सोमवार, 27 जून 2011

अपने 'उनको' देखकर सहम जाती है ये रूसी सुंदरी




लंदन. रूसी टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा को अपने मंगेतर साशा वुजेसिच के मैच देखना पसंद नहीं है। एक ब्रिटिश अखबार ने इस बात का खुलासा किया है।

ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रैस ने शारापोवा के हवाले से लिखा है, "मैं हमेशा उसके गेम देखकर नर्वस हो जाती हूं। मेरे दिल की धड़कनें कुछ ज्यादा ही तेज हो जाती हैं। इतनी टेंशन तो मुझे अपने मैच खेलते समय नहीं होती। मुझे मैच खेलने से ज्यादा कठिन काम उसे लाइव देखना लगता है।"

गौरतलब है कि रूसी टेनिस स्टार शारापोवा ने हाल ही में बास्केटबॉल खिलाड़ी साशा वुजेचिच से सगाई की है। 17 साल की उम्र में विंबलडन जीतकर सबको चौंकाने वाली शारापोवा ने कहा, "जब आप खेलते हो और उसके बाद किसी अपने को खेलते हुए देखते हो तो आप की उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं। टीम गेम में बात अलग होती है। कभी-कभी आप जीत के हीरो होते हो, तो कभी आप अच्छा खेलकर भी मैच हार जाते हो। मुझे इस फीलिंग से बहुत डर लगता है।"

पति-पत्नी बम’ का इस्तेमाल



मीरनशाह. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान इनदिनों ‘पति-पत्नी बम’ का इस्तेमाल कर रहा है। तालिबान ने सोमवार को दावा किया कि शनिवार देर रात डेरा इस्माइल खान में मौजूद पुलिस थाने पर हुए फिदायीन हमले को एक उज्बेक जोड़े ने अंजाम दिया है। तालिबान ने आगे भी पति-पत्नी बम के इस्तेमाल की धमकी दी है।  यह अपनी तरह का पहला दावा है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि इस धमाके को अंजाम देने में महिला शामिल रही है। दक्षिण वजीरिस्तान में बुरका पहने आतंकियों ने थाने पर हमला किया था जिसमें दस पुलिस वाले मारे गए थे।
तालिबान के प्रवक्ता एहसानउल्लाह एहसान ने बताया, ‘हमने पति-पत्नी के एक जोड़े को भेजा था जो उज्बेकिस्तान के नागरिक थे। हमारे पास ऐसे कई जोड़े हैं। जब तक अत्याचार नहीं रुकते हैं तब तक हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों पर ऐसे हमले जारी रखेंगे। हम चाहते हैं कि लोगों को अमेरिका की गुलामी से आज़ादी मिले। इसीलिए हमने पति-पत्नी बम का इस्तेमाल किया है।’ पुलिस अधिकारी इम्तियाज शाह ने कहा, ‘हमारे पास जो सूचना आई है, उसके मुताबिक हमलावर पति-पत्नी थे, लेकिन हमारे पास इस बात को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है।

चंडीगढ़ में ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ा युवक

चंडीगढ़।। पंजाब में एक व्यक्ति ने कुछ दोस्तों की मदद से अपने ही बहनोई की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इसे सम्मान के नाम पर की गई हत्या बताया।

इस सिलसिले में अब तक सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप उर्फ सोनू ने इस साल फरवरी में बलविंदर कौर से अंतरजातीय विवाह किया था। कौर के परिजन इससे नाराज थे। 22 जून को उसके भाई ने करीब 10 लोगों के साथ सोनू के घर पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

उसे चंडीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कौर का भाई इस विवाह के खिलाफ था, इसलिए उसने परिवार के सम्मान के नाम पर सोनू की हत्या कर दी। 

रैंप पर मॉडल्स के जलवों ने मचाई धूम




श्रीनगर। श्रीनगर में कई सालों बाद ऐसा नजारा दिखा। रविवार को यहां कश्मीरी मॉडलों को रैंप पर देखना सचमुच एक अलग ही तरह के सुकून देने वाला था।

शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मैदान में रविवार देर सायं साढ़े 8 बजे दिल्ली, मुंबई और बैंगलूर के फैशन शो में मॉडलिंग कर चुके कश्मीर के युवा मॉडल ने रैंप पर बता दिया कि वादी भी इस मामले किसी से कम नहीं है। इन मॉडल्स के साथ उन नए चेहरों को भी रैंप पर उतरने का मौका मिला जो अभी इस मैदान में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। एजेंसी इंडिया प्रेस और विल्सन एंड रॉयल फैशन कंपनी ने इस शो को आयोजित किया। जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग भी इस शो को करवाने में आगे आया। इस मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री रिग जिन जोरा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे।इस शो की कामयाबी में श्रीनगर के कुछ कारोबारियों ने भी सहयोग दिया।

गौरतलब है कि वादी में ऐसे शो हमेशा से ही अलगाववादियों के निशाने पर रहे हैं। यही नहीं अली शाह गिलानी ने तो यहां तक कह दिया था कि यहां की पुलिस ऐसी फूहड़ता को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में इस तरह के शो यहां होना बड़ी बात है।

परिधानों की अजब झलक
शो में लगभग 30 माडल ने हिस्सा लिया। शेरबानी, कैजुअल, इंडो वेस्टर्न और कश्मीरी परिधान की अनोखी झलक रैंप पर देखने को मिली। इस मौके पर भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे। उन्होंने नौजवानों की इस प्रतिभा को खूब सराहा।
आधुनिक फैशन कश्मीर में लाना मकसद शो के प्रायोजक शेख इमरान बशीर ने कहा कि फैशन शो को कश्मीर में करवाने का मकसद आधुनिक फैशन को कश्मीर में लाना है। फैशन के लिए कश्मीर से बेहतर जगह पूरे मुल्क में नहीं है। यहां से फैशन का आगाज करना किसी ख्वाब के पूरा होने से कम नहीं है।

हर राज्य में बर्दाश्त नहीं नंदीग्राम-सुप्रीम कोर्ट


























हर राज्य में बर्दाश्त नहीं नंदीग्राम-सुप्रीम कोर्ट 
 

नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सर्वोच्च न्यायालय ने महंगे फ्लैट बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण पर सवाल उठाया और कहा कि और नंदीग्राम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी साथशिवम और ए के पटनायक की बैंच ने कहा कि यहां पश्चिमी बंगाल के नंदीग्राम जैसे हालात नहीं होने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन फ्लैट्स को इस्तेमाल किसके लिए होगा। इन्हें कौन बनवा रहा है। इनकी कीमत क्या होगी। अदालत इस मामले की गहराई में जाना चाहती है। हम सब राज्यों में नंदीग्राम दोहराते हुए नहीं देखना चाहते हैं। हम अपनी आंखे बंद नहीं रखेंगे।

कोर्ट ने कहा कि यदि राज्य सरकार खुद इस पर विचार करती है तो ठीक है अन्यथा कोर्ट इसमें हस्तक्षेप करेगी। इस तरह की योजनाए समाज एक हिस्से का भला करती है दूसरे नुकसान झेलते हैं। उधर, ग्रेटर नोएडा डवलपमेंट ऑथोरिटी का कहना है कि यह अधिग्रहण उनके 2021 के प्लान का हिस्सा है। सर्वोच्च न्यायालय ने जीएडी को निर्देश दिए अब इस योजना के तहत किसी और की कृषि भूमि अधिग्रहित न हो।

बेंच ने कहा कि सरकार की नजर में कोई बंजर जमीन है तो उसे प्राथमिकता दी जाए और जिन किसानों की भूमि ली जा रही है क्या सरकार उन्हें एक अपार्टमेंट मिल रहा है इसे सुनिश्चित किया जाए। अदालत ने कहा कि सरकार कृषि भूमि का अधिग्रहण क्यों कर रही है। 

पानी पर चल इस शख्स ने कर दिखाया अविश्वसनीय कारनामा



लंदन। आमतौर पर कई जादूगर हैरतअंगेज कारनामें दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर करते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ जादूगर तो ऐसे होते है, जो आश्चर्यचकित नहीं, बल्कि अविश्वसनीय कारनामों को भी बड़ी सफाई से अंजाम दे जाते हैं और लोग सोचते रह जाते हैं कि आखिर यह हुआ कैसे?
इन्हीं में से हम बात कर रहे हैं स्टीव फ्रायन (डायनमो) की, जिन्होंने हाल ही में पानी पर चलकर लोगों को अचंभित कर दिया। यह कारनामा उन्होंने लंदन पार्लियामेंट के सामने बहने वाली थेम्स नामक नदी में किया। यह अविश्वनीय नजारा लोगों ने इस नदी पर बने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर से देखा।
बताया जाता है कि स्टीव ने यह स्टंट आगामी 7 जुलाई से प्रारंभ हो रहे अपने टीवी शो ‘डायनमो: मैजिशियन इम्पॉसिबल’ के लिए रिकार्ड किया है। आपको बताते चलें कि डायनमो सिर्फ जादूगरी की दुनिया में ही प्रसिद्ध नहीं, बल्कि आज उनकी गिनती हॉलीवुड की नामी-गिरामी हस्तियों में भी होती है।
डायनमो को जादूगरी का हुनर अपने दादा से विरासत में मिला और उनके कॅरियर की शुरुआत ताश के पत्तों की नई-नई ट्रिक दिखाते हुए शुरू हुई। इसके बाद डायनमो ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब वे अपने हैरतअंगेज स्टंट्स से पूरी दुनिया को अचंभित करते रहते हैं।

जीप व ट्रक की टक्कर में पांच जनों की मौत


rajasthan

आबूरोड (सिरोही)। सुरपगला गांव के समीप रविवार रात जीप व ट्रक की टक्कर में पांच जनों की मौत हो गई। आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार माउण्ट आबू घूमने के बाद बिलोडा (साबरकांठा-गुजरात) लौट रही जीप की सुरपगला के समीप ट्रक से भिडंत हो गई। जीप पुल को तोडते हुए नीचे जा गिरी। इस दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल भी ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में बिलोडा निवासी नारायणभाई पटेल, जीतूभाई, बाबूभाई, बादरभाई व एक अन्य की मौत हो गई।

पति ने की नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या


जयपुर। डेढ़ महीने पहले जिसे गाजे बाजे के साथ घर लाया था, उसी पत्नी को पति ने रविवार देर रात बेदर्दी से गला रेत कर मार डाला। मालवीय नगर थानांतर्गत इंदिरागांधी नगर निवासी अशोक कुमार और उसकी पत्नी ऊषा में रविवार देर रात किसी बात पर झगड़ा हुआ और अशोक ने किसी तेजधार हथियार से ऊषा का गला रेत कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

ऊषा आठ दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल आई थी, रविवार सुबह तक सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। दिन में वे जलमहल वगैरहा घूमने गए थे, शाम को वहां से लौटने के बाद दोनों की बीच कहासुनी हुई , जिसने बाद में बड़े झगड़े का रूप ले लिया।

सूत्रों के अनुसार यह हत्या दहेज को लेकर या विवाह पूर्व संबंधों को लेकर की गई है। ऐसे ही किसी मामले को लेकर दोनों में देर रात विवाद हुआ था। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि जब से इन दोनों की शादी हुई थी, ऊषा से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। उसने यह बात अपने परिजनों को भी बताई थी। लेकिन आठ दिन पहले उसे ससुराल भेज दिया गया। यहां पर रविवार रात दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद अशोक ने गुस्से में एक वार उसके गाल पर एक गले पर और तीसरा उसके पेट में किया।

ऊषा की चीखें सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और ऊषा को मालवीय नगर स्थित अपेक्स अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति अशोक को हिरासत में ले लिया है।

रेप करने के बाद हिरोइन की हत्या

चेन्नई: फिल्मों में थोड़े समय के लिए काम करने वाली हिरोइन सैदपेट रेलवे स्टेशन के पास अपने घर में मृत पायी गई। पुलिस के मुताबिक उसके साथ मारने से पहले रेप किया गया था। प्रमुख संदिग्ध सुरेश को बताया जा रहा है। हिरोइन अश्विनी की मौत की खबर उसके पति सिवानंदम ने पुलिस को बताया। उसके शरीर को रोयापेट के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि मरने से पहले उसके साथ रेप किया गया था। एक बड़े पुलिस अधिकारी के मुताबिक हत्या वाली जगह से मिले सामान के आधार पर हम लोग फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आशा कर रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक हिरोइन अश्विनी के घर के नजदीक देखा गया। इसलिए हम सुरेश को प्रमुख संदिग्ध मान रहे हैं। मृतक हिरोइन के एक पड़ोसी के मुताबिक हत्या वाले दिन 12.30 बजे सुरेश को मोटरसाइकिल पर उसके घर के नजदीक देखा गया। हत्या के बाद से सुरेश ने मोबाइल बंद कर रखा है। पुलिस की स्पेशल टीम सुरेश के मूल गांव वंदावसी के नजदीक पोनूर पहुंच गई है।

पड़ोसियों के मुताबिक जब सिवानंदम नहीं रहता था तो सुरेश अक्सर मृतक हिरोइन के घर आता था।

मध्य प्रदेश में अफसरों पर 284 मामले

 मध्य प्रदेश में अफसरों पर 284 मामले 
 




जबलपुर। भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त प्रदेश के सैकड़ों नौकरशाह घर बैठे मौज कर रहे हैं। अदालती प्रक्रिया में देरी के चलते इन अधिकारियों के खिलाफ वर्षो से मामले लंबित है। अधिकारी घर बैठे तनख्वाह का बड़ा हिस्सा पाने के साथ सरकारी खर्चे पर सुविधाएं भोग रहे हैं। इस समय प्रदेश के 48 जिलों के विशेष न्यायालयों में भ्रष्टाचार के 284 मामले लंबित हैं।

अफसरों के खिलाफ रिश्वत मांगने, वित्तीय अनियमितताओं से लेकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। भ्रष्टाचार में मोटी कमाई कर चुके अफसरों पर मामले लंबित होने से विभागीय स्तर पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। केन्द्रीय और राज्य सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के तहत चालान पेश होने के बाद अधिकारी-कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने का प्रावधान है।

कानून के जानकारों के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक मामलों में चालान पेश होते ही निलंबन कर दिया जाता है। ऎसे प्रकरणों में बहाली भी नहीं होती, लेकिन निलंबन के दौरान वेतन और सुविधाएं जारी रहती हैं। कई बार मामला विचाराधीन रहने के दौरान अफसर बहाल भी हो जाते हैं या उनका निलंबन भी नहीं होता।

विशेष न्यायालयों में लंबित 284 प्रकरणों में लोकायुक्त (विशेष पुलिस स्थापना) की ओर से चालान पेश किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 39 मामले इंदौर में लंबित हैं। जबलपुर में 35, भोपाल में 34 तथा उज्जैन में 14 मामले लम्बित हैं।

प्रदेश पुलिस सबसे "अव्वल
मध्य प्रदेश पुलिस भले ही लोगों को सुरक्षा और शांति देने के लाख दावे करती हो, लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में प्रदेश पुलिस को देश की सबसे भ्रष्ट बताया गया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2006 से 2010 तक मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों पर 93,710 मामले दर्ज हुए है, जो उत्तर प्रदेश (34,364), दिल्ली (29,165), पंजाब (23,090) और महाराष्ट्र (21,000) में पुलिसकर्मियों पर दर्ज मामलों से भी ज्यादा है।

प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने, धमकाने, जबरन गिरफ्तारी, गिरफ्तारी में मौत के मामले ज्यादा है। उधर रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में दस हजार लोगों पर पुलिस का रेशो 12.16 है। 

लव, सेक्स और धोखा

लव, सेक्स और धोखा 
 

जबलपुर। "लव, सेक्स और धोखा" का एक मामला शनिवार रात प्रकाश में आया। इसमें एक विवाहित युवक ने पहले एक एमबीए छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ "गंधर्व विवाह" किया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवक ने छात्रा को कई माह अपने साथ रखा और उसका गर्भपात भी कराया। काफी दिनों बाद छात्रा को जब युवक की हकीकत का पता चला, तो उसने गोरखपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि उदय नगर निवासी 26 वर्षीय युवती वर्ष 2010 में एमबीए की पढ़ाई करने भोपाल गई थी। वहां उसका परिचय इतवारा बजरिया निवासी राहुल जैन से हुआ।

राहुल ने उसे बताया कि वह एक इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर है और उसकी पोस्टिंग रायपुर में है। राहुल ने छात्रा को अपनी बातों में फंसाया और शादी का प्रलोभन दिया। छात्रा राहुल के जाल में फंस गई और उससे प्यार करने लगी। कुछ माह पूर्व राहुल ने छात्रा से जबलपुर में पोस्टिंग होने की बात कही और उसे जबलपुर ले आया।

ग्वारीघाट में उसने छात्रा से गंधर्व विवाह किया और कटंगा स्थित किराए के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहने लगा। तीन माह बाद छात्रा ने राहुल को गर्भवती होने की बात बताई। राहुल ने बड़ी चालाकी से उसका गर्भपात करा दिया। तब छात्रा को पता चला कि राहुल पहले से विवाहित है तथा उसकी एक बेटी भी है। छात्रा ने राहुल के माता-पिता और पत्नी को बुलाकर पूरी बात बताई, तो राहुल ने छात्रा से मारपीट की। पुलिस ने राहुल पर दुराचार व मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

एक ‘गुजरात’ पाकिस्तान में भी




अहमदाबाद। यह गुजरात, महात्मा गांधी का जन्मभूमि और कर्मभूमि नहीं। यहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, यहां साबरमती नहीं, यहां रंगीला राजकोट नहीं, यहां सूरत और जामनगर भी नहीं, लेकिन फिर भी यह गुजरात ही है।

पूरे विश्व में विकास का परचम लहरा देने वाले गांधीजी के ‘गुजरात’ पर आज सबकी नजर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के इस ‘गुजरात’ के अलावा एक ‘गुजरात’ पाकिस्तान में भी है। जी हां, यह ‘गुजरात’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। हां इतना जरूर है कि भारत के ‘गुजरात’ और पाकिस्तान के ‘गुजरात’ में जमीन-आसमान का अंतर है, लेकिन इस क्षेत्र का नाम भी ‘गुजरात’ ही है। बस इन दोनों के नामो में अंग्रेजी के अक्षर ‘ए’ का ही फर्क है। भारत के गुजरात की अंग्रेजी स्पेलिंग में Gujarat है जबकि पाकिस्तान के गुजरात को Gujrat लिखा जाता है। यहां के लोगों की आय का मुख्य स्रोत खेती-किसानी और गृह उद्योग है।

पाकिस्तान का यह गुजरात चीनाब और झेलम नदियों के किनारे स्थित है और प्रेम करने वालों के ह्रदय में अटूट स्थान रखने वाले सोहनी-महिवाल का इस क्षेत्र से करीबी रिश्ता है, क्योंकि सोहनी इसी गुजरात की थी।

ब्रिटिश इतिहासकारों के अनुसार इस गुजरात की स्थापना 460 बीसी में राज बच्चन पाल गुर्जर द्वारा की गई थी। मोघलयुद्ध के दरमियान पाकिस्तान से कश्मीर जाने वालों को इसी गुजरात से होकर गुजरना पड़ता था। इतिहासकारों के अनुसार कश्मीर से लौटते समय राजा जहांगीर की मृत्यु भी यहीं पर हुई थी और उन्हें यहीं पर दफनाया गया था।

पुलिस के विरोध में उतरे दो साल के बच्चे

पुलिस के विरोध में उतरे दो साल के बच्चे 
 

दौसा। दौसा के पास भांडारेज मोड़ पर सोमवार सुबह करीब दौ सौ से भी ज्यादा ग्रामीणों ने जयपुर- आगरा राजमार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया। करीब सात बजे बस स्टैंड के पास मुख्य सडक पर बैठे ग्रामीणों से दो बार पुलिस भी उलझी लेकिन दोनो बार पुलिस को ही बैक फुट पर आना पड़ा। पुलिस के विरोध में ही ग्रामीण सड़क पर जमा हुए थे। ग्रामीणों के साथ उनके दो तीन साल के कुछ बच्चे भी पुलिस विरोध में शामिल थे।

ये था मामला : सदर थाना इलाके में रहने वाले कैलाश सैनी के घर करीब पांच हफ्ते पहले बीस लाख रूपए की चोरी हो गई थी। चोरी के इस मामले में गांव वालों ने ही कुछ लोगो दबोचा था और थाना पुलिस के हवाले किया था। उसके बाद भी पुलिस मामला खोल पाने में पूरी तरह से नाकाम रही। इस बारे में कैलाश सैनी और उसके परिवार वालों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।

रविवार देर रात भी घर से करीब दस हजार रूपए चोरी हो गए। रूपए शनिवार को ही बैंक से निकाले गए थे जो कि परिवार में ही रहने वाले एक छोटे बच्चे की बीमारी के लिए थे। सोमवार सुबह कैलाश सैनी और गांव के करीब दौ सौ से भी ज्यादा लोगो ंने जयपुर आगरा राजमार्ग जाम कर दिया। गांव वालों की मांग थी कि गांव में दो पुलिस वाले लगाए जाएं साथ ही जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाए। बताया जा रहा है गांव के करीब एक दर्जन से भी ज्यादा छोटे बच्चे भी पुलिस के विरोध में अपनी-अपनी माताओं की गोद में बैठे थे।

बच्चों की उम्र दो से तीन साल थी। सवेरे सात बजे से जाम लगाए बैठे इन गांव वालों के कारण राजमार्ग पर दोनो ओर करीब चार-चार किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। सदर पुलिस इंचार्ज लक्ष्मीकांत शर्मा ने सवेरे दस बजे तक दो बार गांव वालों से उठने के लिए कहा लेकिन दोनो बार ही पुलिस को खदेड दिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। 

सऊदी अरब में सरेआम महिला का सिर काटा

सऊदी अरब में सरेआम महिला का सिर काटा 
 

रियाद। सऊदी अरब में श्रीलंकाई मूल की एक महिला को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया। रिजाना नफीक नामक इस महिला की देख-रेख में एक बच्चे की मौत हो जाने पर बतौर सजा बीच बाजार उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। 

सूत्रों के मुताबिक नफीक को 2005 में चार महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि नफीक ने इन आरोपों से इनकार किया था। उसका कहना था कि उसने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की थी। 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन द्वारा नफीक की उम्र 1982 दर्शायी गई है जबकि जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर वह 1988 में जन्मी थी। नफीक की मां रफीना ने बताया कि उसकी बेटी काम की तलाश में सऊदी अरब गई थी। वहां उसे छोटे बच्चे को संभालने का काम दिया गया। उस समय वह खुद एक बच्ची थी जो इस काम को करने में सक्षम नहीं थी। 

वहीं मानवाधिकर समूह ने मामला दायर करने के समय नफीक की गलत उम्र दर्ज कराने के लिए सऊदी प्रशासन की आलोचना की है। 

शॉटगन के करीब 150 स्टील के छर्रों से छलनी हुआ शरीर



ब्रिटेन के 33 वर्षीय जोए क्लार्क का ये एक्स-रे है। दिसंबर 2007 की इस घटना में घंटी बजने पर उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला दो लोगों ने उन पर शॉटगन से हमला कर दिया।

उन्हें 150 से ज्यादा स्टील के छर्रे लगे थे, जिनमें से कई छर्रे नाजुक अंगों में गहराई तक उतर गए थे, इसलिए निकाले नहीं जा सके। डॉक्टर्स का कहना है शायद इस वजह से उनकी जिंदगी के 25 साल घट जाएंगे।
काउंटी डरहम के कॉनसेट के रहने वाले जोए हमला होते ही भागे। उनके सिर, पीठ और गर्दन में छर्रे लगे थे। किसी तरह उनके पड़ोसियों ने उन्हें अपने घर में खींचकर दरवाजा लगा लिया, जिससे वे बच गए।
घटना के आठ महीने बाद कुछ लोगों को पकड़ा गया था। फिर भी वे कोर्ट से बरी हो गए थे और मामले की जांच जारी है।