सोमवार, 4 अप्रैल 2016

बाड़मेर । बाड़मेर बन्द के समर्थन में मेढ़ स्वर्णकार समाज ने निकाली वाहन रैली

बाड़मेर ।  बाड़मेर बन्द के समर्थन में मेढ़ स्वर्णकार समाज ने निकाली वाहन रैली

एक्साइज डयूटी हटाने की मांग, राष्टपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर । केन्द्र सरकार की ओर से स्वर्ण आभूषणों पर लगाई गई एक्साइज डयूटी के विरोध में राजस्थान बन्द के प्रदेश व्यापी आह्वान पर मेढ़ स्वर्णकार समाज की ओर से बाड़मेर बन्द के समर्थन में वाहन रैली निकाल प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से एक्साइज डयूटी हटाने की मांग की गई, चौहटन रोड़ स्थित जगद्म्बा माता मंदिर से मेढ़ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष धनराज सोनी के नेतृत्व में रवाना हुई । वाहन रैली में जिले भर के मेढ़ स्वर्णकार समाज के स्वर्ण व्यवसायियों ने भाग लिया। चौहटन रोड़ स्थित जगद्म्बा माता मंदिर से रवाना हुई वाहन रैली माणक अस्पताल, तेलियों का वास, हनुमान मन्दिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड़, अहिंसा चौराहा होते हुए कलेक्टेट पहुंची जहां प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार से एक्साइज डयूटी हटाने की मांग की गई, तत्पश्चात् समाज अध्यक्ष धनराज सोनी, गणेश सोनी, सुखदेव सोनी, रामेश्वर सोनी, जसराज सोनी, ईश्वरलाल, देवीलाल, अशोककुमार सोनी के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मण्डल ने एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई से मुलाकात कर उन्हें राष्टपति, प्रधानमंत्री एवं वितमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप। स्वर्ण आभूषणों से एक्साइज डयूटी हटाने की मांग की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें