रविवार, 24 जनवरी 2016

अजमेर प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्य का लोकार्पण



अजमेर प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्य का लोकार्पण
अजमेर 24 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी एवं प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने प्रेमनगर स्थित शिक्षक काॅलोनी में विधायक कोष से निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने काॅलोनीवासियों से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत घर, गली, मौहल्ले तथा नगर की समुचित सफाई रखने की आदत विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधायक कोष और अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से लगभग 34 लाख के विकास कार्य क्षेत्रा में करवाए गए है। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा ने विकास कार्यो में पर्याप्त सहयोग का आश्वासन दिया। नगर निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने काॅलोनी में नाली निर्माण के लिए सहमति जतायी। इस अवसर पर पार्षद श्री कुन्दन वैष्णव, श्री रमेश सोनी एवं काॅलोनी के विजय पाराशर, सुभाष पारीक, जगदीश गुप्ता, सुमित खण्डेलवाल तथा संजय पाराशर उपस्थित थे।

जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात शाखा द्वारा 445 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात शाखा द्वारा 445 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

11 विधालयों में यातायात नियमों की जानकारी दी

427 रिफ्लेक्टर लगाये गये


जैसलमेर सडक पर होने वाली दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा दिनंाक 18.01.2016 से 24.01.2016 तक चलाये जा रहे ‘‘सडक सुरक्षा सप्ताह‘‘ के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार यातायात प्रभारी दीपाराम सउनि के नेतृत्व में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 445 वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिनमें से तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ 06, क्षमता से अधिक माल ढोने वालों के खिलाफ 28, क्षमता से अधिक सवारी भरने वालो के खिलाफ 47, दौपहियाॅ वाहन पर 03 से अधिक के खिलाफ 09, बिना हेलमेट दौपहिनया वाहन चलाने वालो के खिलाफ 138, सिट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ 50, बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ 41, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग करने वालों के खिलाफ 13, यातायात इशारों को नहीं मामलों को खिलाफ 82, नोपार्किग के 22 एवं पीयूसी के 09 चालान काटें गये। रात्रि कालीन में दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात शाखा द्वारा 427 रिफ्लेटर भी लगाये गये।

इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा शहर के 11 विधालयों में जाकर विधार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इनके अलावा अन्य कई कार्य किये गये। जिनमें से शहर में एक वाहन रैली भी निकाली गई तथा पुलिस एवं पुलिस द्वारा तैयार एसपीसी द्वारा भी रैली का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।




















बाड़मेर जागो जनमत जागो-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुई विविध गतिविधियाॅ



बाड़मेर जागो जनमत जागो-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुई विविध गतिविधियाॅ
बाड़मेर 24 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र एवं भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त ततत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागो जनमत जागो कार्यक्रम का आयोजन मंगले की बेरी सहित आस-पास के गावो में आयोजित किया गया। अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने ग्रामीणेा को कहा कि वोट डालने वाले मतदाताओ की संख्या बढाने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रणालीबद्व मतदाता षिक्षा तथा निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम शुरू कियार है ताकि मतदाता को सूचित,षिक्षित,प्रेरित किया जाये और उनकी लोकतंत्र में भागीदारी बढाने हेतु प्रयास किये जाये जिसके हमे विगत चुनावो में अच्छे परिणाम भी देखने को मिले है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0आर0सोनी ने उपस्थित जनो को जागो जनमत जागो के तहत संकल्प दिलाया व नये मतदाताओ का स्वागत किया तथा युवाओ से अपील कि वे इस अपने अपने गांवो में मुहिम चलावे कि कोई भी 18 वर्ष ओर उससे से अधिक आयु का युवा मतदाता पहचान पत्र बनाने से वंचित न रहे। । इस अवसर पर मंगले की बेरी के सरपंच खीयाराम, सामाजिक कार्यकत्र्ता, दिनेष कुलदीप,लक्ष्मण ने भी अपने विचार प्रकट किये। प्रष्नोतरी कार्यक्रम में विजेंता रहे युवाओ को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।












जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान किया निरीक्षण



गणतंत्र दिवस परेड का अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान किया निरीक्षण

लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देष


जैसलमेर, 24 जनवरी/ गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में 26 जनवरी 2016 - मंगलवार प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं अन्य कार्यक्रमों का रविवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड, व्यायाम प्रदर्शन, पिरामिड प्रदर्षन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर परेड कमाण्डर रिजर्व सब इंस्पेक्टर नरपतदान के नेतृत्व में पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्टूडेंट पुलिस केडेट, स्काउट एवं गल्र्स गाईड द्वारा पुलिस बैण्ड की आकर्षक धुनों पर मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह , तहसीलदार धरमदास गुर्जर , जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिडांेर ,प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वा ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर भी उपस्थित थे। पुलिस टूकडी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर त्रिलोकाराम, बोर्डर होमगार्ड का प्लाटून कंमाडर बाबू सिंह, अरबन होमगार्ड का आॅनरेरी प्लाटून कंमाडर मानसिंह राठोड, एनसीसी सीनियर का अंडर आॅफिसर भाखर सिंह, जूनियर का सार्जेन्ट पंकज कुमार, एसपीसी का कुमारी सायना कलर, स्काउट का नरपत सिंह सौंलकी, व गल्र्स गाईड टूकडी का कुमारी गांेविदा ने नेृतत्व किया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास नगर में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शित किया गया। पुलिस विभाग की बैण्ड के बैड मास्टर अली खां, पाईप पर सखी खां, शौकत खां, भूरे खां, ड्रम पर दुर्गा राम, साईड ड्रम पर स्वरुप सिंह, लाला राम तथा सिंबल पर श्रवन भारती द्वारा पेष की गई मधुर धुनों पर छात्र - छात्राओं ने लय ताल के साथ सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन का अंतिम पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की लगभग 100 छात्राओं द्वारा सामूहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। यह घूमर नृत्य श्रीमती अरूणा व्यास, श्रीमती माया व्यास , श्रीमती कृष्णा खत्री, के निर्देशन मे तैयार किया गया एवं लोक कलाकार कमरूदीन, इमामदीन, शरीफ खां व चंपे खां ने इसको सांस्कृतिक रूप दिया। इस अवसर पर करणी बाल मंदिर की 100 छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक चक्र के मध्य कमल पुष्प का प्रदर्शन किया गया। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान पहली बार आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम , डम्बलस एवं घौष की शानदार प्रस्तुती की गई।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के समय जिला कलक्टर शर्माने कार्यवाहक तहसीलदार गुर्जर को निर्देष दिये कि वे नगर परिषद् जैसलमेर के माध्यम से पूनम स्टेडियम में पानी का छिडकाव करा दे और इसको पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखे। उन्होंने बैठक व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं समय रहते उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक भीखसिंह भाटी के निर्देषन में विभिन्न विधालयों के शारीरिक षिक्षकों ने सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन का रिहर्सल करवाया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत व्याख्याता एवं मनोहर महेचा एवं आरती मिश्रा ने किया।

---000---

गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम- 12 कार्यक्रमों का चयन


जैसलमेर, 24 जनवरी/ गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, मंगलवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर 12 कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाया जाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी विजय बल्लाणी , जेठूसिंह माली थें। इस सांस्कृतिक समारोह का रिहर्सल तबला वादक मोहनखां, हारमोनियम वादक खेमचंद वैष्णव ने करवाया। इस दौरान सेवानिवृत वरिष्ठ मनोहर महेचा भी उपस्थित रहें।

---000---



जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला वासियों से ध्वजारोहण का आग्रह

जैसलमेर, 24 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोेहन शर्मा ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।

---000---

गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को

जिला कलक्टर शर्मा करेंगे ध्वजारोहण

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

जैसलमेर, 24 जनवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी, मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक विद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः00 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। समारोह में आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यम, डम्बलस एवं घोस का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के दौरान सांस्कृति झांकियों की भी प्रस्तुति होगी। गणतंत्र दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को दोपहर 2 बजे इण्डोर स्टेडियम मैदान में जिला प्रषासन बनाम प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित होगा एवं अपरान्ह 4ः15 बजे इण्डोर स्टेडियम में बास्केट बाॅल का मैच जैसलमेर बास्केट बाॅल एकेडमी बनाम शेष राजस्थान के मध्य आयोजित होगा वहीं सांय 7ः00 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारो का आकर्षक एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को

जिला स्तर पर होगा भव्य समारोह, मतदान केन्द्रो पर भी होगे कार्यक्रम

जैसलमेर, 24 जनवरी/ निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, सोमवार को ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के रूप में जिला स्तर एवं सभी मतदान केन्द्रो पर समारोहक पूर्वक मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट कैम्पस जैसलमेर में होगा। इसमें नये पंजीकृत मतदाताओं को बेज का वितरण किया जाएगा, वही निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई शपथ दिलाई जायेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा ने बताया कि जिले की पोकरण एवं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रो पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में अधिक से अधिक लोगो को उपस्थित होने का आग्रह किया।

---000---

अजमेर जिला कलक्टर ने किया मतदाता प्रदर्शनी का उद्घाटन



अजमेर जिला कलक्टर ने किया मतदाता प्रदर्शनी का उद्घाटन
अजमेर 24 जनवरी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छठी मतदाता दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में किया । डाॅ. मलिक ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रा है इसकी पहचान यहां के जागरूक मतदाता है जो लोकतंत्रा का शक्ति प्रदान करते है। मतदाता जागरूकता, मतदाता दिवस तथा स्वीप के कार्यक्रमों से लोकतंत्रा मंे नागरिकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि परिवार में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चे उत्पे्ररण का कार्य कर रहे है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए ‘सबसे अच्छा कार्ड- मतदाता कार्ड‘ की थीम के साथ रैली निकालने पर बच्चों को बधाई दी।

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं मंे विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्हन प्रदान किए गए। जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में नीरज वैष्णव प्रथम, सुनिल शर्मा द्वितीय तथा रामेश्वर रेबारी तृतीय रहे। इसीप्रकार राजकीय सावित्राी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई चित्राकला प्रतियोगिता के लिए अस्मिता शर्मा तथा विश्राम माली को भी प्रशंसा पत्रा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हादसे रहित वाहन चालन का दिया संदेश
अजमेर 24 जनवरी। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित 27 वंे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी की अध्यक्षता में रविवार को सूचना केन्द्र में सम्पन्न हुआ। श्री सिंधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभिभावकों को इस बात पर खुशी नहीं खेद होना चाहिए कि दस वर्ष का बच्चा मोटर साईकिल पर तीन सवारी बैठाकर लाल बत्ती पर बिना रूके निकाल लेता है। अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी समझकर बच्चों मंे नियम पालन की आदत विकसित करनी चाहिए। लोक परिवहन की बस का चालक नियम विरूद्ध स्टंटनुमा कृत्य करे तो उसे रोकने का उत्तरदायित्व सवारियों का है। नियम तोडने पर टोकने से जन जागृति आएगी और जान बचेगी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त श्री भंवर लाल वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाआंे में प्रतिवर्ष घायल होने तथा मृतकों का आंकड़ा भयावह है सब मिलकर ही दुर्घटना रहित सड़क परिवहन का निर्माण कर सकते है। हैलमेट, सीटबैल्ट का उपयोग तथा वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करना सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है न कि चालान से बचने के लिए। चालक पर स्वयं, सवारियों तथा अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसे नियम पूर्वक निभाना चाहिए। दुर्घटनाएं जन हानि और राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचाती है यातायात नियमों का पालन करके इनसे बचा जा सकता है।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात अदिति कांवट ने अजमेर में हैलमेट के प्रति जागरूकता पैदा होने की बात कही और खुशी जतायी की इस बार बिना हैलमेट वाले वाहन चालकों के चालान अपेक्षाकृत कम हुए है। अजयमेरू रोड सेफ्टी क्लब के शरद गोयल ने सड़क सुरक्षा को एक सतत प्रक्रिया बताया। मीडिया कर्मी श्री नेमीचंद तम्बोली ने कहा कि हेलमेट दुविधादायक नही जीवनदायक है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक सप्ताह के लिए नही है यह एक दैनिक आवश्यकता है । दुर्घटनाओं में कमी आने पर ही सप्ताह का आयोजन सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि नये ड्राइविंग लाईसेंस तथा नवीनीकरण के लिए आने वाले वाहन चालकों को डोक्यूमेन्टी फिल्म और यातायात दिशा निर्देश पुस्तिका का अवलोकन अनिवार्य किया गया है। ड्राईविंग लाईसेंस आॅनलाइन प्रार्थनापत्रा से ट्राईल के बाद ही बन रहे है।

समापन समारोह में सप्ताह के दौरान आयोजित नुक्कड नाटक के कलाकारों तथा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्रा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलवानी, ओटो यूनियन के अध्यक्ष श्री करण सिंह, इनाया फाउन्डेशन की मनीषा टांक भी उपस्थित थी।

आॅटो रिक्शा बिखेरेंगे लोककला के रंग

अजमेर शहर के आॅटो रिक्शा अब जिले की पहचान बणी-ठणी चित्राकला के रंग बिखेरेंगे । यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह अवसर पर 21 ओटो रिक्शा को बणी-ठणी चित्राकला से सजाया गया और उनका विमोचन किया गया। ओटो यूनियन के अध्यक्ष श्री करण सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के निर्देशानुसार लोक कला से सुसज्जित 101 ओटो अजमेर शहर को स्मार्ट लुक देने में अपना योगदान करेंगे।

जालोर जमीन में पानी जासी, खेतो में पानी रहसी के नारों से गूंजा जालोर



जालोर जमीन में पानी जासी, खेतो में पानी रहसी के नारों से गूंजा जालोर

जालोर 24 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में प्रचार-प्रसार का आगाज करते हुए दांती महाराज ने बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित समारोह में कहा कि इस अभियान के सफल रहने पर राजस्थान में कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा क्योंकि राजस्थान एक कृषि प्रधान राज्य हैं व इस कृषि का आधार जल ही हैं।

महाराज ने कहा कि राजस्थान उनकी मातृभूमि हैं वही जालोर उनकी शिक्षा भूमि हैं। इस अभियान से जुडकर वे इस जिले के प्रति अपने ऋण को चुकाना चाहते हैं। ज्योतिषाचार्य होने के नाते उन्होंने कहा कि यह समय जल सम्बन्धी इस अभियान को प्रारम्भ करने का सर्वोत्तम समय हैं। जो व्यक्ति जल को भूमि में प्रवेश करवाता हैं उसे पितृ दोष व नाग दोष नहीं लगता हैं। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि जिले के 51 ग्रामों मंे जहां यह अभियान चलाया जायेगा वहां पर सर्वोत्तम कार्य करने वाले सरपंच को वे दिल्ली में जल केसरी के सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस सम्मान के स्वरूप सरपंच को 11 हजार रूपये नकद, दुसाला व महाराज की तरफ से कुम्भ मेले में स्नान करवाया जायेगा। महाराज ने अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए कहा कि वे ईटीवी राजस्थान, एफएम व आकाशवाणी पर कल से सिरोही, जालोर व पाली के लिए इस अभियान का प्रचार-प्रसार प्रारम्भ किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रा ने 1974 जैसा दुष्काल भी देखा हुआ हैं इसलिए यह क्षेत्रा पानी के महत्व को अच्छी तरह से जानता हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ भामाशाहों का अपितु समाज के हर वर्ग का सहयोग इस अभियान के लिए अपेक्षित हैं। प्रवासियों को इस अभियान से जोडा जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि इस अभियान से जब सन्त जुडेंगे तो यह अभियान एक पावन अभियान बन जायेगा व उसकी सफलता सुनिश्चित हो जायेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अभियान मंे किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जनप्रतिनिधि हमेशा तत्पर हैं। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि यद्यपि सरकार चाहती तो इस अभियान के लिए पूरा का पूरा धन स्वयं दे देती किन्तु सरकार की मंशा प्रत्येक व्यक्ति का योगदान लेकर उसे इस अभियान से जुडाव महसूस करवाना हैं। इस अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव करना हैं। इस बदलाव के लिए सरकार प्रत्येक प्रकार के सहयोग व जन समर्थन के तत्पर हैं। यह अभियान 27 जनवरी से प्रारम्भ होकर 30 जून तक चलेगा तथा यह अभियान राज्य के 21 हजार गांवों की कायापलट कर देगा।

महाराज ने मंच पर उपस्थित आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल से आग्रह किया कि वे हाॅल में उपस्थित जनता के सामने झोली फैलाकर इस अभियान के लिए सहयोग मांगे जिस पर जनता ने इन दोनो जनप्रतिनिधियों को 70 हजार रूपये मौके पर ही दान दिये। इस अवसर पर आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस अभियान को आन्दोलन बनाने की आवश्यकता हैं जिससे क्षेत्रा में जल की समस्या का समाधान हो सके। जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि यह जल नहीं जन क्रान्ति हैं। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के सतारा का उदाहरण देते हुए कहा कि इस अभियान के सफल होने पर जिले में भी सतारा की तरह पानी की समस्या नहीं रहेगी।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, पंचायत समितियों के प्रधान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, भाद्राजून के भारती महाराज, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित सभी तहसीलदार व विकास अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जालोर शहर के विभिन्न मौहल्लो में नर्मदा के पानी की सप्लाई
जालोर 24 जनवरी - जालोर शहर के विभिन्न मौहल्लों में रविवार को नर्मदा के पानी की सप्लाई की गई।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार ने बताया कि जालोर शहर में पेयजल आपूर्ति के दौरान रविवार को गोडिजी स्थित उच्च जलाशय से राजपुष्पक नगर, बापू नगर, तकिया, वाडिया व शास्त्राी नगर इत्यादि मौहल्लों में पानी की सप्लाई की गई।

जैसलमेर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम



जैसलमेर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम



जैसलमेर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस समारोह 2016 दिनाॅक 26.01.2016 को जिले में उत्साह के साथ मनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार जिले में गणतन्त्र दिवस 2016 के आयोजन पर विषेष सुरक्षा प्रबन्ध कडे किये गये। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर जिला मुख्यालय पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे के दौरान सुरक्षा बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सज्जनसिंह के निर्देशन में लगभग 250 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ सम्पूर्ण जिले गणतंत्र दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। शहर जैसलमेर में कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस मोबाइ्रलों की व्यवस्था की गई जोकि सम्पूर्ण शहर में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करती रहेगी तथा संदिग्धों पर नजर रखेगी। समारोह स्थल के आस-पास हाईराईज पाईन्ट्स पर हथियारबद्ध जाब्ता को तैनात किया गया है।

सादा वस्त्रधारी स्टाफ: -प्रभारी जिला विषेष षाखा को गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों के दौरान कार्यक्रम स्थल गुप्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा शहर में अपने स्टाॅफ को आसूचनाएॅ संकलन करनेे ,संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व उनकी गतिविधी व योजना बाबत् जानकारी हासिल करने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी प्रकार की अवाॅछनीय गतिविधि प्रकाष में आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत करने के निर्देश दिये गये।

यातायात व्यवस्था:- गणतंत्र दिवस के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाये रखने हेतु यातायात व्यवस्था के प्रभारी दीपाराम सहायक उप निरीक्षक यातायात शाखा, जैसलमेर की वाहनों के पार्किग की व्यवस्था सुचारू रूप से कि जाये ताकि यातायात में कोई बाधा ना आये ।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि गणतंत्र दिवस के दौरान पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की पालना करे तथा पुलिस को गणतंत्र दिवस के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हरसम्भव सहयोग करे इसके साथ-साथ यह भी ध्यान देवे कि आप के नजदीक कोई लावारिस वस्तु जैसे काफि समय से खडी कोई वाहन, साईकिल या अन्य कोई सामान जैसे खिलोना, सुटकेस या अन्य कोई लावारिस सामान पडा हो तो उसको छुऐ नहीं उसकी सुचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना/चैकी या पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 100 पर देवे। इसी प्रकार कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सुचना पुलिस को देवे।

















जयपुर राजस्थान जेल प्रहरी पेपर लीक, गिरोह का मुखिया अरेस्ट



जयपुर राजस्थान जेल प्रहरी पेपर लीक, गिरोह का मुखिया अरेस्ट


प्रदेशभर में रविवार को हुई जेल प्रहरी पद की परीक्षा के पेपर पहले ही लीक हो गए। परीक्षा शुरू होने से पहले ही अभ्यार्थियों के पास पेपर और आंसर की वट्सएप पर मिलने लगे। प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। प्रशासन ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों से 30 से ज्यादा अभ्यार्थियों को अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। केवल अजमेर में जवाहर स्कूल सेंटर से 25 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया। इन सभी से क्रिश्चियन गंज थाने में पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों ने पेपर लीक होने की पुष्टि की, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से पर्चे के लीक होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही अभी तक पेपर के दोबारा से करवाए जाने की भी अभी घोषणा नहीं हुई है।

इसके साथ ही पुलिस ने पेपर चोर गिरोह के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के मुखिया जालोर जिले के सांचौर का अशोक नैन है, उससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

अजमेर के अलावा प्रदेश के गंगानगर जिले में चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से पहले ही एक अभ्यार्थी के पास से आंसर की बरामद हुई। प्रशासन को जानकारी मिली तो उस अभ्यार्थी को पुलिस की निगरानी में परीक्षा दिलाई गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिक के मुताबिक कई और अन्य अभ्यार्थियों के पास भी आंसर की होने की खबर है।

वहीं जोधपुर के सूरसागर परीक्षा केंद्र से पुलिस ने एक अभ्यार्थी को आंसर की के साथ पकड़ा है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आंसर की का परीक्षा के पेपर से मिलना किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए अभ्यार्थी को यह आंसर की वट्सएप के जरिए मिली थी।

बायतू, बाड़मेर।राजस्थानः विस्फोटकों से भरा ट्रक जब्त, क्या था मकसद?



बायतू, बाड़मेर।राजस्थानः विस्फोटकों से भरा ट्रक जब्त, क्या था मकसद?


बाड़मेर की बायतू थाना पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। पुलिस फिलहाल ट्रक से बरामद किये गए विस्फोटक की वास्तविक मात्रा पता करने में जुटी है।

प्रारंभिक तौर पर पुलिस यह संभावना जता रही है कि ट्रक में चार सौ से ज़्यादा कट्टों में भरकर विस्फोटक ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की गई है कि ट्रक में कट्टों में भरकर अमोनियम नाइट्रेट ले जाया जा रहा था।

बायतू थाने के सब इन्स्पेक्टर मनोज कुमार मूंड के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर नंबर आरजे 19- 1त्र- 9181 का एक ट्रक भोपजी गांव में कच्चे रास्ते में फंस गया है। ट्रक में भारी मात्रा में विस्फोटक ले जाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा था।

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्ज़े में लिया। पुलिस के अनुसार जब्त किया गया ट्रक 10 चक्का एलपी गाड़ी है जिसमे कट्टों में भरकर अमोनियम नाइट्रेट ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर पांच राज को गिरफ्त में ले लिया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह ट्रक कहाँ और किस मकसद से ले जाया जा रहा था।