जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत
पोकरण. क्षेत्र के पदरोड़ा गांव के एक युवक की गुरूवार को सुबह जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई। मृतक के दादा किशनाराम ने फलसूण्ड थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता आंबाराम (20) पुत्र सिमरथाराम गत कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था। उसने गुरूवार को सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई तथा वह बेहोश हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से तत्काल स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
मारपीट करने पर मामला दर्ज
पोकरण. कस्बे के भवानीपुरा में स्थित राजपूत छात्रावास में मंगलवार की शाम घुसकर कुछ युवकों ने तोड़फोड की व छात्रों के साथ मारपीट की। इस सबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार सनावड़ा निवासी मालमसिंह पुत्र रूघसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भवानीपुरा स्थित राजपूत छात्रावास के कमरा संख्या पांच में निवास करता है तथा छात्रावास में भोजन की व्यवस्था की देखरेख करता है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे वह भोजन पकाने वाली महिलाओं को स्टोर से आटा दाल दे रहा था। इसी दौरान कस्बे के जटावास निवासी रशीद पुत्र अब्दुलखां, काली मगरी निवासी कालूखां व भोपेखां तथा मंजूरदीन सहित 25-30 लोग आए तथा छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ गाली गलोच व मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने रसोई में घुसकर तोड़फोड़ की तथा सामान अस्त व्यस्त कर बिखेर दिया। सभी हमलावर कुछ देर बाद भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें