शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

जैसलमेर भीषण गर्मी के चलते पशु हो रहे बेहाल, ग्रामीणों ने की जिला प्रमुख से गुहार

जैसलमेर भीषण गर्मी के चलते पशु हो रहे बेहाल, ग्रामीणों ने की जिला प्रमुख से गुहार


जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने शुक्रवार को गांव कबीर बस्ती, सोनाराम की ढ़ाणी रामगढ़, खालतो की ढ़ाणी रामगढ़, सेरावा, कुचछी आदि स्थानों का दौरा किया। सोनाराम भील की ढाणी रामगढ़ से कुछ ही दूरी पर स्थित होने के बावजूद ग्रामीणों ने यहां विद्युतिकरण की कमी बताई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सोनू, नवलसिंह की ढ़ाणी तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में पशु बिमार पड़ रहें हैं, जिला प्रमुख से ग्रामीणवासियों ने पशु जांच दल भेजने की मांग की तथा अपने पशुधन को बचाने में सहयोग की प्रषासन से गुहार की। ग्रामीण दौरे के दौरान जिला परिषद सदस्य कुंदन प्रजापत व अन्य कार्यकर्ता भी संग रहे। 

बारां.रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश

बारां.रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश
Video: रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश

जिले के छबड़ा क्षेत्र में मोतीपुरा चौकी थर्मल पावर प्लांट के सामने शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान चौकी गांव निवासी राजपाल अहीर के रूप में हुई।


राजपाल गुरुवार रात बापचा में दोस्त की शादी में बाइक से गया था। शुक्रवार सुबह उसका शव ही मिला।


मौके से उसकी बाइक, पर्स, मोबाइल गायब मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




लूट या रंजिशवश हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं।

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!



पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!
मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!

बिहार में भगवान राम पर केस दर्ज होने के बाद अब उनके भक्त हनुमान को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। राम भक्त हनुमान नगर निगम का बकाया नहीं चुका पा रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो शहर के 6 जगहों पर हनुमान जी की होर्डिंग लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

यह मामला बिहार के आरा जिले हैं। भगवान हनुमान नगर निगम के 4 लाख 33 हजार के बकाएदार है। नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए उन्हें दो बार सूचना दे चुका है।

कैसे बकाया है 4 लाख 33 हजार

नगर निगम के रजिस्टर में बकायेदार के नाम की जगह मठिया हनुमान जी का नाम लिखा है। हनुमान के नाम पर वार्ड नंबर-37 में तीन होल्डिंग है। 587 नंबर होल्डिंग पर 3.17 लाख रुपए, होल्डिंग नंबर- 607 पर 94 हजार रुपए और होल्डिंग नंबर 624 पर 22 हजार रुपए बकाया है।

क्या है नियम?

नगर निगम के नियम के मुताबिक जिसके नाम पर होल्डिंग है, बकाये की वसूली भी उसे से की जाएगी। इसी नियम के तहत रजिस्टर में मंदिर प्रबंधन की जगह भगवान हनुमान का नाम दर्ज है।

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!
बिहार में भगवान राम पर केस दर्ज होने के बाद अब उनके भक्त हनुमान को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। राम भक्त हनुमान नगर निगम का बकाया नहीं चुका पा रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो शहर के 6 जगहों पर हनुमान जी की होर्डिंग लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

यह मामला बिहार के आरा जिले हैं। भगवान हनुमान नगर निगम के 4 लाख 33 हजार के बकाएदार है। नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए उन्हें दो बार सूचना दे चुका है।

कैसे बकाया है 4 लाख 33 हजार

नगर निगम के रजिस्टर में बकायेदार के नाम की जगह मठिया हनुमान जी का नाम लिखा है। हनुमान के नाम पर वार्ड नंबर-37 में तीन होल्डिंग है। 587 नंबर होल्डिंग पर 3.17 लाख रुपए, होल्डिंग नंबर- 607 पर 94 हजार रुपए और होल्डिंग नंबर 624 पर 22 हजार रुपए बकाया है।

क्या है नियम?

नगर निगम के नियम के मुताबिक जिसके नाम पर होल्डिंग है, बकाये की वसूली भी उसे से की जाएगी। इसी नियम के तहत रजिस्टर में मंदिर प्रबंधन की जगह भगवान हनुमान का नाम दर्ज है।

जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा



जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मासरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा


सरहद पर तैनात जवानों के लिए पानी और गर्मी जनित समस्याओं का निराकरण निकालेंगे। यह बात शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने कही। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि बॉर्डर पर हमारे जवानों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ता है।

साथ ही कुछ इलाकों में पेयजल की समस्याएं भी हैं। जिनका जल्दी ही निराकरण निकाला जाएगा। एयरपोर्ट पर पहुंचे सीसुब के महानिदेशक का जोधपुर बीएसएफ राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक डॉ. बी आर मेघवाल व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।




जवानों से मिल कर समस्याओं का निकालेंगे हल

दो दिवसीय दौरे के दौरान महानिदेशक बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था और वहां की सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर इनको और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। वे जैसलमेर जाकर सीमा पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट से वे सीधे जोधपुर बीएसएफ के मुुख्यालय के लिए निकल गए। रात्रि विश्राम के बाद वे शनिवार को जैसलमेर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे।  

राजसमंद.पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत



राजसमंद.पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत

पेड़ से  टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत
केलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकरवा में शुक्रवार सुबह बेकाबू कार पलटने से उसमें सवार तीन विद्यार्थियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पेड़ से टकराने के बाद कार तीन बार पलटी, मगर चालक को कोई चोट नहीं आई, जो हादसे के बाद फरार हो गया।

देने आए थे वार्षिक परीक्षा

पुलिस के अनुसार कोदार निवासी गीता (12) पुत्री मोहनसिंह चदाणा, भावना (11) पुत्र भूरसिंह चदाणा व रमेश (13) पुत्र मानसिंह चदाणा बुधवार सुबह राजकीय विद्यालय काकरवा में सातवीं की वार्षिक परीक्षा देने आए थे।


परीक्षा देकर वापस विद्यालय से बाहर निकले, तभी गांव का परिचित कार लेकर वहां से गुजरा। लिफ्ट मांगने पर तीनों ही छात्र छात्राओं को कार में बैठा लिया और करीब आधा किमी. तक कार आगे बढ़ी और बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने के बाद तीन बार पलट गई।


हादसे में बाहर हाथ व मुंह निकालकर बैठे तीनों ही छात्र छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार से निकालकर फरार हो गया। सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

भरतपुर.एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात



भरतपुर.एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात
एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात

थाना अटलबंध अंतर्गत इन्द्रानगर कॉलोनी में मंगलवार रात बाराती व एक अन्य पक्ष में हुए विवाद में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित सहायक उपनिरीक्षक व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल रहे एक अन्य आरोपित युवक सहित अन्य फरार फरार है, पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के मकान के बाहर खड़ी कार में आग लगाने में फरार युवक सहित अन्य की भूमिका सामने आई है। गिरफ्तार एएसआई आरबीएम पुलिस चौकी का प्रभारी है।

कॉलोनी में तीसरे दिन भी ऐहतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि इन्द्रानगर कॉलोनी में हुई घटना में आरोपित एएसआई रामकिशन पुत्र कलुआराम जाटव व उसके पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है।

प्रकरण में शामिल नामजद आरोपित और एएसआई का छोटा पुत्र सोनू जाटव फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी।

ज्ञात रहे कि इन्द्रानगर कॉलोनी में एएसआई रामकिशन की पुत्री की मंगलवार रात शादी थी। बारात कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल जाट के मकान के सामने से निकल रही थी। कन्हैयालाल की भी लड़की की 21 अप्रेल की शादी थी।

जिस पर कन्हैयालाल की पत्नी मंजू ने पुराने रिवाज का हवाला देते हुए लड़की की शादी वाले मकान के सामने से अन्य कोई दूल्हा नहीं निकलने की बात कही। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पथराव हो गया और कन्हैयालाल की मकान के बाहर खड़ी कार को उत्पातियों ने आग लगा दी।

सूचना पर शहर के थानों की पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात मामला शांत कराया। उधर, कन्हैयालाल की पुत्री की शादी को देखते हुए कॉलोनी में दोनों पक्षों के मकान के पास पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

सिरोही के कृष्णगंज में दो पक्षों में तनाव

सिरोही के कृष्णगंज में दो पक्षों में तनाव
सिरोही के कृष्णगंज में दो पक्षों में तनाव

सिरोही. करीब तीन साल पहले साम्प्रदायिक विवाद झेल चुके कृष्णगंज में शुक्रवार को एकबारगी फिर माहौल गरमा गया। हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पथराव के चलते दो जनों को चोट लगने के समाचार भी मिले हैं। पूर्व में हुए विवाद के चलते मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात था। एेसे में पुलिस ने तत्परता बरतते हुए माहौल को बिगडऩे से पहले ही संभाल लिया। बाद में दोनों पक्षों के लोग आए और एक-दूसरे पर भावनाएं भड़काने और माहौल बिगाडऩे का आरोप लगाने लगे। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश
राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश

पिछले एक महीने में पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर करीब 180 बंकर बनाए हैं। इतना ही नहीं वह 100 और बनाने की तैयारी में है। साथ ही इन इलाकों में न सिर्फ पक्के बंकर बल्कि एम्यूशन डंप, हैलीपेड, पक्की सड़कें, वॉटर टैंक, सीमा चौकी और दूसरे कई कंस्ट्रक्शन किए हैं। ये बंकर युद्ध के मकसद से बनाए जाते हैं। बॉर्डर एरिया पर बने ये बंकर पक्के हैं। इन्हें डेजर्ट वॉरफेयर तकनीक से बनाया गया है। ये बंकर जैसलमेर,बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर के करीब डेढ़ किलोमीटर इलाके में बनाए गए हैं। शनिवार को बीएसएफ डीजी केके शर्मा पाकिस्तान से सटे राजस्थान बॉर्डर का दौरा करेंगे।




चीन के सैनिक भी दे रहे साथ

इस सीमा पर बड़ी संख्या में चीन के सैनिक भी मौजूद हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इन इलाकों में सैटेलाइट फोन्स सिग्नल भी मिले हैं। इससे पता चला है कि यह सिग्नल चीनी कंपनियों के हैं। और उनकी सुरक्षा के लिए भारी तादाद में चीनी सैनिक भी हैं।




सरकार को भेजी रिपोर्ट

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सीमा के पास कंस्ट्रक्शन पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर कड़ा एतराज जताया था। सीमा पर हो रहे निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है।