रविवार, 30 अक्तूबर 2011

नीरा ने जनसंपर्क का काम छोड़ा


2जी स्पेक्ट्रम मामले में नाम आने के बाद से वे ख़बरों में बनी हुई है वैश्नवी ग्रुप की मालिक और प्रोमोटर नीरा राडिया का कहना है कि वे जनसंपर्क का काम छोड़ रही है. कॉर्पोरेट दलाल नीरा राडिया की कंपनी टाटा समूह और मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के लिए जनसंपर्क का काम किया करती थी. एक वक्तव्य में नीरा राडिया ने कहा है, "मैंने अपने परिवार और स्वास्थ को प्राथमिकता देने के लिए ये फ़ैसला किया है मैं अब ये जनसंपर्क का काम छोड़ रही हूँ."अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा है कि ये फैसला मेरे लिए दुखदायी है और मैंने बहुत सोच समझ कर और मशवरे के बाद ये फ़ैसला लिया है. नीरा राडिया के इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा का कहना था, ''टाटा समूह उनके फ़ैसले का आदर करता है. उन्होंने वैश्नवी को एक बड़ी कंपनी में तब्दील किया और अपने परिवार के एवज में क्लाइंट को तरजीह देती थी.'' उनका कहना था वैश्नवी टाटा समूह के लिए जनसंपर्क का काम साल 2001 से कर रही है और टाटा को एक ब्रैंड के तौर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है. विवादों से घिरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता का कहना था, हमें दुख है कि नीरा राडिया इस काम से अलग हो रही है.पिछले तीन सालों में हमने राडिया और उनकी टीम के साथ पेशवर और अच्छे संबंधो आनंद लिया है. नीरा राडिया की विभिन्न लोगों से हुई फ़ोन बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद से ही वे ख़बरों में बनी हुई थी. 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में नाम आने के बाद से नीरा राडिया चर्चा में आ गई थी इसमें देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा से फ़ोन पर की गई बातचीत भी शामिल है. 2जी स्पेक्ट्र्म घोटाले के मामले में संसद की लोकलेखा समिति ने शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा और कॉर्पोरेट दलाल नीरा राडिया से पूछताछ भी कर चुकी है. फ़ोन पर की गई बातचीत के विवरण प्रकाशित कर चुकी पत्रिका 'आउटलुक' ने कहा था कि उसे नीरा राडिया की बातचीत के 800 नए टेप मिले हैं. पत्रिका का कहना है कि इन नए टेप से नीरा राडिया के कामकाज के तरीक़ों पर नई जानकारी मिलती है. नीरा राडिया देश के दो बड़े उद्योगपतियों रतन टाटा और मुकेश अंबानी की कंपनियों के लिए जनसंपर्क का काम करती रही हैं लेकिन टेप आने के बाद कहा जा रहा है कि वे दरअसल इन कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट दलाल का काम करती थीं.

राजस्थान में एक और ए एन एम कांड से फेली सनसनी


राजस्थान में एक और ए एन एम कांड से फेली सनसनी 
बाड़मेर राजस्थान में एक और ए एन एम के अश्लील सीडी और योन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है राजस्थान के बाड़मेर कि एक निजी अस्पताल में काम करने वाली ए एन एम ने बाड़मेर के जीवन ज्योत संचालक के खिलाफ बलात्कार योन शोषण का मामला दर्ज़ करवाया है इस महिला नर्स ने संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं ! मामला सामने आने के बाद बाड़मेर में सनसनी फेल गई है मामला दर्ज होने के बाद से संचालक प्रकाश दर्जी फरार हो गए है पुलिस ने निजी अस्पताल को सीज कर जाच शरू कर दी है
राजस्थान में इन दिनों ए एन एम से सम्बंधित मामले ज्यादा चर्चा में है ! जोधपुर की भवरी ए एन एम कांड के बाद अब राजस्थान के बाड़मेर में भी एक ए एन एम बलत्कार योन शोषण,नोकरी से निकलने के धमकी देकर बाड़मेर के जीवन ज्योत संचालक प्रकाश दर्जी ने उसका योन शोषण किया और उसकी विडियो किलीप बनाई और फिर कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं मामले के उजागर होने के बाद बाड़मेर शहर के लोगो में यह चर्चा का विषय बन गया है बाड़मेर के एक निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत हॉस्पिटल में कार्यरत ए एन एम ने होस्पिटल के संचालक
प्रकाश दर्जी पर बलात्कार , यौन शोषण , मोबाइल से अश्लील क्लिप बनाने और उसको ब्लेकमेल करके कई अन्य लोगो के साथ हमबिस्तर करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज़ करवाया हैं ! हैं वही पुलिस थाने में मामला दर्ज़ होने के बाद आरोपी प्रकाश दर्जी फरार हैं ए एन एम ओए उसका परिवार इस मामले के बाद इतना सदमे में है कि किसी से बात करने को तयार नहीं है लोगो में इस मामले के बाद खासा आक्रोश हैं ! लड़की के परिजन और आम जनता में भी अब आक्रोश बढ़ गया हैं ! पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी लूण सिंह के अनुसार महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 376 के तहत बलात्कार और अन्य धाराओं में महिला अशिष्ट रूपेण अधिनियम , सुचना एवं प्रोद्योगिकी एक्ट के तहत आईटी एक्ट का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं ! पुलिस के अनुसार अस्पताल में काम करने वाली ए एन एम ने आरोप लगाया है कि संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं नोकरी से निकलने कि धमकी देकर अस्पताल संचालक ने योन शोषण किया और विडियो किलीप बन दी पुलिस के अनुसार ए एन एम ने सबुत के तोर पर विडियो किलीप की चीप पेश की है
पुलिस ने इस मामले में अस्पताल को सीज कर दिया है लेकिन आरोपी अस्पतालका संचालक चार दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है अगर स्थानीय लोगो के माने तो संचालक की गिरफ्तार होने के बाद इस प्रकरण से जुड़े कई और बड़े लोगो के नाम का खुलासा हो सकता है सवाल सबसे बड़ा यह है कि ए एन एम भवरी के मामले में भवरी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है और न ही भवरी के परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है और आरोपी नेता बेखोफ घूम रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में ए एन एम को न्याय मिलाता है या नहीं

शाम ए दोस्ताना सुरमई संगीत संध्या में फनकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां



शाम ए दोस्ताना सुरमई संगीत संध्या में फनकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां
त्रिमूर्ति कला केन्द्र व फ्रेंड्स ग्रुप के तत्वावधान में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में देर रात्री तक बही सुरों की सरिता

30 अक्टुबर

आसमान में चमक रहे है बनकर जो तारे, मरकर भी जो मर नहीं पाये ऐसे फनकारों की याद में शनिवार की रात्री को पोकरण विधायक शालेमोहम्मद के मुख्य आतिथ्य व पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर की अध्यक्षता में त्रिमूर्ति कला केन्द्र जैसलमेर व े्रंड्स ग्रुप पोकरण के संयुक्त तत्वावधान में महादेव होटल के पास शाम ए दोस्ताना कार्यक्रम के तहत भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। त्रिमूर्ति कला केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित सुरमई संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं समारोह के विशिष्ठ अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गचिया व रमेश माली द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

सुरमई संध्या का शुभारंभ भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव के भजन आओ सब ध्यान लगाएं बाबा के गुण गाएं, लीलाधर दैया द्वारा प्रस्तुत कर किया गया। पोकरण में पहली बार आयोजित हुई इस सुरमई संगीत संध्या में जैसलमेर व पोकरण के नवयुवक कलाकारों द्वारा अपनी वाणी से मोहम्मद रफीक, मुकेश, किशारदा, यशुदास, नितिन मुकेश, मन्नाडे के गाए नगमों को प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात्री तक भारी संख्या में उपिस्थत रहे।

जे पी व्यास व लीलाधर ने अपने याराना अंदाज में किशार कुमार द्वारा गाए एवं अमिताभ बच्चन व अमजदखान पर फिल्माये भोले हो भोले मेरे यार को मनाले की प्रस्तुति दी तो दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए। सबसे छोटे कलाकार दुष्यंत श्रीपत ने तेरे मस्म मसत दो नैन पर वहां उपिस्थत युवाओं की धड़कनों को तेज किया।

आवाज के धनी मोहम्मद रफी की दर्द भरे अंदाज का स्थानीय कलाकार बृजेश गुचिया की प्रस्तुति ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नही पर इनामों की झड़ी लग गई। सबसे रंगीन अंदाज के युवा कलाकार सिकन्दर शेख ने कुमार सानू की आवाज में आवाज मिलाते हुए किसी से तुम प्यार करो की प्रस्तुति दी। ईमरान हसन जाने हम सड़क के लोगो से, लीलाधर दैया मेरे देश की धरती, मूकेश शर्मा ने होठों से छू लों तुम की प्रस्तुति दी। दुष्यंत श्रीपत व सिकन्दर शेख ने देश भक्ति गीत कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, बृजेश गुचिया छलकाए जाम आईये आपकी आंखों के नाम, ईमरान हसन मैं जहां रहूं मैं कहीं भी रहुं, जे पी व्यास, लीलाधर व ईमरान हसन संदेशे आते है मुझे तड़पाते है की प्रस्तुति दी।

इसी प्रकार विक्रम पुरोहित ने दादा फिल्म में यशुदास द्वारा गाए दर्द भरे नगमें दिल के टुकडे टुकड़े करे मुस्कुराते चल दिए की प्रस्तुति दी। महेन्द्र जोशी ने मैं ईक राजा हूं, शिब्बू ने मोहम्मद रफी के गाए बदन पे सितारे लपेटे हुए, मुरली मनोहर मंजूल ने जगजीतिंसह की गजल होश वालों को खबर क्या, मनोज छंगाणी तेरे मन की गंगा और मेरे मन की जमुना की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में त्रिमूर्ति कला केन्द्र के अध्यक्ष गोपाल श्रीपत, फ्रेंड्स ग्रुप के रजनीस कल्ला व अन्य आयोजनकर्ताओं ने समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में ीहर म्युजिक साउंड व अनुप महेन्द्र के डायरेक्शन में स्वर और संगीत का बहुत सुन्दर मेल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए जोधपुर के महशूर कलाकार अरूण भाटी ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। पोकरण में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन करने पर मुख्य अतिथि विधायक शालेमोहम्मद ने त्रिमूर्ति कला केन्द्र व फ्रेंड्स ग्रुप पोकरण का धन्यवाद ज्ञापित किया।

शनिवार को आयोजित संगीत संध्या के दौरान स्थानीय निवासी मनोहर शर्मा केशर पीड़ीत के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा मंच से करते ही मुख्य अतिथि विधायक, रमेश माली, गोपाल श्रीपत सहित अन्य लोगों ने उसे ईलाज के लिए धनराशि दी। कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोकरण थानाधिकारी सुरेश कुमार मय जाब्ता कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक वहां बैठकर शांति व्यवस्था बनाए रखी।

फोटो कैप्शनः

1. पोकरण में शनिवार की रात्री को त्रिमूर्ति कला केन्द्र व फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित शाम ए दोस्ताना कार्यक्रम में फिल्मी नगमों की प्रस्तुतियां देते कलाकार

2. कार्यक्रम के दौरान उपिस्थत जन समूह व दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुाभारंभ व बाबा रामदेव के भजनों की सी डी का लोकार्पण करते अतिथि एवं केशर पीड़ीत को आर्थिक सहायता देते लीलाधर दैया

भंवरी प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा किया सहाबुद्दीन ने

भंवरी प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा किया सहाबुद्दीन ने


शहाबुद्दीन ने उगले कई राज


जोधपुर। भंवरीदेवी मामले में रिमाण्ड पर चल रहे मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट के माध्यम से हुई पूछताछ में सीबीआई के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में कई राज उगले हैं। सूत्रों के अनुसार उसने कांग्रेस के तीन नेताओं के नाम लिए हैं। इनमें एक विधायक का नाम भी शामिल है। हालांकि इनके नाम पता नहीं चल सके। इधर, सीबीआई मुख्यालय की ओर से आधिकारिक रूप से कहा गया है कि शहाबुद्दीन का कोई लाइ डिटेक्टर टेस्ट नहीं किया गया है।

शहाबुद्दीन को गत 25 अक्टूबर को हवाई मार्ग से सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार दिन भर शहाबुद्दीन का लाइ डिटेक्टर टेस्ट हुआ। जिसमें उसने कांग्रेस के तीन नेताओं के नाम बताए हैं। उसने बार-बार एक विधायक का नाम लिया। सीबीआई शहाबुद्दीन द्वारा बताए गए तीनों नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है।

विधायक के भाई ने दिलाई थी फर्जी सिम


पूछताछ में शहाबुद्दीन ने बताया कि भंवरीदेवी मामले में उसने जो मोबाइल उपयोग किया था, वो किसी दूसरे के नाम है। साजिश में शामिल अन्य लोगों ने कई फर्जी नाम से सिम ले रखी थीं। सभी सिम विधायक के भाई ने उपलब्ध करवाई थीं।


फिर शहाबुद्दीन के घर पहुंची सीबीआई

पीपाड़ शहर. सीबीआई की एक अन्य टीम शनिवार शाम शहाबुद्दीन के घर पहुंची और शहाबुद्दीन की पत्नी, परिवार के अन्य सदस्यों व वर्कशॉप में काम करने वाले उसके सालों से अलग-अलग बातचीत की। वर्कशॉप का नक्शा भी तैयार किया। सीबीआई ने वहां कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। जिनमें वर्कशॉप में बनने वाले उपकरणों के खरीदारों सम्बन्धी दस्तावेज भी शामिल हैं। शहाबुद्दीन द्वारा गाडियों की खरीद-फरोख्त सम्बन्धी रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए हैं।


हार्ड डिस्क व फोटो जब्त


पीपाड़ शहर. सीबीआई टीम ने तलाशी के दौरान शहाबुद्दीन के घर में मिले कम्प्यूटर की जांच भी की। कथित सीडी की तलाश में उसके सीपीयू आदि खंगाले गए। आखिरकार सीबीआई ने जांच के लिए कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क तथा बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ खिंचवाए गए कुछ फोटो कब्जे में लिए।


सिर्फ पूछताछ की है...



सीबीआई भंवरीदेवी मामले में शहाबुद्दीन को यहां लाई थी। उसका कोई लाइ डिटेक्टर टेस्ट नहीं हुआ है। उसे पूछताछ के लिए लाए थे। पूछताछ के बाद शहाबुद्दीन को वापस जोधपुर भेज दिया है।


धारणी मिश्रा, प्रवक्ता सीबीआई, नई दिल्ली


हो सकता है नारको टेस्ट


अब तक की पूछताछ में शहाबुद्दीन से सीबीआई को काफी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। भविष्य में नारको टेस्ट की भी संभावना है। जिसके लिए अदालत से अनुमति ली जाएगी। संभावना है कि सीबीआई की टीम शहाबुद्दीन को रविवार को जोधपुर लेकर आएगी। सात दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को उसे फिर से सीबीआई मामलात की अदालत में पेश किया जाएगा।

ऑनर किलिंग : प्रेमी के साथ बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाए


टीकमगढ़. मुरैना जिले के लहर गांव में एक विवाहित महिला को अमानीय ढंग से पीटकर फांसी पर लटकाने और चिता में जिंदा जला देने की घटना लोग भूल पाते कि जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में एक और प्रेमी जोड़ा ऑनर किलिंग का शिकार हो गया। रानीगंज पंचायत क्षेत्र के फिरोजपुरा गांव में एक खेत पर आपत्तिजनक स्थित में पकड़े गए प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिए गए हैं। बाद में युवती के परिजन इस घटना को नाटकीय मोड़ देते हुए आत्महत्या करार देने में लग गए। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर जिला अस्पताल में पीएम के लिए भेजा है। यहां डाक्टरों की टीम से शवों के पीएम कराए गए हैं।

दिगौड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानीगंज के फिरोजपुरा गांव निवासी जयराम नापित की 18 वर्षीय बेटी सुलोचना नापित का प्रेम प्रसंग पास के ही गांव बम्हौरी बराना निवासी थाम सिंह दांगी के बेटे22 वर्षीय सुरेंद्र सिंह दांगी से लंबे समय से चल रहा था। शनिवार को सुरेंद्र लोगों से छिपकर सुलोचना के खेत पर उससे मिलने पहुंचा था। यह खेत सुलोचना के परिजन बटाई पर लिए हैं। खेत में बने पक्के मकान में ही जयराम का परिवार रहता है। खेत में बने कमरे में जब यह दोनों मौजूद थे, उसी दौरान युवती की मां रानी नापित ने इन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

युवती की मां ने तुरंत कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर इन्हंे बंद कर दिया और अपने परिजनों व गांव वालों को बुलाने चली गई। रात में ही गांव में पंचायत बुलाई गई और इसके बाद जो हुआ वह राज इस गांव के लोगों के सीने में दफन हो गया। युवती के परिजनों ने सुबह 4 बजे दिगौड़ा पुलिस को युवक-युवती के फांसी लगाने संबंधी घटना का हवाला देकर सूचना दी। सुबह 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा मामला बताई गई सूचना के विपरीत था। पुलिस को मकान का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पर उसमें इतनी जगह थी कि कोई भी बाहर से हाथ डालकर उसे बंद कर सकता था। कमरे के अंदर एक कंडोम भी बरामद हुआ है। शवों की स्थिति और मौके की परस्थितियों को भांपकर पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी आकाश ¨जदल का कहना है कि उनके पास ऑनर किलिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

गांव वाले जुवान खोलने तैयार नहीं :

रानीपुरा ग्राम पंचायत से लेकर फिरोजपुरा गांव में ऑनर किलिंग की घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के जिन लोगों को साथ लेकर सुलोचना की मां और परिजन खेत पर गए थे, वे ही अब कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। गांव के हर व्यक्ति के पास सीधा एक सा रटारटाया जवाब है कि पता नहीं क्या हुआ, हम क्या बता दें। गांव के बच्चों को यह तो पता है कि रात में पंचायत जुटी थी, पर किसके लिए और क्या हुआ उन्हें नहीं पता। इस गांव की महिलाएं पंचायत के फैसले को लेकर आपसी बात-चीत में जो आशंका जता रहीं थी उसकी सच्चई शायद युवक-युवती के एक साथ मिले शव के रूप में थी। हालांकि कोई सीधे तौर पर यह कहने तैयार नहीं था कि रात में जुटी पंचायत में ऐसा क्या फैसला हुआ कि सुबह सुलोचना और सुरेंद्र फांसी पर लटके मिले।

युवती की मां ने सुनाई अपनी कहानी :

प्रेमी जोड़े को खेत के मकान मंे आपत्तिजनक स्थिति में सबसे पहले सुलोचना की मां रानी नापित ने देखा था। रानी नापित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव के ही एक दांगी परिवार का खेत वह बटाई पर लेकर खेती करती है। शनिवार शाम वह खेत में बिजली पंप से सिंचाई कर रही थी। तभी रात करीब 9 बजे अचानक बिजली चली जाने पर वह कमरे में गई तो वहां उसे किसी की मौजूदगी की आहट मिली। इस पर उसने दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और गांव वालों को बुलाने चली गई। रानी नापित की अनुसार जब रात करीब 2 बजे वह गांव वालों और परिजनों को लेकर खेत पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर झांककर देखा तो उसकी बेटी और सुरेंद्र फांसी पर लटके थे। इस पर उन्होंने दिगौड़ा थाना पुलिस को रात 3 बजे के बाद सूचना दी।

घटना की पूरी कहानी ही संदिग्ध :
युवती की मां रानी नापित की कहानी पर पुलिस विश्वास नहीं कर पा रही है। जिस कमरे में युवक-युवती के शव मिले हैं उसके दरवाजे में हाथ डालकर कोई भी अंदर की कुंडी लगा सकता है। साथ ही जिस अवस्था में शव फांसी पर लटके थे उसे देखकर कोई भी इसे आत्महत्या नहीं कह सकता। दोनों शव एक ही रस्सी से लटके मिले और उनके पैर जमीन में लगे थे। इस मामले मंे यह भी काबिलेगौर है कि जब सुलोचना की मां बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा के चली गई थी तो इन दोनों के लिए यहां से दरवाजा-खिड़की तोड़कर भागने का पर्याप्त मौका था। वहीं मृतक सुरेंद्र के पास मोबाइल भी उपलब्ध था, जिससे वह अपने परिजनों या परिचितों से मदद मांग सकता था। क्योंकि सुरेंद्र एसडीटी दुकान चलाता था और अपने पास हर समय मोबाइल रखता था। हालांकि घटना स्थल से सुरेंद्र का मोबाइल नहीं मिला है। रानी नापित की यह बात भी अविश्वसनीय है कि वह रात 9 बजे कुंडी लगाकर गई और रात 2 बजे घटना स्थल पर पहुंच पाई। जबकि खेत खत्म होते ही सौ कदम की दूरी पर ही गांव और उसका घर है। इतनी दूरी तय करने में रानी, उसके परिजनों और गांव वालों को छह घंटे का समय कैसे लग गया।