सोमवार, 31 अक्तूबर 2011

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के बालागंज मोहल्ले में स्थित जिला सहकारी कार्यालय में पुलिस ने दो कर्मचारियों और दो महिलाओं सहित आठ लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालागंज मोहल्ले में कल रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला सहाकारी कार्यालय में छापे की कार्रवाई करके महिलाओं रीना राजपूत, रजिया जमील के साथ दो कर्मचारियों लेखापाल दिनेश जोशी और भृत्य चांदमल सौधिया सहित आठ लोगों को आपत्तिजन स्थितियों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से शराब की बोतले और अन्य सामग्री भी जप्त की।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 5 लोगों की मौत हो गई तथा 15 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है।

दुर्घटना में खेमाराम (32) पुत्र लूणाराम निवासी श्रवणनाडी चीबी गिड़ा, सोहन (45) पुत्र जोगाराम निवासी धोरीमन्ना, मांगीलाल (50) पुत्र शिवलाल निवासी बालोतरा, कमलेश (25) पुत्र धींगड़मल निवासी पचपदरा, सूरजाराम (30) पुत्र लूणाराम निवासी ढांढ़णिया की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे में मगराज पुत्र रावताराम निवासी बालोतरा, जितेंद्र पुत्र मीना निवासी गुड़ामालानी, ताहिरा बानो पत्नी रजाक निवासी जोधपुर, इंसाफ पुत्र गोमा निवासी बीकानेर, खेराजराम पुत्र अचलाराम निवासी खोखा बागोड़ा, रामपुरी पुत्र गंगापुरी निवासी खेमा गुड़ामालानी व उसकी पत्नी श्रीमती सोहता, जमना पुत्री डालूराम निवारी नेहरों की ढाणी सिणधरी, केहराराम पुत्र भैराराम निवासी डाबल, रजनीकांता पत्नी आशीष निवासी जोधपुर, दिनेश (30) पुत्र राजेंद्र निवासी गांधीपुरा बालोतरा आदि घायल हो गए। इन्हें राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद क्षेत्र में दो युवकों ने गत दिनों एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसके हाथ की नसें काट दी।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अखिलेश और बंटी नामक दो युवकों ने 27 अक्टूबर की रात एक महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसके हाथ की नसें भी काट दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना कसबे में स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के एक लोकर से तीन किलो सोना चोरी हो गया जिसका सिवाना ठाणे में मामला दर्ज किया गया हें पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवाना की स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर बेंक के चम्पालाल नमक ग्राहक का एक करोड़ की कीमत का लोकर नंबर ५११ से दिन में की अज्ञात व्यक्ति ने तीन किलो सोना चुरा लिया .दिन भर बेंक की गहमगहमी में बेंक प्रबंधन को इस चोरी का पता ही नहीं चल शाम को जब लोकर संभाले तब इस लोकर का दरवाजा खुला पाया गया तब  मालिक चम्पालाल को बुलाया गया तस्दीक में तीन किलो सोना चोरी होना पाया गया बेंक प्रबंधन तथा लोकर मालिक चम्पालाल ने सिवाना ठाणे में मामला दर्ज कराया बेंक में सी सी टी यी कमरे लगे थे बेंक प्रबंधन ने कैमरे के फूटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हें पुलिस जाँच में जुटी हें 

दुष्कर्म में सहयोगी साध्वी ने सरेंडर किया

पाली। गुजरात के पावागढ़ इलाके की नाबालिग जैन साध्वी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रही आरोपी जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने सोमवार को खिंवाड़ा थाने में सरेंडर कर दिया। जमानत आवेदन को कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे 11 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो की अब भी तलाश है। इस ारोपी साध्वी को पकडऩे के लिए कई मर्तबा पुलिस गुजरात जाकर आई, लेकिन उसने हर बार पुलिस को गच्चा दे दिया था।

चेलों से कराया था सामूहिक दुष्कर्म


गुजरात के पंचमहल जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कोटी फलिया निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने गत 17 अप्रैल को पावागढ़ थाना क्षेत्र में अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने उसे साध्वी की दीक्षा दिलाई और अपने साथ साथ पाली जिले के खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में ले गई।

आरोप है कि साध्वी के इशारे पर आरोपी महेंद्र जैन निवासी खिंवाड़ा, अशोक जैन निवासी सांडेराव, फालना निवासी महेंद्र जैन, साध्वी के ड्राइवर पप्पूराम समेत पांच लोगों ने खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साध्वी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने किशोरी को इस घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।