बाड़मेर,महिलाआंे को घर बनाने के लिए कम ब्याज पर मिलेगा ऋणबाड़मेर, 11 मार्च। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को अपना घर खरीदने में मदद करने के उद्देश्य से ‘पावर टू वीमेन’ फेस्ट की घोषणा की। इस दौरान महिलाओं को घर खरीदने के लिए 13 मार्च तक विशेष आॅफर की पेशकश होगी। इसके तहत घर खरीदने को इच्छुक महिला उपभोक्ताओं को शुरुआत में अनुबंध का मात्र 20 प्रतिशत भुगतान करना होगा तथा शेष राशि तब देय होंगी, जब वह घर में रहना शुरू करेंगी। एसबीआई इसके तहत महिलाओं को मात्र 9.5 फीसदी का ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा एसबीआई हर घर योजना के तहत महिलाओं के लिए ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क में भी कटौती की गई है।
बकाया बिजली जलदाय बिल जमा कराने पर विलंब शुल्क होगा माफबाड़मेर,11 मार्च। बकाया बिल जमा करवाने पर जलदाय विभाग अन्य सरकारी विभागों को विलंब शुल्क में छूट मिलेगी। बकाया बिजली बिल 31 मार्च तक जमा करवाने पर बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता सैटलमेंट के जरिए विलंब शुल्क से राहत देने का फैसला कर सकेंगे। राजस्थान डिस्कॉम के चेयरमैन भास्कर ए. सावंत ने इस संबंध मंे आदेश जारी किया है।
बाड़मेर,पोर्टल पर मिलेगी स्वास्थ्य संस्थानांे की जानकारीबाड़मेर,11 मार्च। गूगल नक्शे के माध्यम देश के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और उससे संबंधित जानकारी अब बेव पोर्टल पर मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश भर के चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों की सम्पूर्ण जानकारियां पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों (हॉस्पिटल) की सम्पूर्ण जानकारियां, वेरिफिकेशन एवं अपडेशन समेत भौगोलिक स्थिति की सूचना पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए है। राष्ट्रीय स्तर पर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का 10 डिजिट का एक यूनिक आईडी (नेशनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) होगा। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक देश भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य संस्थान की भौगोलिक और चिकित्सा सुविधा, स्टाफ की कमी और उसके स्तर की जानकारी गूगल नक्शे पर रहेगी। ऐसे में आम आदमी को तो राहत मिलने के साथ विभागीय मशक्कत कम होगी। किसी अधिकारी को यदि किसी स्वास्थ्य संस्थान का औचक निरीक्षण करना हो तो वह सीधे उक्त संस्थान की जानकारी अपडेट कर निरीक्षण के लिए पहुंच सकेगा। इस प्रक्रिया से स्वास्थ्य संस्थान की वस्तुस्थिति में भी पारदर्शिता आएगी।ऐसे होगा सूचना का अपडेशनः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्था के एनआईएन अपडेट करने की प्रक्रिया बताई है। इसके लिए प्रथम बार लॉग इन किए जाने के बाद पासवर्ड बदलना होगा और नए पासवर्ड से ही इन्हें वेरिफाई एवं अपडेट किया जा सकेगा। इसके बाद वर्तमान स्वास्थ्य संस्था को सुनिश्चित करना होगा। संस्थाओं का वेरिफिकेशन एवं मोडिफिकेशन करना होगा। इसमें नाम, पता एवं मोबाइन नंबर अंकित किए जाएंगे। संस्थाओं को वेरिफिकेशन एवं अपडेट किए जाने संबंधित जानकारी का पूरा विवरण पोर्टल पर उपलब्ध फारमेट में फीड होगी और इस सूचना की जानकारी मुख्यालय को दी जाना जरुरी है।
बाड़मेर,अब मोबाइल पर मिल सकेगी वाहन की जानकारीबाड़मेर,11 मार्च। मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए अब किसी भी वाहन की जानकारी ली जा सकेगी। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोबाइल नंबर 7738299899 जारी किया है। इस नंबर पर जैसे ही कोई अंग्रेजी में वाहन के बाद स्पेस और फिर गाड़ी नंबर लिख एसएमएस भेजेगा। तो तुरंत ही वाहन के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। इसका प्रयोग करके देश की किसी भी गाड़ी की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी राज्यों के लिए एकीकृत रूप से वाहन सॉफ्टवेयर तैयार करने वाले नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने साफ्टवेयर पर उपलब्ध देश की सभी गाडि़यों का डाटा उपलब्ध करवा दिया है। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक अगर अब कोई व्यक्ति वाहन दुर्घटना करके भागने की कोशिश करें और अगर इस दौरान किसी ने भी गाड़ी का नंबर देख लिया तो तत्काल ही यह जानकारी मिल जाएगी कि वाहन किसका है। मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस करने पर वाहन मालिक का नाम, वाहन का प्रकार, राज्य, जिला एवं वाहन पंजीयन की वैधता के बारे मंे जानकारी मिल सकेगी।चोरी के वाहन का तुरंत चलेगा पताः एसएमएस करते ही चोरी की गाड़ी का तुरंत पता चल जाएगा। वाहन मालिक के नाम का पता चलने के साथ वाहन के पंजीकरण संबंधित जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा वाहन का पुनः पंजीकरण कब कराना है, इसकी भी जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी।एसएमएस करते ही गाड़ी की जानकारी मिलने से वाहनों की खरीद-फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा। इससे आमजन एवं पुलिस को खासी सहुलियत होगी। इसके अलावा पुलिस को दुर्घटनाओं समेत अन्य मामलों की तफ्तीश में मदद मिलेगी। -डी.डी.मेघानी,जिला परिवहन अधिकारी, बाड़मेर
बाड़मेर,सेना भर्ती मंे बाड़मेर के अभ्यर्थियांे के लिए दौड़ आजबाड़मेर,11 मार्च। जोधपुर मंे चल रही सेना भर्ती मंे बाड़मेर के अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को दौड़ का आयोजन होगा। सेना मंे भर्ती के लिए वायुसेना स्थित शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय 1600 मीटर की दौड़ आयोजित होगी। क्षेत्रीय सेना भर्ती के निदेशक कर्नल रवि सेठी ने बताया कि सेना भर्ती रैली के लिए बाड़मेर के 6935 युवकों ने पंजीयन कराया है। दौड़ के बाद दस्तावेज, शारीरिक दक्षता, मेडिकल जांच होगी। रैली का आयोजन सामान्य सैनिक, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए हो रही है। रैली के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। उन्हांेने बताया कि 13 से 16 मार्च को दस्तावेज की जांच और मेडिकल परीक्षण होगा। दस रुपए के स्टांप पेपर पर शपथः सेना भर्ती रैली में आने वाले युुवकों को दस रुपए के स्टांप पेपर पर अपने दस्तावेजांे के बारे में शपथ देना अनिवार्य किया गया है।
बाड़मेर,गौरव सेनानियांे को पेंशन मंे पत्नी का नामांकन करवाने के निर्देशबाड़मेर,11 मार्च। वर्ष 1986 से पूर्व सेवानिवृत हो चुके गौरव सेनानियों को अपने पेंशन प्रकरण मंे पत्नी का नामांकन करवाने के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क करना होगा।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकांे ने पारिवारिक पेंशन के लिए पत्नी का नामांकन नहीं करवाया है वह तीन संयुक्त फोटो, पीपीओ एवं डिस्चार्ज बुक, स्वयं एवं पत्नी के आधार कार्ड के साथ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय संपर्क कर सकता है।
बाड़मेर,सिलकोसिस के पीडि़तांे को पांच लाख की अनुग्रह सहायताबाड़मेर,11 मार्च। बाड़मेर जिले मंे सिलिकोसिस रोग से ग्रसित श्रमिकांे एवं इससे मृत्यु होने वाले प्रकरण मंे मृतक के आश्रितांे को पांच लाख रूपए अनुग्रह सहायता के रूप मंे स्वीकृत किए गए है। मृतक के आश्रितांे को दी जाने वाली तीन लाख अनुग्रह सहायता राशि मंे से 1.50 लाख नकद तथा 1.50 लाख सावधि जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मेडिकल कालेज जोधपुर के प्राचार्य के प्रमाण पत्र के आधार पर सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित श्रमिकांे को एक-एक लाख रूपए तथा मृतक के आश्रितांे को तीन लाख अनुग्रह सहायता राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि रामदेवरा, नागाणा निवासी गोरधनराम पुत्र जोगाराम एवं चेनाराम पुत्र ज्वाराराम निवासी इकडानी, गोपड़ी को अनुग्रह सहायता के रूप एक-एक लाख रूपए तथा मृतक श्रमिक स्व.सोनाराम की उत्तराधिकारी श्रीमती सुआदेवी निवासी कल्याणपुर को तीन लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।
झालावाड मासिक कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 मार्च को झालावाड 11 मार्च। जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 मार्च को श्री प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षैत्रा में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होगें। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर मंे युवाओं को पिक अपमेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव ,नेक्सस सिक्यूरिटी सर्विस, जयपुर और राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज़ इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। फसर््ट एजूकेशन फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिए चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ एवं एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे । इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झालावाड़ द्वारा आई.टी.आई पास आशार्थियों का अप्रेंटिस के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्रा रोजगार शिविर में भरवाए जायेगें और शिविर में भत्ता पत्रावलियॉं स्वीकृत की जायेगी। उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिए विशेष शिविर लगाए जायेेंगे तथा प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्रा मौके पर भरवाये जायेंगे। इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाईयां कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इन्श्योरेंस कम्पनियां एवं बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेंगे।------राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को झालावाड 11 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) झालावाड़ के मार्ग दर्शन में 12 मार्च को राजीनामें योग्य न्यायालयों में लम्बित फौजदारी एवं सिविल प्रकरणों के संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। यह राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर भवन एवं प्रत्येक ताल्लुका मुख्यालय पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार लोक अदालत बैंच के रूप में कार्य करेगी।जिले में स्थित समस्त राजस्व न्यायालयों में भी राजीनामा योग्य राजस्व प्रकरणों से संबंन्धित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।
झालावाड़ आसलपुर सैकण्डरी स्कूल मंे चरण पादुका कार्यक्रम आयोजितझालावाड़ 11 मार्च। अकलेरा पंचायत समिति मंे स्थित आसलपुर सैकण्डरी स्कूल के निर्धन परिवारों के 45 बच्चों को चरण पादुकाएं पहनाई गई। उपखण्ड अधिकारी डॉ. एस पी कस्वां ने बताया कि श्री जुगल किशोर जी अकलेरा वालों की तरफ से यह कार्यक्रय आयोजित किया गया।