रविवार, 24 जनवरी 2016

बाड़मेर जागो जनमत जागो-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुई विविध गतिविधियाॅ



बाड़मेर जागो जनमत जागो-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुई विविध गतिविधियाॅ
बाड़मेर 24 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र एवं भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त ततत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागो जनमत जागो कार्यक्रम का आयोजन मंगले की बेरी सहित आस-पास के गावो में आयोजित किया गया। अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने ग्रामीणेा को कहा कि वोट डालने वाले मतदाताओ की संख्या बढाने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रणालीबद्व मतदाता षिक्षा तथा निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम शुरू कियार है ताकि मतदाता को सूचित,षिक्षित,प्रेरित किया जाये और उनकी लोकतंत्र में भागीदारी बढाने हेतु प्रयास किये जाये जिसके हमे विगत चुनावो में अच्छे परिणाम भी देखने को मिले है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0आर0सोनी ने उपस्थित जनो को जागो जनमत जागो के तहत संकल्प दिलाया व नये मतदाताओ का स्वागत किया तथा युवाओ से अपील कि वे इस अपने अपने गांवो में मुहिम चलावे कि कोई भी 18 वर्ष ओर उससे से अधिक आयु का युवा मतदाता पहचान पत्र बनाने से वंचित न रहे। । इस अवसर पर मंगले की बेरी के सरपंच खीयाराम, सामाजिक कार्यकत्र्ता, दिनेष कुलदीप,लक्ष्मण ने भी अपने विचार प्रकट किये। प्रष्नोतरी कार्यक्रम में विजेंता रहे युवाओ को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें