बाड़मेर,सिलकोसिस के पीडि़तांे को पांच लाख की अनुग्रह सहायता
बाड़मेर,11 मार्च। बाड़मेर जिले मंे सिलिकोसिस रोग से ग्रसित श्रमिकांे एवं इससे मृत्यु होने वाले प्रकरण मंे मृतक के आश्रितांे को पांच लाख रूपए अनुग्रह सहायता के रूप मंे स्वीकृत किए गए है। मृतक के आश्रितांे को दी जाने वाली तीन लाख अनुग्रह सहायता राशि मंे से 1.50 लाख नकद तथा 1.50 लाख सावधि जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मेडिकल कालेज जोधपुर के प्राचार्य के प्रमाण पत्र के आधार पर सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित श्रमिकांे को एक-एक लाख रूपए तथा मृतक के आश्रितांे को तीन लाख अनुग्रह सहायता राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि रामदेवरा, नागाणा निवासी गोरधनराम पुत्र जोगाराम एवं चेनाराम पुत्र ज्वाराराम निवासी इकडानी, गोपड़ी को अनुग्रह सहायता के रूप एक-एक लाख रूपए तथा मृतक श्रमिक स्व.सोनाराम की उत्तराधिकारी श्रीमती सुआदेवी निवासी कल्याणपुर को तीन लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें