शुक्रवार, 1 जून 2012

हड्डियां खराब कर रहा है सिगरेट का धुंआ

Image Loading 

धूम्रपान से न केवल फेफडे़ खराब होते हैं बल्कि इससे जोड़ों को भारी नुकसान पहुंचता है। तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर गुरुवार को अस्थि विशेषज्ञों ने कहा कि सिगरेट का धुंआ मांसपेशियों एवं हडि्डयों की मस्क्युलोस्केलेटन प्रणाली को व्यापक रूप से प्रभावित करता है।अस्थि विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल युवाओं में कूल्हे की हड्डियों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। मौजूदा समय में युवाओं में अवैस्कुलर नेक्रोंसिस ऑफ हिप बोन की समस्या बढ़ रही है जिसके कारण कूल्हे बदलने की जरूरत बढ़ जाती है।

यहां स्थित फोर्टिस अस्पताल के अस्थि विशेषज्ञ डा. सुभाष जांगिड और डा. विवेक लोगानी के अनुसार तंबाकू में पाया जानेवाला निकोटीन हमारे शरीर में जहरीला प्रभाव छोड़ता है जिसका असर मांसपेशियों, जोड़ों और हडि्डयों पर पड़ता है और सिगरेट का धुंआ चोट को ठीक होने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है।

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के अस्थि शल्य चिकित्सक डा. राजू वैश्य के अनुसार निकोटीन हडि्डयों का फ्रैक्चर भरने की प्रक्रिया तथा एस्ट्रोजन हार्मोन के प्रभाव को कम करता है और यह विटामिन सी और ई से मिलने वाले एंटी ऑक्सिडेंट तत्वों को निष्प्रभावी कर देता है यही वजह है कि धूम्रपान करने वालों को कूल्हे के फ्रैक्चर का खतरा ज्यादा रहता है।

अमरीका में पगड़ी से उतरा "लोगो"

अमरीका में पगड़ी से उतरा "लोगो"

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क के सार्वजनिक परिवहन में काम करने वाले मुस्लिम और सिख अब सरकारी ठप्पे के बिना टोपी या पगड़ी पहन सकेंगे। 9/11 हमलों के बाद पगड़ी या टोपी पर सरकारी पहचान चिह्न लगाना अनिवार्य कर दिया गया था।

अमरीकी न्याय विभाग और न्यूयॉर्क ट्रांजिट अथॉरिटी (एनवाईसीटीए) आठ साल बाद समझौते पर पहुंचे। 2004 में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एनवाईसीटीए धार्मिक भेदभाव की तरफ बढ़ रहा है। बुधवार को हुए समझौते के तहत न्यूयॉर्क में बस और लोकल ट्रेनों के कर्मचारी अब बिना पहचान चिह्न वाली पगड़ी, स्कार्फ, हिजाब, यहूदी टोपी, कुफी और अन्य तरह की टोपियां पहन सकेंगे। नए समझौते के तहत सिख कर्मचारी नीले रंग की पगड़ी पहनेंगे।

फ्रॉड निकली 50 लाख की KBC विनर!

भोपाल। केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) सीजन-5 में 50 लाख रुपए जीतने के बाद देशभर में चर्चित हुईं श्योपुर जिले में तहसीलदार अमिता सिंह के खिलाफ गीता कुशवाह ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सिटी सेंटर ग्वालियर स्थित फ्लैट को बेचने का एग्रीमेंट कर 25 हजार का बयाना ले लिया, लेकिन उन्होंने न तो रजिस्ट्री की और न ही बयाना वापस किया।
 
अमिता सिंह तोमर वर्तमान में श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। अमिता ने ग्वालियर के आदित्यपुरम इलाके में रहने वाली गीता कुशवाह से 14 अक्टूबर 2006 को एक एग्रीमेंट किया था।

एग्रीमेंट के मुताबिक अमिता ने सिटी सेंटर अनुपम नगर स्थित साया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 को बेचने का सौदा गीता कुशवाह से किया था। गीता ने इसके लिए उन्हें एडवांस में 25 हजार रुपए दिए थे। पंद्रह दिन के अंदर उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री होनी थी। उस समय अमिता सिंह सीहोर में पदस्थ थीं।

गीता का आरोप है कि एग्रीमेंट करने के बाद वे सीहोर चली गईं और एक-दो दिन में आकर रजिस्ट्री करने की बात कहकर मामले को टालती रही। ऐसे करके 15 दिन का समय बीत गया। इसके बाद गीता ने उनसे रजिस्ट्री करने या पैसे वापस करने को कहा। तब श्रीमती सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे रजिस्ट्री कर देंगी। समय बीतने के साथ ही अमिता ने पैसा वापस करने से टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। इस बीच गीता ने चंबल संभाग के कमिश्नर से लेकर विश्वविद्यालय थाने में भी आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

उधर, जब टीम ने इस मामले में अमिता सिंह तोमर से बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने यह रकम वापस कर दी है और रिश्तेदारी में भरोसा कर वह एग्रीमेंट वापस नहीं लिया है। इसी का फायदा गीता कुशवाह उठा रही हैं।

वापस कर दिए थे पैसे

हमने तो गीता कुशवाह का एडवांस भी वापस कर दिया था। लेकिन वे मुकर रही हैं। मैंने उन्हें 25 हजार रुपए नगद दिए थे, लेकिन वह एग्रीमेंट वापस नहीं लिया था। अब उसी का फायदा गीता उठा रही हैं। वे बहुत चालाक महिला हैं और झूठी शिकायतें कर रही हैं।

- अमिता सिंह तोमर, तहसीलदार, विजयपुर जिला श्योपुर

50 लाख की विजेता 25 हजार की बेईमानी!

केबीसी-5 से चर्चित हुईं अमिता

अमिता सिंह ने केबीसी-5 में 50 लाख रुपए की रकम जीती थी। 19 सितंबर 2011 को प्रसारित हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 21वें एपिसोड में अमिता सिंह ने 50 लाख रुपए के सवाल का सही जवाब दिया था। केबीसी के पांचवें सीजन में एक करोड़ रुपए के प्रश्न तक पहुंचने वाली वे पहली प्रतिभागी थीं। गीता के मुताबिक उन्होंने उस समय भी अमिता को फोन कर बधाई दी थी और 25 हजार रुपए की रकम वापस करने के लिए कहा था।

कमिश्नर से की शिकायत

अधिकारियों से शिकायत के बाद अमिता ने गीता का फोन उठाना बंद कर दिया। अमिता का ट्रांसफर श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में हो गया और इसी बीच अमिता ने केबीसी में भी पचास लाख रुपए जीते। गीता ने फिर अमिता से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद गीता ने 18 अक्टूबर 2011 को चंबल संभाग के कमिश्नर अशोक शिवहरे को जन सुनवाई में आवेदन दिया। कमिश्‍नर ने इस मामले में सुनवाई की और गीता को पैसा वापस दिलाने का आश्वासन दिया।

सहेली ने करवाया गैंगरेप, बना वीडियो, लड़की ने दे दी जान

मुरादाबाद. यूपी में बसपा के एक पूर्व विधायक की पोती (15) के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। बात खुलने से शर्मसार महसूस कर रही पीडि़ता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

मुरादाबाद पश्चिम से बसपा के विधायक रहे बलराम सैनी की नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली पोती गार्गी बुधवार को सामान्‍य तरीके से सुबह स्‍कूल पहुंची। स्‍कूल के गेट पर उसे उसकी सहेली मिली। यह सहेली उसे बहला फुसला कर मानपुर इलाके में एक सुनसान मकान पर ले गई। वहां पहले से मौजूद तीन-चार लड़कों ने उसके साथ तमंचे की नोंक पर सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान लड़की की वीडियो क्लिप भी बनाई गई।
 
उसकी सहेली ने धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में उसने मुंह खोला तो वीडियो क्लिप सार्वजनिक कर दी जाएगी। डरी सहमी घर पहुंची लड़की के देख कर उसके घरवालों को शक हुआ और उन्‍होंने उससे पूछताछ की। गार्गी ने शाम को उन्‍हें गैंगरेप और वीडियो क्लिप के बारे में बताया। अगली सुबह घरवाले गार्गी को लेकर स्‍कूल पहुंचे और पूछताछ की। वे गार्गी के साथ उस मकान पर भी गये जहां उसके साथ दुष्‍कर्म हुआ था। जब घरवाले गार्गी को लेकर वापस घर आये तो करीब एक बजे गार्गी ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। उसे तुरंत अस्‍पताल लाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

घटना के बाद से स्‍थानीय लोगों में आक्रोश भर गया है। पुलिस ने रात में शव कब्‍जे में करके पोस्‍टमार्टम कराया। गार्गी को जाल में फंसा कर अपने साथ ले जाने वाली छात्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पोकरण आज की  खबरे 



जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत

पोकरण. क्षेत्र के पदरोड़ा गांव के एक युवक की गुरूवार को सुबह जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई। मृतक के दादा किशनाराम ने फलसूण्ड थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता आंबाराम (20) पुत्र सिमरथाराम गत कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था। उसने गुरूवार को सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई तथा वह बेहोश हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से तत्काल स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।




मारपीट करने पर मामला दर्ज

पोकरण. कस्बे के भवानीपुरा में स्थित राजपूत छात्रावास में मंगलवार की शाम घुसकर कुछ युवकों ने तोड़फोड की व छात्रों के साथ मारपीट की। इस सबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार सनावड़ा निवासी मालमसिंह पुत्र रूघसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भवानीपुरा स्थित राजपूत छात्रावास के कमरा संख्या पांच में निवास करता है तथा छात्रावास में भोजन की व्यवस्था की देखरेख करता है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे वह भोजन पकाने वाली महिलाओं को स्टोर से आटा दाल दे रहा था। इसी दौरान कस्बे के जटावास निवासी रशीद पुत्र अब्दुलखां, काली मगरी निवासी कालूखां व भोपेखां तथा मंजूरदीन सहित 25-30 लोग आए तथा छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ गाली गलोच व मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने रसोई में घुसकर तोड़फोड़ की तथा सामान अस्त व्यस्त कर बिखेर दिया। सभी हमलावर कुछ देर बाद भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।