रविवार, 27 फ़रवरी 2011

बिना पुलिस सत्यापन के हथियार लाइसेंस जारी]o

 बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में वर्ष 2002 और 2003 में जिला प्रशासन द्धारा हथियार अनुज्ञा पत्र जारी करने में ना केवल सारी अनियमितताऐं बरती बल्कि पूलिस विभाग द्धारा सत्यापन तक नहीं कराया गया।संवाददाता द्धारा की गई पडताल में सामने आया कि साल 2002 और 2003 में जिला प्रशासन द्धारा छ व्यक्तियों को पुलिस सत्यापन कराऐं बिना मनमर्जी से अनुज्ञा पत्र जारी कर दिए | गोरतलब बात हैं की इस सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय पाकिस्तान के आई एस आई दलालों को तों लाइसेंस जारी नहीं किए ।


अति जिला कलेक्टर द्धारा उपलब्ध कराई गई सुचना के अनुसार जिला प्रशासन द्धारा राजेन्द्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह,चम्पालाल पुत्र करनाराम,गंगाराम पुत्र द्रोराराम प्रजापत,सुजानसिंह पुत्र प्रतापसिंह,विनोद कुमार पुत्र गागनदास निवासी जोधपुरएतथा अलीप कुमार पुत्र परमानन्द निवासी बाडमेर को पुलिस सत्यापन के बिना हथ्यिार अनुज्ञा पत्र जारी किऐं गऐ।इनमें से विनोद कुमार तथा दिलीप कुमार सस्त्र विक्रेता हैं। श्री गंगानगर में हथियार अनुज्ञा पत्र प्रकरण की र्तज पर ही बाडमेर के जिला प्रशासन द्धारा संदिग्ध लोगों को पूलिस सत्यापन कराऐं बिना अनुज्ञा पत्र जारी करना पूरे मामलें को संदेह के घेरे में लाती हैं।जिला पुलिस अधीक्षक संतोद्गा चालके ने बताया कि सस्त्र अनुज्ञा पत्र में आवेदन कर्ता का पुलिस सत्यापन कराया जाने का प्रावधान हे।

इसके बावजूद जिला कलेक्टर के विवके पर निर्भर हैं कि बिना पुलिस सत्यापन के अनुज्ञा पत्र जारी कर सकतें हैं। 6 मामलों में पूलिस सत्यापन ना कराना संदंह कें घेरे में पूरी प्रक्रिया आती हैं।श्री गंगानगर में हथियार अनुज्ञा पत्र जारी करने को लेकर मचे बवाल के बावजूद जिला प्रशासन द्धारा बिना पुलिस सत्यापन के अनुज्ञा पत्र जारी करने की उच्च स्तरीय जॉच होनी चाहिये ताकि पूरा प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके। जिला कलेक्टर गोरव गोयल ने बताया कि मामले की जॉच अतिरिक्त जिला कलेक्अर को सौंप दी हैं

थार एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत


बाड़मेर। भारत पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस में शुक्रवार देर रात गुजरात निवासी एक यात्री की मौत हो गई। थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने के लिए 245 यात्री जोधपुर के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से शुक्रवार देर रात रवाना हुए थे।
थार एक्सप्रेस के इस फेरे में गुजरात के क'छ क्षेत्र के सिद्धिक इसाम ओडेचा (65) पुत्र हिसाक ओडेचा पाक के हैदराबाद जाने के लिए अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा थे। ट्रेन के बाड़मेर से आगे रामसर स्टेशन पहुंचने पर उसकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई और मुनाबाव पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मुनाबाव में थार के यात्रियों के लिए नियुक्त चिकित्सकों ने उसे तत्काल ए?बुलेंस से बाड़मेर के लिए रवाना किया। बाड़मेर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सा सुविधा का अभाव
जोधपुर से मुनाबाव और मुनाबाव से जोधपुर के लिए 7-8 घंटों के सफर में थार के अन्दर मोबाइल चिकित्सा सुविधा नहीं है। पूर्व में भी थार एक्सप्रेस में सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने से 4-5 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मुनाबाव स्टेशन पर भी चिकित्सा के माकूल प्रबंध नहीं है।
243 यात्री गए
सिद्धिक की मौत होने और उसकी पत्नी के रूकने की वजह से 245 यात्री की जगह 243 थार यात्री पाक गए। पाक से भारत में 301 यात्री मुनाबाव पहुंचे। अगले फेरे से आगामी छह माह के लिए भारतीय थार पाक में जीरो लाइन स्थित रेलवे स्टेशन तक जाएगी।

