बुधवार, 13 अप्रैल 2016

जिला कलक्टर जैसलमेर नें राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में काॅस्य पदक विजेता जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों को दी बधाई


जिला कलक्टर जैसलमेर नें राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में


काॅस्य पदक विजेता जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों को दी बधाई


राष्ट्रीय विधालयी 14 वर्षीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता ग्वालियर-मध्यप्रदेष के प्रषिक्षण षिविर में चयनित खिलाडी लेंगे भाग


जैसलमेर, 13 अप्रेल/विष्वमोहन षर्मा जिला कलक्टर एवं पदे्न अध्यक्ष जिला खेल परिषद जैसलमेर नें अपनें कक्ष में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा हाल ही में पाण्डेचेरी में आयोजित सब- जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेकर काॅस्य पदक एवं ट्रोफी लेकर आने पर उनका अपने कक्ष में आमंत्रित किया एवं विजेता खिलाडी में राजवीर सिंह भाटी जो राजस्थान टीम के कप्तान भी थे, एवं मुकेष बंजारा, गोपाल मीणा, धर्मेन्द्र सिंह व राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई एवं लक्ष्मण सिंह तंवर निदेषक बास्केटबाॅल अकादमी को अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए सभी का मुह मीठा कर स्वागत किया। उन्हांेने अकादमी के खिलाड़ियों को जिला प्रषासन की और से और अधिक सुविधाएॅ मुहिया करवायी जाने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथषर्मा नें भी खिलाड़ियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामना पे्रषित की।

खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर नें बताया कि 61 वीं राष्ट्रीय विधालयी खेल-कूद 14 वर्षीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पुलिस लाईन में अघ्यनरत जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी मुकेष बंजारा, विकास मीणा, नकुल चैधरी, विक्रम सिंह व विधालय के खिलाड़ी महावीर बंजारा का पूर्व राष्ट्रीय प्रषिक्षण षिविर राजसमन्द में भाग लेनें के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बतााया कि चयनित खिलाड़ी 24 से 29 अप्रेल तक ग्वालियर-मध्यप्रदेष में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक जेठू सिंह माली एवं शारीरिक षिक्षक भवंर सिंह सौलंकी भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने इन खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे इस प्रतियोगिता मेें अच्छा प्रर्दषन करते हुए पदक प्राप्त करें।













खेल अधिकारी नें जिला कलक्टर शर्मा को बताया की जयपुर में 8 से 10 अप्रेल तक आयोजित महाराणा प्रताप आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में भी जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी विकास मीणा नें 3 पोईन्ट शूटिंग में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर राज्य स्तर पर अपना दबदबा बनाते हुए शुटिंग स्टार की ट्राॅफी अपनें नाम कर अकादमी का गौरव बढाया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अकादमी का प्रदर्षन राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें