शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

मिस्त्र में पति अपनी मृत पत्नी के साथ कर सकेगा सेक्स!

मिस्त्र में पति अपनी मृत पत्नी के साथ कर सकेगा सेक्स! 

काहिरा.मिस्र में पतियों को जल्द ही क़ानूनी तौर पर उनके मृत पत्नियों के साथ सेक्स करने की इजाजत होगी-उनकी मौत के बाद छह घंटे तक के लिए।



यह विवादास्पद नया कानून उन उपायों का एक हिस्सा है जिसे इस्लामी-बहुल संसद द्वारा शुरू किया जा रहा है। नए कानून में शादी की न्यूनतम उम्र को घटाकर 14 किया जाएगा और महिलाओं को मिलने वाले शिक्षा और रोजगार के अधिकारों को खत्म किया जाएगा।






मिस्त्र की संसद द्वारा इन उपायों की घोषणा किए जाने लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है।




महिलाओं के लिए मिस्र का राष्ट्रीय परिषद इन बदलावों के खिलाफ अभियान चला रहा है। उनका कहना है कि महिलाओं की स्थिति को दरकिनार और कम किए जाने का नकारात्मक प्रभाव देश के मानव विकास पर पड़ेगा करेगा।



राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख डॉ.मरवत अल- तलवी ने मिस्र के विधानसभा अध्यक्ष डॉ.साद अल-कतातनी को पत्र लिखकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।



मिस्र के पत्रकार एमरो अब्दुल समेया ने अल अहरम अखबार में लिखा है कि तलवी ने इन कानूनों के बारे में शिकायत कि है जिसे 'कथित मजहबी व्याख्याओं' के तहत पेश किया जा रहा है।



गौरतलब है कि पति द्वारा अपनी मृत पत्नी के साथ सेक्स किए जाने का मामला मई 2011 में उस वक़्त उठा था जब मोरक्कन मौलवी ज़म्ज़मी अब्दुल बारी ने कहा था कि शादी मृत्यु के बाद भी मान्य रहता है।



alarabiya.net के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा था कि महिलाओं को भी अपने मृत पति के साथ सेक्स करने का अधिकार है।



ऐसा लगता है कि जिस विषय से लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है उसे अब मिस्र के नेताओं द्वारा चुन लिया गया है।



टीवी एंकर जाबेर अल-क़र्मौटी ने तथाकथित 'विदाई संभोग' मसौदा कानून के तहत एक पति द्वारा अपनी पत्नी की मौत के बाद सेक्स किए जाने की अनुमति दिए जाने की धारणा की खिंचाई की।



उन्होंने कहा: 'यह बहुत गंभीर है। क्या पैनल जो मिस्र के संविधान का मसौदा तैयार करेगी संभवतः इस तरह के मुद्दों पर चर्चा करेगी? क्या अब्दुल समेया ने अपनी आंखों से तलवी द्वारा कतातनी को भेजे गए संदेश के टेक्स्ट को देखा था?'



उन्होंने कहा 'यह अविश्वसनीय है। पति को इस तरह के अधिकार देना एक तबाही है! क्या इस्लामी प्रवृत्ति इतनी दूर तक पहुंच चुका है? क्या इस सम्बन्ध में सचमुच कोई मसौदा कानून तैयार किया गया है? क्या ये लोग इस तरह से सोच रहे हैं?'

थार के तेल भंडार देश में अव्वल

थार के तेल भंडार देश में अव्वल

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर बेसिन में उपलब्ध पेट्रोलियम भंडार भारत में सबसे ज्यादा तेल उत्पादन की क्षमता रखते हैं। नवीनतम आंकलन के मुताबिक केयर्न इंडिया द्वारा संचालित बाड़मेर बेसिन में 7.3 अरब बैरल तेल के भंडार है। ये भंडार डेढ़ करोड़ टन तेल का उत्पादन कर सकते हैं।

ताजा आंकलन के बाद इन भंडारों की कुल क्षमता में 12 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। 3.1 अरब बैरल के भंडारों का विस्तृत अन्वेषण होना शेष है। गत सप्ताह ही थार में काला सोना उगल रहे तेल भंडारों ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया था। 2009 में शुरू हुए पेट्रोलियम उत्पादन ने गत शुक्रवार पौने दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन के नए कीर्तिमान को छू लिया था।

वर्तमान में बाड़मेर का मंगला तेल क्षेत्र लगभग डेढ़ लाख और भाग्यम् क्षेत्र 25 हजार बैरल तेल का उत्पादन प्रतिदिन कर रहा है। बाड़मेर में अब तक खोजे गए 25 तेल-गैस क्षेत्रों में ये दो फील्ड सबसे बड़े है। भाग्यम् से उत्पादन 19 जनवरी को शुरू किया गया। रागेश्वरी से भी उत्पादन की शुरूआत 8 मार्च को की गई। जानकारी के मुताबिक ऎश्वर्या तेल क्षेत्र में क्षेत्र विकास कार्य प्रगति पर है और इस वर्ष के अंत तक वहां से उत्पादन शुरू हो जाएगा।

गत सप्ताह ही ब्लॉक के कुल तेल भंडारों को नए सिरे से घोषित किया गया था। अब तक राजस्थान के बाड़मेर ब्लॉक में उपस्थित तेल भंडार 6.5 अरब बैरल माना जा रहा था। वहीं पुन: आंकलन के बाद अब कुल भंडार 7.3 अरब बैरल तेल माना जा रहा है।

संभावनाएं मजबूत है-
केयर्न और ओएनजीसी संयुक्त उपक्रम ने राजस्थान से तेल उत्पादन का महत्वपूर्ण पड़ाव 1.25 लाख बैरल तेल प्रतिदिन के साथ प्राप्त कर लिया है। राजस्थान में उन्नत तेल प्राप्ति के सकारात्मक परिणाम, एक्सप्लोरेशन संभावनाओं का पुन: आंकलन तथा भंडारों का आंकलन 3 लाख बैरल तेल प्रतिदिन की बेसिन संभावना को मजबूत करता है। -राहुल धीर, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी,केयर्न इंडिया

विवाहिता को बंधक बना कर गैंग रेप

विवाहिता को बंधक बना कर गैंग रेप

दौसा। बांदीकुई के गोलवा पुलिस थाना इलाके में एक विवाहिता को बंधक बनाकर उससे तीन दिन तक सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रेलवे सफाई कर्मचारी, उसका जीजा व एक दोस्त ने तीन दिन तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी एक विवाहिता मरूधर एक्सप्रेस में सवार होकर अपनी मौसी के यहां जयपुर आ रही थी। रास्ते में भांकरी स्टेशन पर ट्रेन रूकने के दौरान विवाहिता पानी लेने के लिए उतरी, आरोप है कि यहां स्टेशन पर सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत सोनू विवाहिता को झांसा देकर अपने साथ कालोता गांव ले गया और बंधक बना कर दुष्कर्म किया।

इसके बाद सोनू के जीजा महेन्द्र उर्फ डब्बू व उसके मित्र ने दुष्कर्म किया। जैसे तैसे तीन दिन बाद सोनू के चंगुल से छूट कर विवाहिता बांदीकुई के गोलवा थाने पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अभिनेत्री जोहरा सहगल की सेंचुरी

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा, थियेटर, टीवी सीरियलों में काम करने वाली सबसे बुजुर्ग अभिनेत्री जोहरा सहगल ने अपने सौ साल पूरे कर लिए है। यानी की शुक्रवार को जोहरा का सौंवा जन्मदिन है।  
बतौर डांसर अपना करियर शुरू करने वाली जोहरा ने पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थियेटर में करीब 14 साल तक काम किया। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। जिनमें हम दिल दे चुके सनम, बेंड इट लाइक बेकहम और चीनी कम जैसी फिल्में शामिल हैं।

जोहरा फिलहाल दिल्ली में है और टीवी और मशहूर ओडिशी नर्तकी किरण सहगल के साथ रहती हैं। जोहरा के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह अपना 100 वां जन्मदिन शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपने निवास पर बेटी और करीबी दोस्तों के साथ मनांएगी।

गौरतलब है कि जोहरा को वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनपीएफ ) लाडली मीडिया अवार्डस ने "सदी की लाडली" के रूप में नामित किया था। जोहरा को 1998 में पद्म श्री और 2010 में पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है।


जोहरा ने बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में काम किया जिनमें शामिल हैं
"भाजी ऑन द बीच" 1992,
"हम दिल दे चुके सनम" 1999,
"बेंड इट लाइक बेकहम" 2002 ,
"दिल से" 1998 और
"चीनी कम" 2007।

इसके अलावा वह पहली ऎसी भारतीय हैं जिसने सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय मंच का अनुभव किया। उन्होंने 1960 के दशक के मध्य में रूडयार्ड किपलिंग की द रेस्कयू ऑफ प्लूफ्लेस में काम किया। साथ ही 1990 के दशक में लंदन से भारत लौटने से पहले जोहरा ने द ज्वेल इन द क्राउन, माय ब्यूटीफुल लाउंडेरेटे, तंदूरी नाइट्स, और नेवर से डाइ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी काम किया।


जोहरा का जन्म 27 अप्रैल 1912 को युपी के सहारनपुर में हुआ। सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने अलमोरा में अध्यापक पद पर भी काम किया जहां उनकी मुलाकात पेंटर और नर्तक कमलेश्वर सहगल से हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली।

फिल्म निदेशक आर बाल्की का कहना है कि मैं अभी तक जितनी भी महिलाओं से मिला हूं उनमें से वह बहुत असाधारण महिला हैं। जोहरा ने बाल्की की 2007 में आई फिल्म "चीनी कम" में अमिताभ की बिंदास मां का रोल किया था।

शुक्रवार. २७ अप्रैल, २०१२ जालोर-भीनमाल ट्रेन के आगे कूद युवक ने की खुदकुशी

ट्रेन के आगे कूद युवक ने की खुदकुशी

मोदरान  मोदरान-बाकरारोड रेलवे स्टेशन के बीच पिलर संख्या 91/9 के निकट गुरुवार सवेरे करीब दस बजे एक युवक ने समदड़ी-भीलड़ी पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
ट्रेन ड्राइवर का कहना है कि युवक मोबाइल पर बात करते हुए ट्रेन के आगे कूद गया। हादसे में युवक का शरीर बुरी तरह से क्षतविक्षत हो जाने के कारण काफी देर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। इस दौरान ट्रेन भी करीब चालीस मिनट तक घटनास्थल पर ही खड़ी रही। बाद में मृतक की शिनाख्त शंकरलाल पुत्र जगाजी माली निवासी धानसा के रूप में हुई। सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर प्रकाश पुरोहित ने घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रेन को रवाना करवाया।

मोबाइल के आधार पर हुई युवक की शिनाख्त

ट्रेन से कट कर बुरी तरह से शव क्षत विक्षत हो जाने के कारण युवक की करीब घंटे भर तक पहचान नहीं हो पाई। इस बीच मृतक के मोबाइल पर उसकी मां का फोन आया। फोन पर धानसा के ही एक युवक ने बात कर मोबाइल रास्ते मेंं मिलने का कहा एवं उसकी मां से मृतक के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके बाद ही उसकी पहचान हो पाई।

पुलिस को जानकारी तक नहीं

क्षेत्र के बारे में स्थानीय पुलिस तंत्र कितना सक्रिय है इसका अंदाजा गुरुवार की घटना से लगाया जा सकता है। दुर्घटना स्थल बागरा थाने के अंतर्गत आता है, लेकिन घटना के करीब डेढ़ घंटे तक बागरा पुलिस को ऐसी किसी घटना की जानकारी ही नहीं थी। लोग जब थाने मेंं फोन कर मृतक के बारे में जानकारी मांग रहे थे। तब उल्टा थाने मे मौजूद पुलिसकर्मी ही फोन करने वाले लोगों से घटना स्थल के बारे मे पूछताछ कर रहे थे। लोगों की सूचना के बाद पुलिस काफी समय बाद मौके पर पहुंची। तब तक ट्रेन के साथ चल रहे जीआरपी हेडकांस्टेबल रामलाल व कांस्टेबल श्रवण कुमार मीणा शव के पास खड़े रह कर निगरानी करते रहे। 


सड़क दुर्घटना में एक की मौत


सांचौर  क्षेत्र के माखुपुरा की सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर बुधवार रात कार-मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक जने की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में कानाराम पुत्र हमीराराम कलबी निवासी ईसरोल व राजुराम पुत्र अचलाराम कलबी निवासी ऊंदड़ी थाना गुड़ामालानी घायल हो गए। घायल अवस्था में राजुराम को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

यह सरकार विकास के काम छोड़ भाजपा नेताओं के पीछे पड़ी। जनता परेशान, सरकार नींद में

यह सरकार विकास के काम छोड़ भाजपा नेताओं के पीछे पड़ी। जनता परेशान, सरकार नींद में

 

भीनमाल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार विकास के काम छोड़कर केवल भाजपा नेताओं के पीछे पड़ गई है और भाजपा के नेताओं को झूठे मामलों में जेल में डाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार पिछले साढ़े तीन साल से मेरे पीछे पड़ी हुई है और किसी भी बहाने मुझे फंसाकर जेल में डालना चाहती है। अपने पूरे भाषण के दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे राज्य में कहीं भी चले जाइए न केवल आमजन बल्कि खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता भी इस सरकार की कार्यप्रणाली से परेशान हैं। पूरा राज्य विकास की राह से पिछड़ गया है जनता परेशान हैं और यह सरकार चैन की नींद सो रही है। वे गुरुवार को निकटवर्ती भरूड़ी गांव में आपेश्वर (रोकड़ेश्वर) महादेव और पगलानंद महाराज मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आयोजित जन सभा को संबोधित कर रही थी। पूर्व सीएम राजे के पहुंचने से पहले ही पूरा पांडाल खचाखच भर चुका था। पूरे जिले से लोग यहां पहुंचे। जैसे ही वसुंधरा राजे पांडाल में पहुंची लोगों ने जोरदार ढंग से उनका अभिवादन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश का किसान दिनों-दिन कमजोर होता नजर आ रहा है।



उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की भांति मुख्यमंत्री गहलोत भी प्रदेश में किसानों के आत्महत्या की घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष द्वारा किसानों के मुआवजा देने का मामला जोर-शोर से उठाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई। जबकि पिछली सरकार में शीघ्र ही घोषणा कर मुआवजा प्रदान किया गया था। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि प्रदेश में भले मुख्यमंत्री के रुप में अशोक गहलोत राज कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश का किसान और महिला आज भी वसुंधरा राजे को ही मुख्यमंत्री के नाम से पुकारते हैं। इस अवसर पर मुंबई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राज के पुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, विधायक पूराराम चौधरी, भाजपा नेता महेन्द्र पुरोहित, भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष खेमराज देसाई, पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, मुंबई महिला जन चेतना समिति की अध्यक्ष राधिका राजपुरोहित, रविन्द्र सिंह बालावत, जिला परिषद सदस्य गिरधर कंवर और चिंरजीलाल दवे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजू सांखला, जालोर नेता प्रतिपक्ष मंजू सोलंकी, जिला परिषद सदस्य पुखराज चौधरी, पार्षद हरिया देवासी, भाजपा नेता महेन्द्रसिंह राव, भारताराम देवासी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, मुकेश खंडेलवाल, नगराध्यक्ष दिनेश दवे, महामंत्री जोरावरसिंह राव, सुरेश बंजारा, पूर्व अध्यक्ष गुमानसिंह राव, केके सेठ, चतुरभुज याज्ञी, मंडलाध्यक्ष जालम सिंह सोंलकी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

जीनगर समाज के लोगों ने सांैपा ज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान सांचौर से आए जीनगर समाज के लोगों ने पूर्व सीएम को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका द्वारा फर्जी पट्टा जारी करने की शिकायत कर बताया कि इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सात दिन से धरना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस पर सिंधिया ने उनके निजी सचिव को लिखवाते हुए कलेक्टर से बात करने की बात कही।

राज्य सरकार मुझे जेल भेजना चाहती है : राजे

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लगाए राज्य को पिछड़ेपन की ओर ले जाने के आरोप

भीनमाल. पूर्व मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट करते भाजपा नेता।

