बेंगलुरु।शरीर के बीच से हुए दो टुकड़े, आखिरी फैसले से कायम की मिसाल
बेंगलुरु के युवक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। बेंगलुरु के पास से गुजरने वाले एनएच-4 में लोडेड ट्रक ने हरीश नंजप्पा नाम के शख्स को कुचल दिया। कुचलने से उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। जिंदगी और मौत से जूझते हुए हरीश को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। सांसों की डोर थमने से पहले हरीश ने डॉक्टरों से अंगदान करने की करने की बात कही।
हरीश नंजप्पा कर्नाटक के टुमाकुरु जिले के गुब्बी का रहने वाला था। वह अपने घर से बेंगलुरु वापस आ रहा था जब यह हादसा हुआ। हरीश पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए अपने गांव गया था। नेलामंगला पुलिस ने जानकारी दी कि ट्रक ने हरीश की पल्सर को टक्कर मारी, जिस वजह से हरीश ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और कुचलकर दो हिस्सों में कट गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह करीबन 8:30 बजे की है। हरीश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाने के कुछ मिनटों बाद ही हरीश की मौत हो गई। एंबुलेंस स्टाफ और डॉक्टरों ने बताया कि हरीश ने उनसे अंगदान की इच्छा जताई थी। हरिश की आंखे नेत्रालय को दान कर दी गई है।
पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर के खिलाफ लापरवाह से ड्राइविंग करते हुए जान लेने का केस दर्ज किया है।