मंगलवार, 3 मई 2011

राष्ट्रीय वन्य जीव मंडल की स्थायी समिति की बैठक में गिराब से कुबरिया तक सड़क निर्माण


 बाड़मेर
राष्ट्रीय वन्य जीव मंडल की स्थायी समिति की बैठक में राज्य की 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 26 अप्रैल, 2011 को लिखे अपने पत्र में यह जानकारी दी। बैठक 25 अप्रैल को हुई थी।

बैठक में मंजूर की गई परियोजनाओं में राष्ट्रीय चंबल घडिय़ाल अभयारण्य, धौलपुर में 330 मेगावाट क्षमता का धौलपुर गैस आधारित कंबाइंड साइकिल थर्मल ऊर्जा परियोजना स्टेज-द्वितीय, चंबल वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में कोटा से भीलवाड़ा तक 16 इंच डाइमीटर की भूमिगत गैस पाइपलाइन डालने की परियोजना, माउंट आबू से अनादरा विद्युत लाइन, चंबल-भीलवाड़ा जलापूर्ति परियोजना, ओराई सिंचाई परियोजना, परवन वृहद सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति परियोजना करौली जिले में दोहारी लघु सिंचाई परियोजना, दर्रा वन्य जीव अभयारण्य सीमा में ग्रेवल सड़क एवं सामुदायिक कार्य, गिराब से कुबरिया तक सड़क निर्माण (बाड़मेर), गिराब से उगेरी (बाड़मेर) तक सड़क निर्माण, सवाई मानसिंह वन्य जीव अभयारण्य में ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के प्रोजेक्ट शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें