सोमवार, 1 अगस्त 2011

चित्तौडगढ़ : एसपी को धमकी देने वाले गिरफ्तार


उदयपुर। पिछले महीने चित्तौड़ एसपी विकास कुमार को हाथ पैर काट कर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में उदयपुर में मल्लातलाई निवासी मजहर खान, चित्तौड़ में महाजन मोहल्ला निवासी अखिलेश व जीतेश गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी पेशे से अवैध रूप से गाइडिंग करते है और लपका गिरोह के सदस्य है।
पहले पुलिस ने आरोपियों को पर्यटकों को परेशान करने के मामले में पकड़ा। बाद में इनसे पूछताछ में एसपी को धमकी देने वाले में गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 4 जुलाई को चित्तौडगढ़ जिले के एसपी विकास कुमार को एक पत्र मिला। जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने हाथ से लिखे इस पत्र में दूसरों के नाम लिख दिया। जिसमें खुद को लपका किंग बताया।
एसपी को धमकी दी गई कि पर्यटन स्थलों पर लपकों के खिलाफ कार्रवाई के कारण यह पत्र लिखा गया। पत्र में लिखा गया कि आरोपी हर माह डिप्टी व थानेदार 50 हजार रुपए रिश्वत देते हैं। अगर हमें गिरफ्तार करोगे तो पछताओगे और हम जमानत पर बाहर आने के बाद एसपी के हाथ पैर काट कर मरवा देंगे।

कृष्णधाम सांवलियाजी में मेले की धूम


मेले में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु भगवान सांवलिया सेठ के किए दर्शन

उदयपुर
। मेवाड़ के सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़े। जिन्होंने सांवलिया सेठ के दर्शन करने के साथ ही मेले में मनोरंजन और खरीदारी का आनंद लिया।
यहां पहुंचे मेलार्थियों में राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की खासी तादाद रही। मेले में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए। मेले में डोलर, चकरी, झूलों के साथ ही 500 से अधिक विभिन्न तरह की स्टालें सजी।

खूब जमी भजन संध्या

सांवलियाजी के यशोदा विहार चौक में मांडल के हरिशंकर पंड्या के नेतृत्व में सांवलिया मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायकों ने कृष्ण भक्ति पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी। शाम से शुरू हुआ भजनों का दौर देर रात तक चलता रहा। लगातार 25 साल से यहां आ रहे मंडल की ओर से भजन संध्या आयोजन पर सांवलियाजी मंदिर मंडल की ओर से स्वागत किया जाता है।
द्वारिकाधीश मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश सोमवार को फलों के हिंडोलने में विराजित हुए। इससे पहले सुबह मंगला एवं शृंगार की झांकी तक सब्जियों के हिंडोलने के दर्शन हुए। सोमवार को फलों के हिंडोलने के दर्शनार्थ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और ठाकुरजी के जयकारे के साथ दर्शन किए।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि हिंडोलना के दर्शनों की श्रृंखला में आज फलों के हिंडोलना के दर्शनों में स्थानीय एवं बाहर से पधारे दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रावण मास के हिंडोलना के अवसर पर आयोजित फलों के हिंडोलना मनोरथ में रतन चौक में सामने फलों से हिंडोलना को सजाया गया। उत्थापन के दर्शनों के बाद भोग आरती के भोग अरोगाए गए।
इसके पश्चात रतन चौक में सामने फलों के झूले में श्री द्वारिकाधीश प्रभु को विराजित किया गया। मुखिया भीतरियाओं ने पंखा एवं चंवर ढुलाकर तथा कीर्तनकारों ने गीत गाए। श्री द्वारिकाधीश प्रभु के सामने विभिन्न रंगों में सुसज्जित चांदी के ग्वाल-बालों, गोपियों, पशु-पक्षियों की आकर्षक झांकी सजाई गई।

हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार

मुजफ्फरनगर। जिले के मसूंरपुर क्षेत्र में पुलिस ने हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार करने के अरोप में दो अध्यापकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोना गांव की 18 साल की मसूंरपुर स्थित निजी पब्लिक स्कूल में पढने वाली छात्रा के साथ 28 जुलाई को अध्यापक संजीव और सुधीर ने बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पीडित छात्रा के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपी शिक्षकों को पुलिस ने कल शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, गाजियाबाद जिले के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में एक दलित युवती से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गढमुक्तेश्वर इलाके के बहादुरगढ गांव में कल अपराह्न एक 19 साल की दलित युवती के साथ बदरखा निवासी शाहिद और कल्लू ने नलकूप पर सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य शाहिद और गफ्फा की तलाश की जा रही है।

गुरू ग्रंथ साहिब विवि के वीसी को गोली मारी

गुरू ग्रंथ साहिब विवि के वीसी को गोली मारी 
 

चंडीगढ़। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के गुरू ग्रंथ साहिब विश्व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को अज्ञात लोगों ने गोली मारी दी। सूत्रों के मुताबिक वीसी जसबीर सिंह को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बीच सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने वीसी पर फायर किया। गोली मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि गोली काफी करीब से मारी गई। अब तक किसी हमलावर का पता नहीं चल पाया है।
 

रायसेन में बस नदी में गिरी,20 यात्रियों की मौत

रायसेन. सोमवार दोपहर बरेली के पास एनएच-12 पर भोपाल से जबलपुर जा रही एक बस पुल से बारना नदी में जा गिरी। इस घटना में 20 यात्रियों की मौत हो गई है।

पुल से गुजरने के दौरान बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। नदी में बहाव तेज होने से बस पूरी तरह डूब गई। सवा तीन बजे तक 20 शव निकाले जा चुके है,वहीं 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

गायत्री बस सर्विस की दुर्घटनाग्रस्त हुई इस 52 सीटर बस में 60 से अधिक लोग सवार होना बताया जा रहा हैं। मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी ने अमले के साथ पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया। डूबी बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है। इस बस को नदी से बाहर निकालने के लिए चार जेसीबी मशीने मौके पर जुटी हुई हैं,वहीं बाहर से क्रेन भी बुलाई गई है। मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा हैं।