सोमवार, 4 अप्रैल 2016

बाड़मेर जिले भर के 129 हाजियों का चयन

बाड़मेर जिले भर के 129 हाजियों का चयन

डेल्टा प्रकरण के लिए चित्र परिणाम

रिपोर्ट :- शाहिद हुसैन / बाड़मेर 

बाड़मेर। हज सेवक बच्चु खान कुम्हार ने बताया की वर्ष 2016 हज यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने हज के लिए फॉर्म भरे थे उनका चयन सेंट्रल हज कमेटी मुंबई के आदेशानुसार राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने जिलेवार हज यात्री रिजर्व किये गए रिजर्व केटेगरी ( आयु $ 70 ) को प्राथमिकता देते हुए लॉटरी निकाली गई जिनमे लगभग 129 हाजन एवं हाजियों को जिले भर से चयन किया गया। जानकारी के लिए जहां से फार्म भरे गए थे वहां से, हज की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है तथा प्राइवेट हज यात्रा 2016 एवं उमराह टूर एन्ड ट्रेवल्स के हज सेवक बच्चू खान कुम्हार से प्राप्त कर सकते है।

बाड़मेर। डेल्टा प्रकरण को लेकर विशाल रैली एवं सभा कल

बाड़मेर। डेल्टा प्रकरण को लेकर विशाल  रैली एवं सभा कल 




डेल्टा प्रकरण के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के द्वारा डेल्टा मेघवाल हत्याकाण्ड प्रकरण के विरोध में मंगलवार  प्रातः 10 बजे अम्बेडकर सर्किल चौहटन चैराहा से जिला कलेक्टेड बाड़मेर तक विशाल  रैली का आयोजन होगा। जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि रैली के बाद कलेक्टेट के आगे विषाल सभा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी संगठन एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होगें। इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जायेगा। भारतीय युवा मोर्चा के जिला संयोजक अषोक जोगल ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। 

बालोतरा। एक ही वार्ड 7 शराब की दुकानों का आवंटन,लोगो ने किया शराब दुकान खोलने का विरोध,जिला कलेक्टर से शराब की दुकाने बंद करवाने की माँग

बालोतरा। एक ही वार्ड 7 शराब की दुकानों का आवंटन,लोगो ने किया शराब दुकान खोलने का विरोध,जिला कलेक्टर से शराब की दुकाने बंद करवाने की माँग 
 

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। शहर में अप्रैल में जगह-जगह खुल रही शराब की दुकानों का विरोध अब तेज होने लगा है। शहर के एक ही वार्ड 7 दुकानों के आवंटन से महिलाओ का गुस्सा भड़क गया है। शहर का एक वार्ड ऐसा भी जहां 7 दुकानों के आवंटन हुआ है जिससे स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है। शहर वार्ड न. 22 में 7 देशी अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन से महिलाओ का गुस्सा भड़क गया है। महिलाओ ने उपखंड कार्यालय पर शराब की दुकाने बंद करवाने को मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लाेगों का कहना था कि यहां शराब की दुकानें खुलने से मोहल्ले में देशी शराब की दुकाने खुलने से मौहल्ले में महिलाओं व बालिकाओं को असुविधा होगी।और लोगों व बच्चों पर शराब की दुकानों का बुरा असर पड़ेगा। स्थानीय लोगो ने वार्ड से शराब की दुकानों को हटाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम 
उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

बाड़मेर । बाड़मेर बन्द के समर्थन में मेढ़ स्वर्णकार समाज ने निकाली वाहन रैली

बाड़मेर ।  बाड़मेर बन्द के समर्थन में मेढ़ स्वर्णकार समाज ने निकाली वाहन रैली

एक्साइज डयूटी हटाने की मांग, राष्टपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर । केन्द्र सरकार की ओर से स्वर्ण आभूषणों पर लगाई गई एक्साइज डयूटी के विरोध में राजस्थान बन्द के प्रदेश व्यापी आह्वान पर मेढ़ स्वर्णकार समाज की ओर से बाड़मेर बन्द के समर्थन में वाहन रैली निकाल प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से एक्साइज डयूटी हटाने की मांग की गई, चौहटन रोड़ स्थित जगद्म्बा माता मंदिर से मेढ़ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष धनराज सोनी के नेतृत्व में रवाना हुई । वाहन रैली में जिले भर के मेढ़ स्वर्णकार समाज के स्वर्ण व्यवसायियों ने भाग लिया। चौहटन रोड़ स्थित जगद्म्बा माता मंदिर से रवाना हुई वाहन रैली माणक अस्पताल, तेलियों का वास, हनुमान मन्दिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड़, अहिंसा चौराहा होते हुए कलेक्टेट पहुंची जहां प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार से एक्साइज डयूटी हटाने की मांग की गई, तत्पश्चात् समाज अध्यक्ष धनराज सोनी, गणेश सोनी, सुखदेव सोनी, रामेश्वर सोनी, जसराज सोनी, ईश्वरलाल, देवीलाल, अशोककुमार सोनी के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मण्डल ने एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई से मुलाकात कर उन्हें राष्टपति, प्रधानमंत्री एवं वितमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप। स्वर्ण आभूषणों से एक्साइज डयूटी हटाने की मांग की ।

बालोतरा। केंद्र सरकार स्वर्ण व्यपारियो पर काला कानून थोप कर लूटना चाहती है - कोटड़िया

बालोतरा। केंद्र सरकार स्वर्ण व्यपारियो पर काला कानून थोप कर लूटना चाहती है -  कोटड़िया 


रिपोर्ट :- सुनील दवे / बालोतरा



बालोतरा। बालोतरा के महावीर गौशाला में बालोतरा ज्वेलर्स संगर्स समिति के तत्वाधान में आयोजित पचपदरा व् सिवाना विधान सभा छेत्र के स्वर्ण व्यपारियो की सामूहिक रैली को संबोधित करते हुऐ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं समदड़ी सोनी समाज के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोटड़िया ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किये गए आम बजट में स्वर्ण ज्वेलरी पर 1% एक्साईज ड्यूटी व् 2 लाख की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य जेसे काले कानून लगाकर मोदी सरकार स्वर्ण व्यपारियो को इस्पेक्टर राज में फंसा कर लूटना चाहती कोटड़िया ने चेतावनी दी है की अगर समय रहते इस काले कानून को वापिस नही लिया गया तो व्यपारियो के सह्योग से उग्र आंदोलन किया जायेगा साथ ही कहा की 1 महीना और 4 दिन तक हम हड़ताल पर है पर सरकार हमसे बात करने को भी तैयार नहीं है ये दुर्भाग्य पूर्ण है इस मोके पर सिवाना स्वर्णकार व्यपार संग के अध्यक्ष घनस्याम देवाल ने कहा की इस हड़ताल के चलते बेरोजगार होकर बेठे स्वर्ण कारीगरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे कई कारीगर आत्म हत्याए करने को मजबूर हो गए हें इस मोके पर पूर्व सरपंच बजरंग पालीवाल ने कहा की सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक सदस्य के बैंक खाते में 15 ,15 लाख रूपये जमा करवाने और अच्छे दिन लाने के वादों को भूल कर अब व्यपारियो का गला घोटने ला कम कर रहें है बैठक को रिंकू सोनी सराफ ऐसोसियन के अध्यक्ष कमलेश सराफ ,मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष वासुदेव सोनी जितेंद्र चोपड़ा सुभास जोशी पेंटर प्रकाश सोनी ,समदड़ी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष संतोष हेड़ाऊ सिवाना स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश हेड़ाऊ सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यपारी मौजूद थे बालोतरा ज्वेलर्स संगर्स समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मथरिया ने उपस्थित सभी ज्वेलर्स बन्दुओ का आभार प्रकट किया मंच का संचालन कमल किशोर कडेल ने किया उसमे बाद सभी स्वर्ण व्यपारियो ने रैली निकाल कर बालोतरा के मुख्य बाजार से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे वहां पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं होने की वजय से नाराज होकर कार्यालय के बहार रास्ता जाम कर रोष जताया बाद में SDM ओपीस के बहार बालोतरा थानाधिकारी को प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर काले कानून को वापिस लेने की मांग की

बाड़मेर। जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवानों की मौत

बाड़मेर। जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवानों की मौत


बाड़मेर। बाड़मेर के 63वीं बटालियन में तैनात दो जवानों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई तथा एक अन्य की हालत गंभीर है, उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।गडरारोड सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक मीणा के सुबह 5 बजे उनके पास बीएसएफ का एक जवान आया और आंखों से कुछ दिखाई नहीं देने की बात कही। इस पर उन्होंने आवश्यक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया। इसके बाद सुबह 8 और दोपहर 1 बजे दो और जवान आए और उन्होंने भी यही समस्या बताई। डॉ. मीणा ने तीनों को बाड़मेर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाने के बाद गडरारोड के बन्ने की बस्ती में तैनात तपनदास (46) पुत्र रामरजन व प्रितपाल में तैनात भालसिंह (37) पुत्र भाटाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मुख्तयारसिंह (49) पुत्र प्रभतीलाल का आईसीयू में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जवानों ने शराब का सेवन किया था। इसमें मिथाइल एल्कॉहोल की अत्यधिक मात्रा की वजह से दो जनों की मौत हो गई तथा एक अन्य के आंखों की रोशनी चली गई है।अब जवानों को जहरीली शराब कैसे उपलब्ध हुई, कहां से आई इन सब पर संदेह बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह शराब बाहर के ठेकों से लाई गई थी।

रविवार, 3 अप्रैल 2016

डेल्टा प्रकरण को लेकर 5 अप्रैल को बाड़मेर बंद



डेल्टा प्रकरण को लेकर 5 अप्रैल को बाड़मेर बंद
बाड़मेर 03 अप्रैल 2016

भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के द्वारा डेल्टा मेघवाल हत्याकाण्ड प्रकरण के विरोध में कल मंगलवार 5 अप्रैल को बाड़मेर बंद का आह्वान किया गया है। काॅलेज ईकाई अध्यक्ष पुखराज वरण ने बताया कि हत्याकाण्ड के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने एवं पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने, मामले की जांच सीबीआई से कराने हेतू प्रदर्षन किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री राजे का पुतला फूंका जायेगा एवं कलेक्टेट के आगे विषाल सभा का आयोजन होगा।

इन्हेानें बाड़मेर बंद को सफल बनाने का सर्वजन से अपील की है।

आनंदपाल के घर पहुंची स्पेशल टीम, यह थी आशंका

आनंदपाल के घर पहुंची स्पेशल टीम, यह थी आशंका


लाडनूं. आनंदपाल सिंह व उसके साथियों की तलाश में रविवार पुलिस व क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी।

जानकारी के मुताबिक आनंदपाल सिंह व उसके साथियों की तलाश में पुलिस व क्यूआरटी टीम सुबह पहले हॉर्डकोर अपराधी आनंदपाल सिंह के करंट बालाजी रोड स्थित घर पहुंची।

यहां तलाशी के बाद गांव मंगलपुरा, दुजार सहित अन्य सम्भावित स्थानों पर टीम ने दबिश दी। हालांकि किसी भी जगह पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

जोधपुर पत्नी पर लगाया ये आरोप, जानकर दहल जाएगी इंसानियत



जोधपुर पत्नी पर लगाया ये आरोप, जानकर दहल जाएगी इंसानियत


परिवार में विवादों के चलते अक्सर पति द्वारा पत्नी या पत्नी द्वारा पति की हत्या की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं। लेकिन यहां कबीर नगर के भैरवा भाखर के मकान में गत वर्ष टांके में एक बालक के डूबने के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अब बालक के पिता ने अपनी ही पत्नी पर एेसा अंदेशा जताया है, जिसे जानकर इंसानियत तक दहल जाए।

मृतक के पिता ने अपनी पत्नी व पीहर पक्ष पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए सूरसागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उप निरीक्षक कृष्णचंद के अनुसार बाड़मेर जिले में पचपदरा थानान्तर्गत पाटौदी निवासी अशोक कुमार उर्फ पप्पाराम पुत्र भूराराम भील ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर अपनी पत्नी अणचीदेवी, ससुर मांगीलाल, सास लूणीदेवी व साली प्रियंका के खिलाफ सात वर्षीय पुत्र गोपाल की हत्या का मामला दर्ज कराया है।

अशोक व उसकी पत्नी अणची में विवाद चल रहा है। जिसके चलते अणची पीहर में ही रह रही है। आरोप है कि गत 9 दिसम्बर को आरोपियों ने उसकी पुत्र गोपाल को जानबूझकर घर में बने टांके में डूबोकर मार डाला। हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया। पुलिस ने भी सही जांच नहीं की। जिससे आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।

इससे एक दिन पहले अशोक का भाई अणची व उसके पुत्र को लेने गया था, लेकिन आरोपियों ने भेजा नहीं। साथ ही आरोपियों ने गोपाल से मिलाया तक नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस का कहना है कि गत नौ दिसम्बर को पांव स्लिप होने से गोपाल टांके जा गिरा था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। मर्ग दर्ज कर जांच की गई थी। आपसी विवाद के चलते अणची ने कुछ समय पति के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था। जो अदालत में विचारधीन है।