मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

बाड़मेर शराब दुखांतिका की प्रशासनिक जांच के आदेश, जोधपुर संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

बाड़मेर शराब दुखांतिका की प्रशासनिक जांच के आदेश, जोधपुर संभागीय आयुक्त करेंगे जांच


— राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
— जाचं रिपोर्ट में घटना के कारण और जिम्मेदार अफसरों की भूमिका पर फोकस
— तीन माह में जांच रिपोर्ट सरकार को देने के आदेश
— रिपोर्ट के साथ जिम्मेदार अफसर कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट के भी आदेश



जयपुर। बाड़मेर जिले में शराब दुखांतिका से हुई मौतों के मामले की सरकार ने प्रशासनिक जाचं के आदेश दिए हैं। जोधपुर संभागीय आयुक्त को घटना की जांच कर तीन माह के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

order-for-administrative-inquiry-of-barmer-liqour-case-42447

राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक संभागीय आयुक्त को शराब दुखातिंका के कारणों और जिम्मेदार अफसर कर्मचारियों की भूमिका तय कर रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट के साथ ही संभागीय आयुक्त को जिम्मेदार अफसर कर्मचारियों के खिलाफ आरोप पत्र (चार्जशीट) देने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बाड़मेर के गडरारोड और आगौर गांव में 4 और 5 अप्रैल को जहरीली शराब से 11 से ज्यादा लोगां की मौत हो चुकी है, कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें