स्वर्ण नगरी जैसलमेर के स्थानीय पूनम स्टेडियम में ’’ अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस ’’ का मंगलवार को होगा आयोजन
अधिकाधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु किया गया आह्वान
जैसलमेर, 07मार्च/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 8 मार्च मंगवार को प्रातः 11 बजे उप निदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में ’’ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ’’ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण अतिथि के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वागीण विकास औरा महिला सषक्तिकरण के संबंध में ििवविध कार्यक्रम रखें जाएंेंगे तथा तीनों परियोजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक - एक आषा सहयोगिनी व कार्यकर्ता व सहायिका को माता यषोदा पुरुस्कार से नकद राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
श्री राजपुरोहित ने जिले की ग्रामीणांचलों तथा शहर की समस्त महिलाओं, बाल विकास की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओें तथा आषा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक, प्रेचता, बाल विकास परियोजना अधिकारियों , सभी जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही समस्त आमजन से आग्रह किया हैं कि वे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान अधिकाधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावें और इसमें अपनी सक्रीय सहभागिता निभावें।
अधिकाधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु किया गया आह्वान
जैसलमेर, 07मार्च/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 8 मार्च मंगवार को प्रातः 11 बजे उप निदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में ’’ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ’’ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण अतिथि के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वागीण विकास औरा महिला सषक्तिकरण के संबंध में ििवविध कार्यक्रम रखें जाएंेंगे तथा तीनों परियोजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक - एक आषा सहयोगिनी व कार्यकर्ता व सहायिका को माता यषोदा पुरुस्कार से नकद राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
श्री राजपुरोहित ने जिले की ग्रामीणांचलों तथा शहर की समस्त महिलाओं, बाल विकास की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओें तथा आषा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक, प्रेचता, बाल विकास परियोजना अधिकारियों , सभी जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही समस्त आमजन से आग्रह किया हैं कि वे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान अधिकाधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावें और इसमें अपनी सक्रीय सहभागिता निभावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें