मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

अजमेर,जल स्वावलम्बन अभियान में मिला लगभग एक करोड़ का अपार सहयोग



अजमेर,जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

जल स्वावलम्बन अभियान में मिला लगभग एक करोड़ का अपार सहयोग

अजमेर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को सरवाड़ तथा केकड़ी में जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमंे मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को अपार जन समर्थन मिला। स्थानीय विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम ने विधानसभा क्षेत्रा को खुले में शौच से मुक्त के साथ-साथ प्रत्येक गांव को कीचड़मुक्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए जन समुदाय को प्रेरित करके लगभग एक करोड़ रूपयों की नगद राशि के लिए भामाशाहों से स्वीकृति प्राप्त की।

डाॅ. आरूषी मलिक ने जनसुनवाई के दौरान सामने आए मुद्दो ंपर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया। सामेलिया से गोवर्धनपुरा एवं सोहनपुरा गांव के लिए जाने वाली पेयजल पाईपलाईन से सम्पूर्ण अवैध कनेक्शन हटाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि राजकीय सम्पत्ति एवं सार्वजनिक जल का दुरूपयोग करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संबंधित तत्वों के विरूद्ध प्रकरण बनाकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जल योजना कादेड़ा की पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के लिए मेहरूकलां जल योजना पर कार्यरत सहायक श्री गजेन्द्र सिंह वर्मा को व्यवस्थार्थ लगाने के आदेश मौके पर जारी किए गए। इसी प्रकार अजगरी के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी तीन कार्य दिवसों में प्रत्येक विद्यालय से कोई पालन हार योजना का पात्रा विद्यार्थी योजना के लाभ से वंचित नहीं है का प्रमाण पत्रा लिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह योजना तथा मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की पंचायतवार, ग्रामवार एवं विभागवार समीक्षा की।

इस अवसर पर सरवाड़ प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, केकड़ी प्रधान श्रीमती पूजा सैनी, सरवाड़ नगर पालिका अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश नारायण बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री लक्ष्मण हरचन्दानी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सहित क्षेत्रा के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक एवं नागरिक उपस्थित थे।

दिहाड़ी मजदूर रतनलाल प्रजापत ने दिए 5 हजार रूपए
मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम की प्रेरणा से मंगलवार 16 फरवरी को सरवाड़ और केकड़ी कस्बों से लगभग एक करोड़ रूपयो ंकी राशि का जन सहयोग भामाशाहों द्वारा प्रदान किया गया। इस जन सहयोग में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण सहयोग 5 हजार रूपए का माना। जिसे सोमेलिया ग्राम के निवासी रतनलाल प्रजापत ने दिए। रतनलाल पेशे से दिहाड़ी मजदूर है और नियमित रूप से मजदूरी के लिए अपने गांव से थैले में टिफिन लेकर मजदूरी के लिए निकटवर्ती सरवाड़ कस्बे में आ जाते है। अनियमित रूप से मिलने वाली 300 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी से रूपए कमाकर अपने पिता रामजी कुम्हार, माता पारसी देवी, पत्नि तथा छः माह की पुत्राी भगवती के छोटे से परिवार का गुजर बसर करते है। जनसुनवाई के समय सरवाड़ के नगर पालिका सभागार में इक्ठ्ठा जन समुह को देखकर रतनलाल के पांव वहां रूक गए कौतुहलवश उसने सभागार में प्रवेश किया और अन्य लोगों के साथ वह भी खड़ा हो गया राजकीय योजनओं की समीक्षा के उपरान्त जब मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का विषय आया तो स्थानीय विधायक शत्राुघ्न गौतम ने सभी से अपनी योग्यतानुसार आगे आकर सहयोग करने की अपील की। उनकी अपील का असर हुआ और लगभग 18 लाख रूपए मौके पर इक्ठ्ठा हो गए। रतनलाल ने अपनी मजदूरी से इक्ठ्ठा 5 हजार रूपए तुरन्त निकाले और फरियादियों की लाईन में लग गया। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण से लाईन आगे बढ़ी और रतनलाल की बारी आई तो हाथ में रूपए देने की मुद्रा में देखकर जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान एक बारगी अचंभित हो गए। लेकिन जब बात समझ मे आई की विधायक की अपील से प्रेरित होकर मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए एक दिहाड़ी जदूर भी अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।

रतनलाल जिसके लिए 5 हजार रूपए बहुत बडी बात है ने जब लाखों का सहयोग करने वाले भामाशाहों की तरफ देखा और अपने हाथ में पकड़े हुए 5 हजार रूपयों पर एक दृष्टि डाली तो उसे संकोच हुआ। वह बोलकर के कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। रतनलाल से सहयोग राशि जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विधायक ने खड़े होकर ग्रहण की। रतनलाल अपनी संवेदनाओं भरी सकुचाती हुई खुशी को छुपा नहीं पा रहा था। जहां लाखों का सहयोग देने के लिए धनिक पंक्तिबद्ध खड़े है वहीं एक दिहाड़ी मजदूर के सहस्त्रों की राशि लेने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि खड़े होकर श्रद्धा और सम्मान के साथ ग्रहण कर रहे है। इस गुदड़ी के लाल ने इस अवसर का फोटो लेने से भी मना कर दिया और ऊपर की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि मुझे ‘यहां’ नहीं ‘वहां’ हिसाब बताना है। धन्य है ऐसे भामाशाह। अपने पिता पर भगवती आज अवश्य नाज करेगी।




राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 17 को आएंगे
अजमेर, 16 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष श्री विवेक खोलिया 17 फरवरी बुधवार को प्रातः जयपुर से रवाना होकर 10 बजे अजमेर पहुंचेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे यहां सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा दोपहर पश्चात् रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 25 को
अजमेर, 16 फरवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 25 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे तथा समस्त विकास अधिकारियों के साथ दोपहर एक बजे विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर समीक्षा की जाएगी।

राजस्व वसूली के लिए प्रत्येक उपखंड स्तर पर गठित टीम द्वारा सघन अभियान अजमेर, 16 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अजमेर के नगर खंड प्रथम में अधीनस्थ उपखण्डों की बकाया राजस्व वसूली के लिए प्रत्येक उपखंड स्तर पर गठित टीम द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। आम जल उपभोक्ता अपने पानी के बिलों में बकाया चल रही राशि को तुरन्त प्रभाव से कार्यालय में आकर जमा करावा सकते है। जलदाय विभाग के कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर वसूली का सघन अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें आम उपभोक्ता से बकाया राशि जमा कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जाती है अतः उनको भी रसीद प्राप्त कर राशि जमा करवायी जा सकती है। बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विभाग को मजबूरन जल संबंध विच्छेद एवं 12 प्रतिशत ब्याज सहित बकाया वसूली पीडीआर एक्ट के तहत वसूल करने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

गंदे पानी की नालियों से हो कर गुजरने वाली सर्विस लाईनों के माध्यम से उपभोक्ताओं के घरों में गंदा पानी आता है। इसको समय-समय पर विभाग द्वारा दुरूस्त करवाया जाता है। सर्विस कनेक्शन में टूट-फूट की जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होती है एवं इन्ही लीकेज के मार्फत सर्विस लाईन के द्वारा गंदे पानी की जलापूर्ति हो जाती है, जिससे जल-जनित बिमारियां पैदा हो जाती है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि नाली में से गुजरी रही सर्विस लाईन एवं लीकेज सर्विस लाईन को अपने स्तर पर नाली से एक-डेढ फुट उपर करवा लेवे एवं लीकेज सर्विस लाईन को तुरन्त सही करवा लेवे। जलदाय विभाग के कार्मिकों की टीम द्वारा सघन अभियान जो कि चल रहा है उसके अन्तर्गत सर्विस लाईन के द्वारा गंदा जल सप्लाई में जाने देने वाले उपभोक्ताओं का जल संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा।

उपखण्डवार जलदाय विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चल रहा है जिसके अन्तर्गत अवैध जल संबंध का विशेष निरीक्षण किया जा रहा है।ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अवैध रूप से जल संबंध ले रखा है, उसे तुरन्त प्रभाव से विभागीय कार्यालय में आकर शास्ति सहित नियमित करवा लेवें। अवैध कनेक्शन पाये जाने पाने पर विभागीय नियमानुसार पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

फोटो कैप्शन

वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री रिणवा 19 को बाडमेर आएगें



वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री रिणवा 19 को बाडमेर आएगें
बाड़मेर, 16 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं खान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजकुमार रिणवा जिले की दो दिवसीय यात्रा पर 19 फरवरी को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन तथा पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रिणवा शुक्रवार 19 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा प्रातः 11.00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगें। वे बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बागरा जालोर जाएगें तथा शताब्दी महामहोत्सव श्री जैन श्वेताम्बर संघ बांगरा में सम्मिलित होंगे।

रिणवा शनिवार 20 फरवरी को बागरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बालोतरा आएगें तथा सीईटीपी लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद बालोतरा से दोपहर 2.00 बजे रतनगढ के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 को
बाडमेर, 16 फरवरी। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता तथा कृषि विज्ञान केन्द्र गुडामालानी की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, केवीके की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2015-16 का मूल्यांकन, केवीके की वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्ययोजना पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

जालोर महोत्सव आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा-देवासी





जालोर महोत्सव आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा-देवासी

जालोर 16 फरवरी - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान विभाग के राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने कहा कि जालोर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को साकार करने के उद्देेश्य से आयोजित किया जा रहा जालोर महोत्सव बेमिसाल है तथा आनेवाले समय में यह मिल का पत्थर साबित होगा।

गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जालोर महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि जालोर जिले की कला का तराशने तथा उन्हें उचित मंच देने की दृष्टि से आयोजित किया जा रहा जालोर महोत्सव दिनों दिन ऊॅचाईयाॅं प्राप्त कर रहा है तथा आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्रा में यह अग्रणी होग। उन्होनें जालोर महोत्सव के तहत की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में इतनी बडी संख्या में आमजन की सहभागिता है इससे यह परिलक्षित होता है कि जालोर महोत्सव अब जन महोत्सव बन गया है तथा इसके लिए शुभकामनाएॅं व्यक्त करता हॅू।

इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जीरो से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हें प्रतियोगी बालक व बालिकाओं को माला पहनाते हुए उनकी माताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेवें।

इस अवसर पर जालोर महोत्सव समिति के मोहन पाराशर, मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित परमानन्द भट्, ईश्वरलाल शर्मा, नारायण लाल भट्ट एवं ने राज्य मंत्राी का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर कोषाधिकारी दशरथ सोंलकी, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, निशा एम कुट्टी, सुरेश सोंलकी, अम्बालाल माली, मनीष सिन्धी सहित बडी संख्या में समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

राज्य मंत्राी ने विभिन्न काउन्टरों का लिया जायजा

जालोर 16 फरवरी - गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी ने जालोर महोत्सव के तहत जालोर स्टेडियम में लगाये गये विभिन्न पांडालों एवं काउन्टरों का जायजा लिया तथा आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की सामग्री को देखकर अभिभूत हो गए।

राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ने जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के साथ मंगलवार को जालोर महोत्सव के तहत जिला स्टेडियम में सर्वप्रथम आर्ट गैलरी का अवलोकन किया जहां पर सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रप्रकाश सोनी द्वारा कपडों एवं पत्थरों पर अंकित की गई हस्तकला को देखकर अभिभूत हो गये वही आर्ट गैलरी में ही शौकिया फोटोग्राफर सुदर्शन व्यास एवं कलाकार सिकन्दर खान द्वारा तैयार किए गये फोटों व चित्रों को बारीकी से देखा जबकि आर्ट गैलेरी में मोहित सुन्देशा एवं चित्रांश माथुर द्वारा विभिन्न संकलित मुद्राओं, डाक टिकटों एवं चित्रों की सराहना की। राज्य मंत्राी ने तत्पश्चात पथमेडा गौशाला के उत्पादों के काउन्टर, साई हैण्डीक्राफ्ट, लेटा के खेसले, सांचैर के लालपुरा के ऊनी पट्टू व अन्य सामग्री, भारतीय डाक विभाग की सुकन्या योजना, अक्षय ट्रेडिंग द्वारा सौर ऊर्जा, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, आरोग्य राजस्थान, विद्या भारती, राष्ट्रीय शहरी आजीविका निगम, न्याय विभाग, उद्यान विभाग तथा ग्रेनाईट उत्पादों से सम्बन्धित काउन्टरों को देखा उसके पश्चात ख्याति प्राप्त जादूगर शंकर सम्राट के शौ के अन्दर जाकर जादूगर शंकर सम्राट से भी मिलते हुए उन्हें शुभकामनाएॅ दी ।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर महोत्सव समिति के मानवेन्द्र राजपुरोहित, अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल, निशा एम कुट्टी, एवं मनीष सिन्धी सहित बडी संख्या में समिति के पदाधिकारी साथ थें।

----000---

राज्य मंत्राी ने हेलीकाॅप्टर से किया जालोर शहर का भ्रमण

जालोर 16 फरवरी - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी एवं जालोर विधायक श्रीमती मेघवाल ने मंगलवार को जालोर महोत्सव के तहत हेलीकोप्टर द्वारा जालोर शहर का भ्रमण किया ।

गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी एवं जालोर विधायक मंगलवार को राजकीय महाविधालय में लगाये गये हेलीपेड पर पहुचें जहां पर उन्होनें हेलीकाॅप्टर से जालोर शहर का अवलोकन किया तथा जालोर शहर के भ्रमण को बेमिसाल बताया।

---000---

महोत्सव में ज्ञान गंगा पुस्तक विक्रय केन्द्र पर पाठकों की भीड
जालोर 16 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत इस बार ज्ञान गंगा विक्रय केन्द्र की स्टाॅल लगाई गई है जहां पर अध्यात्म एवं धार्मिक पुस्तकों के पाठकों की भीड लगी हुई है।

राज्य के पर्यटन, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति द्वार जालोर महोत्सव के तहत इस बार जालोर स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वारा के पास ज्ञान गंगा पुस्तक विक्रय केन्द्र का काउन्टर लगाया गया है जहां पर गीता प्रेस गोरखपुर, गायत्राी परिवार एवं वेद विज्ञान केन्द्र भीनमाल द्वारा न्यूनतम दरो पर पर पुस्तकों का विक्रय किया जा रहा है जिस पर अध्यात्म एवं धार्मिक क्षेत्रा में रूचि रखने वाले पाठकों भीड लगी रहती है।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम बुधवार को समापन समारोह में शिरकत करेगें

जालोर 16 फरवरी - राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित बुधवार को जालोर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेगें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित बुधवार 17 फरवरी को संायकाल स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें।

----000---

उम्मेदाबाद में जालोर महोत्सव के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

जालोर 16 फरवरी -नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा जालोर महोत्सव के तहत उम्मेदाबाद में ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन सायला उपखण्ड अधिकारी संजय वासु के मुख्य आतिथ्य, महावीर इन्टरनेशनल उम्मेदाबाद के मिश्रीमल जैन व जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सायला उपखण्ड अधिकारी संजय वासु ने कहा कि नशा व्यक्ति को नाश के रास्ते ले जाता हैं इसलिए जीवन में आगे बढने के लिए जीवन में अनुशासन एवं नशे से हमेशा दूर रहने की जरूरत हैं। उन्होनंे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं के न केवल जागरूक रहने अपितु अन्य गरीब ग्रामीणों को भी जानकारी प्रदान करने की अपील की। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ग्रामीण खेलों का आयोजन करने का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के लिए सुअवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना है तथा ग्रामीण युवाओं के बीच खेल संस्कृति व खेल भावना को प्रोत्साहित कर युवाओं के बीच स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करना हैं।

कार्यक्रम में क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं की आम जन तक पहुंच सुलभ करवाने के उद्देश्य से स्कूली बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं, फोटो प्रदर्शनी एवं चित्रा प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही हैं तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा, धन्नाराम, गोकुलराम, घेवरचन्द सहित विद्यालय के छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।

---000---

बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी




जालोर 16 फरवरी - जालोर शहर में 17 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी तृतीय चरण से जुडे फिडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 17 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी तृतीय चरण जीएसएस से जुडे फिडर रणछोड नगर, मामा खेजडा, मोहनजी की प्याऊ व श्री राम फीड की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।

---000---







मरु महोत्सव पर 100 गृह रक्षा सदस्यों को तीन दिवस के लिए डिप्लायमेन्ट किया जाएगा



जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

बैंक सरकारी योजनाओं के लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करे - जिला कलक्टर षर्मा



जैसलमेर, 16 फरवरी/जिला स्तरीय समन्वय एवं साख समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कलक्टर सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें लीड बैंक अधिकारी आर. के. भंवरायत एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सुधाकर गोयल, माणकचंद रेगर तथा अन्य बैंकर्स व विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देष दिये कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाआंे में समय पर ऋण स्वीकृति करके ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना कें अंतर्गत सभी विषेष योग्यजनों को शीध्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सजृन योजना में भी समय पर ऋण वितरण करने पर जोर दिया। उन्होंने विषेष रुप से आरसेटी, एमपाॅवर योजना द्वारा स्वरोजगार के लिए जो ऋण आवेदन पत्र बैंको में भेजे गये हैं उसकी सूचना बैंक वार लीड बैंक अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये एवं कितने प्रकरण ऋण वितरण से बकाया है उसकी भी सूचना देंवे।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि विभिन्न बैंको द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कितने रुपे कार्ड वितरण किये गये है एवं कितने पिन नम्बर वितरित किये है तथा कितने पिन नम्बर खराब हो गये है उसकी सूचना भी लेने के साथ ही जिनके पिन नम्बर खराब हो गये है उसके लिए संबंधित बीसी को निर्देष देवे कि वे उस व्यक्ति के पिन नम्बर के लिए पुनः आवेदन पत्र भरवाकर आवंटित करावे।

जिला कलक्टर ने बैठक के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना ग्रामीण एवं शहरी पोप योजना, एसटीपोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, पीएनईजीपी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भी प्रगति की समीक्षा की एवं इसमें शत् प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन में आरसेटी द्वारा पूर्व में कराए गए प्रषिक्षण का शीध्र ही भुगतान कराने की व्यवस्था करावे। उन्होंने बैंकर्स को अधिक से अधिक ऋण वितरण की कार्यवाही कराने, जिनका ऋण जमा अनुपात बहुत कम है उन बैंको को निंयत्रक को भी पत्र लिखने के निर्देष दिये।

सहायक महा प्रबंधक सुदाकर गोयल ने बैंक अधिकारियो को निर्देष दिये कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में गंभीरता के साथ समय पर ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवरायत ने वार्षिक साख योजना 2015-16 की प्रगति के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंको द्वारा प्राप्त किये गये लक्ष्य के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

---000---

 आयुक्त विषेष योग्यजन श्री पुरोहित विषेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को बैठक लेंगे

जैसलमेर, 16 फरवरी/माननीय आयुक्त विषेष योग्यजन धन्नाराम पुरोहित 19 फरवरी, शुक्रवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान दोपहर 12ः15 बजे विषेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण बाबत स्थानीय सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की एक बैठक लेंगे। सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस बैठक में संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

मरु महोत्सव पर 100 गृह रक्षा सदस्यों को तीन दिवस के लिए डिप्लायमेन्ट किया जाएगा

जैसलमेर, 16 फरवरी/राज्य सरकार एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के निर्देषानुसार आगामी 20 से 22 फरवरी तीन दिवस तक आयोजनिय जग विख्यात मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर 100 गृह रक्षा सदस्यो की लक्ष्यों का आंवटित करने के फलस्वरुप डयूटी हेतु डिप्लायमेन्ट किया जाएगा।

समादेष्टा गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर ने बताया कि इस केन्द्र के एसी कंपनी एवं डी कंपनी जैसलमेर के सभी गृह रक्षा सदस्यों को सुचित किया जाता है कि सभी गृह रक्षा सदस्य अपनी उपस्थिति 19 फरवरी 2016 को कार्यालय समय में आवष्यक रुप से देवे एवं आगामी मरु मेला डयूटी में नही आने वाले सदस्यों का रोटेषन काट दिया जायेगा रोटेषन प्रणाली से आने वाले डयूटी नहीं दी जावेगी जिसके लिये आप खुद जवाब दार होगे। मरु मेला डयूटी में नही आने वाले सदस्यो के खिलाफ होम गार्डस एक्ट के तहत सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

नई दिल्ली।'रेपिस्ट' देवर का प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंची पीड़ित भाभी



नई दिल्ली।'रेपिस्ट' देवर का प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंची पीड़ित भाभी  


मध्य प्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिस स्टेशन में कटा हुआ प्राइवेट पार्ट लेकर पहुंच गई। दरअसल 32 साल की महिला ने रेप से बचने के लिए आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट लिया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। यह मंजर देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक महिला ने अपने देवर की हवस से बचने के लिए मजबूर होकर यह कदम उठाया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास बचने का और कोई विकल्प नहीं था, इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा।

धारदार हथियार से काटा प्राइवेट पार्ट

महिला ने बताया कि देवर लगातार कई दिनों से उसका रेप कर रहा था। महिला के पति के नासिक में रहने के कारण वह यहां अपने देवर के साथ रहती थी। एक रात जब देवर ने फिर से उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की तो महिला ने हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

आरोपी ने किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में उसके देवर ने सुसाइड कर लिया और उसका शरीर घर के पास लगे एक पेड़ पर लटकते हुए पाया गया। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक है। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी की हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया है।

आरकन्सॉ।हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहा था कपल, पहुंचा जेल



आरकन्सॉ।हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहा था कपल, पहुंचा जेल


मजा कभी सजा बन सकती है, ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन ऐसा ही कुछ अमेरिका के आरकन्सॉ में हुआ। दरअसल यहां एक कपल आनंद के लिए हैंडकफ (हथकड़ी) लगाकर संबंध बना रहा था। अचानक चाबी खो जाने पर मदद के लिए पुलिस को बुलाया। बाद पुलिस ने उसे सच में हथकड़ी लगा दी।

अमेरिका के आरकन्सॉ के डस्टिन टेलर नाम (21) का शख्स और उसकी पत्नी हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहे थे। इस दौरान आनंद ले रहे कपल को चाबी का ध्यान नहीं रहा। बहुत ढूंढने के बाद भी चाबी नहीं मिली। इसके बाद डस्टिन ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की हथकड़ी खोल दी। बाद में रुटीन सर्च करने पर डस्टिन का पुलिस डेटाबेस में नाम मिला। सिस्टम में टेलर का क्रिमिनल रिकॉर्ड मिलने पर उसे वापस हथकड़ी लगा दी गई।

बालेश्वर।पृथ्वी-2 टेस्ट में पास, न्यूक्लियर हथियार से 350 KM तक मचा सकता है तबाही




बालेश्वर।पृथ्वी-2 टेस्ट में पास, न्यूक्लियर हथियार से 350 KM तक मचा सकता है तबाही


भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया। पृथ्वी-2 मिसाइल 500 किलो से 1000 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है।

स्वदेशी मिसाइल पृथ्वी-2 डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई है। पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। यह बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी न्यूक्लियर हथियार से 350 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया।

क्या है पृथ्वी-2 की खासियत?

- बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम।

- एडवांस टेक्नोलॉजी वाली पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 इंजन लगाए गए हैं।

- सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम।

बाड़मेर रुई से भरे ट्रक में लगी आग



बाड़मेर रुई से भरे ट्रक में लगी आग


क्षेत्र में गांधव पुल के पास सोमवार रात रुई की गांठों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। इससे गाड़ी समेत रुई जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर रामजी का गोल चौकी पुलिस व गुड़ामालानी से केयर्न की दमकल मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक किताबसिंह मोरबी (गुजरात) से रुई की गाठें लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ। गांधव पुल के पास ट्रक में भरी रुई की गांठों में आग लग गई।

चलते ट्रक में लगी आग ने हवा के कारण थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर नीचे उतर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामजी का गोल चौकी पुलिस व केयर्न की दमकल मौके पर पहुंची। उनके आने तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

आरएएस-प्री 28 अगस्त को, 800 पदों पर होगी नई भर्ती

आरएएस-प्री 28 अगस्त को, 800 पदों पर होगी नई भर्ती


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2013 की मुख्य परीक्षाएं 9 अप्रेल से 12 अप्रेल 2016 तक आयोजित होगी। उत्तर कुंजी के विवाद को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने आपत्तियां मांगी थीं। आयोग ने 2016 के लिए आरएएस और राजस्थान तहसील सर्विस के लगभग 800 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त 2016 को प्रस्तावित है। इसके अलावा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी के 70-70 पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा 16 से 20 जुलाई 2016 में आयोजित होगी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जल्दी जारी की जाएगी।

आयोग अध्यक्ष ललित के. पंवार ने सोमवार को फुल कमीशन की बैठक के बाद बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2013 की प्रारंभिक परीक्षाओं की उत्तर कुंजियों पर 130 आपत्तियां मिली थी। विषय विशेषज्ञों की राय के बाद तीन प्रश्न निरस्त कर दिए गए हैं। इससे मुख्य परीक्षाओं में लगभग 15 सौ से दो हजार नए अभ्यर्थी जुड़ेंगे। उन्होने बताया कि पूरक परिणाम 19 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा। मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए लगभग दो माह का समय मिलेगा। पूर्व में भी सात प्रश्न डिलिट किए गए थे। इस प्रकार अब 150 प्रश्नों में से 140 प्रश्न रह गए हैं।

डेढ़ से दो हजार और अभ्यर्थी होंगे शामिल

आरएएस-प्री 2013 की उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद रिपोर्ट को फुल कमीशन में रखा गया। आरएएस राज्य सेवा के 346 व अधीनस्थ सेवा के 644 कुल 990 पदों के लिए अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा में 24 हजार 079 अभ्यर्थी पात्र थे, लेकिन आयोग के फैसले के बाद प्री परीक्षा के लिए अतिक्ति परिणाम घोषित किया जाएगा इसमें करीब करीब डेढ़ से दो हजार अभ्यर्थियों के और शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

130 प्रश्नों पर मिली आपत्तियां

हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग ने गत 8 फरवरी को उत्तर कुंजियों पर आपत्तियां मांगी थीं। आयोग को निर्धारित 11 फरवरी तक 130 प्रश्नों पर आपत्तियां मिलीं। आयोग को सोमवार को विशेषज्ञों के पैनल की रिपोर्ट मिलने के बाद शाम को फुल कमीशन में उक्त रिपोर्ट के आधार पर फैसले किए गए। पूर्व में सात प्रश्न डिलिट करने के बाद नौ विशेषज्ञ पैनल से पहले ही अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।