मंदिर में मत्था टेका और मांगी मन्नत

भरुड़ी पहुंचकर वसुंधरा राजे ने सबसे पहले महादेव मंदिर में धोक लगाकार मन्नत भी मांगी। वे सवेरे करीब साढ़े 11 बजे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर और भाजपा मुंबई प्रदेशाध्यक्ष राज के पुरोहित के साथ हेलिकॉघ्टर से भरूड़ी पहुंची। यहां हेलीपेड पर सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, विधायक पूराराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, भाजपा नेता महेंद्र पुरोहित और राधिका राजपुरोहित के नेतृत्व मेंउनका स्वागत किया गया। यहां से रवाना होकर वे कार्यक्रम स्थल पहुंची और प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इसके बाद आपेश्वर महादेव व पगलानंद महाराज मंदिर में धोक लगाकर मन्नतें मांगी।

भीनमाल. भरूडी गांव में सभा को संबोधित करती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे।

संत आसाराम बापू व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ लूट, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज

 

भदोही (उत्तर प्रदेश). प्रवचन करने वाले आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में है। इस बार उन पर मारपीट करने का आरोप है। समाचार कवरेज के लिए पहुंचे रोहित गुप्‍ता नाम के एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार को पीटने व कैमरा तोड़ने के आरोप में पुलिस ने संत आसाराम बापू व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ लूट, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुवार दोपहर में भदोही के गोपीगंज में रामलीला मैदान में संत आसाराम बापू का प्रवचन व सत्संग था। दोपहर बाद करीब तीन बजे बापू के साथ कई वाहनों का काफिला एक कंपनी के परिसर में पहुंचा। इसमें एक लालबत्ती लगी गाड़ी भी थी। यहां उनका कुछ देर आराम करने का कार्यक्रम था। एक टीवी चैनल के पत्रकार रोहित गुप्ता का कहना है कि जैसे ही आसाराम बापू का काफिला पहुंचा वे लालबत्ती वाहन समेत बापू की रिकॉर्डिंग करने लगे। इस पर आसाराम बापू और उनके समर्थक भड़क उठे और गुप्ता की पिटाई करने के साथ ही कैमरा छीनकर तोड़ डाला। इस दौरान गुप्ता को गंभीर चोटें आईं।
आरोप है कि घटना की जानकारी रोहित के अन्य साथी पत्रकारों ने पुलिस को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार बड़ी संख्या में पत्रकार गोपीगंज थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। रात नौ बजे आसाराम सहित उनके अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया।



गौरतलब है कि पत्रकार के साथ कथित पिटाई के बाद संत आसाराम बापू ने सत्संग में जमकर 'ज्ञान' बांटा। प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा, 'गुरु ज्ञान से बढ़कर मूल्यवान दुनिया में और कुछ भी नहीं है। गुरु ही अंधकार को मिटाकर जीवन में प्रकाश भर देता है। सच्चा कर्म ही हमें गुरु का दर्शन कराता है। लोग दु:ख आने पर प्रभु के नाम का जाप करते हैं, यदि सुख में ही भगवान का स्मरण करें तो दु:ख आने ही नहीं पाएगा। कहा कि जितना अधिक भगवान हमारा भला कर सकता है उतना कोई दूसरा नहीं। भक्त का खयाल भगवान खुद करते हैं। दु:ख की जगह खुशियां बांटनी चाहिए और संकट के समय धैर्य से काम लेना चाहिए।'

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सांसद चौधरी ने की संसद में पैरवी

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सांसद चौधरी ने की संसद में पैरवी


लोकसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सांसद ने रखी मांगें


 बाड़मेर  लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय की बजट अनुदान मांगों पर गुरुवार को चर्चा करते हुए बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने कहा देश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर 20 प्रतिशत बजट बढ़ाया।

मगर स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने में अन्य देशों से हम अभी भी बहुत पीछे है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संस्थागत संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण पर बल देने की जरूरत जताई।

सांसद ने स्वास्थ्य केंद्रों की आवश्यकता का जिक्र करते हुए कहा बाड़मेर जिले की जनसंख्या 26 लाख से ज्यादा है, लेकिन निर्धारित मापदंड के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। उन्होंने बताया कि 3000 की आबादी पर उप स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार 860 उपकेंद्र होने चाहिए, लेकिन जिले में मात्र 546 उपकेंद्र ही हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 130 के स्थान पर मात्र 61 ही हैं। उन्होंने कहा बाड़मेर-जैसलमेर की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र आबादी के बजाए क्षेत्रफल के आधार पर उपकेंद्र स्थापित करने पर जोर दिया।

सांसद ने राजस्थान के सीमावर्ती रेगिस्तानी क्षेत्रों में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की मांग की। उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य चिकित्सालयों में डॉक्टरों के रिक्त पदों को लेकर बताया कि अस्पताल में लंबे समय से आधे पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा ऐसा चिकित्सा कार्ड जारी किया जाए जिसके आधार पर कोई भी व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कम लागत पर विभिन्न संस्थान/ट्रस्टों एवं अन्य एजेंसियों की ओर से संचालित अस्पताल या मेडिकल कॉलेज जाकर रियायती दर से चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सके।

उन्होंने कहा नई योजनाएं बनाते समय क्षेत्रीय परिस्थितियों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रसव के लिए लेबर रूम की सुविधा सभी ग्राम पंचायत स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर होने की दरकार बताई । ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए जरूरी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक के पद स्वीकृत किए जाए। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हार्ट, कैंसर व किडनी जैसी बीमारियों का इलाज ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को मिले इसके लिए सांसद कोष से दी जाने वाली सहायता राशि का दायरा बढ़ाया जाए ताकि आर्थिक कारणों से किसी की जान न जाए।

एसपी ने देखी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

एसपी ने देखी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

शाम के समय कोतवाली पुलिस करेगी विशेष गश्त, सड़क पर खड़े ठेले व अस्थाई दुकानों को हटाने के दिए निर्देश


बाड़मेर   शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को नवनियुक्त एसपी लवली कटियार ने शहर के प्रमुख चौराहों व मुख्य मार्गों का भ्रमण कर ट्रेफिक व्यवस्था देखने के बाद पुलिस थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। शहर में शाम पांच से सात बजे तक ट्रेफिक के बढ़ते दबाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस की ओर से विशेष गश्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डीएसपी नाजिम अली से फीड बेक लिया।

एसपी लवली कटियार पदभार संभालने के बाद गुरुवार को पहली बार शहर भ्रमण पर निकली। शहर के अहिंसा सर्किल, सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा, महावीर सर्किल पर ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा लेकर ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेफिक पुलिस के जवानों को सड़क पर हाथ ठेले व वाहन खड़े रहने से यातायात व्यवस्था में होने वाली बाधा को दूर करने के लिए ठेले व अस्थाई दुकानों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी पुलिस थाना कोतवाली पहुंची, जहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ थानाधिकारी को क्षेत्र में शाम के समय ट्रेफिक के बढ़ते दबाव के समय गश्त करने के साथ विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर शहर में पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पुरोहित समाज से आशीर्वाद लेने आई हूं: वसुंधरा






पुरोहित समाज से आशीर्वाद लेने आई हूं: वसुंधरा

ब्रह्मात्मक महायज्ञ व संस्कारशाला के दर्शन किएस्वागत के लिए भाजपाइयों में लगी रही होड़

बालोतरा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजपुरोहित समाज के चूंदड़ी ओढ़ाने पर कहा कि मैं आपकी चूंदड़ी की लाज रखूंगी, यह वादा करती हूं। उन्होंने ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज के बारे में कहा कि ऐसा निर्मल स्वभाव, अपनत्व मैंने कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि संत महात्मा ही छत्तीस कौम को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। गौ रक्षा के लिए उनकी सरकार ने बहुत काम किया। उन्होंने कहा कि आज गौवंश की स्थिति खराब है।

ट्रस्ट मंडल ने दिया स्मृति चिह्न :कार्यक्रम के बाद ब्रह्मधाम ट्रस्ट मंडल की ओर से वसुंधरा राजे को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह कनाना सहित पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर परंपरानुसार स्वागत किया गया।
स्वागत को उमड़े भाजपा कार्यकर्ता

बालोतरा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर के ब्रह्मधाम आसोतरा आगमन से पूर्व हेलीपैड पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा।

बालोतरा भाजपा नगर महामंत्री बाबूलाल ओस्तवाल, भाजपा युवा मोर्चा के देवेन्द्र लेघा व दिनेश विश्नोई ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हेलीपैड पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। वसुंधरा ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर तैयार रहने का आह्वान किया। राजे ने 2012 के बजट पर किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए जनता के साथ अहित होने पर रोष जताया। इस अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री अमरा राम चौधरी, मदन चौपड़ा, उद्योग महामंत्री महावीर चौपड़ा, प्रियंका चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री चंद्रशेखर छाजेड़, जिला महामंत्री कैलाश चौधरी, नगर मंडल उपाध्यक्ष पुष्पराज चौपड़ा, अमराराम सुंदेशा, युवा नेता प्रकाश माली, अरुण सालेचा पार्षद, गोपाल पारीक, शहर अध्यक्ष लक्ष्मण गहलोत, ग्रामीण अध्यक्ष मुल्तानसिंह राजपुरोहित, अर्जुनराम चौधरी, कैलाश महेश्वरी, चन्द्र प्रकाश राठी, ललित चौहान, महेन्द्र सिंह गोलिया, रूपाराम प्रजापत, राजेन्द्रसिंह, भवानीसिंह राजपुरोहित, रमेश प्रजापत, गोविंद मेघवाल, रोहित सोलंकी पार्षद, जेठू सिंह, आशा अग्रवाल, दुर्गा सोनी, नेमीचंद माली, नरपत माली, अमरा राम सुंदेशा, रामनारायण चौधरी, मोती सालेचा, मोती चौपड़ा, महावीर चौपड़ा, युवा मोर्चा बालोतरा अध्यक्ष योगेश गहलोत, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह चारण, अशोक आचार्य, जगदीश भाटी, महामंत्री बसंत शर्मा, युवा मोर्चा के भरत पंवार सहित कई भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर पुलिस

भगाई गई युवती के साथ आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर रामसर थानातंर्गत एक युवती को भगाकर ले जाने के आरोपी को आबूरोड में युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि 15 अप्रैल को मगाराम पुत्र पदमाराम के खिलाफ भीलों का पार निवासी एक युवती को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। जिसपर पुलिस दल ने आरोपी मगाराम को आबूरोड में युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को उसे न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजा दिया । उल्लेखनीय है कि युवती की शादी रेडाणा निवासी उदाराम के साथ हो रखी थी। इन दिनों वह अपने पीहर आई हुई थी,जहां आरोपी युवक उसे भगाकर ले गया।


38 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के गहने चोरी 


विष्णु कॉलोनी मेंं चोरों ने किया हाथ साफ, परिवार शादी समारोह में गया था


बाड़मेरशहर में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सदर थानांतर्गत विष्णु कॉलोनी में एक मकान में बुधवार रात सेंध लगाकर सोने, चांदी के गहने व नकदी चोर उठा ले गए। उल्लेखनीय है कि उस वक्त परिवार के सदस्य शादी समारोह में शरीक होने गए हुए थे। इसी तरह मंगलवार रात कोतवाली थानांतर्गत मालगोदाम रोड पर भी मकान में चोरों ने हाथ साफ किए थे। इस तरह की वारदातों के पीछे गिरोह सक्रिय होने का अंदेशा जताया जा रहा है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खीमसिंह रावणा राजपूत का परिवार रिश्तेदार के विवाह-समारोह में गया हुआ था। पीछे चोरों ने मकान में सेंध लगाकर कमरे में पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 38 तोला सोने व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण व 35 हजार रुपए की नकदी उठा ले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। इस आशय का मामला दर्ज कर चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आईपीएस पत्नी का 3 साल में 7 बार तबादला पति का 8 बार!

राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरपीटीसी) जोधपुर के एडीजी पद पर महज 7 घंटे तक रहने वाले रामफल सिंह अकेले आईपीएस अफसर नहीं हैं जो ‘तबादला सरकार’ के फैसलों से प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल के एडीसी राघवेंद्र सुहासा भी जोधपुर में केवल 5 दिन के एसपी रह चुके हैं। आईपीएस पत्नी ममता विश्नोई का तीन साल के भीतर सात बार तबादला हुआ है तो उनके पति आईपीएस राहुल मनहर्दन बारहठ इसी अवधि में आठ बार इधर-उधर हुए हैं। उधर विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार हो रहे तबादलों में राजनीति बड़ा कारण है।  
सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में अफसरों को कई बार इधर-उधर किया है। ममता विश्नोई तीन माह एएसपी जयपुर, एक माह एएसपी जयपुर ग्रामीण, छह माह जयपुर दक्षिण, दो दिन तक एपीओ, फिर एक माह दुबारा एएसपी जयपुर ग्रामीण, बाद में छह माह एएसपी जयपुर दक्षिण, चार दिन के लिए एएसपी एसओजी, फिर पांच माह तक एसओजी में एसपी रहीं। उन्हें पिछले साल मई में जैसलमेर एसपी का पदभार सौंपा गया।

इसी तरह उनके पति बारां एसपी राहुल मनहर्दन बारहठ का इन सालों में आठ बार ट्रांसफर हो चुका है। पहले तीन माह सांगानेर एएसपी, फिर दो दिन एपीओ रख कर सात माह के लिए दुबारा सांगानेर एएसपी लगाया। फिर पंद्रह दिन के लिए एटीएस में एएसपी और बाद में यहीं पर पांच माह के लिए एसपी लगाया। बाद में एक साल जालोर एसपी भी लगाया। इस सरकार में अमनदीप कपूर भी पांच बार इधर-उधर हुए, इस दौरान उन्हें डीसीपी जयपुर के बाद बांसवाड़ा और करौली का एसपी लगाया गया। डॉ. रवि भी अब तक चार जगह स्थानांतरित हो चुके हैं।

फैक्ट फाइल

162 आईपीएस

21 राज्य से बाहर

5 प्रशिक्षु आईपीएस

4 आईपीएस निलंबित

3 जने जेल में


‘सरकार’ के ‘सारथी’

बीएल सोनी: पांच साल सीबीआई में रहने के बाद 2009 में उन्हें जयपुर रेंज आई बनाया। जनवरी 2011 से अब तक पुलिस कमिश्नर जयपुर हैं।

भूपेंद्र कुमार दक: सरकार बदली तब कोटा रेंज आईजी थे। जनवरी 2011 तक जोधपुर रेंज आईजी रहे। अब तक जोधपुर पुलिस कमिश्नर हैं।

बिपिन कुमार पांडे्य: करीब चार साल तक चार जिलों चूरू, जयपुर ग्रामीण, अजमेर और चित्तौड़गढ़ के एसपी रहे। अब डीआईजी बने।

संतोष चालके: एक बार भी फील्ड पोस्टिंग से बाहर नहीं रहे। पहले उन्हें सीकर व बाड़मेर एसपी लगाया। अब अलवर एसपी हैं।

नवज्योति गोगोई: तीन साल पहले वे हनुमानगढ़ एसपी थे। इस सरकार ने बाड़मेर व भरतपुर एसपी लगाया। मई 11 से जोधपुर ग्रामीण एसपी हैं।

डीएस चूड़ावत: सरकार बदलने के बाद उन्हें पीएचक्यू से निकाल कर डूंगरपुर और बूंदी एसपी लगाया। अब वे बांसवाड़ा के एसपी हैं।

केबी वंदना: करीब डेढ़ साल टोंक एसपी रहीं। पांच माह के लिए फील्ड से दूर रहीं। मई 11 में दुबारा बारां एसपी लगाया। अब पाली एसपी है।

विकास कुमार: इस सरकार ने उन्हें एक बार भी जिले से दूर नहीं किया।चार सालों में वे सवाईमाधोपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर के एसपी लगे।

गौरव श्रीवास्तव: करीब दो साल झालावाड़ एसपी रहे। ५ महीनों के लिए एसपी सीआईडी सीबी रहे। मई 11 से अब तक सीकर के एसपी हैं।

उमेश दत्ता: सवा साल श्रीगंगानगर एसपी रहे। सरकार बदलने के बाद भी एसपी पद पर बरकरार रखा। अप्रैल 10 से अब तक वे भीलवाड़ा एसपी हैं।

नितिनदीप: सीकर एसपी से रामसमंद एसपी लगाया। वहां करीब ढाई साल रहे। अब उन्हें डीसीपी जोधपुर के पद पर लगाया गया है।

ओमप्रकाश: लगभग ढाई साल तक बारां एसपी रह चुके हैं। फिर एक साल करौली एसपी लगाया गया। अभी वे चूरू एसपी हैं।

तबादलों का राजनीतिकरण हो गया

अंग्रेजों के जमाने में और हमारे समय तक तबादला नीति ठीक चलती थी। यानि 2 साल से कम अवधि में किसी को हटाया नहीं जाता था और 3 साल से ज्यादा किसी को रखा नहीं जाता था। मगर अब तबादलों का राजनीतिकरण हो गया है। कुछ अच्छे अफसर हैं जिन्हें राजनेता छोड़ना नहीं चाहते और कई ऐसे अफसर हैं जो खुद राजनीति में फंसे हुए हैं। वे अच्छे पदों के लिए राजनेताओं से सिफारिश करवाते रहते हैं। कुल मिला कर बार-बार इधर-उधर करने से मनोबल टूटता है और प्रशासन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।

21 आईपीएस प्रदेश के बाहर

प्रशाखा माथुर, मालिनी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश आर्य, एवी शुक्ला, राजीव कुमार, रवि मेहरड़ा, एनआरके रेड्डी, नंदकिशोर, ओमप्रकाश गलहोत्रा, पंकज कुमार, पी रामजी, एके मिश्रा, बिनिता ठाकुर, हेमंत प्रियदर्शी, एस. सेंगाथिर, सत्य प्रियासिंह, सुधीर प्रतापसिंह, सुष्मित बिस्वास, विजय कुमार सिंह, विपुल चतुर्वेदी।

गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

visfot.com - शिव के आंसू से चल रहा है सीमेन्ट कारखाना

visfot.com - शिव के आंसू से चल रहा है सीमेन्ट कारखाना
शिव के आंसू से चल रहा है सीमेन्ट कारखाना


पाकिस्तान स्थित कटासराज मंदिर के ऐतिहासिक सरोवर के बारे में कहा जाता है कि यह सरोवर भगवान शिव की आंख से गिरा आंसू की एक बूंद है. कहावत है कि जब सती का शव लेकर शिव ने तांडव किया था उस वक्त उनकी आंख से आंसू के दो बूंद गिरे थे. उनमें एक बूंद पुष्कर में तो दूसरी बूंद जहां गिरी वह वर्तमान कटासराज मंदिर का सरोवर है. लेकिन अब पाकिस्तान के इसी सरोवर से एक सीमेन्ट फैक्टरी पम्पसेट लगाकर पानी निकाल रही है जिसके कारण इस ऐतिहासिक सरोवर के सूखने का संकट पैदा हो गया है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने एक रिपोर्ट में बताया है कि मंदिर स्थित सरोवर के पानी से पास में एक सीमेन्ट फैक्टरी चलाई जा रही है. पाकिस्तान के चकवाल शहर के पास स्थित इस सीमेन्ट फैक्टरी ने पहले कहा था कि वह झेलम नदी से पानी लेकर फैक्टरी चलाएगा लेकिन बाद में उसने कटास मंदिर के सरोवर के आस पास कई ट्यूबवेल गाड़ दिये और उसके दोहन के कारण सरोवर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरोवर का पानी चोआ सैदान शाह और वाउला गांव को भी दिया जा रहा है, क्योंकि सरकार यहां के निवासियों के लिए कोई वैकल्पिक सुविधा नहीं मुहैया करा पाई है.

कटासराज मंदिर अति प्राचीन है जिसके बारे में कहा जाता है कि अपने निर्वासन के दौरान चार साल पांडव यहां रहे थे. इसी सरोवर का पानी लेने के लिए युदिष्ठिर जा रहे थे जब यक्ष ने उनसे सवाल पूछे थे और कहा था कि उनके सभी सवालों के सही जवाब देने पर ही वह सरोवर से पानी लेने देगा. लेकिन अब इसी सरोवर के पानी से सीमेन्ट की फैक्टरी चलाई जा रही है.

अखबार का कहना है कि पानी के इस दोहन से भले ही सरोवर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया हो लेकिन सरकार सबकुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है. पाकिस्तानी आर्कियोलॉजिकल सर्वे के एक अधिकारी के हवाले से अखबार का कहना है कि वे कुछ नहीं कर सकते. अखबार का कहना है कि पानी के इस दोहन से न केवल सरोवर को खतरा पैदा हो गया है बल्कि मंदिर को भी नुकसान होने का खतरा पैदा हो गया है.

तस्वीरों में देखें..लंघा व माँगणियार समुदाय..राजस्थान की लोक कला लोक संस्कृति इनसे ज़िंदा हे

लंघा  व माँगणियार समुदाय 










राजस्थान की   लोक कला लोक संस्कृति इनसे ज़िंदा हे 

लंघा  व माँगणियार समुदाय के लोक कलाकार मूलतः मुस्लिम होते हुए भी अपने अधिकतम गीतों में हिंदु देवी-देवताओं की तथा हिंदु त्योहारों की बढ़ाई करते हैं और 'खमाचा' अथवा 'कमयाचा' नामक एक खास वाद्य के प्रयोग करते हैं जो सारंगी का ही एक प्रतिरूप है। इसे घोड़े के बालों से बने गज को इसके तारों पर फ़ेरकर बजाया जाता है। माँगणियार समुदाय में कई विख्यात कलाकार हुए हैं जिनमें से ३ विशिष्ट गायकों को 'संगीत नाटक अकादमी' पुरस्कार से सम्मनित किया गया है, वे हैं - सिद्दीक़ माँगणियार, सकर खाँ माँगणियार और लाखा खाँ माँगणियार। एक महत्त्वपूर्ण बात का मैं अवश्य उल्लेख करना चाहुँगा। वह ये कि माँगणियार समुदाय की रुकमा देवी माँगणियार अपने समुदाय की एकमात्र महिला कलाकार थे और इन्हें वर्ष २००४ में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 'देवी अहिल्या सम्मान' से पुरस्कृत किया जा चुका है। माँगणियार व लाँघा लोक कलाकार मुख्यतः जिन शैलियों को प्रस्तुत करते हैं उनमें 'माँड' सबसे ज़्याद प्रसिद्ध है। इस लोक-संगीत का प्रचलन शतकों पहले राजस्थान के ऐतिहासिक राज-दरबारों से हुआ माना जाता है। उस समय के लोक कलाकार राजा तेजाजी, गोगाजी तथा राजा रामदेवजी की गौरव गाथा का बख़ान करते हुए 'माँड' गाया करते थे। इस शैली का एक लोकगीत जो अत्यधिक लोकप्रिय हुआ वह है - 'केसरिया बालम आवो सा, पधारो म्हारे  देस'

बाड़मेर ये कैसा महिला राज ,महिला कलेक्टर का अनुभव आम जनता को रास नहीं आया दो पहलू जरूर पढ़े

बाड़मेर ये कैसा महिला राज ,महिला कलेक्टर का अनुभव आम जनता को रास नहीं आया दो  पहलू  जरूर पढ़े 
एक पहलू बाड़मेर। कन्या भ्रूण हत्या के लिए कुख्यात रहे बाड़मेर जिले में महिला शक्ति को कभी पनपने नहीं दिया, थर रेगिस्तान में महिलाओ को हमेशा दोयम दर्जा ही दिया गया। मगर आज शिक्षा और जागरूकता ने परम्परागत बाड़मेर के हालत बदल दिए। जहां महिला प्रशासनिक अधिकारियो तथा जन प्रतिनिधियों की शक्ति विकेंद्रीकृत हुई। आज़ादी के बाद से पहली बार जिला पुलिस अधीक्षक लावली कटियार डॉ. वीणा प्रधान जिला कलेक्टर, वीनिता सिंह उप खंड अधिकारी गुडा,उप खंड अधिकारी सिवाना चंचल वर्मा अभिलाषा विकास अधिकारी सिवाना श्रीमती मदन कौर जिला प्रमुख ,धाई देवी प्रधान ,उषा जैन नगर पालिका अध्यक्ष ...पहली बार बाड़मेर घूंघट की औत से बहार निकला ..महिला अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों के बीच महिलाये अपने आप को सहज महसूस करती हैं।
पर्दा प्रथा से बंधी बाड़मेर जिले की महिलाओं के लिए अब यहां विभिन्न पदों पर काबिज महिला अफसरों ने सशक्तिकरण की लौ जगाई है। एक समय बेटियों को जन्म लेते ही मार देने के लिए कुख्यात रहे सीमावर्ती इलाके में तैनात इन अफसरों में जज्बा है कि वे महिला सशक्तीकरण को लेकर जिले में बेहतरीन कार्य करेंगी।
महिलाएं भी खुलकर अपनी बात प्रशासन व सरकार तक पहुंचाने के लिए आशान्वित हैं। राज्य सरकार ने पूर्व मे डॉ. वीणा प्रधान को यहां कलक्टर लगाया था अब पुलिस अधीक्षक के महत्वपूर्ण पद पर भी महिला अधिकारी को काबिज किया हे .


दूसरा पहलू यह भी इससे पूर्व नियुक्त महिला जिला कलेक्टर ने पद भार ग्रहण करने के साथ जनता के सामने विकास की जो आशाए जगाई वो अब धूमिल हो चुकी हे महिला कलेक्टर को नाच गानों ,धार्मिक परवर्तियो से फुर्सत नहीं मिलाती ,मीडिया मे फोटो के चक्कर मे सरकार विरोधी गतिविधियों मे भी आसानी से शामिल हो जाती हे चाहे वो शरामिको की सरकार के खिलाफ चौहटन मे रेली हो या जिला मुख्यालय पर सरकार विरोधी पोस्टरों का विमोचन हो बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया अनेक समारोह मे खुले आम नाचना उनकी फितरत हो गयी नाचना बुरी बात नहीं मगर जिस पद पर आप बेठी हे वंहा यह सब शोभा नहीं देता ,बाड़मेर मे विकास कार्य ठप्प पड़े हे कलेक्ट्रेट मे अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा नमक कोई चीज नहीं ,कारिंदे अपनी मनमर्जी करते हें भरष्टाचार ज़बरदस्त बढ़ गया ,कराम्चारियो पर तनिक पकड़ नहीं हमने एक दर्जन से अधिक जिलाधीशो को देखा हे ,महिला कलेक्टर की नियुक्ति पर सबसे अधिक ख़ुशी मुझे हुई थी मे सबसे पहले उनसे मिला था बाड़मेर की लाइफ लाइन और समस्याओ को बताया था शुरू मे उनकी दबंगता के आगे हम भी नतमस्तक थे ,समय गुजरने के साथ राजनेताओ के चक्कर मे बाड़मेर का विकास अवरूध हो गया ,बाड़मेर के हल किसी से छुपे नहीं ,अधीनस्थ अधिकारी पैसा जोड़ने मे लगे हें कोई अंकुश नहीं ,यह देख दिल रोता हे कुछ लिखो तो मामले दर्ज कराने की धमकिया मिलाने लग जाती हे हम सच्चे लोग हे सच्चाई लिखने मे कतराते नहीं चाहे कुछ हो जाए सचाई आपको बता दी फेसला आपको करना हें । वहीं कस्टम कमिश्नर, उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी पद पर भी महिलाएं हैं।--