शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

इंदौर: सात दरिंदों के साथ सिपाही ने लूटी महिला की इज्‍जत!

इंदौर। इंदौर के बाद लसुड़िया में सामूहिक ज्यादती का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवास से बाइक पर लौट रहे पति-पत्नी को कुछ लोगों ने पुलिस वाले बनकर रास्ते में रोका और जांच के बहाने एक ढाबे में ले गए। वहां आठ लोगों ने महिला को करीब आठ घंटे तक कैद कर सामूहिक ज्यादती की। इसमें एक पुलिस वाले के भी शामिल होने के जानकारी मिली है। इस दौरान उसके पति की पिटाई की जाती रही।

 

घटना बुधवार रात की है। गुरुवार सुबह पहले पति उनकी गिरफ्त से छूटकर भागा, बाद में पत्नी भी वहां से भागी। इसके बाद बदमाश महिला के पति के फोन पर जान से मारने की धमकी देते रहे। महिला दिन भर रिपोर्ट लिखवाने के लिए भटकती रही लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। लसुड़िया पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 25 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद ढाबे के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

फोन कर साथियों को बुलाया


महिला ने बताया कि एक आरोपी (तरुण) ने किसी को फोन लगाया। वह बोलने लगा कि सर मैं उन्हें ले आया हूं। आप आ जाइए। कुछ देर बाद तरुण ने तीन-चार और लोगों को बुलवाया। वे ढाबे के कर्मचारी थे। इसके बाद दो लोग महिला के पति को केबिन से उठाकर ले गए और पिटाई करने लगे। इधर, राजन व तरुण केबिन के बाहर एक गैलरी में ले जाकर महिला के साथ ज्यादती करने लगे।



हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पुलिस वाला भी नहीं माना


पीड़िता के पति ने बताया कि आधी रात को ढाबे के सामने एक जीप आकर रुकी। उसमें से तीन लोग बाहर निकले। उनमें से एक ने वर्दी पहन रखी थी। पत्नी और मैं हाथ जोड़कर उसके सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उसे भी रहम नहीं आया। वह कहने लगा सब-कुछ ठीक चल रहा है। मेरी ड्यूटी है। मैं अब जाता हूं। उसके बाद तरुण ने एक-एक कर पांच लोगों को फोन कर ढाबे में बुलाया। सुबह करीब 5 बजे वही वर्दी वाला एक बार फिर आया जो रात को आया था। उसने भी महिला के साथ ज्यादती की। उसके बाद राजन ने भी एक बार फिर ज्यादती की।



आठ घंटे तक आरोपियों की कैद में रही महिला



आठ घंटे तक जिल्‍लज झेलने के बाद मौका पाकर पति वहां से भागने में कामयाब रहा। उसके बाद बदमाशों को नींद में पाकर महिला भी जैसे-तैसे मेन रोड पर पहुंची और एक बाइक सवार से लिफ्ट ली। बाद में ऑटो कर घर पहुंची। पुलिस के मुताबिक ढाबे से चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से एक की पहचान महिला ने राजन के रूप में की है। तरुण की तलाश की जा रही है।



क्राइम ब्रांच बताकर ले गए थे ढाबे में



पीड़ित दंपती ने बताया कि वे बुधवार को देवास माताजी के दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय रात करीब 9.30 बजे देवास नाका चौराहे के पास बुलेट (एमपी-09 वायसी-1959) के साथ खड़े दो युवकों ने उन्हें रोका। उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए गाड़ी के कागजात मांगे। बाद में जांच के नाम पर ढाबे ले गए। वहां उन्होंने शराब पी। फिर दोनों पति-पत्‍नी को भी शराब पीने के लिए मजबूर किया। उसके बाद दोनों ने उनकी तलाशी ली। पीडि़त के पति राजेश के मुताबिक बदमाशों ने 20 हजार रुपए, एटीएम, दो मंगलसूत्र, झुमकी और मोबाइल ले लिया।




मोबाइल पर मिल रही है धमकियां


राजेश ने बताया कि आरोपी तरुण व राजन बार-बार फोन कर उन्‍हें धमकियां दे रहे थे कि वे क्राइम ब्रांच के लोग हैं। यदि किसी के सामने मुंह खोला तो हम दोनों को जान से मार देंगे। राजेश ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्‍होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहां से उन्‍हें किसी थाने के नंबर पर कॉल करने को कहा गया। वह पत्नी को लेकर महिला थाने पहुंचे। वहां मिली महिला पुलिस ने उन्‍हें लसूड़िया थाना जाने को कहा।

भारत पोलियो मुक्त देश घोषित




नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन [डब्ल्यूएचओ] की ओर से पोलियो प्रभावित देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया गया है। ऐसा पिछले एक वर्ष में भारत में पोलियो का एक भी मामला सामने न आने की उपलब्धि को देखते हुए किया गया है।
India taken off polio endemic list by WHO 
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति में शनिवार को दिल्ली में 'पोलियो समिट-2012' के दौरान दी।

आजाद ने कहा, 'मुझे शनिवार को डब्ल्यूएचओ का पत्र मिला, जिसमें भारत को पोलियो प्रभावित देशों की सूची से अलग करने की बात कही गई है। इस सूची में अब पाकिस्तान, नाइजीरिया और अफगानिस्तान ही रह गए हैं।'

भारत में डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि नतेला मेनाब्डे ने कहा, 'सूची से नाम हटने के बाद भी भारत को 'पोलियो मुक्त देश' का दर्जा प्राप्त करने के लिए दो वर्ष तक पोलियो मुक्त रहना होगा।' जबकि, पंजाब के बठिंडा में तीन दिनों के भीतर पोलियो के दो संदिग्ध मामले सामने आना चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'इसका श्रेय उन 23 लाख स्वयंसेवकों को जाता है, जिन्होंने दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया। इससे यह उम्मीद भी जगी है कि हम सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से पोलियो को मिटा सकते हैं। टीकाकरण जारी रखना होगा और निगरानी भी बढ़ानी होगी।' डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, नवंबर, 2010 के बाद भारत में पहली बार हवा में पोलियो वायरस की मौजूदगी के बारे में पर्यावरण से लिए गए अधिकांश नमूनों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है।

मरीजों को मिले कैशलेस सुविधा: पीएम

प्रधानमंत्री ने बीमा योजनाओं द्वारा मरीजों पर ध्यान केंद्रित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि देश में अस्पताल में भर्ती नहीं होने वाले मरीजों के लिए भी परेशानी मुक्त और कैशलेस सुविधा की दिशा में काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय येाजना में शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए
गी।

पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा

उदयपुर। भूपालपुरा इलाके में दुर्गानर्सरी रोड पर मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वाले रैकेट का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया। सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सिपाही का इशारा मिलते ही पुलिस ने पार्लर पर छापा मारा और जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त चार युवतियों और पांच युवकों से सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
 

एएसपी सिटी तेजराज सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्गा नर्सरी रोड पर अभिनंदन रेस्टोरेंट के नीचे चल रहे लेस्पा मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद को बोगस ग्राहक बनाकर पार्लर में भेजा गया। यहां पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवती ने मोटी रकम की मांग की। इस पर सिपाही वापस एटीएम पर गया। जहां से रुपए लेकर वापस पार्लर पर गया। देह व्यापार की पुष्टि होने का पता चलते ही उसने इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही भारी पुलिस बल ने पार्लर पर छापा मारा।


इस दौरान दूसरे कमरे में एक युवक और एक युवती को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। बताया गया कि यहां पर मसाज पार्लर की आड़ में करीब एक साल से यह जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पार्लर में अलग-अलग लग्जरी रूम बनाए गए है। जहां यह व्यापार चल रहा था।

मोटर साईकल अभियान ॔राजस्थान का भ्रमण’


मोटर साईकल अभियान ॔राजस्थान का भ्रमण’ 
 Air Cmde RN Gaekwad AOC AF Stn Jodhpur with Motor Cycle Expeditition team on 25 Feb 12.jpg
वायुसेना स्टेशन, जोधपुर भारतीय वायुसेना एडवेंचर प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मोटर साईकिल अभियान ॔राजस्थान का भ्रमण’ का शुभारम्भ आज किया। टीम का नेतृत्व विंग कमाण्डर ए कथूरिया और स्क्वाड्र्न लीडर पी एन कृष्ण कुमार करेंगे। टीम फलौदी, नसीराबाद, कोटा, उदयपुर, माउंट आबू, बाड़मेर और जैसलमेर होते हुए कुल 2000 किलोमीटर का दौरा करेगी। टीम में महिला अफसर फ्लाइट लेफि्टनेन्ट प्रीति बिष्ट एवं फ्लाइंग अफसर नीकिता भी शामिल होंगी। 

वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के एयर वाईस माशर्ल आर के धीर वी एस एम, वी एम ने टीम को हरी झण्डी दिखाकर 25 फरवरी 12 को प्रातः 8 बजे वायुसेना स्टेशन, फलौदी के लिए रवाना किया। टीम 05 मार्च 12 को जैसलमेर से वापस जोधपुर के लिए रवाना होगी। 

वायुसेना अभियान टीम रास्ते में कई स्कूल एवं कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों से मिलेंगे तथा भारतीय वायुसेना में नौकरी के लिए भर्ती होने के अवसरों की जानकारी देंगे। 

जैसलमेर शराब तस्करो के विरूद्ध पुलिस एक बडी कार्यवाही


शराब तस्करो के विरूद्ध पुलिस एक बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पोकरण में 4 लाख रू की अवैध शराब सहीत एक गिरफ्तार एवं वाहन जब्त 


जैसलमेरपुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार जिले में शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज  रमेशकुमार शर्मा थानाधिकारी पोकरण के नेतृत्व में सउनि श्रवणकुमार ने मय टीम के पिकअप गाडी़ बिना नम्बरी को पीछाकर रूकवाकर चैक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रान्डों के कुल 90 कार्टुन मिले जिनको जब्त किया। जिसका बाजार में मूल्य लगभग 04 लाख रूपया आका गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा ड्राईवर बच्चनसिंह पुत्र मगसिंह राजपुत निवासी खेतोलाई भुरज पुलिस थाना कोलायत जिला बिकानेर को गिरफ्तार किया गया तथा साथ में अन्य मुल्जिम स्वरूपसिंह पुत्र सोहनसिंह जाति राजपुत निवासी गुडी हाल पोकरण व महेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी ीगसरी पुलिस थाना नोखा जो मौके से फरार हो गये। अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है। मुकदमा का दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 


पुलिस थाना जैसलमेर में अंको से जुआ खेलते हुए 01 गिरफतार 


जैसलमेरपुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षेत्र में दौराने हल्खा गस्त मुखबिर ईतला मिलने पर दूर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास आज दिनांक 25.02.2012 को राकेश पुत्र आलमखॉ जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाडा जैसलमेर के द्वारा ग्राहको से रूपये लेकर अंक लगाना एक को लाभ दूसरे को हानि पहॅूचने की नियत से जुआ खेलते हुए गिरफतार किया गया।