बुधवार, 2 मई 2012

बाड़मेर के नए टाईगर ..राहुल बारहट जिले में नई दस्तक एक टाईगर की देखिये तस्वीरे



बाड़मेर के नए टाईगर ..राहुल   बारहट  जिले में नई दस्तक एक टाईगर की देखिये तस्वीरे

CHIEF OF THE ARMY STAFF AWARDS COMMENDATION MEDAL TO A JODHPUR CITIZEN



CHIEF OF THE ARMY STAFF AWARDS

COMMENDATION MEDAL TO A JODHPUR CITIZEN




New Delhi: Vaisakha 12, 1934

May 02, 2012





Mr Narain Singh Ujwal, a senior citizen of Jodhpur was honoured by Chief of the Army Staff, General VK Singh on 02 May 2012 in Delhi by awarding him with COAS Commendation.



Mr Narain Singh, a retired Bank employee has been working for Welfare of ex-servicemen, their families and war widows. He has been associated in various capacities with Sainik Welfare Board in Rajasthan.



Utilising his vast experience of dealing with pension cases of retired service personnel, he has rendered yeomen service to veterans especially war widows. He has been instrumental in resolving pension anomaly cases and getting ex-servicemen, their due arrears amounting to Rs. 20.63 Crores, from various banks.



What is most praiseworthy is that, Mr Narain Singh has done this genuine welfare of our retired soldiers, their families and widows, in a selfless manner, without even demanding any kind of remunerations.



Commendation medal from Chief of the Army Staff awarded to Mr Narain Singh was to recognise the laudable and noble service rendered by him.

महिला सांसद ने रो कर सुनाई आपबीती- बाल घसीटकर ले गई थी पुलिस, लालू भड़के

नई दिल्ली. गुजरात पुलिस विवाद में फंसती नज़र आ रही है। गुजरात के दाहोद जिले की पुलिस पर कांग्रेस की सांसद डॉ. प्रभा किशोर तवियाड के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। पीड़ित सांसद डॉ. प्रभा किशोर ने कांग्रेसी की सांसद डॉ. गिरिजा व्यास के सहयोग से लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया। डॉ. प्रभा ने अपने हाथ पर निशान दिखाते हुए लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और दावा किया कि दाहोद पुलिस ने उनकी पिटाई भी की। इस दौरान डॉ. प्रभा बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। वे बार-बार रुमाल से अपनी आंखें और नाक पोंछती रहीं।
 
दाहोद लोकसभा सीट से सांसद डॉ. प्रभा किशोर का कहना है कि पुलिस ने उनके घर के बाहर उनके बाल पकड़कर खींचे और रात 8 बजे तक मेडिकल सुविधाओं के लिए इंतजार करवाया। डॉ. प्रभा ने सदन में कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़नी है तो पुलिस ने पहले रेलवे स्टेशन से उनके टिकट की पुष्टि की और उसके बाद ही उन्हें स्टेशन ले गई।

वहीं, गुजरात सरकार ने महिला सांसद से बदसलूकी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि है पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। गुजरात सरकार का कहना है कि डॉ. प्रभा किशोर खुद पुलिस से भिड़ी थीं। दाहोद पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि गुजरात दिवस के मौके पर उन्हें सूचना मिली थी कि डॉ. प्रभा किशोर हंगामा खड़ा कर सकती हैं। इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। वे पहले भी कुछ कार्यक्रमों में हंगामा कर चुकी हैं। दाहोद पुलिस का कहना है कि पुलिस खुद डॉ. प्रभा को वड़ोदरा रेलवे स्टेशन ले जाने से पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में इस मुद्दे पर दाहोद पुलिस के साथ ही गुजरात सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने इसे गुजरात सरकार की साजिश करार दिया। लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि वे खुद नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात करेंगी। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। हालांकि, स्वराज के इस आश्वासन पर भी लोकसभा में हंगामा हुआ।

