रविवार, 17 अप्रैल 2016

जैसलमेर,इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में क्लोजर से पूर्व पर्याप्त मात्रा मंे पानी का संग्रहण करावें, इस प्रकार चलेगा पीने का पानी



जैसलमेर,इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में क्लोजर से पूर्व पर्याप्त मात्रा मंे पानी का संग्रहण करावें, इस प्रकार चलेगा पीने का पानी

जैसलमेर, 17 अप्रेल। इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में हरिके से 23.04.16 से 07.05.16 तक क्लोजर लिया जाना निर्धारित किया गया है। क्लोजर से पूर्व इंदिरा गांधी नहर प्रणाली क्षेत्र में पीने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 25 अप्रेल प्रातः 6 बजे तक अनिवार्य आवश्यकता की आपूर्ति एवं लोसेज के उपरान्त शेष उपलब्ध पानी को पीने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलाया जायेगा।

संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त, क्षेत्रीय विकास, इंगंानप, बीकानेर ने इंदिरा गांधी नहर प्रणाली से संबंधित मुख्य अभियन्तागण (मुख्य अभियन्ता, जल संसाधन (उत्तर),हनुमानगढ जं0, मुख्य अभियन्ता, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, बीकानेर, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, जैसलमेर, अति0 मुख्य अभियन्ता सत. एवं रेगुलेशन, इंगानप, बीकानेर) को निर्देशित किया हैं कि वे 16 अप्रेल से पीने के पानी के लिए संग्रहण की संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करावें।

संभागीय आयुक्त बीकानेर ने बताया कि 17 अप्रेल 2016 प्रातः 6.00 बजे से 19 अप्रेल 2016 प्रातः 6.00 बजे तक इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 से 1254 तक नहरों के लिए 2 दिन तक पीने का पानी चलेगा। इसी प्रकार 19 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे से 21 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे तक इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी-620 तक की नहरों के लिए (02 दिन) तथा 21 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे से 25 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे तक पानी का वितरण निम्न प्रकार किया जायेगा।

(अ)

इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 तक की नहरों के लिए

1800 क्यू

(ब)

इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 से 1254 तक की नहरों के लिए

1200 क्यू

(स)

इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 1254 से टेल तक की नहरों के लिए
800 क्यू



उक्त रोटेशनके अनुसार नहरों में दिये जाने वाले पानी का उपयोग केवल पीने के लिए है। जलप्रदाय विभाग तथा चक आबादियों में स्थित पीने के पानी के भंडारण हेतु समस्त डिग्गियों को भरे जाने बाबत समस्त अधीनस्थ अधिकारी/कार्मिक उत्तरदायी होंगे। संबंधित जिला कलक्टर भी इस हेतु आवश्यक पर्यवेक्षण एवं निगरानी कर सकेगें।

जैसलमेर राज्य की खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा 6 मई से, आवेदन 29 अप्रेल तक करें

जैसलमेर राज्य की खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा 6 मई से, आवेदन 29 अप्रेल तक करें



जैसलमेर, 17 अप्रेल। राज्य के खिलाड़ियों को खेल-कूद में प्रषिक्षण देकर उत्कृश्ठ खिलाड़ियों के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित खेल अकादमियों के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन स्पर्धा रखी गई है।
खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि जिले के इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी अपना पंजीयन फार्म जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर पर अथवा सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद सवाई मानसिंह स्टेडियम पते पर दिनांक 29 अप्रेल तक भिजवा सकते है। आवेदन पत्र जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र इन्दिरा स्टेडियम, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारम्भिक व सम्बन्धित खेल संघों के सचिव से प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2016 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 16 वर्श व बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 17 वर्श व बास्केटबाॅल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्श तथा अधिकतम 22 वर्श के मध्य होना आवष्यक है। चयनित होनें पर खिलाड़ियों को आवास, भोजन, षिक्षा, प्रषिक्षण एवं सीमित चिकित्सा व्यय की सुविधाएं दी जायेगी।
निम्नानुसार निम्न खेलों में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
क्र.सं.
खेल का नाम
वर्ग
दिनांक व रिपोर्टिगं प्रातः 10ः00 बजे
1.
वाॅलीबाल
बालक/बालिका वर्ग
6-7 मई 2016
2.
तीरन्दाजी
बालक/बालिका वर्ग
7-8 मई 2016
3.
एथलेटिक्स
बालक/बालिका वर्ग
8-9 मई 2016
4.
हाॅकी
बालक/बालिका वर्ग
9-10 मई 2016
5.
हैण्डबाॅल
बालिका वर्ग
10-11 मई 2016
6.
कबड्डी
बालक वर्ग
10-11 मई 2016
7.
फुटबाॅल
बालक वर्ग
11-12 मई 2016
8.
बास्केटबाॅल
बालिका वर्ग एवं बालक जूनियर एवं सीनियर वर्ग
12-13 मई 2016

जैसलमेर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत 20 अप्रेल तक किसान सभाओं का आयोजन

जैसलमेर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत 20 अप्रेल तक किसान सभाओं का आयोजन


जैसलमेर, 17 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से 24 अप्रेल के दूसरे चरण मंे 17 से 20 अप्रेल तक किसान सभा कार्यक्रम के रूप मंे आयोजित हो रहा है। उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने बताया कि तीनों पंचायत समितियों वार किसान सभा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, वहीं इसके सफल आयोजन के लिए कृषि पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे।
उप निदेषक नारवाल ने बताया कि 18 अप्रेल को ग्राम पंचायत डाबला, कीता, बरमसर, अमरसागर, खींया, चांधन, धायसर, बासनपीर जूनी, सोढाकोर, अजासर, छायण, लोहारकी, गोमट, केलावा, रामदेवरा, खेतोलाई, फलसूंड, स्वामीजी की ढाणी व फतेहगढ़ में किसान सभा आयोजित होगी। इसी प्रकार 19 अप्रेल को ग्राम पंचायत रातड़िया, भूर्जगढ़, लंवा, भणियाणा, दांतल, जैमला, उजला, सांकड़ा, चैक, नेड़ान, भेंसडा, ओला, दामोदरा, कनोई, म्याजलार, पोछीणा, मंडाई, रामा, चेलक, अडबाला, मोढ़ा, लखा, बईया, देवीकोट, कोटड़ी व रासला में तथा 20 अप्रेल को ग्राम पंचायत रूपसी, बोहा, मोकला, भू, नोख, आसकन्द्रा, सादा, लाठी, धोलासर, भीखोड़ाई, मानासर, झाबरा, झलारिया, पनासर, माधोपुरा, जलोड़ा पोकरणा, सुभाष नगर, सिपला, सोनू, खुईयाला, खुहड़ी, दव, रिवड़ी, संागड, छंतागढ़, देवड़ा, तेजरावा, सितोड़ाई मंे ग्राम सभा होगी।
यहां आयोजित हुई किसान गोष्ठियां
उन्हांेने बताया कि रविवार, 17 अप्रेल को छत्रेल, काठोड़ी, बड़ा बाग, खींवसर, पारेवर, पिथला, हमीरा, बडोड़ा गांव, ओढाणियां, राजमथाई, बांधेवा, बलाड़, पदमपुरा, डिडाणियां, बारठ का गांव, सरदारसिंह की ढाणी, मोडरड़ी, मारवा, लूणां, सनावड़ा, राजगढ़, डेढ़ा, पूनमनगर, सत्तो, बेरसियाला, कुण्डा, डांगरी, कपूरिया, नरसिंगों की ढाणी, तेजमालता, झिनझिनयाली, उण्डा व मूलाणा में ग्राम सभाएं आयोजित हुई है। जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनिकों की जानकारी दी गई, वहीं कृषि विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों को प्रदान की गई। इसके साथ ही कम जल में होने वाली खेती के बारे में अवगत कराया गया। गोष्ठियों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व सोयल हेल्थ कार्ड की जानकारी भी प्रदान की गई।

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यों का निरीक्षण किया




जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यों का निरीक्षण किया
जैसलमेर, 17 अप्रेल। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने जिले में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत समिति जैसलमेर के गांव हडडा में चल रहे उदपन नदी के तट बांध निर्माण कार्य, सार्वजनिक टांका निर्माण एवं वर्षा जल संग्रहण के लिए निर्मित विभिन्न स्ट्रक्चर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षाती पानी को इकट्ठा करने के लिए उपयुक्त आगोर, रूफ टाॅप वाटर हार्वेस्टिंग आदि की पुख्ता व्यवस्था कराने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी कार्यों पर कार्य संबंधि डिस्पले बोर्ड प्रदर्षित करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता वाटर शेड भागीरथ विष्नोई साथ में थे। उन्होंने कार्यों मंे गुणवता सुनिष्चित करने, मिट्टी के कार्यों की प्रोफाइल सुधारने, पिचिंग कार्य आदि करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने हड्डा मंे गंवाई तालाब नाडी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं इसको शीघ्र पूरा कराने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता विष्नोई ने निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर को जल संग्रहण के लिए किए जा रहे कार्यों मंे संभावित वर्षा जल की आवक, निर्मित संरचना की भराव क्षमता और संभावित जल स्तर की जानकारी दी। कनिष्ठ अभियंता समुन्द्र सिंह ने स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक स्वीकृत 33 कार्यों में से 24 कार्य पूर्ण कर लिए हैं एवं शेष कार्य प्रगति पर है।

पोहड़ा मंे एनिकट निर्माण कार्य का किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने ग्राम पोहड़ा मंे चल रहे एनिकट निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने पोहड़ा में सुजलोन कंपनी द्वारा करवाये जा रहे जल संग्रहण संरचना कार्य का मौके पर निरीक्षण किया। इस कार्य पर गुणवता अच्छी पाई जाने पर कंपनी के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने एनिकट निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देष दिए।



---------

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह प्रारंभ- 17 से 24 अप्रेल तक चलेगा सप्ताह, विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे

जिला कलक्टर ने सप्ताह के दौरान जल संरक्षण के कार्यों पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष

जन प्रतिनिधि भी करेंगे कार्यों का अवलोकन

जैसलमेर, 17 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देषानुसर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह का आयोजन 17 से 24 अ्रप्रेल तक किया जायेगा। सप्ताह के दौरान विविधि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, वहीं जन प्रतिनिधि भी जल स्वावलंबन कार्यों का मौके पर निरीक्षण करेंगे एवं ग्राम वासियों के साथ बैठक कर उनकों कार्यों की जानकारी देंगे एवं जल संरक्षण के महत्व के बारे मंे संदेष देंगे। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सप्ताह के दौरान कराये जाने वाले कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करावें। उन्होंने बताया कि इस दौरान अभियान के तहत चयनित गांव मंे ग्रामवासियों के साथ ही महिलाआंे, विद्यार्थियांे एवं युवकों की रैली भी निकाली जायेगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान जल संरक्षण के कार्यों पर ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान भी किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला स्तर पर भी एक कार्यषाला आयोजित होगी जिसमें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत 10 हजार रूपये से अधिक राषि का नगद सहयोग देने वालों, सामग्री एवं मषीन के रूप् में दिए जाने वाले दानदाताओं को प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इसके साथ ही अभियान के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन भी किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने इस संबंध मंे उप वन संरक्षक डीडीपी, अधीक्षण अभियंता जलदाय, उप निदेषक कृषि विस्तार, अधीक्षण अभियंता वाटर शेड, तीनों विकास अधिकारियों, सहायक अभियंता जल संसाधन को निर्देषित किया है कि वे इस सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित करावें। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को निर्देष दिए हैं कि वे सप्ताह के दौरान विद्यार्थियांे की जल संरक्षण रैली का आयोजन करें। उन्हांेने युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को भी निर्देषित किया है िकवे सप्ताह के दौरान युवाओं की रैली का आयोजन करावें। उन्हांेने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देषित किया है िकवे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं की रैली का भी आयोजन करावें।

उन्होंने जिले के सांसद, पोकरण एवं जैसलमेर विधायक के साथ ही जिला प्रमुख, तीनों पंचायत समितियों के प्रधानों से भी आग्रह किया है कि वे सप्ताह के दौरान जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्यों का मौके पर निरीक्षण करें, प्रगति की समीक्षा करावें एवं पूर्ण कार्यों का उद्घाटन करें वहीं ग्रामीणों के साथ श्रमदान का कार्यक्रम भी आयोजित करावें।

-----------------

लोक सेवा दिवस का आयोजन 20 व 21 अप्रेल को
जैसलमेर, 17 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में 20 व 21 अप्रेल को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला स्तर पर लोक सेवा दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर लोक सेवा दिवस के जिले में सफल आयोजन के संबंध मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है।

जैसलमेर केलावा गांव में पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए किया मॉक ड्रिल का प्रदर्शन


  जैसलमेर केलावा गांव में पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए किया मॉक ड्रिल का प्रदर्शन

पोकरण



केलावा गांव में शुक्रवार की सुबह पुलिस पर हुए पथराव के बाद रविवार को डिप्टी नानकसिंह तथा थानाधिकारी महेश श्रीमाली की उपस्थिति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले तथा हैंडग्रेनेड छोड़कर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। रविवार की शाम को विद्यालय प्रांगण में आयोजित बलवा परेड़ में प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को रोकने का अभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस थाने में रिजर्व जाब्ते को विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने के लिए रविवार को डिप्टी नानकसिंह तथा थानाधिकारी महेश श्रीमाली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा पथराव को रोककर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया।

आंसूगैस के गोले दागे मॉकड्रिल के दौरान प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के हैंड ग्रेनेड छोड़े। इसके साथ ही पुलिस ने तीन आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेडऩे का प्रयास किया।
 


सिणधरी. विवाहिताकी गला घोंट कर टांके में डालकर हत्या

सिणधरी. विवाहिताकी गला घोंट कर टांके में डालकर हत्या


सिणधरी. विवाहिताकी गला घोंट कर टांके में डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई के अनुसार सताराम पुत्र वालाराम जाट निवासी होडू ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन की शादी 10 साल पहले हुई थी्

सास-ससुर और देवर हमेशा झगड़ा करते रहते थे। शुक्रवार की रात में विवाहिता कबू देवी की सास वरजू देवी, ससुर निंबाराम दो देवर जगमाल गणपतराम वगैरह ने मिलकर गला घोंट कर हत्या कर टांके में डाल दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

पाली से तीन महीने पहले भागा प्रेमी युगल बालोतरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया

पाली से तीन महीने पहले भागा प्रेमी युगल  बालोतरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया

लड़का पत्नी सहित चार बच्चों को छोड़ आया तो लड़की अपने बच्चे को साथ लेकर भागी
बालोतरा. चांडावल(पाली) से तीन महीने पहले भागा प्रेमी युगल शनिवार को बालोतरा पुलिस के संयोग से ही हत्थे चढ़ गया। पाली पुलिस को इसकी सूचना भेजी गई है, जो दोनों को लेने बालोतरा के लिए रवाना हो गए। सब इंस्पेक्टर सुरेशकुमार विश्नोई ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे करीब तीन महीने पहले घर से भागे हैं। लड़का शौकत अली (27) पाली का रहने वाला है। इसके पहले से बीवी के साथ चार बच्चे भी है। वहीं लड़की सोजत निवासी सलमाबेन (21) के भी एक बच्चा है, जो इनके साथ ही है।

यूंआए पुलिस की पकड़ में

दोनोंतीन-चार दिन पहले ही बालोतरा आए थे और एक होटल में रुके हुए थे। इनके पास रुपए खत्म हो गए तो लड़का शौकत रुपए की व्यवस्था करने की बात कहकर निकला था। काफी देर शौकत वापस नहीं आया तो लड़की सलमा बेन उसे ढूढ़ते हुए प्रथम रेलवे फाटक के पास बनी पुलिस गुमटी पर पहुंची। यहां उसने आपबीती बताई और पुलिस थाने का पता पूछा। ट्रेफिक पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची तो ट्रेन से वापस पहुंचा शौकत भी उसे ढूंढ़ता ट्रेफिक गुमटी पहुंच गया।

शनिवार, 16 अप्रैल 2016

जयपुर .शादी की खुशी में इस कदर नाची दुल्हन.... कि आ गई मौत



जयपुर .शादी की खुशी में इस कदर नाची दुल्हन.... कि आ गई मौत


शादी कर अच्छा पति और खुशहाल घर-परिवार पाना एक लड़की के जीवन की सबसे बड़ी चाह होती है। दूसरी लड़कियों की तरह हरसोली गांव की 21 वर्षीया अनोप भी उस दिन बेहद खुश थी, क्योंकि अगले ही दिन रामनवमी को उसकी उम्मीदों को पंख लगने वाले थे...आखिर उसकी शादी जो थी। अपनी इसी खुशी को वह नाच-नाच कर दूसरों के साथ बांट रही थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि अपनी खुशी की इजहार उसके लिए भारी पड़ जाएगा। गुरुवार रात डीजे पर पांच घंटे नाचने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे रेनवाल के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और अगले दिन बारात पहुंचने से एक घंटे पहले ही उसने संसार को अलविदा कह दिया।

एक साथ होनी थी तीन बहनों की शादी

हरसोली गांव के मीणा मोहल्ला निवासी बाबूलाल मीणा की तीन पुत्रियों पिंकी, अनोप व अनीता मीणा की शादी रामनवमी को होनी थी। दो बारात धानोता से और एक अचरोल से आनी थी। मृतका के ताऊ बालूराम मीणा ने बताया कि गुरुवार रात महिला संगीत के दौरान अनोप कई घंटे नाची, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे रेनवाल सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार शाम लगभग 3 बजे उसकी मौत हो गई। उधर, शाम लगभग 4 बजे तीनों बारात हरसोली पहुंच गई। आंसुओं से भरे माहौल के बीच विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जानी थी डोली, उठी अर्थी

अनोप की मौत के बाद गांव में खुशी का माहौल गम में बदल गया और जिसने भी यह समाचार सुना गमगीन हो उठा। समाचार सुन बारातियों का नाचना-गाना भी रुक गया। आनन-फानन में शुक्रवार शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया।

जाते-जाते ममेरी बहन का घर बसा गई

बालूराम ने बताया कि अनोप के निधन से उनके सामने बारात को खाली नहीं लौटने देने की परम्परा चुनौती बनकर खड़ी हो गई। ऐसे में समाज और परिवार में चर्चा कर अनोप की जगह उसकी ममेरी बहन सिनोदिया निवासी नानची पुत्री मोहन लाल के साथ धानोता निवासी पवन मीणा के फेरे दिलवाए गए। साथ ही पिंकी ने धानोता निवासी महेश व अनीता ने अचरोल निवासी रामजीलाल के साथ फेरे लिए।

इलाहाबाद।गर्भवती थी दुल्हन, पति ने दर्ज कराया केस, जांच शुरु



इलाहाबाद।गर्भवती थी दुल्हन, पति ने दर्ज कराया केस, जांच शुरु


एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। करेली के रहने वाले रिपोर्ट में डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उसे धोखा देकर ये शादी रचाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

रिपोर्ट में पति ने बताया है कि अतर सुइया की एक युवती से उसकी 2010 में शादी हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी ने सुहागरात के दिन भी संबंध बनाने से इनकार कर दिया और बताया कि यह शादी उसने मां-बाप के दबाव में की है। इस बात से डॉक्टर सन्न रह गया। बाद में पत्नी ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसका पीहर में एक युवक से प्रेम संबंध है। उसी व्यक्ति से उसे दो माह का गर्भ भी है।




अपनी पत्नी से ऐसी बात सुनकर डॉक्टर दंग रह गए। बाद में इस घटना को लेकर उन्होंने अपने ससुराल वालों से बात की। जिसके बाद शहर के ही एक निजी नर्सिंग होम में गर्भपात करवाया गया। डॉक्टर का आरोप है कि इसके बाद भी उसकी पत्नी ने कभी भी संबंध नहीं बनाने दिए।

डॉक्टर ने बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद ज्यादातर समय तक अपने पीहर में रहती थी। इस दौरान उसके अपने प्रेमी से संबंध बना रहा। 2012 में उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर का कहना है कि वह बच्चा उसका नहीं बल्कि उसकी पत्नी के प्रेमी का है।




इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब डॉक्टर के घर में एक अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के अंतरंग संबंधों से जुड़ी वीडियो क्लिप फेंक गया। डॉक्टर का आरोप है कि इस वीडियो क्लिप के जरिए उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। इसके बाद डॉक्टर ने परेशान होकर पुलिस अफसरों से शिकायत की है।