बालोतरा। केंद्र सरकार स्वर्ण व्यपारियो पर काला कानून थोप कर लूटना चाहती है - कोटड़िया
बालोतरा। बालोतरा के महावीर गौशाला में बालोतरा ज्वेलर्स संगर्स समिति के तत्वाधान में आयोजित पचपदरा व् सिवाना विधान सभा छेत्र के स्वर्ण व्यपारियो की सामूहिक रैली को संबोधित करते हुऐ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं समदड़ी सोनी समाज के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोटड़िया ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किये गए आम बजट में स्वर्ण ज्वेलरी पर 1% एक्साईज ड्यूटी व् 2 लाख की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य जेसे काले कानून लगाकर मोदी सरकार स्वर्ण व्यपारियो को इस्पेक्टर राज में फंसा कर लूटना चाहती कोटड़िया ने चेतावनी दी है की अगर समय रहते इस काले कानून को वापिस नही लिया गया तो व्यपारियो के सह्योग से उग्र आंदोलन किया जायेगा साथ ही कहा की 1 महीना और 4 दिन तक हम हड़ताल पर है पर सरकार हमसे बात करने को भी तैयार नहीं है ये दुर्भाग्य पूर्ण है इस मोके पर सिवाना स्वर्णकार व्यपार संग के अध्यक्ष घनस्याम देवाल ने कहा की इस हड़ताल के चलते बेरोजगार होकर बेठे स्वर्ण कारीगरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे कई कारीगर आत्म हत्याए करने को मजबूर हो गए हें इस मोके पर पूर्व सरपंच बजरंग पालीवाल ने कहा की सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक सदस्य के बैंक खाते में 15 ,15 लाख रूपये जमा करवाने और अच्छे दिन लाने के वादों को भूल कर अब व्यपारियो का गला घोटने ला कम कर रहें है बैठक को रिंकू सोनी सराफ ऐसोसियन के अध्यक्ष कमलेश सराफ ,मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष वासुदेव सोनी जितेंद्र चोपड़ा सुभास जोशी पेंटर प्रकाश सोनी ,समदड़ी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष संतोष हेड़ाऊ सिवाना स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश हेड़ाऊ सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यपारी मौजूद थे बालोतरा ज्वेलर्स संगर्स समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मथरिया ने उपस्थित सभी ज्वेलर्स बन्दुओ का आभार प्रकट किया मंच का संचालन कमल किशोर कडेल ने किया उसमे बाद सभी स्वर्ण व्यपारियो ने रैली निकाल कर बालोतरा के मुख्य बाजार से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे वहां पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं होने की वजय से नाराज होकर कार्यालय के बहार रास्ता जाम कर रोष जताया बाद में SDM ओपीस के बहार बालोतरा थानाधिकारी को प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर काले कानून को वापिस लेने की मांग की
रिपोर्ट :- सुनील दवे / बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के महावीर गौशाला में बालोतरा ज्वेलर्स संगर्स समिति के तत्वाधान में आयोजित पचपदरा व् सिवाना विधान सभा छेत्र के स्वर्ण व्यपारियो की सामूहिक रैली को संबोधित करते हुऐ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं समदड़ी सोनी समाज के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कोटड़िया ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किये गए आम बजट में स्वर्ण ज्वेलरी पर 1% एक्साईज ड्यूटी व् 2 लाख की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य जेसे काले कानून लगाकर मोदी सरकार स्वर्ण व्यपारियो को इस्पेक्टर राज में फंसा कर लूटना चाहती कोटड़िया ने चेतावनी दी है की अगर समय रहते इस काले कानून को वापिस नही लिया गया तो व्यपारियो के सह्योग से उग्र आंदोलन किया जायेगा साथ ही कहा की 1 महीना और 4 दिन तक हम हड़ताल पर है पर सरकार हमसे बात करने को भी तैयार नहीं है ये दुर्भाग्य पूर्ण है इस मोके पर सिवाना स्वर्णकार व्यपार संग के अध्यक्ष घनस्याम देवाल ने कहा की इस हड़ताल के चलते बेरोजगार होकर बेठे स्वर्ण कारीगरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे कई कारीगर आत्म हत्याए करने को मजबूर हो गए हें इस मोके पर पूर्व सरपंच बजरंग पालीवाल ने कहा की सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक सदस्य के बैंक खाते में 15 ,15 लाख रूपये जमा करवाने और अच्छे दिन लाने के वादों को भूल कर अब व्यपारियो का गला घोटने ला कम कर रहें है बैठक को रिंकू सोनी सराफ ऐसोसियन के अध्यक्ष कमलेश सराफ ,मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष वासुदेव सोनी जितेंद्र चोपड़ा सुभास जोशी पेंटर प्रकाश सोनी ,समदड़ी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष संतोष हेड़ाऊ सिवाना स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश हेड़ाऊ सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यपारी मौजूद थे बालोतरा ज्वेलर्स संगर्स समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मथरिया ने उपस्थित सभी ज्वेलर्स बन्दुओ का आभार प्रकट किया मंच का संचालन कमल किशोर कडेल ने किया उसमे बाद सभी स्वर्ण व्यपारियो ने रैली निकाल कर बालोतरा के मुख्य बाजार से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे वहां पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं होने की वजय से नाराज होकर कार्यालय के बहार रास्ता जाम कर रोष जताया बाद में SDM ओपीस के बहार बालोतरा थानाधिकारी को प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर काले कानून को वापिस लेने की मांग की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें