बुधवार, 4 मई 2011

जैसलमेर की चित्रकला










जैसलमेर की चित्रकला 

चित्रकला
 की दृष्टि से जैसलमेर का विशिष्ट स्थान है। भारत के पश्चिम थार मरुस्थल क्षेत्र में विस्तृत इस नगर में दूर तक मरु के टीलों का विस्तार है, वहीं कला संसार का ख़ज़ाना भी कम महत्त्वपूर्ण नहीं है। प्राचीन काल से ही व्यापारिक स्वर्णिम मार्ग के केन्द्र में होने के कारण जैसलमेर ऐश्वर्य, धर्म एवं सांस्कृतिक अवदान के लिए प्रसिद्ध रहा है।चित्रकला की दृष्टि से जैसलमेर का विशिष्ट स्थान रहा है। भारत के पश्चिम थार मरुस्थल क्षेत्र में विस्तृत यह राज्य यहाँ दूर तक मरु के टीलों का विस्तार है, वहीं कला संसार का खजाना भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। प्राचीन काल से ही व्यापारिक स्वर्णिम मार्ग के केन्द्र में होने के कारण जैसलमेर ऐश्वर्य, धर्म एवं सांस्कृतिक अवदान के लिए प्रसिद्ध रहा है। जैसलमेर में स्थित सोनार किला, चिन्तामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर (१४०२-१४१६ ई.), सम्भवनाथ जैन मंदिर (१४३६-१४४० ई.), शांतिनाथ कुन्थनाथ जैन मंदिर (१४८० ई.), चन्द्रप्रभु जैन मंदिर तथा अनेक वैषण्व मंदिर धर्म के साथ-साथ कला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। १८वीं-१९वीं शताब्दी में बनी जैसलमेर की प्रसिद्ध हवेलियाँ तो स्थापत्य कला की बेजोड़ मिसाल है। इन हवेलियों में बने भित्ति चित्र काफी सुंदर हैं। सालिम सिंह मेहता की हवेली, पटवों की हवेली, नथमल की हवेली तथा किले के प्रासाद और बादल महल आदि ने जैसलमेर की कलात्मदाय को आज संसार भर में प्रसिद्ध कर दिया है। जैसलमेर में स्थित सोनार क़िला, चिन्तामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर (1402-1416 ई.), सम्भवनाथ जैन मंदिर (1436-1440 ई.), शांतिनाथ कुन्थनाथ जैन मंदिर (1480 ई.), चन्द्रप्रभु जैन मंदिर तथा अनेक वैष्णव मंदिर धर्म के साथ-साथ कला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। 18वीं-19वीं शताब्दी में बनी जैसलमेर की प्रसिद्ध हवेलियाँ तो स्थापत्य कला की बेजोड़ मिसाल है। इन हवेलियों में बने भित्ति चित्र काफ़ी सुंदर हैं। सालिम सिंह मेहता की हवेली, पटवों की हवेली, नथमल की हवेली तथा क़िले के प्रासाद और बादल महल आदि ने जैसलमेर की कलात्मकता को आज संसार भर में प्रसिद्ध कर दिया है। जैसलमेर में चित्रकला के निर्माण, सचित्र ग्रंथों की नकल एवं प्राचीन हस्तलिखित ग्रंथों के संरक्षण के लिए जितना योगदान रहा है, उतना किसी अन्य स्थान का नही। जब आक्रमणकारी भारतीय स्थापत्य कला एवं पांडुलिपियों को नष्ट कर रहे थे, उस समय भारत के सुदूर मरुस्थली पश्चिमांचल में जैसलमेर का त्रिकुटाकार दुर्ग उनकी रक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण स्थान समझा गया। इसलिए संभात, पारण, गुजरात, अलध्यापुर एवं राजस्थान के अन्य भागों से प्राचीन साहित्य, कला की सामग्री को क़िले के जैन मंदिरों के तलघरों में सुरक्षित रखा गया। 

jai shree radhe krishna..radhe radhe...jai shree ram...salam malukam...sat shree akal...jai jinendra...om saai ram...jai babe ri...jai shree om bannasa...suprabhat...good morning friends

jai shree radhe krishna..radhe radhe...jai shree ram...salam malukam...sat shree akal...jai jinendra...om saai ram...jai babe ri...jai shree om bannasa...suprabhat...good morning friends

सिवाना में एबीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार



सिवाना में एबीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा, जब्त रजिस्टर लौटाने के लिए विद्यालय में प्रस्तावित निर्माण राशि में मांगा था कमीशन

(बाड़मेर) 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
 

आरोपी ने यह राशि जोड़ बस्ती गुड़ा नाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से जब्त शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर लौटाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत आवंटित राशि में से कमीशन के रूप में ली थी। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि सिवाना थानांतर्गत गुड़ा नाल निवासी पारसमल पुत्र अमराराम ने सोमवार को जोधपुर चौकी में एक शिकायत दी थी। इसमें बताया गया था कि वह जोड़ बस्ती गुड़ा नाल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। यहां गत 4 मार्च को सिवाना पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम स्कूल में आया और अध्यापक उपस्थिति पंजिका अपने साथ ले गया। उसने यह रजिस्टर लौटाने के बदले और स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले एक कमरे के निर्माण के लिए आवंटित राशि 1 लाख 69 हजार रुपए में से कमीशन के तौर पर 20 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करने के बाद मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रैपिंग की। सिवाना में पादरू रोड पर बंजारा बस्ती पुरोहितों का बास क्षेत्र में टीम ने आरोपी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
बोलेरो पलटने से एक मरा 
बाड़मेर & चौहटन थानान्तर्गत एक बोलेरो पलट गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जान खां पुत्र कायम खां ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई दोसू खां बोलेरो से जा रहा था। इस दौरान ईटादिया निवासी ड्राइवर धुनसिंह ने गाड़ी तेज गति से चलाई। संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलटी खा गई। इससे उसके भाई को गंभीर चोटें आईं। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट 

बाड़मेर & शिव थानान्तर्गत एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वली मोहम्मद पुत्र सुलेमान खां निवासी राजबेरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ट्रक ड्राइवर यार मोहम्मद पुत्र अली खां जीरा भरकर ऊंजा मंडी जा रहा था। इस दौरान उण्डू के पास मारु खांं, नभे खां व मीरे खां ने ट्रक रुकवाकर ड्राइवर पर लाठियां व लोहे के सरिये से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस से गिरने से विवाहिता की मौत 
बाड़मेर & सदर थानान्तर्गत बस से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महाबार पीथल निवासी चनणी देवी (22) पत्नी चन्द्र प्रकाश जाट बाड़मेर से विरात्रा जाने वाले रोडवेज बस में सवार हुई। चौहटन रोड पर वह बस से नीचे गिर गई। प्राथमिक उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

मंगलवार, 3 मई 2011

राष्ट्रीय वन्य जीव मंडल की स्थायी समिति की बैठक में गिराब से कुबरिया तक सड़क निर्माण


 बाड़मेर
राष्ट्रीय वन्य जीव मंडल की स्थायी समिति की बैठक में राज्य की 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 26 अप्रैल, 2011 को लिखे अपने पत्र में यह जानकारी दी। बैठक 25 अप्रैल को हुई थी।

बैठक में मंजूर की गई परियोजनाओं में राष्ट्रीय चंबल घडिय़ाल अभयारण्य, धौलपुर में 330 मेगावाट क्षमता का धौलपुर गैस आधारित कंबाइंड साइकिल थर्मल ऊर्जा परियोजना स्टेज-द्वितीय, चंबल वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में कोटा से भीलवाड़ा तक 16 इंच डाइमीटर की भूमिगत गैस पाइपलाइन डालने की परियोजना, माउंट आबू से अनादरा विद्युत लाइन, चंबल-भीलवाड़ा जलापूर्ति परियोजना, ओराई सिंचाई परियोजना, परवन वृहद सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति परियोजना करौली जिले में दोहारी लघु सिंचाई परियोजना, दर्रा वन्य जीव अभयारण्य सीमा में ग्रेवल सड़क एवं सामुदायिक कार्य, गिराब से कुबरिया तक सड़क निर्माण (बाड़मेर), गिराब से उगेरी (बाड़मेर) तक सड़क निर्माण, सवाई मानसिंह वन्य जीव अभयारण्य में ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के प्रोजेक्ट शामिल है।

विवाहिता ने बच्च्े सहित टांके में कूदकर जान दी


विवाहिता ने बच्च्े सहित टांके में कूदकर जान दी
बाडमेर निकटवर्ती चिलानाडी ग्राम पंचायत के सूरज बेरा गांव में एक महिला ने अपने बच्चे सहित टांके में कूद आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजबेरा निवासी सांरो देवी पत्नी थानाराम प्रजापत उम्र 23 वर्ष अपने पुत्र पारस को साथ लेकर पड़ोस में बने टांके में कूद गई।घटना की सूचना चुन्नीलाल पुत्र ओमाराम प्रजापत निवासी सूरजबेरा ने पुलिस को दी।सूचना मिलने पर तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित व मंडली थाने के हेड कांस्टेबल जोगाराम मौके पर पहुंचे।शवों को टांके से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपर्द किया गया।पुलिस ने मर्ग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

बाड़मेर 

नए आरटीओ ऑफिस के सामने सोमवार दिल्ली से आ रही मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूद कर एक जने ने जान दे दी। सदर थाना के अनुसार बिसाला निवासी हनुमानराम(22) पुत्र मोहनराम ने मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान ने दे दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एसडीएम सीएल देवासी मौके पर पहुंच शव को कब्जे ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।