रविवार, 1 जुलाई 2012

सरकारी और निजी स्कूल 8 जुलाई तक बंद

जयपुर। तेज गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह तक बढ़ा दी है। अब जयपुर जिले में स्कूल 9 जुलाई को खुलेंगे। पहले सभी स्कूल 2 जुलाई को खुलने वाले थे।
 


बारिश नहीं होने के कारण तापमान में कमी नहीं हो रही। तापमान 42 डिग्री सेेल्सियस से ऊपर चल रहा है। ऐसे में अभिभावकों और पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट ने गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने अब जयपुर जिले में 8 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सभी निजी, सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल 9 जुलाई को खुलेंगे। छुट्टी बढ़ाए जाने को कांवट ने बच्चों के हित में उठाया गया कदम बताया और कहा कि इससे बच्चों का काफी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें