गुरुवार, 31 मार्च 2016

अजमेर उर्स मेले की व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन



अजमेर उर्स मेले की व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन
अजमेर 31 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने उर्स मेला 2016 के दौरान व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए समितियों का गठन किया है। सड़क यातायात के लिए जिला पुलिस अधीक्षक संयोजक तथा उप अधीक्षक पुलिस यातायात सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को संयोजक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। जल एवं रोशनी व्यवस्था के संयोजक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तथा सदस्य सचिव अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग होंगे। दरगाह शरीफ के अन्दर बेरीकेटिंग व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को संयोजक और उप अधीक्षक पुलिस दरगाह को सदस्य सचिव बनाया गया है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं से संबंधित निर्देशिका के प्रकाशन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को संयोजक एवं उप निदेशक जनसम्पर्क कार्यालय को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।




गोवा के निर्वाचन आयुक्त 8 अपे्रल को अजमेर में
अजमेर 31 मार्च। गोवा के राज्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ. एम. मुद्स्सर शुक्रवार 8 अपे्रल को अजमेर में प्रवास पर रहेगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि डाॅ.एम. मुद्स्सर अजमेर में दरगाह जियारत के उपरान्त जयपुर प्रस्थान करेंगे।

अक्षर फाउण्डेशन की द्वारकाधीश यात्रा शुक्रवार से
अजमेर 31 मार्च। आदर्श नगर स्थित अक्षर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की आठ दिवसीय निःशुल्क द्वारकाधीश यात्रा शुक्रवार 2 अपे्रल को प्रातः 11 बजे माखुपुरा के रोड़वेज वर्क शाॅप से आरम्भ होगी। इस 8 दिवसीय यात्रा के लिए सोसायटी द्वारा सात बसों की व्यवस्था की गई है।

जैसलमेर। युथ कॉंग्रेस की बेठक सम्पन्न ,युथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेठक रखे अपने विचार

जैसलमेर। युथ कॉंग्रेस की बेठक सम्पन्न ,युथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेठक रखे अपने विचार 



जैसलमेर। कॉंग्रेस भवन मे युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री विकास कुमार व्यास की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन रखा गया !जिसमे मुख्य अथिति युवा कॉंग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रधान अमरदिन फकीर ,विशिष्ठ अथिति जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष दिनेशपाल सिंह रहे ! बेठक मे युवा कॉंग्रेस की नवीन कार्यकरिणी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई !सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया !आगामी 6 अप्रैल को बाड़मेर मे होने वाले खाद्य सुरक्षा को लेकर दिये जा रहे विशाल धरने प्रदर्शन को लेकर बाड़मेर जाने की तैयारी हेतु सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई और जल्द ही नवीन कार्यकरिणी बनाने का निर्णय लिया गया !प्रधान अमरदिन फकीर ने कहाँ की हम सबको साथ लेकर चलेंगे और छत्तीस कौम कौम के साथ तत्पर खड़े रहेंगे और उनका सहयोग करेंगे उन्होने कहाँ की पार्टी के अंदर कोई मनमुटाव नही हॆ !दिनेश पाल सिंह जी ने विकास व्यास को बधाई देते हुए कहाँ की युवा सोच के साथ आगे बढे और कॉंग्रेस के हाथ मजबूत करे !विकास व्यास ने सभी का आभर प्रकट किया और कहाँ की जो जिम्मेदारी संगठन ने दी हॆ उसे पूर्णत लग्न के साथ निभाउंगा और सभी कार्यकर्ताओं को कहाँ की नवीन कार्यकरिणी मे जात पात मे न जाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जायेगा !



खटन खाँ ने मंच का संचालन किया और इसमे मनोज किराडू ,शेषपाल सिंह सत्ता ,गेमर सिंह पारेवर ,मनीष व्यास ,अरुण पुरोहित ,अमृत सोनी ,बक्श खाँ ,दिलीप चुरा ,धर्मेंद्र कल्ला ,जितेंद्र केवलीया ,गंगाराम जी ,अल्प संख्यक अध्यक्ष दीनेखान ,बशीर खान ,अमित व्यास ,नीतिन ,विराट ,हरीवल्लभ ,ईधन खाँ ,समुन्द्र खान ,दिलीप सिंह दिलीप शर्मा ,मंगल धोबी,भूर्पाल सिंह,ओम प्रकाश गर्ग ; जाकिर हुसैन ,पार्षद पर्वत सिंह ,गुलाम रशूल ,कुर्बान मेहर साजिद खान.मौसम खाँ ,गंगाधर दैया निखिल कल्ला एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे !

बाड़मेर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला :- डॉ बिस्ट




बाड़मेर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला के दोरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरएमएन सीएच+ए रणनीति में किशोर/किशोरियों के अवयव को मजबूत करने के उद्देश्य से तेयार किया गया है | डॉ बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य सिदांत युवाओ के संवर्धन एवं समुदाय में इनसे संबंधित सेवाओ का
विस्तार करना है जिनमे पोषाहार, योंन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, चोट तथा हिंसा गेर संचारी, मानसिक स्वास्थ्य, प्रतिबंधित दवाओ का सेवन इत्यादि शामिल है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में विफ्स साप्ताहिक आयरन फोलिक सेवा, संस्थान आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे क्लिनिक व परामर्श सेवाएँ शामिल है | समुदाय आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे पीर एजुकेटर व किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं मासिक धर्म स्वछता योजना गतिविधियों का संचालन किया जायेगा | राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक उमेदाराम जाखड़ ने बताया की इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थी की गोपनीयता राखी जायेगी, किशोर/किशोरी क्लिनिक पर आने के लिए सहज महसूस करे इसके लिए क्लिनिक में उनके लिए एकांत व गोपनीयता बनाये रखी जायेगी, किशोर/किशोरीयो का इलाज गरिमा व सम्मान के साथ किया जायेगा | कार्यशाला में जिले स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश गोतम,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, केयर इंडिया से दलीप सरवटे, केयर्न इंडिया से सुंदर राज, अक्षय गुप्ता एफडीसी यूनिसेफ आदि उपस्थित रहे |

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम ऐतिहासिक होगें

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम ऐतिहासिक होगें



बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम मंदिर बाबो, गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन होगें। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि एक अप्रैल को सलाद सजावट, बिन्दी ऐ रंगोली प्रतियोगिता शाम 5 बजे, 2 अप्रैल को कुर्सी जी रांद, मेहंदी प्रतियोगिता, झूलेलाल जी जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता शाम 5 बजे, 3 अप्रैल को रस्साकसी प्रतियोगिता व वित्रित वेषभूषा शाम 5 बजे, 4 अप्रैल अंतराक्षरी, जलेबी रेस, गरबा नृत्य शाम 5 बजे, 5 अप्रैल को भजन प्रतियोगिता, कलष प्रतियोगिता, सिंधि छैज प्रतियोगिता शाम 5 बजे, कुर्सी जी रांद ऐं कैरम प्रतियोगिता रात 9 बजे, 6 अप्रैल को माता की चैकी शाम 5 बजे सिंधि टोक शो, सिंधी छैज प्रतियोगिता रात 9 बजे, 7 अप्रैल कलष यात्रा, झूलेलाल रथ सुभुह 9 बजे, प्रतिभान, भामाषाह, समाजसेवी सम्मान समारोह शाम 5 बजे, मेरिट में प्रथम गोल्ड मेडल, द्वितीय सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चैथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा पाचवंी से नवीं तक 70 प्रतिषत, कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत सभी विद्यार्थीयों खे पुरस्कार व प्रोत्साहन दिनों विदो हौजमालों रंगारंग कार्यक्रम दीपक एण्ड पार्टी, जोधपुर ऐं पाली रात 8 बजे, आम भण्डारों ऐं स्टाल (चूल धाम) सिंधि धर्मषाला, स्टेषन रोड़, रात 8 बजे, भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव (षानदार आतीषबाजी) रात 12 बजे 8 अप्रैल प्रातः 9 बजे मंदिर में ध्वजारोहण, सुबह 10 बजे दोपहिया वाहन रैली, शाम 6 बजे शोभायात्रा बैहराणा साहिब सां, आम भण्डारों, रात्रि 9 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़, रात 10 बजे सत्संग, झूलेलाल भजन मण्डली पारा, 9 अप्रैल को बिपारन 1 बजे आम भण्डारों (चूल धाम) शाम 6 बजे बैहराणो साहिब, रात 10 बजे विषाल भजन संध्या मां म्यूजिकल एवेन्टस एण्ड पार्टी मनसुर मध्यप्रदेष, मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवाली ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस के रूप में मनाया जायेगा व प्रातः 9 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का फाईनल मैच खेला जायेगा। 

bnt के लिए चित्र परिणाम

मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने बताया कि भगवान जन्मोत्सव भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटें, फरिये, पताकाएं, बेनर, स्वागत द्वार, कटआउट लगाकर सजाया एवं संवारा जायेगा। सिंधि समाज से अपील हर कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर पूण्य लाभ कमाएं।

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने डेल्टा मेघवाल हत्या काण्ड मामले के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग , सौपा ज्ञापन

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने डेल्टा मेघवाल हत्या काण्ड मामले के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग , सौपा ज्ञापन



बाड़मेर। मंगलवार को नौखा बीकानेर में जैन बीएड काॅलेज में अध्ययनरत बीएसटीसी प्रषिक्षषु गडरा निवासी सुश्री डेल्टा मेघवाल पुत्री महेन्द्राराम मेघवाल जो कि जैन आदर्ष कन्या षिक्षण प्रषिक्षण संस्थान रामसर, नौखा बीकानेर के नियत्रंण एवं सरंक्षण में रहती थी। कुमारी डेल्टा को वहां के पीटीआई विजेन्द्रसिंह ने वार्डन प्रिया शुक्ला के सहयोग से बलात्कार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसे वहीं पानी की टंकी में डाल दिया गया। इस वारदात में संस्था संचालक ईष्वरचन्द वैद भी लिप्त रहा। 

bnt के लिए चित्र परिणाम
डेल्टा मेघवाल के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उसके परिवार को न्याय दिलवाने के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बाड़मेर यूनिट ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि वक्त रहते कार्यवाही न हुई तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सम्पूर्ण भारत में उग्र आंदोलन करेगा। काॅलेज ईकाई अध्यक्ष पुखराज वरण ने इस कांड की निंदा करते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान विद्यार्थी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सुरेष कागा, उपाध्यक्ष पीजी काॅलेज, बाड़मेर, पुखराज बम्बानिया महासचिव बीवीएम, रमेष बालाच, भीमाराम गढवीर, मांगीलाल, चैथाराम मेघवाल, सुरेषपाल गोरसिया, भूराराम गोदारा अध्यक्ष पीजी काॅलेज बाड़मेर, तोगाराम मेघवाल, टीकमाराम बिषाला, हेमाराम, प्रेमसिंह मेघवाल, सवाईराम मंगल, नरेन्द्र मेघवाल, सवाईराम पंवार, जयदेव धनाउ, पुखराज सालारिया सहित सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रुदावल. भरतपुर.: महिला के इनकार करने पर प्रेमी ने किया कातिलाना हमला



रुदावल. भरतपुर.: महिला के इनकार करने पर प्रेमी ने किया कातिलाना हमला


थाना क्षेत्र के गांव रुंध डुमरिया में गुरुवार सुबह एक युवक ने महिला पर कातिलाना हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना स्थल के पास खेत में काम कर रहे श्रमिकों के शोर मचाने पर आरोपित युवक मौके से भाग निकला।

महिला को गंभीर हालत में रुदावल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हमलावर युवक महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित की तलाश में युवक के गढ़ी बाजना थाना अंतर्गत गांव मांगरौन में दबिश दी लेकिन युवक हाथ नहीं लगा।रुंध डुमरिया गांव में महिला रामपती बरगी (28) मां व अन्य परिजनों के साथ रहती है। महिला की शादी सवाईमाधोपुर में हुई थी, पति रामसिंह की मौत के बाद वह पीयर रुंध डुमरिया में ही रह रही थी।

बताया जा रहा है कि महिला का परिचित युवक लक्ष्मण पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी मांगरौन थाना गढ़ीबाजना सुबह करीब 7.30 बजे घर पर अकेला देखकर आ गया। उसने महिला से ब्रह्मवाद में चल रहे श्ीातला माता मंदिर के मेले में चलने के लिए कहा, जिस पर महिला ने इनकार दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

कोलकाता।कोलकाता में बड़ा हादसा, 10 की मौत, 100 लोगों के दबे होने की आशंका



कोलकाता।कोलकाता में बड़ा हादसा, 10 की मौत, 100 लोगों के दबे होने की आशंका


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फ्लाईओवर गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों की दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए है और उन्होंने कार्य तेजी से शुरू कर दिया है।

ये हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार उत्तरी कोलकाता के गणेश टॉकीज के पास निर्माणधीन फ्लाईओवर अचानक धराशायी हो गया है। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की दबे होने की आशंका है।

हादसे की वजह से उत्तरी कोलकाता में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है। निमार्णधीन फ्लाईओवर का निर्माणकार्य बीते कई सालों से चल रहा था। राज्य में दो सरकारें बदल गईं लेकिन इसका निर्माण कार्य खत्म नहीं हुआ।

राजनाथ ने जताया दु:ख

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने से कई लोगों के मारे जाने पर दु:ख जताया हैं। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है।




राजनाथ ने ट्वीट किया, 'कोलकाता में हुई दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर सुनकर मुझे गहरा दु:ख हुआ है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैंने एनडीआरएफ के महानिदेशक से इस बारे में बात की। एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है।'

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया





— पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर पर अब अधिकतम 5 हजार तक की ही स्टांप ड्यूटी लगेगी, 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी का प्रावधान हटाया
— चार नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे
— शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा
— डॉक्टरों की रिटायरेमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू



जयपुर। विधानसभा मेंं बहस के बाद राज्य का बजट पारित कर दिया गया, वित्त विधेयक पर बहस के जवाब मेें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कई घोषणाएं की। सीएम ने विधायक फंड का पैसा 2 करोड़ से बढाकर 2.25 करने की घोषणा की। पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर, हक त्याग पर बजट में लगाई गई 1.5 फीसदी की स्टांप ड्यूटी को कम करके अब अधिकतम पांच हजार रुपए तक कर दिया है। 5 लाख तक की संपत्ति पर एक हजार रुपए, 5 से 10 लाख की संपत्ति पर 2 हजार और इससे उपर की संपत्ति पर अब अधिकतम पांच हजार की ही स्टापं ड्यूटी देनी होगी। सीएम ने चार नए सरकारी कॉलेज खोलने, शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा की। डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा।


mla-fund-has-been-raised-by-2-point-25-crore-rs-budget-passed-in-assembly-85542
हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है : राजे
इससे पहले बहस का जवाब देते हुए सीएम ने कहा प्रदेश को विकसित बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब हम सभी खुद को जनता के धन का ट्रस्टी मानें। सीएम ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में खर्च की गुणवत्ता की तारीफ की गई है, सामाजिक और विकास के क्षेत्र में राजस्थान का खर्च राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, इतनी खराब आर्थिक हालत विरासत में मिली, फिर भी हमने प्राथमिकताओं को सही रखा। 3.21 लाख करोड़ के एमओयू रिसर्जेंट राजस्थान में हुए, तीन माह बाद 11 हजार करोड़ के 51 एमओयू फिर से हुए। अगर ईज आॅफ डूइंग बिजनस नहीं होता तो तीन माह में इतने एमओयू फिर से नहीं होते। सीएम ने कहा हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है। दो साल में छह लाख नौकरियां बुरी नहीं है। माहौल बनाने के लिए सबको कोशिश करनी होगी। माहौल होगा तो निवेश आएगा ।


मुख्यमंत्री ने कहा,अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा :
सीएम ने कहा कि मौजूदा साल मेेंं हमारे वित्तीय प्रबंधन की बहुत चुनौतियां रही, अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, यह स्थिति हर जगह है, दिल्ली में भी है, 80 हजार करोड़ का बिजली कंपनियों का कर्ज है, इसे हम बहुत मुश्किल से झेलेंगे, अंतरर्राष्ट्रीय बाजाार में तेल की कीमतें गिरने से हमारा राजस्व् कम हुआ है,सब चुनौतियों के बावजूद विकास के कामों में हमने बजट की कटौती नहीं की है। सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल गरीबी हटाओ के नारे में ही निकाल दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटी, इसका फायदा भी उठाया लेकिन अब हम सब मिलकर गरीबी हटाने के काम में जुटेंगे।



मुख्यमंत्री की घोषणाएं :
— महवा, दौसा में नई नगरपालिका की घोषणा
— मांगरोल, बारां में पानी की निकासी के लिए 18 करोड़ के विकास कामों की घोषणा — — कोटा में पांच विकास के बड़े कामों की घोषणा — रंगपुर रोड़ पर आरओबी बनेगा, नयापुरा में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का विकास होगा, दशहरा मैदान के विकास काम, कोटा कलेक्ट्रेट और जिला कोर्ट अंडरग्राउंड मार्ग से जुड़ेगा, दोनों में अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी
— 670 करोड़ की लागत से शहरी विकास के कामों की घोषणा
— माउंटआबू में 100 करोड़ की लागत से पेजल व सीवरेज के काम होंगे
— झालावाड़ और झालरापाटन शहरों में 100 करोड़ की लागत से सीवरेज के काम होंगे
— आयड़ नदी के सौंदर्यकरण और उसमें आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए 120 करोड़ की लागत से विकास के काम
- सवाईमाधोपुर शहर की सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ की लागत से विकास काम
- कोटा शहर की सीवरेज—पेयजल व्यवस्था की समस्या के समाधान के लिए पहले फेज में 250 करोड़ के विकास के काम।

— 80 करोड रूपए की लागत से 32 आरयूबी बनेंगे
— बीकानेर में 135 करोड़ और उदयपुर में 136 करोड़ की लागत से एलीवेटेड सड़क बनेगी
— गढ़ी व घाटोल के बीच चाप नदी पर 6 करोड़ लागत से पुल बनेगा।
— माही अनास नदी पर संगमेश्वर चिखली पुल का निर्माण 100 करोड़ की लागत से करवाया जायेगा।
— मांगनियार बहुल 37 गांव ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा
— अटल सेवा केंद्रों पर आईपीफोन

— परबतसर के मंगलाना, झालावाड़ के चैमहला, उदयपुर के गोगूंदा, और बारां के मांगरोल में सरकारी कॉलेज खुलेंगे

— बारां जिले में 15 करोड़ रुपये की लागत से अटरू - खेड़लीगंज पेयजल योजना शुरू की जाएगी
— डॉक्टरोें की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा
— सीकर में केंद्र के सहयोग से नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा।
— विधायक फंड—एमएलए लैड— का पैसा 2 करोड़ सालाना से बढ़ाकर 2.25 करोड़ करने की घोषणा
— नागौर में बने 80 रुपए बिक्री तक के प्लास, कटर, पिंसर, हथौड़ा कर मुक्त
— फैमिली प्रोपर्टी की रिलीज डीड, सैटलमेंट, पार्टिशन डीड पर 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी, इसमें संशोधन करते हुए अब इसे घटाकर पांच लाख तक की संपत्ति परएक हजार, पांच से 10 लाख की संपत्ति पर दो हजार और 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर पांच हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी लगेगी।
— कपड़ा उत्पादन में काम आने वाले यार्न को प्रोसेसिंग यूनिट तक लाने ले जाने पर एंट्री टैक्स से मुक्ति
— अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए अब 5 लाख का मेडिकलेम
— अधिस्वीकृत पत्रकारों को वोल्वो में फ्री यात्रा की सुविधा की घोषणा

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ही रहते हैं गायब,मरीज़ों की सुनने वाला कोई नहीं

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ही रहते हैं गायब,मरीज़ों की सुनने वाला कोई नहीं



जयपुर। राजधानी के सवाईमान सिंह अस्पताल में एक्स रे विभाग के हालात बद्तर हो गए है। हालात यह है कि एक्सरे विभाग से कर्मचारी गायब है और एक्सरे के लिए मरीज इधर-उधर भटक रहे है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार लोग आंख-कान बंद कर के बैठे है।



एसएमएस अस्पताल में आउटडोर का समय ,एक्सरे के लिए मरीजों की लंबी लाइन लेकिन एक्सरे कक्ष एकदम खाली पड़ा है। वहां न तो एक्सरे टेक्निशियन है और न ही कोई जवाब देने वाला। वहीं अन्य दूसरी एक्सरे विंग में मरीजों की लंबी कतार लगी है। मरीज दो से तीन घंटे लाइन में लगे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। ऐसे बद्तर हालात होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन मौन है और जो जिम्मेदार लोग है वह आंख—कान बंद कर के बैठे है और अस्पताल प्रशाासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है मरीजों को।

radiographers-not-attending-patients-in-sms-hospital-jaipur-16657

जब मरीजों से उनकी परेशानी पूछी गई तो उनका कहना था कि अगर एक्सरे के लिए नंबर आ भी जाता है तो कई घंटो तक एक्सरे जांच की रिपोर्ट के लिए बैठना पड़ता है और जब किसी स्टाफ वाले से पूछो तो वह धमकाकर जाने के लिए बोल देता है। ऐसे में यह भी नहीं पता की अपनी परेशानी अस्पताल में किस को सुनाएं। इतना ही नहीं अस्पताल में कुछ अन्य और भी विभाग है जहां मरीजों को इलाज के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में बेहतर इलाज का दावा करने वाले इस अस्पताल में इलाज नहीं सिर्फ इंतजार है।