गुरुवार, 1 सितंबर 2011

जस्टिस सौमित्र सेन ने इस्तीफा दिया

कोलकाता।। कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस सौमित्र सेन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा लोकसभा में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा होने से पांच दिन पहले आया है।
saumitro-sen.jpg
जस्टिस सेन ने बताया, 'मैंने आज इस्तीफा दे दिया।' इससे पहले राज्यसभा ने सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सेन ने कहा, 'मैंने लोकसभा में नहीं जाने का फैसला किया है और उसके बदले अपना इस्तीफा दे दिया है।'

सेन को 5 सितंबर को लोकसभा में उपस्थित होना था। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेज दिया और इसकी एक कॉपी लोकसभा अध्यक्ष को भी भेज दी है।' उनके वकील सुभाष भट्टाचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति को लिखे अपनी चिट्ठी में जस्टिस सेन ने कहा है कि चूंकि राज्यसभा ने सबकी सहमति से फैसला किया है कि उन्हें न्यायाधीश नहीं बने रहना चाहिए इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं और वह आम नागरिक की तरह जीना चाहते हैं।

राज्यसभा ने 18 अगस्त को जस्टिस सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जस्टिस सेन को 1983 के एक मामले में 33.23 लाख रुपये के हेरा-फेरी के आरोप में दोषी ठहराया गया था।

रेप नहीं कर पाए तो नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया



बहराइच। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर तीन लोगों ने उसे जिंदा जला दिया। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।



जानकारी के मुताबिक, 14 साल की इस लड़की को कुछ लोग जबरन उठा ले गए। इन लोगों ने इसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश की, जब सफल नहीं हो पाए तो लड़की को आग के हवाले कर दिया। लड़की को जिंदा जलाने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। आनन फानन में घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।



परिजनों का आरोप है कि, जब इस बाबत थाने में रिपोर्ट लिखाने की कोशिश की तो पुलिस ने मना कर दिया

चोटी न बांधने पर छात्राओं के बाल काटे

भोपाल।। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक टीचर ने तीन छात्राओं के बाल इसलिए काट दिए, क्योंकि वे चोटी बांधकर नहीं आई थीं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना से डरी छात्राओं ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया है, जबकि टीचर और एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया है।

नौगांव की हाईस्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के बाल मीता सिंह नाम की टीचर ने काट दिए। एक पीड़ित छात्रा के परिजन अतर सिंह का कहना है कि शिक्षिका ने छात्राओं के बाल सिर्फ इसलिए काट दिए, क्योंकि वे चोटी बांधकर नहीं गई थी। बाल काटने की बजाय उन्हें छात्राओं को समझाना चाहिए था।

वहीं, टीचर मीता का कहना है कि उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत छात्राओं के बाल काटे। वह चाहती हैं कि छात्राएं विद्यालय में अनुशासन में रहें, इसलिए यह कदम उठाया। तीनों छात्राएं अक्सर चोटी बांधने की बजाय बाल खोलकर आती थीं।

जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने भी इस कार्रवाई को अनुशासन से जोड़ते हुए कहा कि इस प्रकरण की जांच विकास ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से कराई जा रही है। शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम

देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम 
 

जयपुर। छोटी काशी सहित देश भर में गुरूवार को प्रथम पूज्य के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में गजानन के दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है। विशेषकर मुंबई में दस दिन के समारोह के दौरान घरों और मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा की जा रही है।

मुंबई के लाल बाग राजा के दरबार और जयुपर के मोती डूंगरी में सुबह से भक्तों का तांता लगा है। इस भगवान को गणेश को विशेष स्त्रान करवाकर उनकी पूजा-अर्चना करवाई जा रही है। गणपति को सिंदूर का चोला चढ़ाकर वर्क रूपी पोशाक धारण कराई गई। इससे पहले बुधवार को शहर में सिंजारा की धूम रही। गणेशजी को मेहंदी अर्पित कर उसे भक्तों में वितरित किया गया।


मोदकों का भोग
नहर के गणेश मंदिर में गुरूवार को प्रभु को दूर्वा अर्पण, पंचामृत अभिषेक व मोदकों का भोग लगाया जाएगा। गढ़गणेश मंदिर में सुबह पंचामृत, फल रस से अभिषेक के बाद ऋतु पुष्पों से शृंगार किया जाएगा। प्रभु को पारंपरिक व्यंजन चूरमे का भोग लगाया जाएगा। सूरजपोल स्थित श्रीश्वेत सिद्धी विनायक मंदिर में सुबह प्रभु का दुग्धाषिभेक होगा। रावलजी का बाजार स्थित अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर, खातीपुरा रोड स्थित गणेश मंदिर, शास्त्री नगर के पीपलीवाले हनुमान मंदिर में गणेशजी का अभिषेक होगा।

चंद्र दर्शन निषेध
शास्त्रों में गणेश चतुर्थी को चंद्रमा दर्शन को निषिद्ध बताया गया है। चंद्रमा को गणेशजी के श्राप के कारण इस दिन चंद्र दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगने की आशंका रहती है।

प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पित
गुलाबी नगरी बुधवार को सिंजारे के रंग में रंगी नजर आई। मंदिरों में विघ्नहर्ता को मेहंदी अर्पित की गई। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में प्रभु का नौ लड़ी शृंगार किया गया। भगवान माणक, मोती, पन्ना के भाव के साथ अलौकिक शृंगार में सोहे। शाम को मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने भगवान को मेहंदी अर्पित की। बाद में भक्तों को मेहंदी का वितरण किया गया। नहर के गणेश मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद मोदक अर्पित किए गए। भगवान को मोतियों के बंगले में विराजमान किया गया। बंगाली बाबा आश्रम स्थित गणेश मंदिर में महाध्वजार्पण और सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान को मेहंदी अर्पित की गई।

पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त
ज्योतिषियों के मुताबिक गणपति पूजन का समय मध्याह्न काल और वृश्चिक लगन हो तो श्रेष्ठ होता है। इस बार सुबह 11. 12 से 1.42 बजे तक पूजन का श्रेष्ठ समय रहेगा। इसमें वृश्चिक लगन दोपहर 12.54 से 1.42 बजे तक रहेगा। पूजा में भद्रा का दोष नहीं माना जाता है।

चौघडिया समय
शुभ प्रात: 6.10 से 7.44 बजे, शाम 5.10 से 6.44 बजे
चर, लाभ सुबह 10.53 से व अमृत दोपहर 3.35 बजे

मुख्यमंत्री को लड्डू भेंट : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रसादी के रूप में 251 किलो का लड्डू भेंट किया गया।

शुभकामना : राज्यपाल शिवराज पाटिल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी पर शुभकामना दी है।

महोत्सव आज से
जयपुर महाराष्ट्र मंडल की ओर से 65वां सार्वजनिक श्रीगणेश महोत्सव गुरूवार को सी-स्कीम स्थित महाराष्ट्र भवन में शुरू होगा। महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 01 सितंबर। 2


प्रभारी सचिव द्वारा समीक्षा 
योजनाओं के बेहतर 
क्रियान्वयन के निर्देश
    बाडमेर, 1 सितम्बर। जिले के प्रभारी सचिव तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोहर कान्त ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उन्हें योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव कान्त ने सर्व प्रथम जिले में वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि इस बार जिले में अब तक 319.86 एमएम वर्षा हुई है। जिले के रामसर, गडरारोड, चौहटन, सेडवा, पचपदरा आदि क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई है तथा नाडियों एवं टांकों में पानी की अच्छी आवक हुई है। 
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना आदि पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ समीक्षा पश्चात् राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी ली। उन्होने अघोषित बिजली कटौती को गम्भीरता से लेते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए ताकि पेयजल आदि योजनाओं पर विपरित प्रभाव नहीं पडें। 
प्रभारी सचिव ने 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाई वितरण व्यवस्था की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने दवाईयों की आपूर्ति, स्टोरेज एवं वितरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने आकस्मिक एवं आपात परिस्थितियों के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने को कहा। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पशु चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होने बरसात की मौसम के दौरान पशुओं में होने वाले संक्रामक रोगों पर नजर रखने तथा किसी भी बीमारी के लिए यथोचित पशु चिकित्सा का बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने पालनहार एवं छात्रवृति वितरण सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि, खनन, वृक्षारोपण, सानिवि, नरेगा आदि विभिन्न योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 
बैठक में जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 22 से 28 तारीख तक उपभोक्ता सप्ताह के दौरान सरकारी कार्मिक की निगरानी में रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी. आर देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।                           -0-


-2-
प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी आज 
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
बाडमेर, 1 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे आम जन की समस्याओं की जन सुनवाई भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री चौधरी शुक्रवार प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे सिणधरी पंचायत समिति तथा इसी दिन दोपहर तीन बजे धोरीमना पंचायत समिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को अनुदान सहायता कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे बाडमेर से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
पच्चीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 1 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पच्चीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव में एलएचवी श्रीमती लिसी मिथी, जीएनएम प्रकाश फुलवारिया व स्वीपर प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पंचायत समिति चौहटन में सहायक अभियन्ता भारमल राम, कनिष्ठ अभियन्ता अशोक कुमार व कनिष्ठ लिपिक भीमराज सोनी, महानरेगा चौहटन में लेखा सहायक विजय कुमार, रविन्द्र बोथरा, युधिष्टर कुमार व ललित कुमार, तकनिकी सहायक मोटाराम, शंकरलाल, दीपक राठी, नरेश नाहटा, सुरेश चन्द्र मीणा व अन्त राज मीणा एवं च.श्रे.कर्म. विरधाराम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम चौहटन में हेल्पर शम्भु कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र भीलड़ी में एएनएम श्रीमती अनिता व श्रीमती सुनिता, पीएचईडी घोनिया में पम्प ड्राईवर शेराराम, बेलदार हडवन्तसिंह व फीटर खेताराम तथा पीएचईडी कोठे का तला में सहायक जेठाराम चौधरी व मगनाराम चौधरी अनुपस्थित पाए गए। 
-0-
बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 1 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक वृत स्तर पर निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) सी.आर. देवासी ने बताया कि 2 सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय हाथीतला, 3 को बिशाला, 5 को कवास तथा 6 सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय बाडमेर पर संबंधित बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
निर्वांचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर श्रीमती विनिता सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 सितम्बर से निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि 5 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत धोरीमना के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में तथा इसी दिन दोपहर एक बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत गुडामालानी के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार 6 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत नोखडा के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण रासीमावि नोखडा में तथा इसी दिन दोपहर एक बजे भू.अ. निरीक्षक वृत पायला कला के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण रामावि पायला कला में आयोजित किया जाएगा। 
-0-