मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

अलवर। अवैध खनन से बने मिट्टी के टीलों ने ली एक ही परिवार के 4 मासूमों की जान

अलवर। अवैध खनन से बने मिट्टी के टीलों ने ली एक ही परिवार के 4 मासूमों की जान



अलवर। अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के बाड़ धुंधला की ढाणी गांव में अवैध खनन से बने मिट्टी के टीले और गड्ढों में दबने से एक परिवार के चार बच्चों को मौत हो गई है। 15 घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शव को पुलिस और ग्रामीण ढूंढ पाए है। बानसूर से तीन किलोमीटर दूर बाड धुंधला ढाणी में कल शाम को तीन चार बजे चारों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद खेलने घर से निकले थे।उसके बाद देर शाम तक उनका कोई सुराग नही लगा।आज सुबह जब मिट्टी के टीलो में एक बच्चे की चप्पल दिखाई दी ।इसके बाद वहाँ खुदाई की गई और चारो को निकाला गया। गांव के पुरण यादव की सात साल की पुत्री प्रिया और चार वर्षीय पुत्र प्रियाशुं और पूरण यादव के छोटे भाई अनिल यादव के आठ साल का बेटे दिपक और 6 साल के हिमांशु की मौत हो गई और चारो के शव मिट्टी से निकाले गए।घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया । पुलिस ने सभी मृतक बच्चों का घटनास्थल पर ही पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया,जिसके बाद सभी का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

4-children-died-due-to-soil-crush-in-alwar-45696

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें