मंगलवार, 29 नवंबर 2011

माउंट में बादल छाए, ठंड का असर बरकरार


माउंट में बादल छाए, ठंड का असर बरकरार

दो डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद हिल स्टेशन पर ठंड का असर

पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक थमा, अलाव जले

माउंट आबू हिल स्टेशन पर सोमवार को सूर्य उदय के साथ ही शुरू हुआ सर्द हवाओं का दौर दिनभर जारी रहा। इससे सर्दी का असर तेज हो गया। अल सुबह माउंट की वादियां धुंध की आगोश में लिपटी रही। सुबह के समय सड़क के किनारे लोग सर्दी से बचाव को लेकर अलाव तापते नजर आए। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे गर्म लबादों से ढके रहे।

पारे में दो डिग्री उछाल

आसमान में बादल छाए रहने से हिल स्टेशन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री एवं न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस था। पारे में एकाएक गिरावट होने के बावजूद माउंट आबू में ठंड का असर बरकरार रहा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने सुबह-शाम अलाव का सहारा लिया।

दिनचर्या में बदलाव

सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है। सर्दी का असर तेज होने से देर सुबह तक लोग रजाइयों में दुबके रहे। रात को बाजार में दुकानें जल्दी बंद हो जाने से सन्नाटा पसर जाता है। शाम के समय गर्म पकौड़ों व पकवान की दुकानों पर भीड़ नजर आई। पर्यटन स्थल पर घूमने आए सैलानी भी मौसम में बदलाव के साथ गर्म लबादे पहनकर ही बाहर निकले।

चार हादसों में पांच गंभीर घायल

चार हादसों में पांच गंभीर घायल

ट्रक और ट्रोला की भिड़ंत के बाद दो घंटे के लिए जाम रहा बाहरीघाटा

नया सानवाड़ा में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, वीरवाड़ा में जीप-टेम्पो में टक्कर, कालंद्री में पहिया निकलने से कार पलटी

सिरोही जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई चार सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें बाहरीघाटा में ट्रक और ट्रोला की भिडं़त के बाद बाहरीघाटा दो घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को मौके से हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। उधर, सनवाड़ा गांव में मोटरसाइकिल सवार के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे उदयपुर रेफर किया गया।

बाहरीघाटा में सोमवार सुबह पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने स्पीड ब्रेकर पर वाहन की रफ्तार धीरे की, तभी उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोला चालक ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रोला के ब्रेक नहीं लगने से उसके आग चल रहे ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में ट्रोला चालक व खलासी घायल हो गए। हादसे के बाद बाहरीघाटा जाम हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

नया सनवाड़ा-वीरवाड़ा हादसे में तीन घायल : नया सानवाड़ा बस स्टैंड पर राजपुरा निवासी देवाराम पुत्र दला राम रेबारी मोटरसाइकिल पर पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा था। सनवाड़ा गांव में अचानक कुत्ते दौड़ते हुए सड़क पर आकर बाइक से जा भिड़े। हादसे में देवा के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 ने पिंडवाड़ा के अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही तथा यहां से उदयपुर रेफर किया गया। वीरवाड़ा गांव में सिरोही से पिंडवाड़ा जा रहा टेम्पो बेकाबू होकर पलट पिंडवाड़ा की तरफ से आ रही जीप से जा भिड़ा। हादसे में चालक लियाकत अली के सिर में गंभीर चोट लगी तथा उसका साथी शैतान रावल का हाथ फ्रैक्चर हो गया। दोनों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा ले जाया गया। उधर, कालंद्री थाना क्षेत्र में रामसीन मार्ग पर कार का अगला पहिया निकल गया, इससे कार पलट गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जालोर न्यूज़ इनबॉक्स 29 नवंबर, २०११

पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
हाड़ेचा बंधा कुआ हाल अरणीयाली निवासी एक महिला ने उसके पीहर में आकर पति, सास व ससुर की ओर से मारपीट करने का मामला सरवाना थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बंधा कुआ हाल अरणीयाली निवासी धोली देवी पुत्री तुलसाराम दर्जी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि 25 नवंबर की रात उसके पति देवाराम पुत्र मोहनलाल, ससुर मोहनलाल पुत्र भारमल, सास अगरी, रावता राम पुत्र मोहन व सवाई पुत्र प्रेमाराम दर्जी सभी निवासी अरणीयाली ने रात में उसके पीहर (पिता के घर) घुसकर मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

जालोर राजस्थान यूनाइटेड नर्सेज संघर्ष कोर कमेटी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कोर कमेटी की बैठक सोमवार को राजकीय अस्पताल में नर्सेज प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पेंद्र भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कोर कमेटी के संयोजक दयाराम चौहान ने बताया कि बैठक में एक दिसंबर को जिला मुख्यालय के नर्सेज संवर्गों द्वारा काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि २ दिसंबर को आहोर में, ३ दिसंबर को सायला में, ४ दिसंबर को सियाणा व जसवंतपुरा में, ५ दिसंबर को रानीवाड़ा में, ६ दिसंबर को भीनमाल व ७ दिसंबर को सांचौर ब्लॉक में नर्सेज काली पट्टी बांधकर चिकित्सा प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

पत्नी से मारपीट करने के आरोप में पति गिरफ्तार

आहोर उपखंड क्षेत्र के थूम्बा गांव में एक शराबी पति को मारपीट करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसआई कुंदनसिंह ने बताया कि थूम्बा गांव निवासी गलबी देवी पत्नी भूरा राम मेघवाल ने रिर्पोट देकर बताया कि उसका पति भूरा राम पुत्र रघुनाथाराम मेघवाल आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है। पुलिस ने भूरा राम को मारपीट करने एवं शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में गिरफ्तार किया।

"बिग बॉस" के खिलाफ जनहित याचिका

"बिग बॉस" के खिलाफ जनहित याचिका
जोधपुर। एक चैनल पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो "बिग-बॉस" के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें टीवी सीरियल को अश्लीलता फैलाने वाला बताते हुए इसे बंद करने की गुहार लगाई गई है।

याचिका दायर करने वाले जोधपुर निवासी आसीत त्रिवेदी एवं दिनेश कलवाणी के अधिवक्ता मनोज बोहरा ने बताया कि "बिग-बॉस" में प्रयोग की जाने वाली अभद्र भाषा और लड़ाई-झगड़े के दृश्य बच्चों पर बुरा असर डाल रहे हैं। इसमें पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को शामिल करना भी आपत्तिजनक है। याचिका में इस सीरियल को समाज के लिए घातक बताते हुए इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक




शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

सांचौर। शहर के मौखुपुरा स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक युवक शराब पीकर नींद लेने के लिए चढ़ गया। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतारा। जलदाय विभाग के पानी की टंकी पर सोमवार सुबह चौहटन निवासी नारायणसिंह पुत्र गिरधारीसिंह राजपूत शराब पीकर नींद लेने के लिए चढ़ गया। करीब ग्यारह बजे जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने युवक को टंकी पर देखा तो पुलिस को सूचना दी।

उप निरीक्षक अमरलाल मय जाप्ता व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनीलकुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों व लोगों के सहयोग से युवक को नीचे उतारा। पूछताछ की तो युवक ने कहा कि वह नींद लेने के लिए टंकी पर चढ़ा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।