रविवार, 24 जनवरी 2016

जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात शाखा द्वारा 445 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात शाखा द्वारा 445 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

11 विधालयों में यातायात नियमों की जानकारी दी

427 रिफ्लेक्टर लगाये गये


जैसलमेर सडक पर होने वाली दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा दिनंाक 18.01.2016 से 24.01.2016 तक चलाये जा रहे ‘‘सडक सुरक्षा सप्ताह‘‘ के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार यातायात प्रभारी दीपाराम सउनि के नेतृत्व में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 445 वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिनमें से तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ 06, क्षमता से अधिक माल ढोने वालों के खिलाफ 28, क्षमता से अधिक सवारी भरने वालो के खिलाफ 47, दौपहियाॅ वाहन पर 03 से अधिक के खिलाफ 09, बिना हेलमेट दौपहिनया वाहन चलाने वालो के खिलाफ 138, सिट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ 50, बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ 41, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग करने वालों के खिलाफ 13, यातायात इशारों को नहीं मामलों को खिलाफ 82, नोपार्किग के 22 एवं पीयूसी के 09 चालान काटें गये। रात्रि कालीन में दूर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात शाखा द्वारा 427 रिफ्लेटर भी लगाये गये।

इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा शहर के 11 विधालयों में जाकर विधार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इनके अलावा अन्य कई कार्य किये गये। जिनमें से शहर में एक वाहन रैली भी निकाली गई तथा पुलिस एवं पुलिस द्वारा तैयार एसपीसी द्वारा भी रैली का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें