रविवार, 24 जनवरी 2016

जयपुर राजस्थान जेल प्रहरी पेपर लीक, गिरोह का मुखिया अरेस्ट



जयपुर राजस्थान जेल प्रहरी पेपर लीक, गिरोह का मुखिया अरेस्ट


प्रदेशभर में रविवार को हुई जेल प्रहरी पद की परीक्षा के पेपर पहले ही लीक हो गए। परीक्षा शुरू होने से पहले ही अभ्यार्थियों के पास पेपर और आंसर की वट्सएप पर मिलने लगे। प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। प्रशासन ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों से 30 से ज्यादा अभ्यार्थियों को अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। केवल अजमेर में जवाहर स्कूल सेंटर से 25 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया। इन सभी से क्रिश्चियन गंज थाने में पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों ने पेपर लीक होने की पुष्टि की, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से पर्चे के लीक होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही अभी तक पेपर के दोबारा से करवाए जाने की भी अभी घोषणा नहीं हुई है।

इसके साथ ही पुलिस ने पेपर चोर गिरोह के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के मुखिया जालोर जिले के सांचौर का अशोक नैन है, उससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

अजमेर के अलावा प्रदेश के गंगानगर जिले में चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से पहले ही एक अभ्यार्थी के पास से आंसर की बरामद हुई। प्रशासन को जानकारी मिली तो उस अभ्यार्थी को पुलिस की निगरानी में परीक्षा दिलाई गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिक के मुताबिक कई और अन्य अभ्यार्थियों के पास भी आंसर की होने की खबर है।

वहीं जोधपुर के सूरसागर परीक्षा केंद्र से पुलिस ने एक अभ्यार्थी को आंसर की के साथ पकड़ा है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आंसर की का परीक्षा के पेपर से मिलना किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए अभ्यार्थी को यह आंसर की वट्सएप के जरिए मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें