सोमवार, 29 अगस्त 2011

किराडू जुडेगा कैयर्न से पचपदरा के वाईट पिरामिडों से निखरेगा बाडमेर का पर्यटन


किराडू जुडेगा कैयर्न से
पचपदरा के वाईट पिरामिडों



से निखरेगा बाडमेर का पर्यटन
          बाडमेर, 29 अगस्त। जिले में पर्यटन की संभावना को तलाशने के लिए भारतीय पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. ललित के पंवार ने सोमवार को जिले का विस्तृत भ्रमण किया। उन्होने जिले में हाईड्रोकार्बन तथा खनन गतिविधियों से पर्यटन को जोडने की संभावना पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल से उनके कक्ष में सोमवार को विस्तृत विचार विमर्श किया।
          इस अवसर पर डॉ. पंवार ने बताया कि जैसलमेर में सर्वप्रथम पर्यटन की शुरूआत वहां भूगर्भ में छिपे हाइड्रोकार्बन को तलाशने के लिए आरम्भिक सर्वे के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों ने की थी, जिसकी बदोलत आज जैसलमेर पर्यटन के विश्व पटल पर छाया हुआ है। उन्होने बताया कि बाडमेर मे भी अब व्यापक स्तर पर हाईड्रोकार्बन अथवा तेल का उत्पादन हो रहा है तथा इससे पर्यटन को जोडा जा सकता है। उन्होने बताया कि जिले के 12 वीं शताब्दी के गौरवशाली तथा राजस्थान के खजुराहो के रूप में प्रसिद्ध किराडू के मंदिरों को कैयर्न एनर्जी के द्वारा गोद लेकर इसका पर्यटन स्थल के रूप में विकास कराया जा सकता है। उन्होने जिले में तेल गतिविधियों को भी पर्यटन से जोडने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि कैयर्न के किसी एक तेल के कुए तथा रिंग एवं अन्वेषण कार्य की साईट को विजिट ऑफ हाईड्रोकार्बन के रूप में विकसित कर इसे पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है। उन्होने बताया कि स्थानीय सैलानियों का इन गतिविधियों में आकर्षण भी होता है।
          उन्होने बताया कि इसी तरह पचपदरा के नमक उत्पादन स्थलों को द लैण्ड ऑफ वाईट पिरामिड के रूप में उभारा जा सकता है, जिससे कि पर्यटक इनकी तरफ आकर्षित हो सकें। उन्होने इसी तरह जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी विभिन्न पर्यटन दृष्टिकोणों के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
डॉ. पंवार ने बाडमेर में आयोजित होने वाले थार महोत्सव की आगामी दस वर्षो की तिथियां निर्धारित करने तथा इसे अन्य प्रसिद्ध महोत्सव से लिंक नहीं कर स्वतन्त्र रूप से थार के मौसम के अनुकूल समय यथा संभव सर्दियों में आयोजित करवाने को कहा ताकि विदेशी पर्यटक इससे अधिक से अधिक रूप से जुड सकें। उन्होने बाडमेर में पर्यटन का राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित करने तथा पर्यटन उद्योग के विभिन्न संगठनों यथा होटल, टूर एण्ड ट्रेवल्स, टूरिस्ट गाइड आदि को सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए आमन्त्रित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि बाडमेर में पर्यटन की व्यापक संभावना है तथा यहां की कला एवं संस्कृति, ग्रामीण परिवेश, संगीत एवं नृत्य, हस्तशिल्प आदि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहे जा चुके है।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी तथा थार महोत्सव एवं पर्यटन के विभिन्न तत्वों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि बाडमेर में पर्यटन अधिकारी तथा पर्यटक सूचना केन्द्र नहीं होने से पर्यटकों को नही जोडा जा रहा है। उन्होने बताया कि घरेलू पर्यटकों के लिए बाडमेर में आदर्श स्टेडियम में मनोरंजन प्लाजा का विकास किया जा रहा है तथा यहां म्युजिकल फाउटेन्ट आकर्षण का केन्द्र होगा।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित भी उपस्थित थे।

नेताओं के खिलाफ टिप्पणियों पर ओम पुरी ने मांगी माफी

Image Loading

संसद में विशेषाधिकर हनन प्रस्ताव का सामना कर रहे अभिनेता ओम पुरी ने सोमवार को नेताओं के खिलाफ अपनी अपमानजनक 61 वर्षीय अभिनेता ने इस बात से भी इंकार किया कि अन्ना हजारे के अनशन के 11वें दिन जब उन्होंने शुक्रवार को रामलीला मैदान में नेताओं को अपना निशाना बनाया, उस समय वे नशे में थे।

पुरी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए अपने कहे दो शब्दों- नालायक और गंवार पर दुख है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा इन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना अनुपयुक्त था।



उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से विशेषाधिकार हनन संबंधी प्रस्ताव के बारे में जानकारी मिली। मुझे अभी इस संबंध में नोटिस नहीं मिला है। मैं अपने संविधान और संसदीय व्यवस्था में आस्था रखता हूं। अगर मुझे बुलाया गया तो मैं उनके समक्ष जाने और स्पष्टीकरण देने के लिए तैयार हूं। मैं इंतजार करूंगा और देखते हैं क्या होता हैटिप्पणियों के लिए माफी मांगी और कहा कि समन करने पर वे सांसदों के समक्ष पेश होने को तैयार हैं