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किए हस्ताक्षर


राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किए हस्ताक्षर
जैसलमेर। राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को हनुमान चौराहे पर मरूधर शिक्षण संस्थान की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। गौरतलब है कि प्रदेशभर में शुक्रवार को राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया था। इसी कड़ी में जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर इसका आगाज हुआ। इस दौरान शहर के निवासियों ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने व मान्यता दिलाने के लिए अपने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।
हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह व विधायक छोटूसिंह भाटी ने किया। अभियान में जैसलमेर सहित बाड़मेर व अन्य स्थानों से भी लोग शामिल हुए। इससे पूर्व हनुमान चौराहे पर राजस्थानी भाषा मान्यता मंच के सदस्य व सहयोगी संगठनों के सदस्यों ने भी अपने हस्ताक्षर किए और चौराहे से आवाजाही कर रहे लोगों को राज्य भाषा को मान्यता दिलाने के लिए हस्ताक्षर करने की अपील की। अभियान के दौरान स्थानीय बाशिंदों में काफी उत्साह देखने को मिला। 

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई,वसुन्धरा फिर बनी नेता प्रतिपक्ष









शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई,वसुन्धरा फिर बनी नेता प्रतिपक्ष
करीब एक वर्ष के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे फिर से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगी। आखिरकार भाजपा विधायक दल ने वसुंधरा राजे को शनिवार को अपना नेता चुन लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की।

सूत्रों के मुताबिक नंदलाल मीणा ने वसुंधरा राजे के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे भाजपा विधायक दल ने बहुमत से पारित कर दिया। वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और थावरचंद गहलोत आज सुबह ही जयपुर पहुंचे थे।

वसुंधरा राजे, अरूण चतुर्वेदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य में पार्टी पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू से चर्चा की। इस संबंध में प्रदेश के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही पार्टी के विधायकों को भी प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया था। जहां दोपहर बाद हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद वसुन्धरा राजे को विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने की घोषणा कर दी गई।

गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की हार के बाद भाजपा ने प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे को केंद्र में महासचिव का पद सौंपा था और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को हटाकर अरूण चतुर्वेदी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया था। इसके बाद विधायक दल के नेता के लिए केंद्र व प्रदेश में लगातार अन्य नेता के नाम पर जद्दोजहद जारी रही, लेकिन एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। इस दौरान पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को सदन में उपनेता के रूप में पार्टी की कमान सौंपी गई और प्रतिपक्ष के नेता का मामला तय नहीं हो पाया

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

राजस्थानी भाषा रो हे मान घणों, देद्गा विदेद्गां में सम्मान घणों, मायड दे दो मानता



बाड़मेर[चन्दनसिंह भाटी] राजस्थान की लोक संस्कृति के पहरूए मंगणियार लोक कलाकार आज कृष्णा संस्था, संकल्प एज्यूकेद्गानल एण्ड सोद्गिायल डवलपमेंन्ट सोसायटी, गु्रप फोर पीपुल्स तथा हाजी सतार मो. द्गिक्षण एवं लोक कला संस्था के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए तथा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये पुरजोर समर्थन किया साथ ही राजस्थानी भाषा की मान्यता पर राजस्थानी गीत परम्परागत अंदाज में गाकर शहरवासियों को सहयोग का आहवान किया।

समिति के चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि अभियान के आठवें दिन आज बाड मेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय खयाति प्राप्त लोक कलाकार मंगणियारों द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में सामुहिक जन से समर्थन में सामुहिक रूप से समर्थन हस्ताक्षर कर राजस्थानी भाषा की मान्यता पर तैयार किए राजस्थानी भाषा रो हे मान घणों, देद्गा विदेद्गां में सम्मान घणों, मायड दे दो मानता, नही तो गीत गाकर थारवासियों को जागरूकता का संदेद्गा दिया। अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार के दल ने अपने परम्परागत साज यंत्र हारमोनियम, ,खड ताल, ढोल, सारंगी, सहित राजस्थानी भाषा के प्रति अपने हिये के लगाव का सचित्र विवरण कर रोमांचित कर दिया। अन्तर्राष्ट्रीय खयाति प्राप्त लोक कलाकर फकीरा खां के दल ने कलेक्टर परिसर के बाहर लगे हस्ताक्षर अभियान के बैनर के आगे परम्परागत राजस्थानी गीत गाकर ध्यान आकर्षण किया।

फकीरा खां ने बताया कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति व परम्परा को मांगणियार लोक कलाकार बचाए है।राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये चलाए अभियान की जानकारी मिलने पर राजस्थानी लोक संस्कृति के पहचान मांगणियार, लंगा, ढाढी समाज में जुमी की लहर है। ये सभी जातियां राजस्थानी भाषा में गाना बजाकर अपना पेट पालते है। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले, इसके लिए हमारा समाज पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार है। हमने राजस्थानी भाषा को मानता के लिये राजस्थानी गीत भी तैयार किए है इन गीतों के माध्यम से पूरे जिले में राजस्थानी के प्रति अलख जगाएगें। लोक कलाकार कला खां लखा ने कहा कि मंगणियार राजस्थानी भाषा की शान बान और शान के कद्गादे विदेद्गा में पढ़ते है, विदेद्गा भी राजस्थानी भाषा के दीवाने है। मगर हम अपने घर में बेगाने है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में हम पूरा सहयोग करेगें।

संकल्प संस्था सचिव विजय कुमार ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकारों के दम पर ही राजस्थानी संस्कृति का साथंण संभव हुआ है। राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये आगे आकर इन्होने अपना फर्ज अदा किया है। पार्षद सुरतानसिंह देवड़ा ने बताया कि लोक कलाकार ने सात समन्दर पार अपनी जादुई आवाजों से पहुचाई है। अभियान को समर्थन देकर हस्ताक्षर उन्होने राजस्थानी भाषा के प्रति अपने लगाव को उजागर किया। समिति संयोजक रिड मलसिह दांता ने बताया कि लोक कलाकारों द्वारा मानता राजस्थानी भाषा मानता पर बनाए गीतों का पूरे जिले में प्रचार-प्रसार में उपयोग कर लोक कलाकार के कार्यक्रम तय कर जागरूकता के प्रयास किए जाएगें।

अभियान में गफूर खां, विद्गाला कला खान,जुमा खान,द्गाकुर खान,बाबु खान,दायम खान,खेता खान,जादम खान,बाल कलाकार सवाई खान ने हस्ताक्षर कर अपना समथर्न दिया।आज ८ वें दिन एडवोक रूपसिह राठोढ ,कवि नरसिंह जीनगर,मनोज पारीख,रमेद्गा विद्गनोइ सूरताराम चौधरी,दूर्जनसिह गुडीसर,यूसूफ खान, नें भी अपना योगदान दिया।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा से पाठ्यक्रम में लागू किया जाए


राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा से पाठ्यक्रम में लागू किया जाए


बाड़मेर। राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग लेकर कृष्णा संस्था, संकल्प एज्यूकेशनल एण्ड सोशियल डवलपमेंन्ट सोसायटी तथा गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति बाड़मेर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के प्रति थारवासियों का सम्मान दिन ब दिन ब़ता जा रहा है। अभियान के सातवें दिन थार के सैकड़ो छात्रछात्राओं ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया वही छात्रछात्राओं ने एक स्वर में राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा स्तर से ही पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने की बात कही।
बुधवार की रोज छात्रछात्राएं समुह के रूप में अपने हस्ताक्षर कर अभियान की समर्थन दिया। छात्र सवाई चारण ने बैनर पर समर्थन में लिखा कि इण रो इतिहास अनूठा है इण माय मूलक की भाषा है, चंहुकू चावी में लावी आ तो राजस्थानी भाशा है। छात्र चारण ने कहा कि मायड़ भाषा राजस्थानी ने प्रदेश की सरकार पैली कक्षा से पाठ्यक्रम में सम्मिलित करनी चाइयें। इण बगत राजस्थानी भाषा रे साथे भेदभाव के कारण संस्कृति और भाषा विरासत खत्म होने की कगार माथे है। छात्रा गायत्री ने कहा कि अंग्रेजी स्कूलों में पने के बावजूद छात्रछात्राऐं अपनेअपने घरों में मायड़ भाषा का ही उपयोग आम बोली चाली में करते है। राजस्थानी भाषा को विरासत एक ही दशा में बच सकती है इसे पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित किया जाए। छात्रों ने एक स्वर में जय राजस्थान, जय राजस्थानी, अपणों राजस्थान आपणी राजस्थान की जयजय कार कर अपने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।भीम विद्या मन्दिर स्कूल के व्यवस्थापक प्रेम परिहार नें बताया कि छात्र छात्राऐ अीियान का हिस्सा बन कर गोरवान्वित महसू कर रहे हैं।ं समिति के संयोजक रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि समिति राजस्थानी भाषा के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से छात्रछात्राओं की मेराथन रैली का आयोजित किया जाएगा। साथ ही राजस्थानी भाषा के नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया जाएगा।
अभियान के सातवे दिन बुधवार को छात्रछात्राओं ने हस्ताखर कर अभियान को समर्थन दिया। वही कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने भी अभियान के समर्थन की घोषणा की समिति के चन्दनसिह भाटी ने कहा कि थारवासियों में जागरूकता के लिये सामुहिक रूप से एक दिन का उपवास भी रखा जाएगा ताकि राजस्थानी भाषा के साथ आमजन से सीधा जुड़ाव है। संकल्प संस्था सचिव विजय कुमार ने कहा कि जिले में चल रही जनगणना में लगे कार्मिक प्रथम भाषा के रूप में राजस्थानी दर्ज कर अपना फर्ज निभाऐं। उन्होने कहा कि शहरी क्षैत्र में समस्त वार्डो के पार्षदों से मिली जानकारी के अनुसार शहरवासियों ने अपनी गणना के दौरान प्रथम भाषा के रूप में राजस्थानी ही दर्ज कराई है। अभियान के कारण लोगो में राजस्थानी भाषा के प्रति जागरूकता आई है। पार्षद सुरतानसिंह देवड़ा ने बताया कि सभी पार्षद अपनेअपने वार्डो में प्रथम भाषा के रूप में राजस्थानी भाषा दर्ज करा रहे है। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दुर्गादास राठौड़ ने युवाओं से अपील की है कि जनगणना में प्रथम भाशा के रूप में राजस्थानी दर्ज कराए।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2011

राजस्थान का सांस्कृतिक विकास राजस्थानी के बिना अधूरा डॉ आईदानसिंह भाटी





राजस्थान का सांस्कृतिक विकास राजस्थानी के बिना अधूरा डॉ आईदानसिंह भाटी
बाड़मेर। मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिये कृष्णा संस्था, संकल्प एज्यूकेशनल एण्ड डवलपमेंन्ट सोसायटी तथा गु्रप फोर पीपुल्स के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति द्वारा संचालित मान्यता हस्ताक्षर अभियान के छठे दिन समर्थनों का तातां लगा रहा रही वरिष्ठ साहित्य कार्यो ने अभियान को सार्थक व बहुउद्देशीय बताते हुए समर्थन किया। हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार एवं थार संस्थान के संरक्षक ने आईदानसिह भाटी ने सघर्ष समिति को भेजे समर्थन पत्र में लिखा है कि मायड़ भाषा के अभाव में संस्कृतियां नष्ट हो रही है
हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. ओकॉर नारायणसिंह ने कहा कि राजस्थानी भाषा मॉ और हिन्दी बेटी है। बेटी मॉ से आगे निकल गई। उन्होने कहा कि इतिहास को कुरेदने से बेहतर से राजस्थानी भाषा को मान्यता में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए। उन्होने कहा कि पिछले कुछ सालों से राजस्थानी को मान्यता देने की मांग बराबर की जा रही है मगर इस बार जो पूरे राजस्थान में राजस्थानी भाषा के प्रति आस्था का ज्वार उमड़ा है। उससे लगता है कि हम कायम होगें। उन्होने कहा कि जनगणना सबसे मजबूत कड़ी है, राजस्थानी अपनी मातृ भाषा के रूप में राजस्थानी दर्ज कराकर अपना धर्म निभाए। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कन्हैयालाल वक्र, रणवीरसिंह भादू, सीताराम राहगीर, गौतम चमन, जेठमल पुरोहित, डॉ. ओम भाटिया, कवि कृष्ण कबीर, सुन्दरदल देथा, खुशालनाथ धीर, पुरूषोंतम सिंघल तथा डॉ. बंशीधर तातेड़ ने राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रयासों का पुरजोर समर्थन कर भरपूर सहयोग के लिए आश्वस्त किया। अभियान में अब तक 38 सौ से अधिक थारवासियों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए हस्ताक्षर का अपना समर्थन दे चुके है। समिति के संयोजक रिड़मलसिंह दांता, चन्दनसिंह भाटी, विजय कुमार, पार्षद सुरतानसिंह के प्रयासों की सराहना की।

रिफाइनरी की स्थापना के बाद बाय-प्रोडक्ट से होगा विकास बाड़मेर


रिफाइनरी की स्थापना के बाद
बाय-प्रोडक्ट से होगा विकास

बाड़मेर

बायतु के लीलाणा गांव में प्रस्तावित रिफाइनरी की स्थापना के बाद रिफायनरी से बनने वाले बाय प्रोड्क्टस से जिले का महत्वपूर्ण औद्योगिक विकास होगा। तेल रिफाइन के बाद निकलने वाले अवशेष से बिट्टूमीन व अन्य रसायन से बड़ी इकाइयां लगाई जा सकेगी। इससे क्षेत्र के उद्यमियों को नए उद्योगों से जुडऩे का मौका मिल सकेगा। जिले में हजारों श्रमिकों को रोजगार मुहैया होगा। वहीं राज्य सरकार को भी इंडस्ट्रीज व अन्य छोटे-मोटे उद्योगों के जरिए टैक्स के रूप में करोड़ों रुपए की रेवेन्यू मिलेगी।

जिले में रिफाइनरी की स्थापना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने अभी से सपने संजोने प्रारंभ कर दिए हैं। तेल रिफाइन के बाद बाय प्रोडक्ट्स से माल तैयार करने के लिए उद्योग लगाना क्षेत्र के उद्यमियों के लिए नया अनुभव होगा। जिले के उद्यमी इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के उद्यमियों का मानना है कि रिफाइनरी लगने के बाद कम से कम 25 किमी के दायरे में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। नया इंडस्ट्रीयल एरिया बनने के साथ ही अंतर राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों से जुडऩे का मौका मिलेगा। जिले को अंतर राष्ट्रीय बाजार मिलेगा: रिफाइनरी के बाय प्रोडक्टस से तैयार उत्पादों को बिक्री को लेकर बाड़मेर में अंतर राष्ट्रीय मार्केट तैयार होगा। यहां बने प्रोडक्टस को राज्य के साथ- साथ देश के अन्य हिस्सों में भी बिक्री के लिए बाजार मिलेगा।
 

इस क्षेत्र में भी हो सकेगा विस्तार: रिफाइनरी की स्थापना से औद्योगिक विकास के साथ स्थानीय स्तर पर विशाल बाजार भी तैयार होगा। बाहरी श्रमिकों को भी यहां रोजगार मिलने से लोकल बिक्री की डिमांड बढ़ेगी। नई -नई आवासीय कॉलोनियां विकसित होगी। होटल्स निर्माण के साथ ही छोटे-मोटे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

उद्यमी संभावनाएं तलाशने में जुटे
 

ञ्चरिफाइनरी की स्थापना से जिले का अभूतपूर्व विकास होगा। मोटे तौर पर बायप्रोडक्टस से बिटुमिन्स, एनसलेरी सहायक उद्योग, रसायन आधारित बड़ी इकाइयों की स्थापना हो सकेगी। वहीं मशीनरी प्लांट, मशीनरी रिपेयरिंग के उद्योग भी पनप सकेंगे। नई हाऊसिंग कॉलोनियों का भी विकास होगा। रोजमर्रा की वस्तुओं की भी डिमांड बढऩे से नए मार्केट की स्थापना होगी, वहीं होटल निर्माण में तेजी आएगी।
 

ओ पी गोस्वामी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बाड़मेर
 

ञ्चरिफाइनरी की स्थापना से नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। बायो प्रोडक्ट्स से प्रारंभ होने वाले उद्योगों की स्थापना को लेकर क्षेत्र के उद्यमी संभावनाएं तलाशने में जुटे है। औद्योगिक विकास से हर फील्ड का विस्तार होगा। इससे बेरोजगारों को रोजगार के नए नए अवसर मिल सकेंगे।

रतनलाल वडेरा, अध्यक्ष, ग्वार गम व उद्योग संघ, बाड़मेर
 

ञ्चबायो प्रोडक्ट के रूप में मोम, डामर, प्लास्टिक बनाने के लिए रॉ मेटेरियल उपलब्ध होने से औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। ट्रांसपोर्टेशन भी बढ़ेगा। बनने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने पर प्लानिंग की जा रही है।
 

वीरचंद वडेरा, अध्यक्ष, मंडी व्यापार संघ, बाड़मेर
 

कौन से उद्योग पनपेंगे

रिफाइनरी की स्थापना के बाद क्षेत्र में बायोप्रोडक्ट्स से बिटुमिन्स प्रोसेस, कोलतार, रंग, रसायन, ग्रीस, एरोसाल, इथर, एनसलेरी सहायक उद्योग, मोम, डामर, मिथेन गैस, ईथेन आधारित प्लांट, बोरिंग, मशीनरी प्लांट, मशीनरी रिपेयरिंग इकाइयां पनपेगी।

25 किमी में होगा विकास

रिफाइनरी एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि रिफाइनरी स्थल से 25 किमी की दूरी तक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जा सकती है। रिफाइनरी नजदीक होने से कच्चा माल परिवहन में आसानी होगी। इससे उद्यमियों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
 

एक्सपर्ट व्यू
 

ञ्चरिफाइनरी की स्थापना के बाद बायोप्रोडक्ट्स इथर, कोलतार, मोम, रंग, रसायन आधारित बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से जिले का विकास हो सकेगा। मशीनरी आधारित इकाइयों की भी स्थापना होगी। इन इकाइयों की स्थापना से हजारों श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।
Ó 

जगदीश मेहता