रविवार, 1 जुलाई 2012

बाड़मेर आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तार धारदार छुरा बरामद

आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तार धारदार छुरा बरामद


बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रेमकुमार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा कस्बा सिवाना में मुलजिम चम्पालाल पुत्र सवाजी भील निवासी सिवाना को सार्वजनिक स्थान पर धारदार छुरा लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जा से धारदार छुरा बरामद कर पुलिस थाना सिवाना पर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।

बाड़मेर में स्कूल का टाइम सात से दस रहेगा

बाड़मेर में स्कूल का टाइम सात से दस रहेगा 

बाड़मेर राज्य में भीषण गर्मी के मद्देनज़र बाड़मेर जिला कलेक्टर ने स्कूल का टाइम सुबह सात से दस बजे तक निर्धारित किया हें जबकि राज्य के अन्य जिलो में आठ जुलाई तक अवकास रखा गया हें .जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने आदेश जारी कर बाड़मेर जिले में आठ जुलाई तक स्कूल का समय सात से दस बजे तक निर्धारित किया हें ,बाड़मेर की स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा
-- 

PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !



गुवाहटी। एक विधायक को प्‍यार करना इतना भारी पड़ सकता है, उसने कभी सोचा भी नहीं था। असम में गर्भवती विधायक रूमी नाथ और उनके दूसरे पति को शुक्रवार रात भीड़ ने लात और घूंसों से पीटा।
PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !  PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !   PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग ! PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !  PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग !  PHOTOS : गर्भवती कांग्रेसी विधायक के साथ बलात्‍कार पर उतारू थे सैकड़ों लोग ! 

रूमी ने रविवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि भीड़ में शामिल सैकड़ों लोग उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं, नशे में धुत्त कुछ लोगों ने उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश भी की। उनका यह भी आरोप है कि उन पर और उनके पति पर हमला एक राजनीतिक साजिश है।


दूसरी ओर विधायक से मारपीट के आरोप में रविवार को पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्‍ट किया।


गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दूसरी शादी करने के बाद पहली बार अपने शहर करीमगंज आई थीं। रूमी ने पिछले महीने ही अपने एक बांग्लादेशी फेसबुक मित्र से शादी की है।


रूमी बोरखोला क्षेत्र से विधायक हैं। शुक्रवार रात रूमी अपने दूसरे पति जकी जाकिर के साथ एक होटल में ठहरी थीं। देर रात करीब 200 लोगों ने होटल में घुसकर दोनों की पिटाई कर दी। रूमी और जाकिर दोनों को काफी चोटें आईं।


घटना के तुरंत बाद कांग्रेसी विधायक रूमी नाथ को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया और अगले दिन शनिवार को गुवहाटी पहुंचा दिया। गुवाहटी में पत्रकारों से बातचीत में रूमी नाथ ने कहा कि लोग भ्रष्टाचारी और चोर नेताओं का तो कुछ नहीं कर सकते लेकिन उनकी निजी जिंदगी में दखल दे रहे हैं। रूमी ने कहा कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया वो उन्हें जानती तक नहीं है। रुमी ने यह भी कहा कि यह उनकी निजी जिंदगी का मामला है और किसी को भी इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है।

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार 


जैसलमेर जैसलमेर शहर में आज रविवार को पुलिस ने दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की दौराने गस्त पुलिस उप निरीक्षक पीराराम ने छोटूखान और मदन सिंह को शांति भंग के आरोप में धारा १५१ के तहत गिरफ्तार किया .

किराए की मां का 10 बच्चों के बाद संन्यास

किराए की मां का 10 बच्चों के बाद संन्यास
 
लंदन। ब्रिटेन में अपनी कोख किराए पर देने वाली एक महिला ने 10 बच्चों को जन्म देने के बाद इस व्यवसाय को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अपने 20 वर्षो के करियर में जिल हॉकिंस (47 वर्ष) द्वारा अतिम बार जन्म दिए गए जुड़वां बच्चे जैकब-विलियम हैं।

जिल ने यह निर्णय गर्भावस्था के दौरान आई गम्भीर किस्म की जटिलताओं के कारण लिया। जिल ने जुड़वां बच्चों को निर्धारित समय से आठ हफ्ते पहले ऑपरेशन के माध्यम से जन्म दिया। अविवाहित जिल ने शुक्रवार रात अपने इस करियर को छोड़ने की घोषणा की। दोनों बच्चे इस समय गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

जिल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार गर्भ धारण किया था तो अपने वरिष्ठों को इसके विषय में झूठी सूचना दी थी। उन्होंने एक पुरूष मित्र खोज निकाला और अपने सहकर्मियों को बताया कि बच्चा मर गया। इस पर उनके सहकर्मियों ने संवेदनाएं प्रकट की थीं।

तलाक के बाद मालामाल होंगी केटी होम्स

तलाक के बाद मालामाल होंगी केटी होम्स

लास एंजेलिस। हॉलीवुड एक्ट्रेस केटी होम्स तलाक के बाद मालामाल हो जाएंगी। सूत्रों के अनुसार केटी को तलाक के बाद एक्टर टॉम क्रूज से डेढ़ करोड़ डॉलर मिलने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि केटी ने अपने पांच साल के वैवाहिक जीवन के बाद तालमेल में कमी को आधार बना कर तलाक की अर्जी दी है। केटी ने उनकी छह साल की बच्ची सुरी के पालन पोषण का अधिकार मांगा है। ऎसे में केटी को बेटी के पालन-पोषण में मदद के लिए क्रूज से बड़ी मोटी रकम मिलेगी।

करनी होगी बेटी की अच्छी परवरिश

एक प्रवक्ता का कहना है कि ज्यादातर सम्पत्ति क्रूज की है और केटी को बेटी की अच्छी परवरिश करनी होगी। उन्हें यह दिखाना होगा कि सूरी की देखरेख के लिए उन्हें आया, गाड़ी, कपड़े क्रियाकलाप और बालों की देखभाल क े लिए और सुरी की वर्तमान जीवन श्ौली को बरकरार रखने के लिए भारी रकम की जरूरत हर महीने होगी।

एक बार तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दोनों नवंबर 2006 से कमाए हुए पैसे रख पाएंगे। संभावना है कि केटी को क्रूज से हर साल 30 लाख डॉलर और साढे तीन करोड़ का एक बंगला भी मिल सकता है।

सरकारी और निजी स्कूल 8 जुलाई तक बंद

जयपुर। तेज गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह तक बढ़ा दी है। अब जयपुर जिले में स्कूल 9 जुलाई को खुलेंगे। पहले सभी स्कूल 2 जुलाई को खुलने वाले थे।
 


बारिश नहीं होने के कारण तापमान में कमी नहीं हो रही। तापमान 42 डिग्री सेेल्सियस से ऊपर चल रहा है। ऐसे में अभिभावकों और पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट ने गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने अब जयपुर जिले में 8 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सभी निजी, सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल 9 जुलाई को खुलेंगे। छुट्टी बढ़ाए जाने को कांवट ने बच्चों के हित में उठाया गया कदम बताया और कहा कि इससे बच्चों का काफी राहत मिलेगी।

रावण हत्था राजस्थान का एक लोक वाद्य


रावण हत्था 

रावण हत्था / रावण हस्त वीणा या रावणास्त्रम

रावण हत्था प्रमुख रूप से राजस्थान और गुजरात में प्रयोग में लाया जाता रहा है। यह राजस्थान का एक लोक वाद्य है। पौराणिक साहित्य और हिन्दू परम्परा की मान्यता है कि ईसा से 3000 वर्ष पूर्व लंका के राजा रावण ने इसका आविष्कार किया था और आज भी यह चलन में है। रावण के ही नाम पर इसे रावण हत्था या रावण हस्त वीणा कहा जाता है। यह संभव है कि वर्तमान में इसका रूप कुछ बदल गया हो लेकिन इसे देखकर ऐसा लगता नहीं है। कुछ लेखकों द्वारा इसे वायलिन का पूर्वज भी माना जाता है।

इसे धनुष जैसी मींड़ और लगभग डेढ़-दो इंच व्यास वाले बाँस से बनाया जाता है। एक अधकटी सूखी लौकी या नारियल के खोल पर पशुचर्म अथवा साँप के केंचुली को मँढ़ कर एक से

मुसलमानों की गलत छवि पेश करने के आरोप में 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' बैन



मुंबई। अनुराग कश्‍यप की चर्चित फिल्‍म 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' को कुछेक अरब देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिल्‍म को दुबई में रिलीज किय गया है लेकिन कुवैत और कतर जैसे देशों में इस बैन किया गया है। इन देशों की ऑथिरिटी का आरोप है कि इसमें मुसलमानों की छवि गलत ढंग से पेश की गई है। इस फिल्‍म को मिडिल ईस्‍ट और फ्रांस में रिलीज किया गया है। मिडिल ईस्‍ट में यह फिल्‍म 28 जून को और फ्रांस में 25 जुलाई को रिलीज हुई।
 
बैन पर दुख जताते हुए अनुराग ने ट्वीट किया है कुवैत के बाद 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' को कतर में भी बैन कर देना दुखदायक है।


बदले की थीम पर आधारित इस फिल्‍म का पहला भाग सरदार खान पर केंद्रित है इस किरदार को मनोज बाजपेयी ने निभाया है जबकि फिल्‍म का दूसरा हिस्‍सा सरदार के बेटे फजलू खान पर कें‍द्रित है। फजलू का किरदार नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है।


फिल्‍म को लेकर झारखंड के धनबाद में भी काफी बवाल हो चुका है। वासेपुर के स्‍थानीय नागरिकों का कहना है कि इस फिल्‍म में अनुराग ने इलाके के साथ मुसलमानों को भी बदनाम किया है। 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' का शहर वासेपुर झारखंड के धनबाद जिले का एक छोटा सा कस्‍बा है। कहा जाता है कि वहां रात में आठ बजे के बाद निकलना खतरे से खाली नहीं है। जब धनबाद से वासेपुर के लिए निकलते हैं तो आपको पहले ही बता दिया जाता है आठ बजे के बाद वहां मत जाइएगा।


वासेपुर कोयले की खानों और इसके लिए होने वाले वहशी जुर्म के लिए बदनाम बताया जाता है। मुस्लिम बहुल्‍य वासेपुर को अनुराग कश्‍यप ने इंटरनेशनल लेवल पर एक पहचान दे दी है। लेकिन कुछ लोग इससे नाराज भी हैं। इनका कहना है कि अनुराग यहां के मुसलमानों को बदनाम करने पर तुले हैं। फिल्‍म के लेखक जीशान कादरी को धमकी भी मिल चुकी है। फोन पर एक शख्‍स ने उन्‍हें धमकाते हुए कहा था कि अनुराग ने फिल्म के माध्यम से वासेपुर को बदनाम किया है। यह यहां की सच्चाई नहीं है। कादरी ने जो किया, ठीक नहीं किया। अब इसके लिए उन्‍हें पछताना पड़ेगा। कादरी को धनबाद में घुसने नहीं दिया जाएगा। जीशान अभी मुंबई में हैं। उनका पूरा परिवार फिलहाल वासेपुर में ही रहता है


गुस्‍से में है वासेपुर


वासेपुर के लोगों ने फिल्‍म को बैन लगाने की मांग की है। इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यपाल डॉ सैयद अहमद और झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन सौंपा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता परवेज अख्तर ने बताया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासेपुर की आबादी लगभग दो लाख है। यहां के कई लोगों प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। फिल्म में कई आपत्तिजनक डॉयलाग बोले गए हैं। यहां के लोगों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कश्यप ने भी वासेपुर के बारे में कई आपत्तिजनक बात कही है।


काला इतिहास


झारखंड की कोयले की खदानें काले हीरे के बदले खून मांगती हैं। यहां कोयले के साथ आग और मौत का खेल चलता रहता है। तीन दशक में यहां 23 से भी अधिक व्यवसायियों और माफियाओं की हत्या हो चुकी है। यह कई जेनरेशन से चली आ रही गैंगवार का नतीजा है। वासेपुर स्थित आएशा मस्जिद के इमाम मुबारक हुसैन की माने तो वासेपुर मुसलमानों के इलाके के तौर पर मशहूर है। ऐसे में अनुराग कश्‍यप ने वासेपुर के नाम से फिल्म बनाकर, मुसलमान चरित्रों के माध्‍यम से शहर को बदनाम किया है। वासेपुर एकता मंच के अध्यक्ष और फिल्म के विरोध में रांची हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर चुके जावेद खान कहते हैं कि गैंग्‍स ऑफ वासेपुर के माध्‍यम से पूरे वासेपुर समाज और कौम को बदनाम किया जा रहा है।


क्यों है विवाद


यह फिल्म धनबाद के वासेपुर में चल रहे गैंगवार व धनबाद के कोल माफियाओं पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार यहां माफिया पनपे और गैंगवार हुआ। फिल्म की कहानी उस समय से शुरू होती है जब भारत में ब्रिटिश सरकार अपनी आखिरी सांसे गिन रही थीं। शाहिद खान लुटेरा है जो ब्रिटिश ट्रेनों को लूटता है। बाद में, वह रामधीर सिंह के कोयला खान में मजदूरी करने लगता है। जिन लोगों से उसकी पुश्तैनी दुश्मनी चल रही होती है, उनसे वह बदला लेना चाहता है। शाहिद का बेटा सरदार खान अपने बाप के अपमान का बदला लेने की कसम खाता है और वासेपुर का दबंग अपराधी बन जाता है, जिससे सभी डरते हैं और वह अपने दुश्मनों से बदला लेता है। यह कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।