मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

भीलवाड़ा। गौमूत्र से दो ट्यूब लाईट को 48 घंटे तक चलाने में पाई सफलता

भीलवाड़ा। गौमूत्र से दो ट्यूब लाईट को 48 घंटे तक चलाने में पाई सफलता

भीलवाड़ा। देश में बिजली संकट को दूर करने व गाय को बचाने के उद्देश्य को लेकर भीलवाडा कृषि मंडी सचिव विष्णुदत शर्मा ने गौमूत्र से बिजली जलाने का अनुठा प्रयोग किया। विष्णुदत्त ने गौमूत्र से 12 वोल्ट की बैटरी को छह घंटे तक चार्ज करने के बाद दो ट्यूब लाईट और दीपक को 48 घंटे तक चलाने में सफलता पाई है।

new-invention-for-electricity-by-cow-urine-in-bhilwara-23574

बता दें कि भीलवाडा कृषि मंडी सचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने गाय को बचाने के लिए यह प्रयोग किया जिसमें 12 वोल्ट की बैटरी में सिरिज (सुई) से गौमूत्र डालकर उसको छह घंटे चार्ज किया जाता है व छः घंटे चार्ज करने के बाद उस 12 वोल्ट की बैटरी से दो ट्यूब लाईट व दीपक 48 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। साथ ही मण्डी सचिव ने यह भी बताया कि इससे हम घातक रसायन का उपयोग करने से भी बच सकते हैं व जहां किसानों के खेतों में रात को लाईट नहीं हो वहां भी इससे लाईट जला सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें