बुधवार, 13 अप्रैल 2016

बाड़मेर को स्परिट आपूर्ति करने वाला देवेन्द्र गिरफ्तार

बाड़मेर को स्परिट आपूर्ति करने वाला देवेन्द्र गिरफ्तार 
बाड़मेर परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आज दिनांक 12.04.2016 को श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर के नेतृत्व मंे श्री सुखाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने जोधपुर पहुंच प्रकरण संख्या 58/2016 पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में गणपतसिंह की अवैध शराब की फैक्ट्री मंे स्प्रीट सप्लाई करने वाले देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल निवासी सज्जन नगर माता का थान जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व फैक्ट्री से एक ड्रम (200लीटर) बरामद किया गया। इसी देवीलाल ने गणपतसिंह को दो बार स्प्रीट की आपूर्ति किया जाना पाया गया।

अन्वेषण से गणपतसिंह द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री मंे इम्पेक्ट ब्रान्ड व्हिस्की के डिजाईन स्टीकर(लेबल) तैयार करने वाले मोहम्मद सरवर कम्प्यूटर आॅपेरटर इमेज पाॅईन्ट सरदारपुरा बी रोड़ जोधपुर को गिरफ्तार कर उसे उक्त डिजाईन बनाये गये कम्प्यूटर के सीपीयू को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध मंे गिरफ्तार अभियुक्तों एवं अन्य गवाह से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं। देवीलाल उर्फ देवेन्द्र सोलंकी उर्फ मुन्नालाल ने पुछताछ मंे स्प्रीट कुंज बिहारी अरोड़ा , अरोड़ा केमिकल जोधपुर से लाना बताया है। जिससे अनुसंधान किया जाकर स्थिति स्पष्ट की जावेगी।

कल दिनांक 11.04.2016 को राजूराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल उम्र 13 साल निवासी बन्धड़ा पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर को अस्पताल मंे भर्ती हुआ था जिससे जांच की गई। जांच के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब द्वारा संभावित स्थानो पर तलाष की गई कोई अवांछनीय वस्तु नही मिली तलाष सरगर्मी से जारी हैं। सर्च आॅपेरषन कल भी जारी रहेगा।

बाड़मेर.राहुल आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर.राहुल आज बाड़मेर आएंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बाड़मेर आएंगे। वे नोखा प्रकरण में मृतक दलित छात्रा के परिजनों को सांत्वना देने त्रिमोही गांव जाएंगे।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को विशेष विमान से उत्तरलाई पहुंचेंगे। यहां से वे सुबह 9:30 बजे गडरारोड पहुंचेंगे। इसके बाद वे त्रिमोही गांव जाएंगे, जहां दलित छात्रा के परिजनों से मिलेंगे तथा सांत्वना देंगे। इसके बाद उत्तरलाई पहुंच विमान से उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

22 साल के इस बदमाश पर था 25 हजार का इनाम, इन जिलों में किए थे ये अपराध

22 साल के इस बदमाश पर था 25 हजार का इनाम, इन जिलों में किए थे ये अपराध

चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार रात को एक ऐसे बदमाश को पकड़ा, जिसकी चूरू ही नहीं बल्कि बीकानेर, झुंझुनूं, जयपुर और हरियाणा पुलिस को हत्या, जानलेवा हमला, फायरिंग व शराब तस्करी आदि मामलों में तलाश ली थी। गिरफ्तार आरोपी दिलीप कुमार (22) चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव फोगा का रहने वाला है।एसपी राहुल बारहठ ने बताया सुजानगढ़ थाना इलाके के गांव गोपालपुरा स्थित शराब के ठेके पर रात करीब ढाई बजे एक बोलेरो कैम्पर में तीन-चार हथियारबंद बदमाश सवार होकर आए। वे ठेके से जबरन शराब लूटकर ले जाने लगे तब ठेकेदार व सेल्समैन पृथ्वीराज जग गया। उसने पुलिस को फोन करने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और ईंट-पत्थरों से बदमाशों को पुलिस के पहुंचने तक उलझाए रखा। इस दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग भी की।उधर, रात को मय जाब्ता के नाकाबंदी कर सुजानगढ़ थानाधिकारी भगवती सिंह इत्तला मिलते ही मौके पर पहुंचे और आरोपित दिलीप को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। उसके साथी डूंगरगढ़ निवासी भानीनाथ, किकासर निवासी पूर्णाराम सिद्ध व बीकमसरा निवासी भंवरराम सिद्ध मौके से भाग गए। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। दिलीप से एक पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।रात को बदमाशों के भागने की सूचना पर पूरी रेंज में नाकाबंदी करवाई गई थी। चूरू जिले में नाकाबंदी कड़ी थी। जिला मुख्यालय पर राम नगर तिराहा व रतननगर कस्बे में हाइवे पर पुलिस ने रात भर वाहनों की सघन जांच की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हथियारबंद जवान भी तैनात रहे।

गुड़गांव बना गुरुग्राम, मेवात को भी मिला नया नाम

गुड़गांव बना गुरुग्राम, मेवात को भी मिला नया नाम


हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि गुड़गांव को गुरुग्राम तो वहीं मेवात को नूह के नए नाम से जाना जाएगा। गौरतलब है कि मेवात पहले गुड़गांव जिले का हिस्सा हुआ करता था पर उसके बाद वह अलग जिला बना दिया गया था।

गुड़गांव देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में एक फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल हब के तौर पर जाना जा रहा है। हरियाणा सरकार के अनुसार यह लोगों की मांग थी कि गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया जाना सही होगा।




ऐतिहासिक भूमि है गुड़गांव

बताया जाता है कि गुड़गांव शिक्षा का केंद्र रहा था। इसे गुरु द्रोणाचार्या के समय से ही गुरुग्राम के नाम से जाना जाता था। गुड़गांव शिक्षा का बेहतरीन केंद्र था, जहां राजाओं को शिक्षा दी जाती थी।

पटना।जंजीरों से बांधकर रखता था भाई, रोज रात करता था रेप



पटना।जंजीरों से बांधकर रखता था भाई, रोज रात करता था रेप


बिहार के नालंदा में एक भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाया। उसने बहन को कई दिनों तक कैद में रखकर फिर उसके साथ बलात्कार किया है। मामला नालंदा जिले में एक गांव का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पृथ्वी कुमार पीड़िता के गांव में अपने चाचा के घर आया करता था। वह रिश्ते में लड़की का मौसेरा भाई लगता है। कुछ दिन पहले लड़की किसी काम से बाजार गई हुई थी, वहीं आरोपी उसे मिल गया और गांव तक छोड़ देने की बात करते हुए कार में बैठा लिया।

आरोपी ने लड़की के मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद वह उसे पटना ले गया। पटना में एक कमरे में लाकर बंद कर दिया और उसके साथ लगातार रेप करता रहा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रात भर उसके साथ रेप करता था। यहीं नहीं वह उसे दिन में जंजीरों से जकड़ कर और मुंह को कपड़े से बांधकर रखता था। आरोपी ने करीब 20 दिन तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

किसी तरह पीड़िता वहां से भागने में कामयाब रही और घर पहुंचकर सारी बात उसने परिवारवालों को बताया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज आरोपी की तालाश कर रही है।

किशनगढ़बास. अलवर.अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का सरगना हारून गिरफ्तार, गैंग बनाने में है मास्टर



किशनगढ़बास. अलवर.अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का सरगना हारून गिरफ्तार, गैंग बनाने में है मास्टर


थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना हारून को गिरफ्तार किया है। उस पर विभिन्न थानों में 50 मामले दर्ज हैं।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ग्राम तिरवाड़ा, थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात निवासी हारून पुत्र हकमूदीन मेव को भरतपुर जेल से गिरफ्तार किया है।

हारून ने अपनी गैंग के साथ अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झूंझनू, सीकर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, पाली, राजसमन्द, उदयपुर गुजरात के महसाना, अहमदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, नूंह, सोहना सहित विभिन्न स्थानों पर लूटपाट की है। हारून गैंग बनाने में माहिर है, एक गैंग टूट जाने के बाद तुरन्त दूसरी गैंग बना लेता है।

हारून गैंग सहित तांबे की गाडिय़ां, परचून की गाडिय़ों को विशेषकर लूटता था। इस गैंग ने अलवर जिले के किशनगढ़बास, नीमराना, बहरोड़, एमआईए, तिजारा, रामगढ़, टपूकड़ा थानान्तर्गत लूट की वारदात की हैं।

नवम्बर 2014 को हारून गैंग के करीब 8 लूटेरों ने बम्बोरा घाटा के नीचे व खानपुर मेवान से पहले भिवाड़ी-करौली हाईवे पर दिल्ली निवासी गुलजीत सरदार की परचून की गाड़ी को लूटकर फरार हो गए थे। फरवरी 2015 को बम्बोरा घाटा के नीचे फिरोजपुर निवासी ड्राइवर के खाली ट्रॉले को लूटा था। इसके बाद इसकी गैंग छिन्न-भिन्न हो जाने के बाद नई गैंग बनाकर दक्षिणी राजस्थान व गुजरात में

लूटपाट करने लग गया।इसकी गैंग के अन्य बदमाश कुर्शीद, जैद, साजिद, आरिफ, नासिर व अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हारून व गैंग पर विभिन्न थानों में 50 मुकदमें दर्ज हैं। हारून को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

नई दिल्ली।फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर गैंगरेप, सिगरेट से दागा मॉडल का बदन



नई दिल्ली।फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर गैंगरेप, सिगरेट से दागा मॉडल का बदन

फिल्मों में एक्ट्रेस बनाने की चाह ने एक मॉडल की जिंदगी बर्बाद कर दी। दिल्ली की यह मॉडल एक्ट्रेस बनने की लालच में पुणे गई थी जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। यहीं नहीं रेप के दरिंदों ने पीड़िता का पूरा बदन सिगरेट से दाग दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

एक्ट्रेस बनने की चाह रखने वाली मॉडल की दोस्ती फेसबुक पर एक शख्स से हुई। उस शख्स ने लड़की को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने दस मार्च को पुणे बुलाया। लड़की के पुणे पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे दूसरे शख्स से बॉस बनाकर मिलवाया और उसे शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया।

सिगरेट से दागा और गैंगरेप

संबंध बनाने से मना करने पर मॉडल को सिगरेट से दागा गया और पिटाई की गई। बाद में मॉडल के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया। बताया जा रहा है किसी महिला दोस्त की वजह से मॉडल वहां से निकल सकी। दिल्ली पहुंचने के बाद वह इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल से ही पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली।


तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित मॉडल से संपर्क करके पूरी घटना जानने के बाद मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

कॉलेज व्याख्याता व प्राध्यापक परीक्षा की तिथि जारी

कॉलेज व्याख्याता व प्राध्यापक परीक्षा की तिथि जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2014 के प्रश्न पत्र - प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाएं ऑनलाइन (कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेन्ट टेस्ट) पद्धति से 21 जून से 9 जुलाई तक होगी।


प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2015 अब 17 जुलाई से 28 जुलाई तक ऑफ लाइन पद्धति से वस्तुनिष्ठ रूप में होगी।

सचिव भगवतसिंह राठौड़ ने बताया कि इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।

श्रम,कौषल, नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.मंगलवार को जैसलमेर दौर पर



जैसलमेर जिला स्कूल सलाहकार समिति की हुई बैठक



जैसलमेर 12 अपे्रल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सांसद बाडमेेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें सलाहकार समिति के उद्देष्यो, षिक्षा के स्तर में सुधान लाने एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग कराने, समिति के कार्यो पर विस्तार से समीक्षा की गई।




जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस समिति के मुख्य कार्य जिले में षिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रभावी माॅनेटरिंग करना एवं गतिविधियों पर समीक्षा करना है। उन्हांेेने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि वे इस समिति के उद्ेष्यों का षिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करावें एवं जो कार्य किये जाने है वे गुणवता पूर्वक करावें। उन्होंने विधालयों में बनाए गए शौचालयों को टांको से जुडवाने की कार्यवाही कराने एवं शौचालय के पास ही टांके का निर्माण कराने के निर्देष दिये।




जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने समिति के उद्देष्यों, इनके संचालन, समिति द्वारा कौनसे - कौनसे कार्य किये जाएगें उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।




---000---




श्रम,कौषल, नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.मंगलवार को जैसलमेर दौर पर

जैसलमेर 12 अपे्रल/श्रम, कौषल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना एवं बाॅयलर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. मंगलवार, 13 अप्रेल को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहंेगे। श्रम एवं कौषल राज्य मंत्री श्री टी.टी. मंगलवार को रात्रि में पोकरण पहुचंेगे एवं रात्रि विश्राम रामदेवरा करेंगे। वे 13 अपे्रल को प्रातः 6 बजे बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे वे वहां से प्र्रस्थान कर सुथार वाला मंडी जाऐंगें जहां वैषाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे।




श्रम कौषल मंत्री श्री टी.टी. बुधवार को दोपहर जैसलमेर पहुचंेंगे एवं दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस कान्फे्रस लेंगे। उसके बाद दोपहर 2ः30 बजे जिलाधिकारियों की बैठक लेंगे।




---000---