सोमवार, 27 जून 2011

पति-पत्नी बम’ का इस्तेमाल



मीरनशाह. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान इनदिनों ‘पति-पत्नी बम’ का इस्तेमाल कर रहा है। तालिबान ने सोमवार को दावा किया कि शनिवार देर रात डेरा इस्माइल खान में मौजूद पुलिस थाने पर हुए फिदायीन हमले को एक उज्बेक जोड़े ने अंजाम दिया है। तालिबान ने आगे भी पति-पत्नी बम के इस्तेमाल की धमकी दी है।  यह अपनी तरह का पहला दावा है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि इस धमाके को अंजाम देने में महिला शामिल रही है। दक्षिण वजीरिस्तान में बुरका पहने आतंकियों ने थाने पर हमला किया था जिसमें दस पुलिस वाले मारे गए थे।
तालिबान के प्रवक्ता एहसानउल्लाह एहसान ने बताया, ‘हमने पति-पत्नी के एक जोड़े को भेजा था जो उज्बेकिस्तान के नागरिक थे। हमारे पास ऐसे कई जोड़े हैं। जब तक अत्याचार नहीं रुकते हैं तब तक हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों पर ऐसे हमले जारी रखेंगे। हम चाहते हैं कि लोगों को अमेरिका की गुलामी से आज़ादी मिले। इसीलिए हमने पति-पत्नी बम का इस्तेमाल किया है।’ पुलिस अधिकारी इम्तियाज शाह ने कहा, ‘हमारे पास जो सूचना आई है, उसके मुताबिक हमलावर पति-पत्नी थे, लेकिन हमारे पास इस बात को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें