मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

बाड़मेर इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क - ;ई-विनद्ध मोबाइल एप से अपडेड होंगी वैक्सीन रिपोर्ट



बाड़मेर इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क - ;ई-विनद्ध मोबाइल एप से अपडेड होंगी वैक्सीन रिपोर्ट

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा प्रदेष में नवजात षिषु को लगाये जाने वाले जीवन रक्षक वैक्सीन के लिए रियल टाईम टेम्प्रेचर एवं स्टॅाक की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से भी अपडेट की जाएगी। चिकित्सा विभाग, राजस्थान के तत्वाधान में एवं युनाईटेड नेषन्स डवलपमेन्ट प्रोग्राम ;न्छक्च्द्ध के सौजन्य से एक नया मोबाइल एप ई-विन तैयार किया गया है। यह मोबाइल एप जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत कोल्ड चेन हैन्डलर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें वे प्रतिदिन वैक्सीन की उपलब्धता एवं वितरित की गई वैक्सीन की मात्रा को दर्ज करेंगे। इसके लिए बाड़मेर जिले के सभी कोल्ड चेन हैण्डलर को एक दिवसीय प्रषिक्षण देने के लिए दिनांक 09-10 व 12-13 फरवरी को होटल वेदांत में ई-विन ;इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्कद्ध प्रषिक्षण का आयोजन होगा। इसमें सभी कोल्ड चेन हैन्डलर्स को ।दकतवपक डवइपसम च्ीवदम वितरित किये जायंेगे। यह प्रषिक्षण युनाईटेड नेषन्स डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट आफिसर डा. सुबोध माहेष्वरी की की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है। प्रषिक्षण के दौरान बाड़मेर के सी.एम.एच.ओ. डा. सुनील सिंह बिष्ट, आर.सी.एच.ओ डा. महेष कुमार गौतम ने प्रषिक्षण सत्र का जायजा लिया व कोल्ड चेन हैन्डलर्स को मोबाईल फोन वितरित कर उचित दिषा निर्देष दिये।

मिशन निदेशक महोदय श्री नविन जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित कराया जा रहा है।

इस प्रषिक्षण के पष्चात सभी टीकों की जानकारी मोबाइल एप के जरिए अपडेट होगी। किस सेंटर पर किस बिमारी के कितने टीके मौजूद हैं, किस हालत में हैं, उनका कोल्ड चेन मेनटेन है या नहीं। पूरा विवरण अपडेट होता रहेगा।

वैक्सीन के सही रखरखाव व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए कोल्ड चैन मेनटेन होना बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए एप में कोल्ड चैन पर भी नजर रखने की व्यवस्था की गयी है। वैक्सीन रखे जाने वाले आईएलआर ;आइस लाईण्ड रेफ्रिजरेटरद्ध में एक सिम व टैम्प लाॅगर मषीन लगयी हुई है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री का तापमान जरूरी है। जैसे ही यह तापमान इससे कम व अधिक होगा मोबाइल व इंटरनेट के जरीये स्टाॅक व अन्य विवरण के साथ ही कोल्ड चैन की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जायेगी।



जैसलमेर वाहन चोर गैंग का एक ओर चोर गुजरात से गिरफतार





जैसलमेर वाहन चोर गैंग का एक ओर चोर गुजरात से गिरफतार

 

गुजरात के सुरत, भडूच, धानेरा एवं जैसलमेर राजस्थान से वाहन चोरी किये
जैसलमेर माह अक्टूम्बर एवं नवम्बर में शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलोनी एवं इन्दिरा काॅलोनी से 02 बोलेरो कैमर चोरी होने की घटना हुई थी। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए एक विशेष गठित टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, मलकेश, कैलाश एवं प्रेमराम की गई। उक्त टीम द्वारा चैपहियाॅ वाहनों एवं चोरों की जिला बाडमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही एवं गुजरात के कई शहरों में सघन तलाश की। उक्त तलाश के दौरान टीम द्वारा पूर्व में चैपहिया वाहन चोरी का शातिर चोर शैतान गोदारा को गिरफतार करने में काम्याबी हासिल की थी। शैतानाराम की गिरफतारी के बाद राजस्थान एवं गुजरात के वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद टीम द्वारा अन्य वांछित चोरों की तलाश जारी रखी। इसी दौरान टीम को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि नरपसिंह जोकि शैतानाराम एवं निम्बाराम गैंग का सक्रिय चोर है। जिसने वाहनों को गैंग के साथ मिलकर चोरी किया एवं आगे दलालों को बैच दिया। जो कि जालोर में है। जिस पर विशेष टीम द्वारा जालोर जिले में तलाश कर पता किया तो नरपतसिंह गुजरात में है। जिस पर टीम द्वारा गुजरात पहॅूच कर नरपसिंह पुत्र रामसिंह निवासी सिया, धाणेरा गुजरात को धाणेरा से गिरफतार किया गया। जोकि जैसलमेर शहर से चैपहियाॅ वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त होने से पुछताछ की जाने पर उसने शहर जैसलमेर से 02 वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत


झालावाड़। झालावाड़ जिले में मनोहर थाना के देकड़िया खेड़ी में मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं मिट्टी के ​नीचे दब गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मिट्टी के नीचे दबी महिला की हालात गंभीर होने के चलते झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

2-women-died-in-jhalawar-23587

पूरा मामला दांगीपुरा थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला और 1 महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। मिट्टी के नीचे दबकर मरने वाली महिलाओं में 16 साल की बालिका राजू बाई व सम्पत बाई शामिल हैं। पुलिस ने महिलाओं के शवों का मनोहर थाना अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गौरतलब है कि दुघर्टना का कारण गांवों में आज भी महिलाएं घरों को पोतने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं और इसी को लेने ये महिलाएं गई थी।

अलवर। रेप के बाद 10 साल की मासूम को छत से फेंका

अलवर। रेप के बाद 10 साल की मासूम को छत से फेंका


अलवर। अलवर के टपुकड़ा इलाके में एक 10 वर्षीय बच्ची का खून में सना शव बरामद हुआ है। पोस्टमॉर्टन रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को मौत के घाट उतारने से पहले मारपीट की गई फिर उसके साथ बलात्कार किया गया जिसके पश्चात बच्ची को बहुमंजिला ईमारत से नीचे फ़ेंक दिया गया। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी रोष में हैं और आरोपी को तुरंत तलाश कर फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

10-year-innocent-girl-thrown-to-roof-after-rape-56895

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई सारे चोट के घाव थे जो नीचे गिरने से नही बल्कि मारने और जबरदस्ती करने से हुए है। पुलिस के अनुसार खून में लथपथ बच्ची को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो सिर में चोट लगने कि वजह से बच्ची ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। बच्ची के पिता एक मजदुर है जो कि मूलरूप से मध्यप्रदेश के निवासी है।

जयपुर। बुधवार को देशभर के सर्राफा व्यापारी करेंगे हड़ताल

जयपुर। बुधवार को देशभर के सर्राफा व्यापारी करेंगे हड़ताल


जयपुर। 10 फरवरी को देशभर में ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश में भी सर्राफा व्यापारियों ने 10 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है। राजधानी जयपुर में जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी और जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल होंगे। यह हड़ताल दो लाख या उससे ज्यादा कीमत की ज्वैलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य करने के विरोध में की जा रही है।

national-level-strike-called-by-jewelers-on-wednesday-80616

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ज्वैलरी ट्रेड में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए 1 जनवरी से यह नया नियम लागू किया था। लेकिन ज्वैलर्स इसका विरोध कर रहे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि अभी देश में पैन कार्ड बेहद कम लोगों के पास हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो पैनकार्ड की लोगों को जानकारी ही नहीं है। इसलिए अभी यह नियम लागू करना व्यवहारिक नहीं है। हालांकि सरकार ज्वैलर्स के तर्क से सहमत नजर नहीं आ रही है। अब ज्वैलर्स ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है।

भीलवाड़ा। 12वीं के छात्र ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

भीलवाड़ा। 12वीं के छात्र ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर बंधक बनाकर एक छात्र द्वारा दुष्कर्म करने के मामले का खुलासा हुआ है। पीड़िता अपने परिजनों के साथ शम्भूगढ़ थाने पहुंची जहां पर उसने घटना की जानकारी देकर आरोपी नारायण गुर्जर निवासी परा के खिलाफ पोस्को में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल हेतु भीलवाड़ा चिकित्सालय ले गई।

student-of-12-class-raped-a-underage-girl-in-bhilwara-23578

पूरा मामला भीलवाड़ा जिले की ग्रामपंचायत जगपुरा के गुलखेड़ा गांव का है, जहां तीन फ़रवरी को पीड़िता दूध डेयरी पर दूध देने गई थी। वापिस लौटते समय आरोपी नारायण गुर्जर उसे बहला फुसलाकर खेत पर ले गया। जहां उसको एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपी नारायण गुर्जर की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी छात्र नारायण गुर्जर आसीन्द में कक्षा 12 का छात्र बताया जा रहा है।

भीलवाड़ा। गौमूत्र से दो ट्यूब लाईट को 48 घंटे तक चलाने में पाई सफलता

भीलवाड़ा। गौमूत्र से दो ट्यूब लाईट को 48 घंटे तक चलाने में पाई सफलता

भीलवाड़ा। देश में बिजली संकट को दूर करने व गाय को बचाने के उद्देश्य को लेकर भीलवाडा कृषि मंडी सचिव विष्णुदत शर्मा ने गौमूत्र से बिजली जलाने का अनुठा प्रयोग किया। विष्णुदत्त ने गौमूत्र से 12 वोल्ट की बैटरी को छह घंटे तक चार्ज करने के बाद दो ट्यूब लाईट और दीपक को 48 घंटे तक चलाने में सफलता पाई है।

new-invention-for-electricity-by-cow-urine-in-bhilwara-23574

बता दें कि भीलवाडा कृषि मंडी सचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने गाय को बचाने के लिए यह प्रयोग किया जिसमें 12 वोल्ट की बैटरी में सिरिज (सुई) से गौमूत्र डालकर उसको छह घंटे चार्ज किया जाता है व छः घंटे चार्ज करने के बाद उस 12 वोल्ट की बैटरी से दो ट्यूब लाईट व दीपक 48 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। साथ ही मण्डी सचिव ने यह भी बताया कि इससे हम घातक रसायन का उपयोग करने से भी बच सकते हैं व जहां किसानों के खेतों में रात को लाईट नहीं हो वहां भी इससे लाईट जला सकते हैं।

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाड़मेर। जेठ से अनैतिक संबंध बनाने से किया इंकार, पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान

बाड़मेर। देश में न्याय व्यवस्था होने के बाद भी आज भी कही न कही खाफ पंचायत बरकार है.आए दिन खाफ पंचायत की फैसलों की खबर आती रहती है.। बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के सराणा गाँव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पंचायत के तुगलकी फरमान विवाहिता और उसके पुरे परिवार को भारी पड़ गया। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक विवाहिता पर 21 लाख का जुर्माना लगाने का हुक्म सुनाया है। साथ ही पीहर पक्ष का भी समाज में हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। पंचायत ने जिस विवाहिता के खिलाफ ये फैसला सुनाया है। उस विवाहिता का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने जेठ के खिलाफ अवैध संबध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया तो मामले से नाराज जातीय पंचो ने विवाहिता के पीहर वालो को समाज से बहिस्कृत कर हुक्का-पानी भी बंद कर 21 लाख रूपये का जुर्माना लगा दिया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर निष्पक्ष जाँच करने की मांग की । पीड़ित विवाहिता ने 14 जातीय पंचो के खिलाफ समाज से बहिस्कृत करने का मामला पुलिस थाना पचपदरा दर्ज करवाया है।



जब इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से बात की तो उन्होने कहा की पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। बरहाल अब देखना यह होगा की पुलिस के उच्चाधिकारी इस मामले को कितना गंभीरता से लेकर इस पीड़िता को न्याय दिलाते है यह आने वाला वक्त बताएगा।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बालोतरा। पाकिस्तानी ISI को सेना की जानकारी लिक करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

बालोतरा। पाकिस्तानी ISI को सेना की जानकारी लिक करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। जासूसी के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कार्रवाई कर डाकघर बालोतरा के 3 लोगो को हिरासत में लिया है।मेल आईडी के जरिए पाकिस्तान सूचना भेजने की आशंका जताई जा रही है। बालोतरा में हिरासत में लिए तीन कार्मिकों में एक महिला भी शामिल है।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक लेपटॉप भी बरामद किया है।एसपी अनिल परिस देशमुख ने बताया कि सोमवार को एसएसबी टीम बालोतरा पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने पोस्ट ऑफिस में जाकर जांच की तो पाया कि बालोतरा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर चिमनाराम दईया डाक सहायक इस्लामुद्दीन ने पोस्ट ऑफिस के कंप्यूटर से सामरिक महत्व की जानकारी ई-मेल से संदिग्ध व्यक्तियों को भेजी है। जांच के आधार पर एसएसबी टीम ने चिमनाराम दईया इस्लामुद्दीन के विरुद्ध धारा 3, 3/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 में प्रकरण दर्ज करवाया। एसएसबी टीम ने जब डाक सहायक इस्लामुद्दीन के नीलम सिनेमा के पीछे स्थित किराए के आवास पर दबिश दी तो वहां से तीन लाख दस हजार रुपए नगदी मिली। इसके अलावा इस्लामुद्दीन का लेपटॉप अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। हिरासत में लिए कार्मिकों में से एक भीलवाड़ा तथा दो बालोतरा के निवासी हैं।