शुक्रवार, 11 मार्च 2016

झालावाड मासिक कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 मार्च को



झालावाड मासिक कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 मार्च को
झालावाड 11 मार्च। जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 मार्च को श्री प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षैत्रा में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होगें।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर मंे युवाओं को पिक अपमेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव ,नेक्सस सिक्यूरिटी सर्विस, जयपुर और राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज़ इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। फसर््ट एजूकेशन फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिए चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ एवं एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे ।

इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झालावाड़ द्वारा आई.टी.आई पास आशार्थियों का अप्रेंटिस के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्रा रोजगार शिविर में भरवाए जायेगें और शिविर में भत्ता पत्रावलियॉं स्वीकृत की जायेगी। उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिए विशेष शिविर लगाए जायेेंगे तथा प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्रा मौके पर भरवाये जायेंगे। इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाईयां कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इन्श्योरेंस कम्पनियां एवं बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेंगे।

------

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को

झालावाड 11 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) झालावाड़ के मार्ग दर्शन में 12 मार्च को राजीनामें योग्य न्यायालयों में लम्बित फौजदारी एवं सिविल प्रकरणों के संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। यह राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर भवन एवं प्रत्येक ताल्लुका मुख्यालय पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार लोक अदालत बैंच के रूप में कार्य करेगी।

जिले में स्थित समस्त राजस्व न्यायालयों में भी राजीनामा योग्य राजस्व प्रकरणों से संबंन्धित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें