मंगलवार, 31 जुलाई 2012

न्यूड शो देखने के लिए मां ने बच्चों को छोड़ा

न्यूड शो देखने के लिए मां ने बच्चों को छोड़ा
फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के टम्पा में नशे में धुत एक महिला अपने तीन साल की बेटी और पांच साल के बेटे को कार में ही छोड़ कर चली गई। नशे में होने के कारण उसे यह भी खयाल नहीं रहा कि कार का दरवाजा खुला है। यह महिला स्ट्रिपर शो देखने के लिए बच्चों को अकेला छोड़ कर चली गई। 28 साल की ब्रांडी जो रोमन कार में बीयर की चार बोतलें भी छोड़ आई थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने यह देखा तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया।

टम्पा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने ब्रांडी को स्टेज के पास बैठे हुए देखा। उसके हाथ में कुछ कैश था। वह लड़खड़ाते हुए बोल रही थी। न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने थम्पा पुलिस विभाग के प्रवक्ता जेनली मैक ग्रेगर के हवाले से बताया कि जब महिला को खड़ा होने को कहा तब वह पूरी तरह नशे में धुत्त थी। उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। पूछताछ के दौरान रोमन ने बताया कि वह बच्चों को इसलिए कार में छोड़ आई थी ताकि वे मूवी देख सकें। थम्पा बे टाइम्स के मुताबिक बच्चों को खरोंचे लगी हुई थी। फ्लोरिडा के बाल एवं परिवार कल्याण विभाग ने बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लिया। रोमन को हिल्सबॉरो जेल भेज दिया गया। बाद में उसे 4 हजार डॉलर के मुचलके पर जमानत मिली।

रेप किया फिर मरने के लिए कुएं में डाल दिया, अब ताउम्र रहेगा सलाखों के पीछे



श्रीमाधोपुर.स्थानीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश फास्ट ट्रैक नं. 2 श्रीमाधोपुर राजेन्द्र कुमार ने सोमवार को एक निर्णय में नाबालिग लड़की से ज्यादती करने के आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर 21 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अपर लोक अभियोजक एडवोकेट गोविंदनारायण तंवर एवं परिवादी के वकील एड. दिनेश सिंह शेखावत के अनुसार पीड़िता के पिता निवासी ढाणी मानावाली तन ढाणी गुमानसिंह ने जरिए इस्तगासा पुलिस थाना खंडेला में मामला दर्ज कराया था कि 15 अगस्त 2008 को उसकी नाबालिग पुत्री कुएं के पास घास खोद रही थी।

 

तभी वहीं के रहने वाले आरोपी जीतिया उर्फ जितेन्द्र पुत्र हेमाराम जाट ने उसकी पुत्री के साथ ज्यादती की। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पीड़िता को कुएं में डाल दिया। परिजनों ने बाद में पीड़िता को बेहोशी की हालत में कुएं से निकालकर जयपुर इलाज कराया। कोमा में होने के कारण पीड़िता को साढ़े पांच माह बाद होश आया।



होश में आने के बाद पीड़िता ने घटना अपने परिजनों को बताई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ। रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाल ने यह फैसला दिया।

बुलंदियों को छू रहा है हमारा जैसलमेर










बुलंदियों को छू रहा है हमारा जैसलमेर


मैं आज (30 जुलाई 2012 ) 857 साल का हो गया हूं..। इन वर्षो में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कदम-कदम पर चुनौतियां मिली, मगर मेरे अपने साथ थे जिसके चलते मेरी हमेशा जीत हुई। मेरी प्राचीनता, ऐतिहासिकता व सुंदरता को देखने सात समंदर पार से लाखों सैलानी आ चुके हैं। जैसे आपके पूर्वज मेरा ख्याल रखते थे वैसा आज की पीढ़ी नहीं रख रही है। जहां एक तरफ मैंने पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान बनाया है वहीं दूसरी ओर विकास की राह पर भी दौड़ रहा हूं। मुझे आप लोगों का सहयोग हमेशा ही मिले, इसी उम्मीद के साथ आगे बढ़ता रहूंगा। कब-कब जैसलमेर में क्या आया. पोस्ट ऑफिस 1888 बिजली 1939 अस्पताल 1939 हाईस्कूल 1939 टेलीफोन 1939 नल 1942 रेल 1968 कॉलेज 1970 नहर 1984 विंड मील 1998


पत्थरों ने दिलाई पहचान. जैसलमेर ने 80 के दशक में अपनी धाक जमानी शुरू की। इस दौरान जैसलमेर की कलात्मकता ने सैलानियों को आकर्षित किया और पत्थर खनन में निकले पीले पत्थरों ने जैसलमेर को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया। जैसलमेर में निकलने वाला पीला पत्थर विदेशों तक पहुंच गया। विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी जैसलमेर इस दशक में छाने लगा था। तत्कालीन कलेक्टर ललित के. पंवार ने भी जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी सहयोग दिया था। उनके कार्यकाल के दौरान मरू महोत्सव शुरू किया गया और जैसलमेर की जमीनों को नोटिफाइड भी किया गया।


नहर के साथ आई समृद्धि. जैसलमेर जिले की समृद्धि में इंदिरा गांधी नहर परियोजना का अहम योगदान है। इस परियोजना का तत्कालीन प्रधानमंत्री वी.पी.सिंह ने उद्घाटन किया था। 1984 में जैसलमेर की नहरों में पानी आना शुरू हो गया और यहां की जमीन नहर से सिंचित होने लगी। वर्तमान में जैसलमेर में एक लाख मुरबे हैं। नाचना, मोहनगढ़ व रामगढ़ बेल्ट नहरी बेल्ट कहलाता है। पूर्व में जहां बारिश पर खेती निर्भर थी और जैसलमेर में लगभग हर साल सूखा पड़ता था। ऐसे में यहां पैदावार के नाम पर कुछ भी नहीं होता था। लेकिन नहर आने के साथ ही जिले के किसानों में समृद्धि आनी शुरू हो गई। आज भी नहरी पानी पर 50 हजार परिवार अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। जैसलमेर का आधुनिक विकास. आज जैसलमेर 857 वर्षो का हो गया है लेकिन इसका विकास महाराजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल के दौरान ही हुआ। महाराज जवाहिर सिंह 1914 से 1948 तक जैसलमेर के राजा रहे। इस दौरान जैसलमेर का विकास तेजी से हुआ। उन्होंने जैसलमेर को विकास के पथ पर अग्रसर किया।यहां बदनामी भी.. >लिंगानुपात केवल 849 है। बेटियों को मारने के मामले में जैसलमेर बदनाम है। >बाहरी कंपनियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं। कंपनियां रुख मोड़ सकती है। आए दिन होते हैं विवाद। >पर्यटकों के साथ होने वाली छेड़छाड़ जैसलमेर की छवि बिगाड़ रही है। इन्होंने किया गौरवान्वित. साकर खां: विख्यात कमायचा वादक साकर खां को हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है। गीतिका भाटिया: सीएस में देश में पहले स्थान पर और सीए में भी देश में छठा और 14वां स्थान हासिल कर चुकी है। एसएस बिस्सा: वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त, राजस्थान सरकार। स्वरूप खां: इंडियन आइडल में जैसलमेरी लोक संगीत की धूम मचाई और टॉप 4 तक का सफर तय किया। स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा: लगातार तीन बार मि. डेजर्ट बने और विदेशों में अपनी धाक जमाई। अहसन जमाल व जसवंतसिंह: नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चयन। महिपालसिंह: राष्ट्रीय बास्केटबॉल अंडर 16 टीम में खेल चुके हैं। शहीद पूनमसिंह व फतेहखान: देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुएअब ये हासिल करना है. पर्यटन जैसलमेर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसे बचाने व बढ़ाने के लिए जैसलमेरवासियों को सर्वाधिक प्रयास करने की जरूरत है। जानकार मानते हैं कि 1980 से लेकर 2010 तक जैसलमेर पर्यटन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ा है लेकिन 2010 के बाद से इसमें गिरावट आ रही है। इसके कई कारण है। एक तो नए क्षेत्र नहीं तलाशे गए और दूसरा प्रतिस्पर्धा के चलते सैलानियों के साथ र्दुव्‍यवहार। कहीं न कहीं जैसलमेर की बिगड़ी हालत भी इसके लिए जिम्मेदार है। जानकारों के अनुसार जैसलमेर शहर की अधिकांश अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर है इसलिए यदि पर्यटन कम हो गया तो खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है। >दुर्ग के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। >पर्यटकों के साथ होने वाले र्दुव्‍यवहार पर सख्ती से लगाम कसनी होगी। >पर्यटन के नए क्षेत्र तलाशने होंगे।मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ना है सीमेंट फैक्ट्रियों की स्थापना सौर ऊर्जा क्षेत्र में छूने होंगे आयाम >युवाओं को लेना होगा संकल्प कि वे डॉक्टर बनकर करेंगे जैसलमेरवासियों की सेवा >मेडिकल संस्थानों की स्थापना। >जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे आना होगा। >राज्य सरकार को जैसलमेर के विकास में यह कदम उठाना होगा। >स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अहम रोल निभा सकते हैं। >जैसलमेरवासियों को बाहरी कंपनियों को यहां अच्छा माहौल उपलब्ध करवाना होगा। >यहां के जनप्रतिनिधी राज्य सरकार के साथ मिलकर जैसलमेर को पॉवर हब बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

सनी लियोनी की अपील- अधिक सेक्स बुरी चीज, जानवरों की कराएं नसबंदी

मुंबई. पोर्न स्टार सनी लियोन का कहना है कि बहुत अधिक सेक्स करना बुरी चीज हो सकती है। सनी ने जानवरों की नसबंदी का समर्थन भी किया है। सनी लियोनी की अपील- अधिक सेक्स बुरी चीज, जानवरों की कराएं नसबंदी 

पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था पेटा के नए विज्ञापन में सनी कुत्तों और बिल्लियों की नसबंदी के लिए अपील करती नज़र आने वाली हैं। सनी का कहना है, 'आवारा कुत्ते और बिल्लियों की समस्या से निपटने के लिए उनकी नसबंदी करना बहुत जरूरी है। यदि हम अपने पालतू जानवरों, खासकर कुत्तों, को 'ज्यादा सेक्‍स' करने की इजाजत देते हैं और उनकी नसबंदी नहीं होती है तो सड़कों पर, गलियों में उनकी तादाद बहुत बढ़ जाएगी।'
सनी कहती हैं, 'मेरा मानना है कि पशुओं को खरीदना नहीं बल्कि उनको गोद लेना। क्यों कि ऐसे बहुत से जानवर हैं जिन्हें घर और प्यारर की जरूरत है। पशुओं को खरीदने की प्रवृत्ति के कारण आज कई कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं।'
सनी का कहना है कि बेसहारा जानवरों को भी घर और खाना मिलना चाहिए। पेटा की यह मुहिम पशु प्रेमियों को जागरूक करने के लिए वो अपने कुत्तोंक और बिल्लियों की नसबंदी करवाएं। इसके साथ जानवरों को किसी शेल्ट र या वेंडर ने ना खरीद कर बेसहारा जानवरों को अपने घर में शरण दें।

राहुल को फंसाना चाहती थी सपा!

राहुल को फंसाना चाहती थी सपा!
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व विधायक किशोर समरिते ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को रेप के केस में फंसाना चाहता था। सपा के नेतृत्व ने 2010 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने के लिए उकसाया था।


किशोर ने यह बात उस वक्त कही जब अखिलेश यादव की सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि किशोर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। किशोर ने कहा कि इस वक्त यूपी में शासन कर रही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें याचिका दाखिल करने को कहा था। राज्य में बदले राजनीतिक समीकरणों के चलते वे अब पीछे हट रहे हैं और मुझे बलि का बकरा बना रहे हैं।

7 मार्च 2011 को हाईकोर्ट ने किशोर समरीते की जनहित याचिका खारिज करते हुए उन पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया था। किशोर ने याचिका में मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। समरित ने याचिका में राहुल गांधी पर अमेठी की लड़की को बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया था। 6 अप्रेल 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था। राहुल गांधी ने गत शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उनु पर लगाए गए आरोप झूठे,आधारहीन और गलत इरादे से लगाए गए हैं।

चिटफंड कंपनियों के ठिकानों पर छापे

चिटफंड कंपनियों के ठिकानों पर छापे
जयपुर। चिटफंड कंपनियों के बढ़ते काले कारोबार पर नजर गड़ाए बैठे आयकर विभाग की अन्वेष्ाण शाखा ने मंगलवार को जयपुर में चिटफंड कंपनी के संचालक और उसके रिश्तेदारों के दर्जन भर ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग की अन्वेष्ाण शाखा के निदेशक वीएस कोठारी के निर्देशन चल रही इस कार्रवाई के लिए करीब 150 आयकर कर्मियों की टीम गठित की गई। छापे नेहरू नगर, गांधीनगर, दुर्गापुरा और बापूनगर समेत 12 ठिकानों पर मारे गए।

जसवंतसिंह की जीत के लिए यज्ञ

जसवंतसिं  ह की जीत के लिए यज्ञ

बाड़मेरएनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जसवंत सिंह जसोल की जीत की कामना को लेकर सोमवार को ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में भाजयुमो की ओर से यज्ञ किया गया। इसमें सिंह के जीत के लिए कामना की गई। इस अवसर पर दिलीप पालीवाल, आदूराम मेघवाल, अभयसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह भिंयाड़, भगवानदास ठारवानी, बसंत खत्री, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र लेघा, डूंगरसिंह महेचा, अजीतसिंह राठौड़, जगदीश राजपुरोहित, खेतेश कोचरा, रमेशसिंह इंदा सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिजली को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. सिंह


बिजली को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. सिंह

बाड़मेर'राजस्थान के हर गांव-ढाणी में रहने वाली जनता को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वर्ष 2017 तक 25 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा।' यह बात सोमवार को राज्य के ऊर्जा, पीएचईडी व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह ने इंटक के जिला अधिवेशन व प्रतिनिधि सम्मेलन में कही। उन्होंने उत्तर भारत में राजस्थान के गांवों में 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करने को सबसे सस्ता बताते हुए कहा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य में शुरू किए गए कार्य का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

राष्ट्रीय बिजली कर्मचारी संघ इंटक का वृत्त स्तरीय सम्मेलन सिणधरी रोड स्थित 132 केवी जीएसएस परिसर में सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों को इंटक के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहना कर स्मृति चिह्न दिए। इस मौके ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में 6500 नई भर्तियों की घोषणा करते हुए कहा सरकार ने 32 वर्षों के बाद राज्य में 15 हजार टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती की है। डॉ. सिंह ने प्रदेश में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, अन्न सुरक्षा योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम जैसी योजनाओं को सीएम अशोक गहलोत की जनता को राहत देने वाली बताया।

कर्मचारियों में उत्साह:अधिवेशन में भाग लेने आए बाड़मेर-जैसलमेर वृत्त के बिजली कर्मचारियों में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। अधिवेशन में इंटक के वृत्त महामंत्री जेठाराम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। वहीं फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश व्यास, कार्यकारी अध्यक्ष विद्यासागर, महामंत्री मोहन सिंह भाटी, महामंत्री मंडलदत्त जोशी, इंजीनियरिंग यूनियन के प्रतिनिधि उम्मेदाराम चौधरी ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। संचालन जसवंत सिंह मायला ने किया।

चौधरी अध्यक्ष, शर्मा महामंत्री: सम्मेलन के दूसरे सत्र में वृत्त स्तर के चुनाव आयोजित हुए। चुनाव अधिकारी विजय सागर शर्मा व रामावतार स्वामी के निर्देशन में निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाए गए। इसमें पेमाराम चौधरी को अध्यक्ष, जेठाराम शर्मा को महामंत्री व प्रेम सेठिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, गिरल के एमडी उत्पादन जेसी देतवाल, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता भुवनेश माथुर, पूर्व एमडी बी डी मालू सहित प्रदेश भर से आये पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

इससे पूर्व सुबह मालाणी एक्सप्रेस से आए डॉ. सिंह का रेलवे स्टेशन पर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके नजीर मोहम्मद, गोरधन सिंह राठौड़, दमाराम माली, चैनसिंह भाटी, मूलाराम मेघवाल, आलोक सिंहल, भूरा राम भील सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कई संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष निंबाराम पंवार के नेतृत्व में विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने बताया कि बिजली भत्ता बढ़ाने, कर्मचारियों का स्थाई सेवा शुल्क समाप्त करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप समाधान की मांग की। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, कुशलाराम डऊकिया, हिंदुसिंह राजपुरोहित, रतनसिंह, हिंदुसिंह गोयल, बंशीधर पंवार, जनक गहलोत सहित कई कार्मिक उपस्थित थे। इसी तरह रणवीरसिंह भादू ने बारिश नहीं होने के चलते किसानों को दस घंटा बिजली आपूर्ति देने की मांग की। अस्थाई विद्युत कर्मचारी संघ, सिवाना के सदस्यों ने अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान से जुड़े अभियंताओं ने भी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला भील विकास समिति के अध्यक्ष भूरा राम भील ने एससी की तरह एसटी के किसानों को भी बिजली कनेक्शन की मांग की।

राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए प्रयास

इसी तरह, राजस्थानी भाषा मान्यता को लेकर संघर्ष समिति की ओर से ी जितेंद्रसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी के नेतृत्व में जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाषा को संवैधानिक मान्यता व आरटेट में शामिल करने को लेकर सरकारी प्रयास करने की मांग की।

इंटक के जिला अधिवेशन में ऊर्जा मंत्री ने श्रमिकों की समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा, 6500 नई भर्तियों की घोषणा

सोमवार, 30 जुलाई 2012

एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज

एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज
- जलदाय मंत्री ऩे किया पोस्टर विमोचन
 भेजे जाइंगे हजारो प्रण के पोस्टकार्ड जल ही जीवन है। वाकई पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जहां एक तरफ करोड़ों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं इतने ही लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद करने पर आमादा हैं। जब हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो फिर हमें इसे बर्बाद करने का क्या हक है? पानी की बर्बादी के हजारों बहाने हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया पीने के पानी के लिए तरस रही है। ऐसे में आज जरूरत हें हर किसी को पानी के बचाव और पानी के लिए आवाज बुलंद करने की . इसी बात को आधार बना कर सोमवार की रोज जिले में सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान का आगाज राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया .
सोमवार को सी सी डी यू , राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया उन्होंने इस अभियान के लिए बने प्रेणा पोस्टरों का उन्होंने विमोचन कर इस अभियान की सफलता की शुभकामनाये भी दी. सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सोमवार से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत की गई . इस अभियान में जहा हर तबके को शामिल किया जायेगा वही इस अभियान में ख़ास तोर से स्कूली बच्चों को जोड़ा जायेगा . इस अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जल बचत करने और पानी के अपव्यय को रोकने की शपथ वाले पोस्टकार्ड प्रेषित किये जाइंगे .जिले भर से इस अभियान के तहत हजारो लोगो के शपथ और प्रण वाले पोस्टकार्ड उन्हें भेजे जाइंगे . इस अभियान के तहत जिले के उन इलाको का चयन किया जायेगा जहा पर रोजमर्रा की जिन्दगी में जिले वासियों का आना जाना अधिक हो इसे जगहों पर राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम व सी सी डी यू के कारिंदों द्वारा आम जनता से पानी के बचाव और उसके सही उपयोग का प्रण लिखित में एक पोस्टकार्ड पर लिख्या जायेगा . जिसे आगे प्रेषित किये जाइंगे .. सी सी डी यू के भूजल वैज्ञानिक डाक्टर शंकर लाल नामा के मुताबित पानी की एक एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हें .इस अभियान की ख़ास बात यह रहेगी कि अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को पानी बचाने का प्रण दिलाया जाएगा . जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जांच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहां विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है. सोमवार की रोज इस अभियान के आगाज के समय बाड़मेर सांसद हरीश चोधरी , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , पचपदरा विधायक मदन प्रजापत , चोहटन विधायक पद्माराम मेघवाल समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे .