मंगलवार, 8 मार्च 2016

बांसवाड़ा.पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो खुद काे उड़ा लिया विस्फोटक से



बांसवाड़ा.पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो खुद काे उड़ा लिया विस्फोटक से


दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर गांव में रविवार की रात एक युवक ने स्वयं को विस्फोटक पदार्थ से उड़ा लिया। इससे युवक के सिर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने दूसरे दिन सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। बांसवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि घोड़ी तेजपुर निवासी रायचंद मईड़ा (35) पुत्र लालजी शराब का आदि था, जिसका आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा होता था। इसके चलते घर में क्लेश की स्थिति बनी रहती थी। रविवार को भी रायचंद का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। इससे तैश में आकर रायचंद ने पहले तो कपड़े से सिर पर विस्फोटक पदार्थ बांधा। इसके बाद उसमें आग लगा ली। इससे हुए विस्फोट से रायचंद के सिर के चिथड़े उड़ गए।

पुलिस के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त हुआ कि रायचंद के शरीर पर जो शॉल लिपटी हुई थी उसके भी चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। पुलिस के अनुसार तेज विस्फोट की आवाज से ग्रामीणों ने किसी ट्रक का टायर फटने की सोचा। इसके चलते कोई घरों से नहीं निकला। सुबह जब ग्रामीणाों ने शव पड़ा हुआ देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को उठवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार मर्ग दर्ज अनुसंधान किया जा रहा है। साथ में विस्फोटक पदार्थ की उपलब्धता की जांच भी की जा रही है।

सोमवार, 7 मार्च 2016

लंदन।पद्मा ने अपनी किताब में सलमान रूश्दी को बताया निर्दयी व्यक्ति



लंदन।पद्मा ने अपनी किताब में सलमान रूश्दी को बताया निर्दयी व्यक्ति


प्रसिद्ध और विवादित अंग्रेजी साहित्यकार सलमान रूश्दी की पूर्व पत्नी पद्मा लक्ष्मी ने उनके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

अमरीकी टेलीविजन शो 'टॉप शेफ' की होस्ट व मॉडल पद्मा ने अपनी आत्मकथा 'लव, लॉस एंड वॉट वी एट' में सलमान रूश्दी के साथ अपने वैवाहिक जीवन के अनुभवों को साझा किया है।

उन्होंने किताब में लिखा है कि सलमान को हर पल अच्छे देखभाल, लजीज खाने और सेक्स की जरूरत रहती थी। पद्मा लक्ष्मी ने अपनी इस किताब में सलमान रश्दी को एक जड़ और निर्दयी पति ही नहीं बताया बल्कि कई ऐसी बातें भी लिखीं हैं जो उनके निजी जीवन को बेपर्दा कर रही हैं।

सलमान को बताया असंवेदनशील व्यक्ति

उन्होंने किताब में जिक्र किया है कि एक बार सेक्स करने से मना करने पर रुश्दी ने कहा था, 'तुमसे शादी करके गलत जगह इन्वेस्टमेंट कर दिया।' सलमान के असंवेदनशील होने का किस्सा बयां करते हुए लक्ष्मी ने लिखा है, 'एक बार मुझे सेक्स के दौरान तेज दर्द होने लगा था। मैं इस दर्द के कारण सेक्स से इनकार करने लगी, उन्होंने कहा कि तुम कितनी आसानी से बहाना बना लेती हो!'

रूश्दी से 23 साल छोटी थीं पद्मा

पद्मा ने लिखा हे कि जब भी वह रुश्दी के सा‌थ शारीरिक संबंध बनाने से मना करती थीं, तो वह उसे नकारा महिला करार देते थे। पद्मा लक्ष्मी ने रुश्दी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए लिखा है कि जब उसके गर्भाशय में इंफेक्शन हो गया था तब रुश्दी ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई।

पद्मा लक्ष्मी रुश्दी की तीसरी पत्नी ‌थीं जो उम्र में उनसे करीब 23 साल छोटी थीं। रुश्दी और पद्म की मुलाकात न्यूयॉर्क में 1999 में एक पार्टी में हुई ‌थी। उस वक्त सलमान रुश्दी की उम्र 51 और उनकी 28 साल थी। पद्म लक्ष्मी तब सिंगल थीं और सलमान तलाकशुदा। दोनों ने 2004 में शादी कर ली थी।

पद्मा लक्ष्मी ने किताब में लिखा है कि रुश्दी रोज सुबह बेड पर बैठे-बैठे ही उससे नाश्ता बनवाते थे। फिर दोनों में झगड़ा होने लगा ‌और दोनों ने तलाक ले लिया। पद्मा लक्ष्मी ने आगे लिखा है वह सिर्फ इसीलिए सलमान रुश्दी से अलग नहीं हुईं बल्कि अलग होने के पीछे और भी कई कारण हैं जिनके बारे में वो समय समय पर खुलासा करती रहेंगी।

स्वर्ण नगरी जैसलमेर के स्थानीय पूनम स्टेडियम में ’’ अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस ’’ का मंगलवार को होगा आयोजन

स्वर्ण नगरी जैसलमेर के स्थानीय पूनम स्टेडियम में ’’ अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस ’’ का मंगलवार को होगा आयोजन
अधिकाधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु किया गया आह्वान

जैसलमेर, 07मार्च/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 8 मार्च मंगवार को प्रातः 11 बजे उप निदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में ’’ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ’’ का आयोजन किया जाएगा।


कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण अतिथि के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वागीण विकास औरा महिला सषक्तिकरण के संबंध में ििवविध कार्यक्रम रखें जाएंेंगे तथा तीनों परियोजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक - एक आषा सहयोगिनी व कार्यकर्ता व सहायिका को माता यषोदा पुरुस्कार से नकद राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।



श्री राजपुरोहित ने जिले की ग्रामीणांचलों तथा शहर की समस्त महिलाओं, बाल विकास की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओें तथा आषा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक, प्रेचता, बाल विकास परियोजना अधिकारियों , सभी जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही समस्त आमजन से आग्रह किया हैं कि वे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान अधिकाधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावें और इसमें अपनी सक्रीय सहभागिता निभावें।

झालावाड़ बीबी रसेल ने सराही झालावाड़ जिले की बुनकर कला

झालावाड़ बीबी रसेल ने सराही झालावाड़ जिले की बुनकर कला


झालावाड़ 7 मार्च। बांगलादेश से आईं अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसैल ने झालावाड़ जिले की बुनकर कला की सराहना की है।
बीबी रसैल 7 मार्च को एक दिन की यात्रा पर झालावाड़ आईं। उन्होंने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिले की बुनकर महिलाओं, रेडिमेड कपड़े सिलने वाले तथा कशीदाकारी करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों से बात की एवं असनावर गांव में जाकर महिला बुनकरों को करघे पर काम करते हुए देखा। उन्होंने झालावाड़ जिले की असनावर, रायपुर तथा निकटवर्ती गांवों में लगभग 200 महिलाओं द्वारा बड़े स्तर पर कपड़ा बुने जाने को महिला सशक्तीकरण का बड़ा माध्यम बताया तथा कहा कि यहां हर महिला आत्मविश्वास से अपना स्वयं का कार्य घर में बैठकर कर रही है तथा यह अच्छी बात है कि प्रत्येक महिला प्रतिमाह 5 से 6 हजार रुपये कमा लेती है। उन्होंने कहा कि यह गांधीजी द्वारा देखे गये सपने को पूरा करने जैसा है। आज से लगभग 6 साल पहले जब वे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की सलाह पर झालावाड़ आईं थीं तब यहां के बुनकरों की कला इतनी विकसित नहीं थीं किंतु उस समय दिये गये प्रशिक्षण के बाद उनकी कला में सुखद सुधार आया है। बीबी रसैल ने कहा कि मैैं झालावाड़ की इन महिला बुनकरों को देखकर अभिभूत हूं तथा अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में पुनः झालावाड़ आकर इन महिला बुनकरों को प्रशिक्षित करूंगी कि अपने माल को वे कैसे प्रस्तुत करें कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छा दाम मिल सके।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निकल सकती है अच्छी मांग
बीबी रसैल ने कहा कि झालावाड़ के महिला बुनकर समूहों द्वारा पक्के रंगों का प्रयोग किया जा रहा है, अच्छी डिजाइनें काम में ली जा रही हैं तथा अच्छी गुणवत्ता का धागा प्रयुक्त हो रहा है। इस कारण इनके द्वारा उत्पादित साड़ियों, खेसों, तौलियों, दरियों, गलीचों तथा सफेद खादी की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी मांग निकलने की संभावनाएं मौजूद हैं। बीबी रसैल ने असनावर में तैयार किये जा रहे चौड़े पाट के सफेद कपड़े की गुणवत्ता को देखकर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि यह बहुत अच्छा और बहुत सस्ता है। गांव में ही इस कपड़े पर ब्लॉक प्रिंटिंग भी की जा रही है। गांव में 1 किलो भार की अच्छी किस्म की रजाइयों को देखकर उन्होंने कहा कि इसकी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी मांग हो सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर ने खरीदी असनावर की खादी
बीबी रसैल ने स्वयं भी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में प्रदर्शित करने के लिये इन महिलाओं को आगामी 7 दिन में 7-7 मीटर लम्बे खेसों के दो थान, दरियां तौलिये एवं चद्दरें तैयार करने के आदेश दिये। उन्होंने असनावर गांव में तैयार सफेद खादी भी खरीदी।
तैयार माल बेचने महिलाएं जाती हैं प्रदर्शनियों एवं मेलों में
महिला बुनकरों ने बीबी रसैल को बताया कि वे जिला उद्योग केन्द्र के नेतृत्व में अपने उत्पादनों के साथ दिल्ली, अजमेर, जयपुर, भोपाल एवं जोधपुर आदि शहरों में लगने वाली प्रदर्शनियों एवं मेलों में जाती हैं तथा वहां उनकी अच्छी बिक्री होती है। वहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उनके ठहरने की व्यवस्था की जाती है। दिल्ली में 10 दिन में लगभग 5 से 6 लाख रुपये तक का माल बिक जाता है।
जिला स्तर पर बनाई जायेगी वैबसाइट
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि असंगठित रूप से काम करने के कारण इन महिलाओं को उनके उत्पादों की अभी कम कीमत मिल रही है। यदि इन्हें राजस्थली आदि संगठित विपणन व्यवस्था से जोड़ दिया जाये तो इनकी आय में अच्छी वृद्धि हो सकती है। जिला कलक्टर ने कहा कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त आर्टीजन्स की एक वैबसाइट बनाई जायेगी जिस पर, तैयार उत्पादों के नमूने, आर्टीजन्स के नाम एवं सम्पर्क आदि जानकारी दी जायेगी ताकि क्रेता सीधे ही इन कारीगरों से काम करके माल खरीद सकें तथा बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया जा सके।
ये रहे उपस्थित

foto...बाड़मेर बयानवीर विधायक ने लहराई बन्दुक ,फोटो सोसल मिडिया पे वायरल






बाड़मेर बयानवीर विधायक ने लहराई बन्दुक ,फोटो सोसल मिडिया पे वायरल



बाड़मेर कुछ रोज पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादस्पद ब्यान देकर देश भर में सुर्खिया बटोरने वाले विधायक कैलाश चौधरी आज फिर सोसल मिडिया पे वायरल हुए ,आज उनके हाथ में बन्दुक हे जो रेगिस्तानी धोरो पे लहरा रहे हैं ,साथ में उनके समरथक हैं ,सूत्रानुसार विधायक को हथियार का लाइसेंस जारी नही हुआ न ही हो सकता क्यूनी वो बालोतरा ठाणे के हिस्ट्रीशीटर हैं ,ऐसे में की दूसरे का हथियार उठाया तो वो भी नियमानुसार गलत हैं ,यह तस्वीरें कल बायतु के गिड़ा क्षेत्र में पेंथर घुसाने के समय का हे जब विधायक बन्दुक लेकर पेंथर की तलाश में गए ,

जयपुर।'सरकार' को घनश्याम तिवाड़ी ने फिर दिखाए तेवर, अब मंत्री पर जड़े आरोप



जयपुर।'सरकार' को घनश्याम तिवाड़ी ने फिर दिखाए तेवर, अब मंत्री पर जड़े आरोप 
विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल अभिभाषण में शामिल मंत्र का विवाद गरमा गया है। इस मामले में मंत्र पर आपत्ति उठाने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली को कटघरे में रख दिया है। यही नहीं तिवाड़ी ने इस मामले में कैबिनेट मंत्री युनूस खान पर अधिकारियों पर दबाव डालकर मंत्र लिखवाने के आरोप लगाए।

तिवाड़ी ने इस मामले में सोमवार को राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि अभिभाषण में शामिल जिस मंत्र को लेकर उन्होंने आपत्ति उठाई थी वो आपत्ति सौ फ़ीसदी सही है।

तिवाड़ी ने अपनी आपत्ति को साबित करने के लिए ग्रंथों और अन्य दस्तावेज़ों का भी सहारा लिया। उन्होंने राज्यपाल को दो ग्रंथ भी दिए जिसमे अभिभाषण में शामिल किये गए मंत्र और उसके बारे में व्याख्या बताई गई है।

राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद तिवाड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन में जो उन्होंने राज्यपाल अभिभाषण में शामिल मंत्र को लेकर आपत्ति उठाई है वो गलत नहीं है।

उन्होंने कहा, ''राज्यपाल से मिलकर मैंने ये बताना चाहा है कि अभिभाषण में शामिल मंत्र अंत्येष्टि के दौरान पढ़ा जाता है। मेरी आपत्ति को राज्यपाल ने सुना है और मुझे आश्वस्त किया है कि इस सम्बन्ध में सरकार से जवाब मांगा जाएगा।ये आश्वस्त किया गया है कि यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो आगे की कार्यवाही की जायेगी।''

तिवाड़ी ने कहा, ''राज्यपाल अभिभाषण में इस तरह की भूल कोई मामूली बात नहीं है। मैं आपत्ति उठाकर कोई अपने नंबर नहीं बढ़ाना चाहता। लेकिन मैं ये सोचता हूं कि यदि राज्यपाल अभिभाषण में इस तरह की गंभीर भूल रहेगी तो सदन में आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी।''

युनूस खान पर जमकर बरसे तिवाड़ी

राज्यपाल अभिभाषण मंत्र विवाद में अपना पक्ष रखते हुए तिवाड़ी ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधा। तिवाड़ी ने कहा कि सामने आया है कि मंत्री युनूस खान ने अधिकारियों से दबाव बनाकर अंत्येष्टि में बोले जाने वाले मंत्र को अभिभाषण में शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि किसी को एबीसीडी तक नहीं आती वो ऐसा करे तो समझ में आता है, लेकिन विधायक का ऐसा कार्य विधायिका के खिलाफ है।

तिवाड़ी ने कहा कि जाने-माने संस्कृत विद्वानों कलानाथ शास्त्री और अनिल घोड़ेकर ने भी अभिभाषण में शामिल मंत्र को मरणोत्तर क्रियाओं में पितरों की मोक्ष का मंत्र बताया है। इस मंत्र को लेकर प्रमाण मिले हैं।

ये हैं विवाद का मंत्र

'आयुर्विश्वायू: परि पासति त्वा पूषा त्वा पातु प्रपथे पुरस्तात्। यत्रासते सुकृतो यत्र ते ययुस्तत्र त्वादेव: सविता दधातु।ज् इसी मंत्र को लेकर विवाद शुरू हुआ है।

जोधपुर ससुराल में जली एक और बहू, 'कलयुगी परमेश्वर' के खिलाफ केस दर्ज



जोधपुर ससुराल में जली एक और बहू, 'कलयुगी परमेश्वर' के खिलाफ केस दर्ज


जिले के शेरगढ़ में सोमवार को एक बहू की ससुराल में जलने से मौत हो गई। बहू के पीहर पक्ष ने कलियुगी परमेश्वर 'पति' और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया है। बाकी कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि दासानिया निवासी नेनी देवी (23) गवारिया की जलने से मौत हो गई थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जब नेनी देवी की मौत की खबर उसके पीहर पक्ष तक पहुंची तो उन्होंने शेरगढ़ थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि नेनी का पति सुमेराराम व ससुराल के अन्य लोग शादी के बाद से ही उस पर दहेज का दबाव बना रहे थे और उसे काफी प्रताडि़त भी किया जाता रहा था।

इसी को आधार बना कर नेनी के पीहर वालों ने पति सुमेराराम व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। नेनी की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा और बाकी कार्रवाई भी रिपोर्ट आने के बाद शुरू की जाएगी।

मुंबई।'इंद्राणी ने नहीं मिखाइल ने की शीना की हत्या,वो बेटे को बचा रही थी'



मुंबई।'इंद्राणी ने नहीं मिखाइल ने की शीना की हत्या,वो बेटे को बचा रही थी'


शीना बोरा मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासे से नया मोड़ आ गया है। इस मर्डर मिस्ट्री के एक अन्य आरोपी पीटर मुखर्जी के सगे भाई गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मु्खर्जी ने यह खुलासा किया है।

उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंद्राणी ने पिछले साल खुद पीटर को बताया था कि शीना का कत्ल उसने नहीं बल्कि मिखाइल ने किया है और उसने सिर्फ शीना की लाश छुपाने में मदद की थी।

उनके मुताबिक, 2015 में भायखला जेल में इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर को बताया था कि शीना का मर्डर मिखाइल ने किया था, वह तो सिर्फ अपने बेटे को बचा रही थी। मिखाइल शीना का ही सगा भाई है।

पीटर बेगुनाह है, उसे बेवजह घसीटा जा रहा

गौतम मुखर्जी के मुताबिक पीटर और इंद्राणी के बीच यह बातचीत बीते साल अक्टूबर में हुई थी। विगत रविवार को गौतम और शगुन ने एक अखबार को इंटरव्यू में बताया था कि, जिस समय यह हत्या हुई उस दौरान पीटर लंदन में थे, इस केस में उनको बेवजह घसीटा जा रहा है। दोनों ने इस इंटरव्यू में कहा कि इस केस से जुड़े करीब 250 गवाहों में से किसी ने भी पीटर पर उंगली नहीं उठाई।

शीना मिखाइल के साथ गई थी, लौटी नहीं थी

इंटरव्यू में गौतम ने बताया कि शीना का मर्डर इंद्राणी ने प्लान नहीं किया था, क्योंकि वह तो अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ एक डर्टी वीकेंड मनाने के मूड में थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन मिखाइल शीना के साथ कहीं गया हुआ था।

वे दोनों कार से गए थे और गाड़ी मिखाइल का ड्राइवर श्यामवर राय चला रहा था। मिखाइल जब वापस आया तो उसके साथ शीना नहीं थी, इंद्राणी ने जब शीना के बारे में उससे पूछा तो मिखाइल ने कहा कि उसने शीना का मर्डर कर दिया है।

पीटर को भी जान से मारने की रची गई थी साजिश

गौतम के अनुसार जब पुलिस इंद्राणी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, उस समय पीटर जिम में थे। जब गौतम को इस बात की खबर मिली कि उनके वर्ली स्थित घर पर पुलिस आई है तो वे वहां पहुंचे और पुलिस जीप में बैठी इंद्राणी से शीना को कॉल करने के लिए कहा।

उन्होंने इंद्राणी से कहा कि तुम शीना को फोन करो मैं लॉस एंजेलिस से उसके भारत आने का इंतजाम कर दूंगा। गौतम ने बताया कि जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शीना की हत्या के बाद मिखाइल और उनके भाई पीटर को भी मारे जाने की साजिश रची गई थी।

इंद्राणी ने पीटर को अंधेरे में रखा



पीटर की बहन शगुन ने बताया कि इंद्राणी ने पीटर को तीन साल तक इस अंधेरे में रखा कि शीना जिंदा है और लॉस एंजेलिस में है। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि शीना का मर्डर हो चुका है और उसके खून के इल्जाम में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली।मुस्लिम महिलाएं चार पति क्यों नहीं रख सकती?: जस्टिस पाशा



नई दिल्ली।मुस्लिम महिलाएं चार पति क्यों नहीं रख सकती?: जस्टिस पाशा


केरला हाईकोर्ट के जज जस्टिस बी कमल पाशा ने मुस्लिम महिलाओं की स्थिति को लेकर अहम टिप्पणी की है। जस्टिस पाशा ने सवाल उठाया है कि इस्लाम में पुरुषों को चार-चार शादियां करने की हक है तो महिलाएं चार-चार पति क्यों नहीं रख सकती?

जस्टिस पाशा ने यह बात महिलाओं द्वारा आयोजित एक गैर-सरकारी संगठन के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा मुस्लिम पर्सनल लॉ में ऐसे कानूनों की भरमार है जो महिलाओं के खिलाफ हैं। इसके लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धर्म प्रमुख जिम्मेदार हैं।

ऐसे संवेदनशील मुद्दों को आपसी बातचीत और आत्मविश्लेषण से दूर किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत एक पुरुष चार-चार शादियां कर सकता है। ये केवल भारत में जारी है, जबकि कई मुस्लिम देशों में बहु-विवाह बंद कर दिया है।

आत्मचिंतन करना चाहिए

जस्टिस पाशा ने कहा, धर्म प्रमुखों को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या उन्हें एकतरफा फैसले देने का हक है? आम लोगों को भी सोचना चाहिए कि ये लोग कौन हैं जो ऐसे फैसले सुनाते हैं? पर्सनल लॉ में कई विसंगतियां हैं। महिलाओं को समानता का अधिकार नहीं दिया गया है। साथ ही संपत्ति और अन्य मसलों में भी उनका हक छीना गया है।