बुधवार, 13 अप्रैल 2016

झालावाड़ खुश हैं वे हैण्डपम्प मिस्त्राी बनकर! 228 ग्रामीण महिलाओं की स्थाई आय का जरिया बना



झालावाड़  खुश हैं वे हैण्डपम्प मिस्त्राी बनकर! 228 ग्रामीण महिलाओं की स्थाई आय का जरिया बना
झालावाड़ 13 अप्रेल। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य में अभिनव प्रयोग करते हुए झालावाड़ जिले में 228 महिलाओं को हैण्डपम्प मिस्त्राी के कार्य की ट्रेनिंग दी गई है जिससे इन महिलाओं की आय का स्थाई जरिया बन गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर जलदाय विभाग द्वारा जिले के सात ब्लॉक में 200 ग्रामीण महिलाओं को तथा जिला स्तर पर 28 महिलाओं को हैण्ड पम्म मिस्त्राी के कार्य का प्रशिक्षण दिया गया है। बकानी ब्लॉक में भी लगभग 30 महिलाओं को आने वाले दिनों में प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। जिला मुख्यालय की ट्रेनिंग आज सम्पन्न हुई। इस प्रशिक्षण के बाद हैण्डपम्प मिस्त्राी बनीं ये महिलाएं अत्यंत प्रसन्न नजर आईं। प्रशिक्षण के उपरांत इन महिलाओं को पंचायती राज एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्रा भी जाी किया गया है।

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में आये दिन हैण्ड पम्प खराब हो जाता है जिसे ठीक करने के लिये मिस्त्राी नहीं मिलता तथा अधिक दिन तक हैण्ड पम्प बंद रहने से कई बार हैण्ड पम्प हमेशा के लिये सूख जाता है। अब चूंकि वे खुद इस काम को सीख गई हैं तो वे अपने गांव में किसी भी हैण्ड पम्प को खराब नहीं रहने दंेगी। हैण्ड पम्प की रिपेयरिंग के लिये उन्हें ग्राम पंचायत से निर्धारित शुल्क मिलेगा जिससे उनकी आमदनी का जरिया भी बन जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह एक अभिनव प्रयोग है जिसे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत क्षमता संवर्द्धन के रूप में आरम्भ किया गया है। इससे गांवों में जल स्वावलम्बन अभियान को मजबूती मिलेगी तथा जब दूसरी महिलाएं इन महिलाओं को काम करते हुए देखेंगी तो इनसे प्रेरणा लेकर वे भी नये तरह के काम सीखने के लिये आगे आयेंगी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं काम कर रही थीं किंतु हैण्डपम्प मिस्त्राी के क्षेत्रा में महिलाओं का यह पहला कदम है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि जिले में चल रहे महिला स्वयं सहायता समूहों में से इन महिलाओं का चयन किया गया तथा इन्हें हैण्ड पम्प रिपेयरिंग का एक-एक दिन का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन, अधिशासी अभियंता दीपक झा, भूजल वैज्ञानिक विक्रम टांक तथा जिला मानव संसाधन सलाहकार राजेन्द्र शर्मा एवं तकनीकी कर्मचारियों ने महिलाओं को हैण्ड पम्प ठीक करने के तरीके सिखाये। ब्लॉक स्तर पर हुई ट्रेनिंग का आयोजन पंचायत समितियों के माध्यम से तथा जिला स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन जिला परिषद के माध्यम से करवाया गया। ये महिलाएं गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम में भी सहयोग करेंगी।

--00--

जिला कलक्टर जैसलमेर नें राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में काॅस्य पदक विजेता जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों को दी बधाई


जिला कलक्टर जैसलमेर नें राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में


काॅस्य पदक विजेता जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों को दी बधाई


राष्ट्रीय विधालयी 14 वर्षीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता ग्वालियर-मध्यप्रदेष के प्रषिक्षण षिविर में चयनित खिलाडी लेंगे भाग


जैसलमेर, 13 अप्रेल/विष्वमोहन षर्मा जिला कलक्टर एवं पदे्न अध्यक्ष जिला खेल परिषद जैसलमेर नें अपनें कक्ष में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा हाल ही में पाण्डेचेरी में आयोजित सब- जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेकर काॅस्य पदक एवं ट्रोफी लेकर आने पर उनका अपने कक्ष में आमंत्रित किया एवं विजेता खिलाडी में राजवीर सिंह भाटी जो राजस्थान टीम के कप्तान भी थे, एवं मुकेष बंजारा, गोपाल मीणा, धर्मेन्द्र सिंह व राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई एवं लक्ष्मण सिंह तंवर निदेषक बास्केटबाॅल अकादमी को अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए सभी का मुह मीठा कर स्वागत किया। उन्हांेने अकादमी के खिलाड़ियों को जिला प्रषासन की और से और अधिक सुविधाएॅ मुहिया करवायी जाने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथषर्मा नें भी खिलाड़ियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामना पे्रषित की।

खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर नें बताया कि 61 वीं राष्ट्रीय विधालयी खेल-कूद 14 वर्षीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पुलिस लाईन में अघ्यनरत जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी मुकेष बंजारा, विकास मीणा, नकुल चैधरी, विक्रम सिंह व विधालय के खिलाड़ी महावीर बंजारा का पूर्व राष्ट्रीय प्रषिक्षण षिविर राजसमन्द में भाग लेनें के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बतााया कि चयनित खिलाड़ी 24 से 29 अप्रेल तक ग्वालियर-मध्यप्रदेष में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक जेठू सिंह माली एवं शारीरिक षिक्षक भवंर सिंह सौलंकी भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने इन खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे इस प्रतियोगिता मेें अच्छा प्रर्दषन करते हुए पदक प्राप्त करें।













खेल अधिकारी नें जिला कलक्टर शर्मा को बताया की जयपुर में 8 से 10 अप्रेल तक आयोजित महाराणा प्रताप आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में भी जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी विकास मीणा नें 3 पोईन्ट शूटिंग में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर राज्य स्तर पर अपना दबदबा बनाते हुए शुटिंग स्टार की ट्राॅफी अपनें नाम कर अकादमी का गौरव बढाया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अकादमी का प्रदर्षन राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहा है।

जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें दो प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर,

जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें दो प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 13 अप्रेल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सर्तकता समिति में दर्ज प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारण कर परिवादी को समय पर राहत पहुचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म की पालना सुनिष्चित हो। उन्होंने समिति में दर्ज एक - एक प्र्रकरण पर विस्तार से समीक्षा की तो समिति में दर्ज 11 प्रकरणों में से विभागों द्वारा उचित कार्यवाही करने पर दो प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है।

जिला कलक्टर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान परिवादी श्री व्यास दवे के मामले में आयुर्वेद विभाग द्वारा बकाया भुगतान करने पर प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया वहीं परिवादी अबास अली शेख नाचना के मिठडिया कुएं से अनाधिकृत कब्जा हटाने पर यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने विषेष रुप से पानी, बिजली, उपनिवेषन , राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विकास के ऐसे मामले जिसमें अवैध कनेक्षन हुआ हो, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों व पंचायती राज के गबन के मामलों में संबंधित थानांे में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय स्तर पर सम्पूर्ण कार्यवाही करने के पष्चात पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने नहर परियोजना विभाग के अधिकारी को परिवादी रामेष्वरी देवी के मामले में पेंषन की स्वीकृति कराने, आयुक्त नगर परिषद को परिवादी अकलो देवी के मामले में शीध्र ही कमेटी की बैठक आयोजित करवाकर प्रकरण का निस्तारण कराने, परिवादी देवीसिंह सांवला के मामले में अधीक्षण अभियंता वाटर शैड को फर्जी भुगतान की जांच आगामी बैठक से पूर्व कराने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी डाॅ राजकुमार मेहता के मामले मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उच्च स्तर से मार्गदर्षन प्राप्त करने, परिवादी शेराराम भील के मामले में सर्वषिक्षा अभियान के माध्यम से भुगतान नहीं होने की जांच कराने के निर्देष दिये।

जिला स्तरीय जन सुनवाई में लोगो की समस्याएं सुनी गई

बुधवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने लोगो की समस्याएं सुनी एवं उनके समस्या संबंधी प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन मामलों में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादियों को बताया कि उनके द्वारा पेष की गई समस्याओं को राज सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करके संबंधित विभागो को भिजवाई जाएगी।

जन सुनवाई के दौरान कुल 19 परिवादियों ने प्रार्थना पत्र पेष किये इसमें भाखर की ढाणी के गुलषेर खां ने राजकीय प्राथमिक विधालय लम्बे समय से बन्द होने के सबंध में , रमेष दान ने ग्राम सांढा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने, सरपंच खेंवसर आंेकारराम ओढ ने खीवसर जगह की बस्ती, कंडियाला व हर्चन राम की ढाणी में पेयजल आपूर्ति सूचारु कराने, जल ग्रहण समिति खीवंसर गठन के लिए आयोजित ग्राम सभा के प्रस्ताव को अनुमोदित कराने, सलेखा खलेडी ने बकाया पेंषन भुगतान कराने, हसन खां गांव के लोगो ने गांव में पोरण भूमि का गठन कराने, ओमप्रकाष ने कुचडी में पानी की पाईप लाईन लगाने, आलाराम ने ग्राम कनोई में आदर्ष तालाब सोनगई के कैंचमेंट एरिये में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये गये।

---000---

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का आगाज 14 अपे्रल को डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती से

अमर शहीद सागरमल गोपा स्कूल में पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित



जैसलमेर, 13 अप्रेल/जिला मुख्यालय पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान -2016 का शुभारम्भ डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंति से होगा। 14 अप्रेल गुरुवार को प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी के पश्चात डाॅ अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित की जाएगी एवं संभागियों को डाॅ अम्बेडकर के जीवन परिचय की जानकारी दी जाएगी तथा उसके बाद शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अभियान के संबंध में सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली है।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जुड़ंे संबंधित जिलाधिकारियों के साथ ही जिले के सभी षिक्षाधिकारियों/संबंधित षिक्षण संस्थानों के प्रधानों के साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे नियत समय पर इस कार्यक्रम में आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। ---000---


पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 27 अपे्रल को

जैसलमेर, 13 अप्रेल/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में 27 अपे्रल को प्रातः 11ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।

---000---

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तरीय प्रबोधन समिति गठित



जैसलमेर, 13 अप्रेल/जिले में 14 से 24 अपे्रल की अवधि में मनाए जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन सुनिष्चित करने के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की गठन किया है इस समिति मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सदस्य, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सदस्य सचिव मनोनित किये गये है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सदस्य , मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी सदस्य , संयुक्त निदेषक/कृषि विभाग सदस्य , उपनिदेष महिला एवं बाल विकास विभाग, जन सम्पर्क अधिकारी जैसलमेर , जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारंभिक, जिला खेल अधिकारी जैसलमेर तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन को समिति में सदस्य के रुप में लगाए गए है।

पुलिस अफसरों के लिए 'सरदर्द' बने PAK कैदी

पुलिस अफसरों के लिए 'सरदर्द' बने PAK कैदी


सीमा पर तनाव या आतंकी घटना के समय प्रदेश के जेल अफसरों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है। 20 हजार कैदियों के बीच बंद चुनिंदा पाकिस्तानी बंदियों की सुरक्षा को लेकर हर बार नए स्तर तय करने पड़ते हैं।




हाल ही में श्रीनगर में हुए बवाल के बाद भी अफसरों की यही स्थिति है। जयपुर सेंट्रल जेल में 2 हजार बंदियों के बीच 10 पाकिस्तानी कैदी सजा काट रहे हैं।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी

पाकिस्तानी बंदियों को सामान्य कैदियों से अलग रखा जाता है। उनके खाने पीने, नहाने-धोने की व्यवस्था अलग होती है। पाक बंदियों के स्वास्थ्य जांच को लेकर भी एक अलग ही तरह की व्यवस्था जेल प्रशासन ने कर रखी है।

कैदियों के बैरक में सीसीटीवी लगाए हुए और बैरक के बाहर एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहता है। जब भी कोई आतंकी घटना को अंजाम दिया जाता है तो इनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। एेसे में जेल में बंद कोई कैदी जब इन पर हमला कर दे, यह डर हमेशा जेल प्रशासन के मन में बना रहता है।

5 सज़ायाफ्ता- 5 अंडर ट्रायल

जयपुर सेंट्रल जेल में 10 पाकिस्तानी बंदी है। इनमें से पांच सज़ायाफ्ता है जबकि पांच अंडर ट्रायल। पाकिस्तान निवासी साजिद जयपुर सेंट्रल जेल में 7 साल से सजा काट रहा है। साजिद जयपुर जेल में जून 2009 से सजा काट रहा है। पाकिस्तनी बंदियों के सजा के दौरान काम को लेकर भी अलग व्यवस्था बनाई गई है।

''पाकिस्तानी बंदियों को सामान्य बंदियों से अलग रखा जाता है। जेल में वर्तमान में 10 पाकिस्तानी बंदी हैं। तनाव के माहौल में इन बंदियों की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।''

शंकरसिंह, पुलिस अधीक्षक, जयपुर सेंट्रल जेल

लक्ष्मणगढ़.टायर फटने के बाद कार पेड़ पर जा गिरी, मां-बेटी की मौत



लक्ष्मणगढ़.टायर फटने के बाद कार पेड़ पर जा गिरी, मां-बेटी की मौत


थाना इलाके के गांव घस्सू में बाइपास पर बुधवार शाम सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई और पिता व दूसरी बेटी घायल हुए हैं। चारों लोग स्वीफ्ट कार में सवार होकर सीकर से रतनगढ़ जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।



पुलिस के अनुसार सीकर के वार्ड 33 निवासी रसीद अपनी पत्नी मिनाज बानो (35), बेटी रिया (17) और बड़ी बेटी नायला (19) के साथ रिश्तेदार से मिलने कार में सवार होकर रतनगढ़ जा रहे थे। घस्सू के पास टायर फटने से कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे काटे पेड के तने पर जा गिरी, जिससे कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पीछे की सीट पर बैठी मिनाज बानो और छोटी बेटी रिया की मौत हो गई।

रसीद और नायला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, यहां से रसीद व नायला को सीकर रैफर कर दिया।

बाड़मेर अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर केक काट दी बधाई, हुई भव्य आतिशबाजी


बाड़मेर अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर केक काट दी बधाई, हुई भव्य आतिशबाजी
बाड़मेर अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर केक काट दी बधाई, हुई भव्य आतिशबाजी
बाड़मेर
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जंयती की पूर्व संध्या पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, दी सेन्ट्रल काॅअपरेटिव बैंक बाड़मेर के प्रबंधक भंवरदान चारण, अम्बेडकर जंयती समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोंसाई, ताराचंद जाटोल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल, लक्ष्मण बडेरा, समिति कोषाध्यक्ष बाबूलाल गर्ग, पूर्व संयोजक श्रवण चंदेल, भैरूसिंह फुलवारियां, तगाराम खती सहित कई अतिथियों ने केट काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई जिससे पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर मिश्रीमल फुलवारियां, फुलाराम खन्ना, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल, खेतेश कोचरा, तिलाराम मेघवाल,, भूराराम भील, फुलाराम खन्ना, मोहनलाल बोस, भोमाराम गोंसाई, मोडाराम जोगी, विशनाराम फुलवारियां, बन्नााराम कुर्डिया, खेमाराम मेघवाल, प्रेम प्रकाश चैहान, बलदेव फुलवारियां, केसूराम जैलिया, तेजाराम लोहिया, रमेश खींची, केवलाराम पूनड़, चिंतामणदास खोरवाल, किशन पेंटर, रमेश खती, मोहनलाल बालाच, देवीलाल खोरवाल, लक्ष्मण कुर्डिया, भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, नरपत कुकणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
किया उदघाटन
विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से नगर परिषद द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर बनाई गई सीढीयों का उदघाटन विधायक मेवाराम जैन, समिति संयोजक ताराचंद गोंसाई, भैरूसिंह फुलवारियां, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, तिलाराम मेघवान ने किया।

बाड़मेर पिकअप पलटने से एक की मौत छ: घायल

बाड़मेर पिकअप पलटने से एक की मौत छ: घायल 
बाड़मेर

चौहटन थाना क्षेत्र के ढोक गांव के पास केलनोर सड़क मार्ग पर पिकअप पलटने से एक की मौत हो गई और छ जने घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ढोक गांव के पास केलनोर सड़क मार्ग पर बुधवार को पिकअप पलटने से सवार चार जनों को गभीर चोटे आई और तीन जनों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप गाड़ी पलटी।
घायलों को 108 एबुलेंस से चौहटन अस्पताल पहुंचाया गया। चौहटन प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल घायलो को बाड़मेर रेफर किया। घायलों में से तीन घायलो के सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गए। चौहटन पुलिस मोके पर पहुंच कर स्थिति सभाली।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में 7 घायलो में से एक बाड़मेर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। अन्य छः घायलो में दो जने की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जयपुर में राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, जनता के अधिकारों को छीनने का आरोप

जयपुर में राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, जनता के अधिकारों को छीनने का आरोप 

जयपुर 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित और किसानों सहित सभी शोषितों के लिए संघर्ष करते रहने का सकंल्प दोहराया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही नागरिकों को समानता और विकास का अधिकार देने में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। 
राजधानी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ़ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित जनसभा को राहुल गांधी ने सम्बोधित किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को आगे बढाने के लिए नागरिकों को मतदान का अधिकार, आरक्षण और पंचायती राज जैसी शक्तियां दी है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ़ अम्बेडकर के सिद्धांतों के अनुरूप नागरिकों को 'वन मेन वन वोट' का अधिकार देकर उन्हें शक्तिशाली बनाया है। 
भाजपा पर साधा निशाना 
राहुल गांधी के सम्बोधन का ज़्यादातर हिस्सा भाजपा पर निशाना साधने पर केंद्रित रहा। उन्होंने भाजपा पर जनता के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकारें ऐसे कानून बना रही है जिससे पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका समाप्त हो जाए। 
उन्होंने हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता व्यवस्था लागू करने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे वहां की महिलाएं चुनाव नहीं लड सकेगी और यही हाल राजस्थान में भी लागू किया जा रहा है।
राहुल को देखने उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ 
कांग्रेस के दलित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। अपने चहेते राहुल गांधी को सुनने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया था। हालांकि राहुल के देरी से पहुंचने के चलते कुछ कार्यकर्ता उठकर चले गए। 
वहीँ व्यवस्था सम्भाल रहे नेताओं और वॉलेंटियर्स सभा स्थल से वापस जा रहे कार्यकर्ताओं को बैठाने की मशक्कत में जुटे रहे। राहुल जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे तो पूरा कार्यक्रम स्थल उनके नारों से गूंज गया। 
राजस्थान में दलितों के साथ हो रहा है अत्याचार: डूडी 
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि राजस्थान में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने लोगों से वादे किए और कहा कि सरकार बनी तो दो साल में सारे वादों को पूरे किये जाएंगे। लेकिन आज दो साल का समय बीत जाने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों के साथ है और उनके लिए वो लड़ाई लड़ेगी। 

'राहुल सबके मुंह पर ताले लगा देंगे: गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद से जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने संविधान की मूल भावना को लेकर काम किया। इंदिरा व राजीव इस संघर्ष में शहीद भी हुए। आज भाजपा अंबेडकर व महात्मा गांधी का नाम लेती हैं। जबकि यही भाजपा अंबेडकर व आरक्षण के खिलाफ रही है। सत्ता में आने के लिए ये हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने कहा जिन लोगों ने आजादी में अपनी अंगुली भी नहीं कटवाई, आरएसएस व भाजपा वाले वही लोग हैं। राहुल गांधी की बढ़ाई करते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी बाड़मेर जाकर आए हैं, एेसे में आप सोच सकते हैं कि इस व्यक्ति की सोच किस प्रकार की है। एेसा नेता इस देश को मिल रहा है। इंदिरा, सोनिया व राजीव के खिलाफ भी षड्यंत्र रचे गए। आने वाले समय में राहुल भी सबके मुंह पर ताले लगा देंगे।

महिला सीएम के बावजूद हो रहे दुष्कर्म: सचिन पायलट
प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में महिला सीएम होने के बावजूद रोजाना एक महिला से दुष्कर्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही केंद्र व राज्य दोनों जगह विपक्ष में हैं, लेकिन दलित बहनों के साथ दुष्कर्म या शोषण होता है तो 24 घंटे आपके साथ रहेंगे।
पायलट ने कहा कि आजाद भारत के बाद इतिहास में पहली बार है जब राजस्थान सरकार में कोई भी दलित कैबिनेट मंत्री नहीं है। कांग्रेस दलितों से प्रेम करती है और करती रहेगी। पार्टी दलितों के लिए संघर्ष करेगी। न्याय की लड़ाई के लिए सड़क पर भी उतरेगी।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के लगे तेज झटके



दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के लगे तेज झटके
नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 आंकी गयी।

मौसम विभाग के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 134 किमी की गहराई पर स्थित था।

भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की तुरंत कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली में मेट्रो सेवाएं इससे अप्रभावित रहीं लेकिन झटकों की वजह से कोलकाता में मेट्रो को कुछ देरी के लिए रोक दिया गया। कोलकाता और उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों के अलावा पटना में भी झटके लगने से लोगों में अफरातफरी फैल गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। उल्लेखनीय है कि नेपाल में पिछले वर्ष अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप में 9000 से अधिक लोग मारे गये थे और हजारों लोग बेघर हो गये थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई थी।

क्यों आता है भूकंपः

क्या आप जानते हैं कि भूकंप क्यों आता है? भूकंप की उत्पत्ति के बारे में समझने के लिए पृथ्वी की आंतरिक संरचना को समझना अनिवार्य है। दरअसल धरती के भीतर कई प्लेटें होती हैं जो समय-समय पर विस्थापित होती हैं।

इस सिद्धांत को अंग्रेजी में 'प्लेट टैक्टॉनिक थीअरी' और हिंदी में 'प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत' कहते हैं। इस सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है, जिसे 'स्थल मंडल' कहते हैं।

प्लेट टैक्टॉनिक के इस सिद्धांत के अनुसार हमारी धरती की ऊपरी परत के रूप में स्थित स्थलमण्डल, जिसमें क्रस्ट और ऊपरी मैंटल का कुछ हिस्सा शामिल है, कई टुकड़ों में विभाजित हो जाता है जिन्हें प्लेट्स कहा जाता है।

सामान्यतया इन प्लेट्स में बड़ी प्लेट्स की संख्या सात मानी जाती है। इसके अलावा कुछ सामान्य और कुछ छोटे आकार की प्लेट्स भी होती हैं। ये प्लेट्स मुख्य रूप से अफ़्रीकी प्लेट, यूरेशियाई प्लेट, उत्तर अमेरिकी प्लेट, दक्षिण अमेरिकी प्लेट, प्रशांत प्लेट, हिन्द-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट, अंटार्कटिक प्लेट्स हैं।

भूकंप पृथ्वी की परतों के आपस में टकराने से उत्पन्न हुई उर्जा के कारण आता है। उन प्लेटों के टकराने से सिस्मिक तरंगे उत्पन्न होती हैं जो भूकंप का मुख्य कारण हैं। इसी के चलते भूकंप को रिकॉर्ड करने के लिए 'सीस्मोमीटर' का इस्तेमाल किया जाता है, लिहाजा भूकंप के अध्ययन को 'सीस्मोग्राफी' कहलाता है।

भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतः गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन और नाभिकीय परीक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।