरूकता रेली हें आप सादर आमंत्रित हें माननीय विधायक मेवाराम और उप खंड अधिकारी विनीता सिंह जी हरी झंडी दिखायेंगे
आइये प्रण ले वन्य प्राणी सरंक्षण सप्ताह में .....वन्य प्राणियों की सुरक्षा ......वन्य जीवो से प्रेम और उनकी सुरक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म हें --

पैसे लेकर सेक्स के आरोप पर भड़की एक्ट्रेस

 
बीजिंग। चीनी एक्ट्रेस झांग जीई ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन पर पैसे लेकर
कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता बो शिलाई से सेक्स करने का आरोप लगा रहे हैं। झांग ने कहा है कि उन पर आरोप लगाने वाले पहले अपनी मां के चरित्र की जांच करें।

गौरतलब है कि शिलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर अवैध तरीकों से महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप हैं। शिलाई पर केस चलाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

झांग ने टि्वट किया है कि जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं शिलाई केस में शामिल हूं या नहीं तो मैं उनको बता दूं की पांच महीने पहले ही मैं क्लीयर कर चुकी कि मैं इसमें शामिल नहीं हूं।
आज आपको मैं सीधा सपाट जवाब दूंगी। घर जाओ और अपनी मां से पूछो कि क्या वह वहां मौजूद थी। अगर वह वहां मौजूद थी तो मैं भी वहां थी।

सरहद पर पसरा ऊर्जा का अखूट भण्डार बाड़मेर बना इनर्जी हब




सरहद पर पसरा ऊर्जा का अखूट भण्डार  बाड़मेर बना इनर्जी हब
- डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
,

बाड़मेर

राजस्थान का बाड़मेर जिला अपने भूगर्भीय भण्डारों व परिवेशीय विलक्षणताओं की वजह से अब पूरे देश में अपनी अलग पहचान कायम करने लगा है। हाल के वर्षों में आए बहुआयामी बदलाव ने बाड़मेर को अब तीव्र विकासशील इलाकों की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया है जहाँ विकास ने ऐसी रफ्तार पकड़ ली है कि अब वहाँ रुकने का कोई नाम ही नहीं है। तरक्की का यह सफर हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने लगा है।

राजस्थान भर में बाड़मेर अब उन चुनिन्दा क्षेत्रों में अपना स्थान बना चुका है जहाँ हाल के वर्षों में विकास का स्वरूप तेजी से निखरा है। ख़ासकर ऊर्जा के क्षेत्र में बाड़मेर अव्वल है।बाड़मेर जिले में वर्तमान में तीन बड़ी कम्पनियां निजी क्षेत्र में कार्य करते हुए जिले के उत्थान में लगी हुई हैं। इनके द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 10,000 हजार करोड़ रुपये का विनियोग कर बाड़मेर जिले को ऊर्जा के हब में परिवर्तित कर दिया गया है।



केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड

केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने 1990 के दशक से बाड़मेर जिले में पेट्रोलियम पदार्थो के भण्डारण का सर्वे प्रारम्भ किया। वर्ष 2002 तक आते-आते इस कम्पनी ने पेट्रोलियम पदार्थ निकालने का निश्चय किया व अन्ततः ओएनजीसी की तीन प्रतिशत की भागीदारी के साथ यह कार्य प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर के मंगला क्षेत्र में गत दो दशक की भारत में सबसे बड़ी खोज के रूप में तेल के भण्डार मिले। अब तक इस कम्पनी को भाग्यम एवं ऐश्वर्या क्षेत्रों सहित 25 स्थानों पर तेल के भण्डार मिले हैं। वर्ष 2009 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा मंगला क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करते हुए यहां कम्पनी द्वारा तेल निकालना प्रारंभ किया गया। वर्तमान में 175000 बेरल का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है जो निरन्तर बढ़ने की संभावना है।

राज वेस्ट पावर लिमिटेड

राजवेस्ट पॉवर लिमिटेड जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की एक कम्पनी है जो बाड़मेर जिले के भादरेश गंाव में 1080 मेगावाट का पॉवर प्लान्ट सीएफबीसी तकनीक पर स्थापित कर रही है। कम्पनी 135 मेगावॉट की लिग्नाईट आधारित 8 इकाई स्थापित करेगी जिसमें से कम्पनी द्वारा 6 इकाई कमीशन की जा चुकी हैं एवं शेष 2 यूनिट अक्टूबर 2012 तक कमीशन किया जाने का लक्ष्य है। कम्पनी का लिग्नाईट आधारित विद्युत उत्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान है।

गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्रोजेक्ट

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की गिरल लिग्नाइट तापीय विद्युत परियोजना के अन्तर्गत गिरल में 125-125 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित हैं जिनका निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। ये दोनों इकाइयाँ सी.एफ.बी.सी. बॉयलर तकनीक पर आधारित हैं।

इन इकाइयों के लिए लिग्नाइट की आपूर्ति राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा गिरल प्लांट के पास स्थित खदानों से की जाती है। चूँकि राजस्थान में लिग्नाइट के प्रचुर भंडार हुै, इनसे उत्पादित बिजली अन्य स्थानों यथा झारखण्ड, बिहार से मंगवाये गये कोयले से उत्पादित बिजली की तुलना में काफी सस्ती दर पर उपलब्ध होती है, अतः लिग्नाइट आधारित बिजलीघर का निर्माण गिरल में किया गया है।

गिरल विद्युत गृह राजस्थान का प्रथम लिग्नाइट आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है एवं विश्व में इस क्षमता का पहला विद्युत उत्पादन संयंत्र है जहां काम में आने वाले लिग्नाइट में सल्फर की मात्र 6 प्रतिशत से भी ज्यादा है। वर्ष 2011-12 के दौरान इस कम्पनी द्वारा 5000 लाख यूनिट का उत्पादन किया गया है।

खनिजों का खजाना है बाड़मेर

बाड़मेर जिले में प्रधान व अप्रधान दोनों ही प्रकार के खनिजों का भण्डार उपलब्ध है जिनके लिये 570 खनन पट्टे जारी कर खनिजों को निकाला जा रहा है। खनिज उद्योग से जहां एक ओर करोड़ों रुपये की वार्षिक राजस्व की प्राप्ति हो रही है वहीं दूसरी तरफ ये खनिज विद्युत ऊर्जा उत्पादन में महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। इनमें कपूरड़ी लिग्नाईट प्रोजेक्ट को कोयला उपलब्ध कराने हेतु कार्यरत खान महत्त्वपूर्ण है। जिले में अप्रयुक्त खनन क्षेत्र को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हर स्तर पर सार्थक प्रयासों को अंजाम दिया जा रहा है।

मरुधरा अब अपने भूगर्भ में से ढेरों प्राकृतिक उपहारों को लुटा रही है और कहा जा सकता है कि थार का समृद्ध आँचल अब सोना उगल रहा है। प्रकृति के अनुपम उपहारों ने बाड़मेर की परंपरागत छवि को ही बदल कर रख दिया है। अब बाड़मेर वह इलाका है जहां रोज लिखी जा रही है विकास की नई-नई इबारतें।

बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!

बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!

मुंबई। टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस" जल्द ही ऑनस्क्रीन होने जा रहा है। शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने जा रही है। वहीं इस बार शो में रियल लाइफ के हीरो भी अपना जलवा बिखेरेंगे। मशहूर गुलाबी गैंग की नेता संपतपाल भी शो में शिरकत करने जा रही है।

सूत्रों की मानें तो ददुआ और ठोकिया जैसे डाकुओं की नगरी की असरदार लीडर संपत पाल भी बिग बॉस के इस सीजन में अपना हंगामा बरपाने का तैयार है। मालूम हो कि संपत पाल चित्रकूट के मशहूर गुलाबी गैंग की नेता हैं जिसका नाम लेते ही मर्द भी कांपने लगते है।

उल्लेखनीय है कि गुलाबी गैंग को न केवल अपने बांदा इलाके में जाना जाता है बल्कि यह पूरे देश में मशहूर है। यह गैंग घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का निपटारा करती है।

महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया

महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बलालपुर गांव में महिला को न्यूड कर पूरे गांव के सामने घुमाने का मामला सामने आया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भोगीराम कुशवाह की धर्मसिंह,दीवान,इंदल सिंह,मुकेश व विशाल कुशवाह से जमीन के विवाद को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी।

शनिवार शाम भोगीराम की 50 वर्षीय पत्नी को आरोपियों ने खेत से घर लौटने के दौरान रास्ते में पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपी धर्मसिंह और मुकेश फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

आईएसआई ने कराई हिना की जग हंसाई!

आईएसआई ने कराई हिना की जग हंसाई!
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे और पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के इश्क की खबरों को सार्वजनिक करवाने में आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है। ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने यह खबर दी है। हालांकि पाकिस्तान की सेना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आईएसआई के प्रवक्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि आईएसआई हिना और बिलावल को बदनाम करने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री और आईएसआई के बीच कोई दिक्कत नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह अभियान वे लोग चला रहे हैं जो विभिन्न संस्थानों के बीच मतभेद पैदा कर पाकिस्तान को कमजोर करना चाहते हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। ये लोग पहले भी इस तरह की गलत खबरें प्रकाशित करवा चुके हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र को ऎसी खबर छापने से पहले विभिन्न संस्थाओं से पुष्टि तो करनी चाहिए थी। समाचार पत्र को जिम्मेदारी से बर्ताव करना चाहिए था। बिना नाम और सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही खबरों को लेकर पाकिस्तान की सेना कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र ने पीपीपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया है कि सुरक्षा बलों की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लापता हुए हजारों लोगों के मामले की संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम से जांच करवाने में हिना का हाथ रहा है। इससे आईएसआई भड़क गई थी। यूएन वर्किग ग्रुप ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसने इस मामले में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

थार लिंक एक्सप्रेस से पाक जा रहे यात्री को रोका

पाक जा रहे यात्री को रोका

गडरारोड थार लिंक एक्सप्रेस से शनिवार को पाक की यात्रा कर रहे एक यात्री को मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर इमिग्रेशन जांच में पासपोर्ट फर्जी होने के शक पर रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिला निवासी इरफान अली पुत्र इंसाफ अली को फर्जी पासपोर्ट के जरिए पाक की यात्रा करते हुए पाया गया। इमिग्रेशन जांच में उसे पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया। जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण के दौरान पासपोर्ट एवं वीजा संबंधी दस्तावेज की जांच करने के बाद ही टिकट दिया जाता है।

भगत की कोठी में दस्तावेज की जांच में फर्जीवाड़े का पता नहीं चला एवं टिकट दे दिया जिस पर यात्री ने थार लिंक एक्सप्रेस में शुक्रवार मध्यरात्रि को यात्रा प्रारंभ की एवं शनिवार सुबह हुई मुनाबाव में इमिग्रेशन जांच में पासपोर्ट नंबर एसी0514290, 6 जनवरी, 1997 लिखा पाया गया,इसके फर्जी होने के शक पर उसको यात्रा करने से रोक दिया ।

- एक युवक को फर्जी पासपोर्ट होने के कारण यात्रा करने से रोक दिया है एवं जीआरपी को सुपुर्द किया गया है। उसने पासपोर्ट कहां से बनवाया इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी।

breaking news बाड़मेर ...गडरा में युवक की हत्या ...

breaking news बाड़मेर ...गडरा में युवक की हत्या ...


बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र गडरा में एक युवक की हत्या से सनसनी फेल गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार गडरा में मेघवाल जाती के एक व्यक्ति की हत्या हो गई .समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल घटनास्थल पर था .पूरा विवरण शीघ्र मिलने की उम्मीद हें .मृतक भाजपा नेता दशरथ मेघवाल का रिश्तेदार बताया जा रहा हें

banke bihari tere naina kajrare....