मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

गोवंश संरक्षण-संवर्धन के लिए गोपालन विभाग की पहल

गोवंश संरक्षण-संवर्धन के लिए गोपालन विभाग की पहल



जयपुर। गोपालन विभाग की ओर से गौवंश की नस्ल में सुधार लाने की दिशा में आवारा सांडों की नसबंदी करने की योजना चलाई जा रही है। इसे लेकर विभाग का दावा है कि आवारा सांडों और बछड़ों की नसबंदी करने की दिशा में अब तक अच्छा काम हुआ है।

initiative-of-gopalan-department-for-govansh-conservation-69771

गौरतलब है कि विभाग ने 35 हजार आवारा सांडों और बछड़ों की नसबंदी करने का टारगेट अपने हाथ में लिया था, जिनमें से राज्यभर में अब तक करीब 24 हजार 104 आवारों सांडों और बछड़ों की नसबंदी की जा चुकी है।


गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का कहना है कि नस्ल सुधार के लिए ऐसे कदम उठाने की बेहद जरुरत है। विभाग की मंशा है कि उन्नत नस्ल के सांडों से प्रजनन कराके गौवंश की नस्ल में सुधार किया जाए। इससे देसी गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। साथ ही दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।


विभाग की ओर से नसबंदी के लिए पशुपालकों को प्रति सांड 150 रुपए की आर्थिक मदद भी दी जा रही है। वहीं पशुधन विकास बोर्ड के जरिए देशी गौवंश के संवर्धन यानि प्रजनन के लिए भी पशुपालकों को प्रति सांड 30 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।


गोपालन राज्य मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में विभाग ने करीब 40 उन्नत नस्ल के सांड पशुधन विकास बोर्ड को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

अलवर। अवैध खनन से बने मिट्टी के टीलों ने ली एक ही परिवार के 4 मासूमों की जान

अलवर। अवैध खनन से बने मिट्टी के टीलों ने ली एक ही परिवार के 4 मासूमों की जान



अलवर। अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के बाड़ धुंधला की ढाणी गांव में अवैध खनन से बने मिट्टी के टीले और गड्ढों में दबने से एक परिवार के चार बच्चों को मौत हो गई है। 15 घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शव को पुलिस और ग्रामीण ढूंढ पाए है। बानसूर से तीन किलोमीटर दूर बाड धुंधला ढाणी में कल शाम को तीन चार बजे चारों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद खेलने घर से निकले थे।उसके बाद देर शाम तक उनका कोई सुराग नही लगा।आज सुबह जब मिट्टी के टीलो में एक बच्चे की चप्पल दिखाई दी ।इसके बाद वहाँ खुदाई की गई और चारो को निकाला गया। गांव के पुरण यादव की सात साल की पुत्री प्रिया और चार वर्षीय पुत्र प्रियाशुं और पूरण यादव के छोटे भाई अनिल यादव के आठ साल का बेटे दिपक और 6 साल के हिमांशु की मौत हो गई और चारो के शव मिट्टी से निकाले गए।घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया । पुलिस ने सभी मृतक बच्चों का घटनास्थल पर ही पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया,जिसके बाद सभी का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

4-children-died-due-to-soil-crush-in-alwar-45696

बाड़मेर शराब दुखांतिका की प्रशासनिक जांच के आदेश, जोधपुर संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

बाड़मेर शराब दुखांतिका की प्रशासनिक जांच के आदेश, जोधपुर संभागीय आयुक्त करेंगे जांच


— राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
— जाचं रिपोर्ट में घटना के कारण और जिम्मेदार अफसरों की भूमिका पर फोकस
— तीन माह में जांच रिपोर्ट सरकार को देने के आदेश
— रिपोर्ट के साथ जिम्मेदार अफसर कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट के भी आदेश



जयपुर। बाड़मेर जिले में शराब दुखांतिका से हुई मौतों के मामले की सरकार ने प्रशासनिक जाचं के आदेश दिए हैं। जोधपुर संभागीय आयुक्त को घटना की जांच कर तीन माह के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

order-for-administrative-inquiry-of-barmer-liqour-case-42447

राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक संभागीय आयुक्त को शराब दुखातिंका के कारणों और जिम्मेदार अफसर कर्मचारियों की भूमिका तय कर रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट के साथ ही संभागीय आयुक्त को जिम्मेदार अफसर कर्मचारियों के खिलाफ आरोप पत्र (चार्जशीट) देने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बाड़मेर के गडरारोड और आगौर गांव में 4 और 5 अप्रैल को जहरीली शराब से 11 से ज्यादा लोगां की मौत हो चुकी है, कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

बाड़मेर। डा. जहरीला पर्यवेक्षक व सोढा सह पर्यवेक्षक नियुक्त

बाड़मेर। डा. जहरीला पर्यवेक्षक व सोढा सह पर्यवेक्षक नियुक्त



बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला युवा सभा का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और जिला युवा सभा के चुनाव करवाने के लिए पहले सभी 17 पंचायत समितियों (ब्लाॅको) के चुनाव करवाने के लिए डॅा. गोरधनसिंह सोढा जहरीला को चुनाव पर्यवेक्षक व भाखरसिंह सोढा को सहपर्यवेक्षक, दिलीपसिंह गोगादे, छोटूसिंह पंवार को सदस्य नियुक्त किया गया। जिनको पंचायत समिति स्तर पर बैठक लेकर समाज बंधुओं से चर्चा कर पंचायत समितिवार जिनकी उम्र 18 से 38 वर्ष के रावणा राजपूत के युवा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर युवा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। दईया ने बताया कि सभी पंचायत समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चयन कर यह सभी सदस्य 28 मई को युवा जिलाध्यक्ष का चयन करेगें। सभी समाज युवा बंधुओं से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपने-अपने पंचायत समिति वार अध्यक्षों के चुनावों में पूर्ण रूप से भाग ले जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार जिला युवा सभा का गठन किया जा सके।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। बसपा की दुपहिया वाहन रैली 14 को

बाड़मेर। बसपा की दुपहिया वाहन रैली 14 को 

बाड़मेर। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बाईक रैली 14 अप्रैल को प्रातः 9 बजे अम्बेडकर सर्कल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जायेगी। कलेक्टेªट के आगे 10.30 बजे विषाल सभा का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जोन प्रभारी शंकरलाल शर्मा होगें। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष नारणाराम गार्ग द्वारा दी गई।

bnt के लिए चित्र परिणाम

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

जोधपुर। अनिल अपहरण कांड:29 दिन से लापता 5 साल के अनिल का शव खेतों में मिला

जोधपुर। अनिल अपहरण कांड:29 दिन से लापता 5 साल के अनिल का शव खेतों में मिला



जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बोरानाडा थाना क्षेत्र से अपहत मासूम अनिल का रविवार को  करीब 29 दिन बाद जोधपुर के सालावास बोरानाडा इलाके में एक सुनसान खेत में शव के अवशेष मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में रखवाया है। अपहत बच्चे के शव को कुत्तों ने नोंच लिया था। सूचना के बाद परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण भी पुलिस थाने पहुंच गए और थाने के बाहर जमकर हंगामा किया।

dead-body-of-5-year-old-kid-found-after-29-days-15365

जोधपुर के बोरानाडा निवासी पांच वर्षीय अनिल का गत 11 मार्च को अपहरण हो गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन इसके बाद भी पुलिस को बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। इसकों लेकर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने बोरानाडा थाने के समक्ष धरना शुरू कर दिया। इस बीच आज देर शाम को पुलिस को किसी बच्चे के शव के अवशेष खेत में होने की सूचना मिली। इस पर बोरानाडा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव के अवशेष को कब्जे में लिया है।



मृतक की शिनाख्त पुलिस ने अनिल के रूप में की है। घटना की सूचना के बाद परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण भी पुलिस थाने पहुंच गए और आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। मामले को बढता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इधर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने, पूरे थाने को निलंबित करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है।

श्रीगंगानगर। पुलिस और BSF ने संयुक्त कारवाही करते हुए एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम, खाली प्लाट से बरामद हुई AK47

श्रीगंगानगर। पुलिस और BSF ने संयुक्त कारवाही करते हुए एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम, खाली प्लाट से बरामद हुई AK47


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की रावलामंडी में BSF दस्ते और पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया| दोनों की संयुक्त कारवाही में एक खाली प्लाट से AK47 बरामद की गई है| प्लाट से एक मैगजीन भी बरामद की गई| जानकारी के अनुसार यह प्लाट नामी तस्कर बलवन्त सिंह का है| बलवंत सिंह पहले भी हथियार और हेरोइन तस्करी के मामलो में शामिल रहा है|

police-get-ak47-and-megzine-in-shriganganagar-35412

गौरतलब है कि, 2014 में भी बलवंत सिंह के घर से AK47 बरामद की जा चुकी है और उसी मामले में बलवंत सिंह न्यायिक हिरासत में चल रहा है| फिलहाल पुलिस ने AK47 और मैगजीन को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कारवाही की जा रही है|

अलवर में महिलाओं पर ज्ञानदेव आहुजा की सीख का दिखा असर, महिलाओं ने थामी लाठियां

अलवर में महिलाओं पर ज्ञानदेव आहुजा की सीख का दिखा असर, महिलाओं ने थामी लाठियां


अलवर| अलवर में रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के शराब आंदोलने पर दिये बयान का इस कदर असर पड़ा की| महिलाओं ने उत्तेजित होकर हाथों में लठ थाम लिए और शराब ठेको पर जबरदस्त तोड़फोड़ कर डाली| कोतवाली थाना अन्तर्गत एक देशी शराब के ठेके पर महिलाओं ने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ कर दी|

women-demolates-in-wine-shops-in-alwar-32541

महिलाओं ने ठेके से बहार रोड पर कुर्सियां फेक दी| महिलाओं ने तोड़फोड़ के दौरान शराब दुकान के सेल्स मेन को बहार निकालकर डंडो से मारा, लेकिन सेल्स मेन अपनी जान बचाकर भाग निकला| हंगामे को देखकर बाजार में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी| आसपास के दुकानदारों ने महिलाओं को समझाया और मामला शांत कराया|

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 और न्यायाधीश, आज ली शपथ

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 और न्यायाधीश, आज ली शपथ

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आज नव नियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समाहरो आयोजित किया गया, जिसमे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट स्थानांतरित न्यायाधीश सबीना और जिला न्यायाधीश कैडर से अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर चयनित सात न्यायाधीश ने मुख्यपीठ जोधपुर में शपथ ली।

7-judges-sworn-in-jodhpur-rajasthan-high-court-65104

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से वारंट जारी होने के बाद गत 6 अप्रेल को ही केन्द्र सरकार ने इन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार मित्तल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आईं जस्टिस सबीना और राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी गंगाराम मूलचंदानी, दीपक माहेश्वरी, विजय कुमार व्यास, कैलाश चन्द्र शर्मा, गोवर्धन बारधार, पंकज भण्डारी और दिनेश चन्द्र सोमानी को शपथ दिलाई।



सात अतिरिक्त न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 50 हैं। इनकी नियुक्ति के बाद 19 पद रिक्त रहेंगे।