अब एक क्लिक से आपका मेल ट्रांस्‍लेट कर देगा जीमेल


 
गूगल की ट्रांस्लेट सेवा का इस्तेमाल अब अपने जीमेल में भी कर सकते हैं। गूगल के सबसे चर्चित प्रॉडक्ट जीमेल के अधिकारिक ब्लॉग पर की गई ताजा पोस्ट के मुताबिक जीमेल ने ईमेल के भीतर ही संदेश ट्रांस्लेट करने की नई सेवा शुरु कर दी है।
ब्लॉग पर की गई पोस्ट में कहा गया है कि आप हमेशा ये सोचते रहे हैं कि आपका कम्यूनिकेशन डिवाइस आपको मिले संदेश को आपकी भाषा में आसानी से ट्रांस्लेट कर दे। अब वो दिन नजदीक है जब ऐसा हो पाएगा। जब हमने जीमेल लैब्स में आटोमैटिक मैसेज ट्रांस्लेटर लांच किया था तो हम यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह कैसे काम करेगा।


शुरुआती फीडबैक में ही हमें बताया गया कि यह एक जबरदस्त एप्लीकेशन साबित होगा। लोग चाहते थे कि विदेशों से मिलने वाले न्यूज लैटर या संदेश उन्हें अपनी भाषा में मिले।
अब हमे लगता है कि मैसेज ट्रांस्लेट करने की एप्लीकेशन को जीमेल लैब से निकालकर जीमेल का ही हिस्सा बना दिया जाए और लोग इसका इस्तेमाल करना शुरु कर दें।
तो अब जीमेल में संदेश आपकी पसंदीदा भाषा में ट्रांस्लेट करने की सुविधा लांच कर दी गई है। यदि अब आपको किसी अन्य भाषा में कोई संदेश मिले तो बस मैसेज के ऊपर ट्रांस्लेट बटन दबाकर आप उसे आसानी से अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं।

बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता

राहुल बारहट ने पद भार ग्रहण किया  


बाड़मेर में अपराधियों में डर जनता को राहत प्राथमिकता 

बाड़मेर नए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया .इक सप्ताह में बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने वाले वे दुसरे पुलिस अधीक्षक  हे इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे .पुलिस अधिक्षास्क राहुल बारहट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की बाड़मेर में रह कर कानों की बारिकिया सिखाने को मिलेगी साथ ही आम आदमी को राहत और अपराधियों में डर की तर्ज पर काम किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर जिला अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छाया हे मल्टी  नेशनल कंपनिया .तेल गैस क्षेत्र में काम कर रही हे बाड़मेर देश का नया ऊर्जा हब बनाने की और अग्रसर हे ऐसे में अपराधो का बढ़ना लाजिमी हें .उन्होंने बताया की जिले की सभी एजेंसियों के साथ संपर्क रख जिले में शांति बशाली के प्रयास उच्च स्तर पर किये जायेंगे उन्होंने बताया की शराब तस्करों [पर विशेष निगरानी राखी जायेगी उन्होंने कहा की जल्द जिले का दौरा कर उसे समझाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बाड़मेर में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस अधिकारियों की अछि टीम उनके पास हे जो उनके टार्गेट पूरा करने में मदद करेंगे ,बारहट ने विशवास जताया की जिले का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा .

थलसेनाध्यक्ष द्वारा शूर वीर युद्घाभ्यास का अवलोकन


थलसेनाध्यक्ष द्वारा शूर वीर युद्घाभ्यास का अवलोकन 

थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह द्वारा आज ॔शूर वीर’ युद्घाभ्यास का अवलोकन किया गया। युद्घाभ्यास क्षेत्र में लेफि्टनेन्ट जनरल ज्ञान भूषण, जनरल अफसर कमाण्ंडंगइन-चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध सप्त शक्ति कमान द्वारा थल सेनाध्यक्ष की अगुवानी की। थल सेनाध्यक्ष को प्रशिक्षण के पहलुओं, युद्ध की नई अवधारणाओं के बारे में लेफि्टनेन्ट जनरल अशोक सिंह, जनरल अफसर कमाण्डिंग 1 कोर एवं लेफि्टनेन्ट जनरल संजीव आनंद, जनरल अफसर कमाण्डिंग चेतक कोर द्वारा अवगत कराया गया। 

सप्तशक्ति कमान के नेतृत्व में कोर एवं चेतक कोर द्वारा इस क्षेत्र में आक्रामक युद्घाभ्यास का सेनाध्यक्ष ने जायजा लिया। युद्घाभ्यास शूर वीर भारतीय सेना के रूपान्तरण पर अध्ययन के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य प्रस्तावक सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह हैं। इस युद्घाभ्यास ने थलसेना व वायुसेना द्वारा शुरू किए गए थल एवं हवाई युद्ध के बीच सामंजस्य स्थापित करके नई संचार व्यवस्था, निगरानी तथा इलैक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली का जिस प्रकार से उपयोग किया है वह वास्तविक युद्ध के लिए निर्णायक साबित होगा। 

थल सेनाध्यक्ष ने जनरल अफसर कमाण्डिंगइन-चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध सप्त शक्ति कमान को फार्मेशनों द्वारा युद्ध की तैयारियों तथा आधुनिक युद्ध पद्धति की अवधारणाओं की वैधता के लिए बधाई दी।

रात को शादी, सुबह परीक्षा...शाम को हुई विदाई!

रंजना राठौड़ की सोमवार रात शादी थी। लेकिन उसके मन में एक दुविधा थी कि वह अपनी पढ़ाई का यह वर्ष कैसे पूरा करेगी। मंगलवार को उसका एमए प्रीवियस का अंतिम पर्चा था। रंजना के पिता सुमेरसिंह गोगादेव ने दूल्हे महिपाल सिंह को इस बात से अवगत करवाया।  
पिता ने कहा कि रजना विदाई से पहले अपना अंतिम पर्चा देना चाहती है। महिपाल सिंह ने भी उसका हौसला बढ़ाया और पेपर देने को कहा। सुबह से वह परीक्षा की तैयारी में जुट गई और दोपहर तीन बजे वह न्यू कैंपस पेपर देने पहुंची। पेपर देकर वह छह बजे घर पहुंची और 7 बजे ससुराल के लिए विदा हुई।

सुबह सात बजे अधिकारी दफ्तर में काम की जगह करता था सेक्स



अम्बाला सिटी.उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अम्बाला सर्कल में पार्टटाइम काम करने वाले सफाईकर्मी धनवीर ने विभाग के एक आला अधिकारी पर एक महिला कर्मचारी के साथ दफ्तर में रंगरलियां मनाने के आरोप लगाए है। धनवीर ने इस मामले की शिकायत मंगलवार को उत्तरी हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक और अम्बाला के डीसी शेखर विद्यार्थी को सौंपी।
 


धनवीर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पिछले 10 बरसों से बिजली विभाग के अंबाला सर्कल दफ्तर में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रहा है।



लगभग 15 दिन पहले सुबह सात बजे वह रोजमर्रा की तरह सफाई करने के लिए दफ्तर पहुंचा। जब उसने दफ्तर का दरवाजा खोला तो वहां सर्कल का एक आला अधिकारी विभाग की ही एक महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।



धनवीर के अनुसार, पोल खुल जाने के भय से उस अफसर ने उसे तुरंत नौकरी छोड़ने को कहा। जब उसने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया तो उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए देख लेने की धमकी दी।





अगले दिन अधिकारी ने उसे फिर गालियां दी। धनवीर ने डीसी और बिजली निगम पंचकूला के अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि यह अधिकारी उस पर कभी भी जानलेवा हमला करवा सकता है।


मिनी बस के पीछे झूलता मिला युवक का शव!

जोधपुर.पाली रोड स्थित सेंट एन्स स्कूल के बच्चों को ले जाने वाली एक टैक्सी के चालक का शव स्कूल के बाहर खड़ी मिनी बस के पीछे की सीढ़ियों से झूलता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। मंगलवार दोपहर की इस घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।  
बासनी थाने के उप निरीक्षक छत्तरसिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि पाली रोड पर स्थित सेंट एन्स स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल बस के पीछे एक टैक्सी चालक का शव लटक रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को सिटी बस की छत पर चढ़ने के लिए काम आने वाली सीढ़ी से नई रस्सी के फंदे से झूलता टैक्सी चालक का शव मिला।

उसकी पहचान जालोरी गेट के भीतरी क्षेत्र भोली बाई मंदिर के पीछे सिंधियों का बास निवासी प्रवीण भाटी (28) पुत्र ओमप्रकाश भाटी के रूप में हुई। स्कूल के बाहर छुट्टी होने का इंतजार कर रहे अन्य सिटी बस व टैक्सी चालकों ने बताया कि घटना के करीब दो घंटे पहले प्रवीण कुछ लोगों के साथ बैठा चाय पी रहा था।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उसके परिजनों से हुई पूछताछ में भी खुदकुशी करने का कोई कारण सामने नहीं आया है।